Ad

Tag: MujaffarNagar

राहुल अमेठी बचाने औरअजित अपनी चौधराहट कब्जाने को मैदान में उतरेंगे

[नयी दिल्ली]राहुल अमेठी बचाने और अजित अपने गढ़ को कब्जाने को मैदान मैं उतरेंगे
कांग्रेस के मजबूत गढ़ अमेठी से एक बार फिर राहुल बनाम स्मृति ईरानी में रोचक मुकाबिला होने की उम्मीद हैं
भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनाव मैदान में उतारा है जिससे इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।
तो ऐसी ही रोचकता मुजफ्फरनगर में लोकसभा सीट पर भी देखने को मिल सकती है
यहाँ भाजपा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अजीत सिंह के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह रालोद के प्रमुख हैं और पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के वारिस हैं |
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें अमेठी से स्मृति ईरानी को ही टिकट दिया गया है।
श्रीमती ईरानी 2014 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी से हार गई थी लेकिन इनके बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था।
वर्ष 2014 में गांधी को 4,08,651 वोट मिले थे और
श्रीमती ईरानी को 3,00,748 मत हासिल हुए थे।
smriti clean india इस तरह ईरानी को 1,07,903 वोटों से हार का सामना करना पड़ा थालेकिन पराजय के पश्चात् भी उन्होंने अमेठी में आना जाना और विकास कार्य जारी रखे |अब ये प्रयास वोटों को खींच पाएंगे ये चुनावों के नतीजे ही बताएँगे
उधर चौधरी अजित सिंह मोदी लहर में प्रदेश में अपनी चौधराहट बचाने में नाकामयाब रहे जिसके फलस्वरूप उन्हने दिल्ली आवास भी छोड़ना पढ़ा |इसके पश्चात् चौधरी अजित के पुत्र जयंत चौधरी ने कमान संभाली और मथुरा से हारने के पश्चात् भी अपने पारम्परिक वोट बैंक को साधने में जुट गए
सूत्रों की माने तो उन्होंने जाट लैंड में सहानुभूति प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं| इस उपलब्धि को वोटों में कितना तब्दील कर पाएंगे ये तो नतीजे ही बताएँगे लेकिन वर्तमान सांसद और मंत्री बालियान [जाट] और अजित सिंह में रोचक मुकाबिले की उम्मीद तो है
फाइल फोटो

मुजफ्फरनगर में धारा १४४ [Prohibitory orders]

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] मुजफ्फरनगर में धारा १४४ [Prohibitory orders]
त्योहारों के इस सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए क्रिमिनल प्रोसीजर [CrPC] की धारा १४४ लगा दी गई है | सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार के अनुसार कोतवाली+नई मंडी+और सिविल लाइंस एरिया में २१ दिसंबर तक चार व्यक्तियों को एक साथ इकट्ठा होने पर भी पाबंदी रहेगी

आगामी चुनावों में शामली से ४७ हजार नए वोटर करेंगे पहली बार मताधिकारों का प्रयोग

[मुजफ्फरनगर ,यूपी] शामली में आगामी चुनावों में ४७ हजार नए वोटर करेंगे पहली बार मताधिकारों का प्रयोग |
सहारनपुर डिविजनल कमिश्नर एम पी अग्रवाल के अनुसार २७००० महिलाएं और २०००० पुरुष नए मतदाता हैं

होश घुमाने वाली शराब ले जा रहा ट्रक ही हो गया लापता

[मुज़फ्फरनगर,यूपी] होश घुमाने वाली शराब ले जा रहा ट्रक ही हो गया लापता |मंसूरपुर की शादीलाल डिस्टिलरी से १५ दिसंबर को ५० लाख कीकीमत की शराब आगरा लेकरजा रहा एक ट्रक गायब हो गया है|ट्रक का ड्राइवर हरिओम भी लापता बताया जा रहा है
फाइल,सिंबॉलिक,फोटो

मुजफ्फर नगर के चितौरा गावं के बच्चों की लड़ाई में बढ़े हुए घायल

[मुजफ्फरनगर] मुजफ्फर नगर के चितौरा गावं के बच्चों की लड़ाई में बढ़े हुए घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हुई झड़प में छह हुए घायल
बच्चों के बीच लड़ाई की छोटी सी बात यहां दो समूहों के बीच झड़प में बदल गई जिसमें तीन महिलाओं सहित छह लोग घायल हो गए। घटना मुजफ्फरनगर के चितोरा गांव की है।
पोलिस के अनुसार , बीती शाम को बच्चों के बीच हुई लड़ाई पर रमेश और राजन की एक दूसरे से लड़ाई हुई जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी । झड़प में ईंटों और लाठियों का इस्तेमाल किया गया।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में जांच जारी है

यूं पी में महिला अपराध के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना मंजूर:80 न्यायधीश के पद स्वीकृत

[लखनऊ] महिला अपराध के लिए उत्तर प्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना को मंजूरी दी गई|केबिनेट की बैठक में अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए|
अखिलेश यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई यूं पी कैबिनेट की बैठक में महिला अपराध के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना को मंजूरी दी गई और 30 अगस्त तक गन्ना किसानों का भुगतान होने और हर जिले में
कुल 80 अपर जिला और सत्र न्यायधीश के पदों के साथ स्पोर्टिंग ३२० स्टाफ के पद भी सृजित करने की मंजूरी दी गई|
जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरी गंज को दित्तीय श्रेणी की नगर पालिका परिषद के रूप में गठित करने का फैंसला लिया गया मुजफ्फर नगर के बुढ़ाना के १० गावों को तहसील शामली में शामिल करने की अनुमति प्रदान की गई
हिंदी फिल्म मर्दानी को टैक्स फ्री किया गया
इसके अलावा मुख्य मंत्री ने प्रदेश में भोजपुरी अकादमी की स्थापना करने की घोषणा भी की
भोजपुरी भाषा के प्रोत्साहन के लिए उर्दू और हिंदी अकादमी की तर्ज पर भोजपुरी अकादमी की भी स्थापनाहोगी