Ad

Archive for: August 2012

राज ट्रेवेल्स के मालिक ने समुद्र में छलांग लगाई

ट्रेवल सर्विस प्रोवाईडर राज ट्रेवेल्स के मालिक ललित सेठ[५६] ने आज दोपहर वरली बांद्रा सी लिंक में छलांग लगा कर आत्म हत्या कर ली

पुणे में धमाको की संख्या पांच हुई =महाराष्ट्रा और दिल्ली में अलर्ट घोषित

पुणे में सीरियल धमाको की संख्या पांच हो गई है पांचवा बम निष्क्रिय करते समय फटा मगर कोई हानि का समाचार नहीं है है|रक्षा बंधन की पूर्व संध्या और रमजान में हुए ये धमाके चिंता का विषय हैं| छठा अलाईव बम भी मिला है
पुणे में आज शाम आठ से नौ बजे के बीच जंगली महाराज [जे एम्] रोड पर अलग अलग स्थानों पर पांच धमाके हुए | लो डेंसिटी के इन धमाकों में एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार फ्लेश हुआ है | चौथा धमाका गरवारे चौक पर हुआ है \मुम्बई की ऐ टी एस मौके पर पहुँच गई है |महाराष्ट्रा कोटे से बनाये गए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के गृह प्रदेश में यह धमाके अपने आप में सत्ता को एक चुनौती है |बेशक प्रथम द्रष्टया इन्हें आतंकवादी घटना से इंकार किया जा रहा है मगर पेनिक भय फैलाने को यह पर्याप्त है |
आज शाम आठ बजे छत्रपति शिवाजी रोड पर बाल गंगाधर थियेटर के बाहर,मेक्डोनाल्ड के बाहर और देना बैंक के ऐ टी एम् के बाहर एक साईकल पर धमाके हुए हैं|कचरे के डिब्बे में धमाका हुआ बताया जा रहा है|एक धमाके के समीप अन्ना हजारे के समर्थक अनशन कर रहे थे | फास्ट फ़ूड मेक्डोनाल्ड पर भी अच्छी खासी भीड़ रहती है लेकिन किसी बड़े नुक्सान की खबर नहीं है छठा बम भी मिला है मगर उसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया है
बताया जा रहा है की आज गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पुणे जाना था अगर यह आतंकवादी षड्यंत्र है तो यह व्यवस्था के लिए चेतावनी हो सकता है

पुणे में लो डेंसिटी के चार धमाके =नए गृह मंत्री को चुनौती

पुणे में अज शाम आठ बजे छत्रपति शिवाजी ,जे एम् रोड पर अलग अलग स्थानों पर तीन धमाके हुए |इसके बाद चौथा धमाका भी हुआ है लो डेंसिटी के इन धमाकों में एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार फ्लेश हुआ है | चौथा धमाका गरवारे चौक पर हुआ है \मुम्बई की ऐ टी एस मौके पर पहुँच गई है |महाराष्ट्रा कोटे से बनाये गए गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के गृह प्रदेश में यह धमाके अपने आप में सत्ता को एक चुनौती है |
आज शाम आठ बजे छत्रपति शिवाजी रोड पर बाल गंगाधर थियेटर के बाहर,मेक्डोनाल्ड के बाहर और ऐ टी एम् के बाहर एक साईकल पर धमाके हुए हैं|कचरे के डिब्बे में धमाका हुआ बताया जा रहा है|एक धमाके के समीप अन्ना हजारे के समर्थक अनशन कर रहे थे |मेक्डोनाल्ड पर भी अच्छी खासी भीड़ रहती है लेकिन किसी बड़े नुक्सान की खबर नहीं है

मारुती सुजुकी के १० फरार नेताओं को गिरफ्तार किया

मारुती सुजुकी मानेसर में १८ जुलाई को की गई आगजनी के दोषी यूनियन के १० नेताओं को आज हरियाणा पोलिस ने गिरफ्तार कर लिया है \११४ गिरफ्तारी दिखाई जा चुकी हैं|आज गिरफ्तार होने वाले नेताओं में राम मेहर और सरबजीत सिंह भी हैं|
एक सुपरवाईजर और वर्कर में कहासुनी पर वर्कर्स ने मारुती सुजुकी में आग लगा दी थी वरिष्ठ अधिकारी अश्विनी कुमार देव की जलने से मृत्यु हो गई और १०० लोग घायल हो गए |२१ जुलाई को कंपनी में ताला बंदी की घोषणा कर दी गई
इस घटना से निवेशकों में भय और देश में असंतोष व्याप्त हो गया था |कंपनी के जापानी अधिकारियों ने दोषिओं को सजा दिए जाने की मांग की थी|तभी से हरियाणा पोलिस कडाई से दोषियों की पकड़धकड़ में लगी रही इसी कड़ी में आज १० की गिरफ्तारी हुई है

यूं पी में अस्पताल चलाना बेहद मुश्किल =राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने आज यूं पी में व्यस्थाओं पर प्रहार करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश में अस्पताल चलाना दूसरे प्रदेशों में अस्पताल चलाने से कहीं ज्यादा मुश्किल काम है|
अलाहाबाद के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोते हुए श्री राहुल ने कहा कि. उनकी ग्रेट ग्रेंड मदर की स्मृति में १९४१ में बनाए गए इस अस्पताल को प्रारम्भिक प्रसूति एवं शिशु सुरक्षा केंद्र होने क सोभाग्य मिला हुआ है
इस अवसर पर स्वर्गीय राजिव गाँधी कि याद में चाईल्ड केंसर वार्ड का उदघाटन भी किया \

पी एम् हाउस पर अन्ना समर्थकों ने फिर प्रदर्शन किया

७ रेसकोर्स स्थित प्रधान मंत्री के निवास पर अभी अभी अन्ना समर्थकों ने प्रदर्शन किया वहां तैनात पोलिस ने प्रदर्शन कारियों को हिरासत में लेकर वहां से दूर किया
यद्यपि इनकी संख्या ज्यादा नहीं थी मगर सभी जोशो खरोश से नारे जरूर लगा रहे थे |इससे पूर्व भी पी एम् निवास पर प्रदर्शन किया जा चूका है
जंतर मंतर पर आठ दिनों से अनशन पर बैठे अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पोलिस उन्हें जबरदस्ती अस्पताल में ले जा सकती तो है मगर उन्हें जबरदस्ती खाना नहीं खिला सकतीअगर पाईप के रास्ते कुछ मुह या शरीर में डालने का प्रयास किया गया तो पाईप उखड कर फैंक दिए जायेंगे |
केजरीवाल ने एक दिन का उपवास रखने का सभी देश वासियों से आग्रह किया अपने अपने छेत्रों के जनप्रतिनिधियों के निवास के बाहर भजन कीर्तन करके विरोध जताने को कहा
उधर कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हमने तो इन्हें अनशन करने के लिए नहीं कहा था

पाकिस्तान से ऍफ़ डी आई को मंजूरी

भारत और पकिस्तान में आपसी सौहार्द बढाने के उद्देश्य से आज भारत सरकार ने पाकिस्तान से ऍफ़ डी आई [विदेशी निवेश] की इजाजत दे दी है पाकिस्तान के व्यापारियों को भारत में दौरा करने के लिए जल्द ही परमिशन जारी कर दी जायेगी
१९४७ के बाद से तीन युधों की विभिषका झेल रहे ये दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं इसीलिए दोनों के विकास के लिए आपसी सहयोग और सौहार्द जरूरी है
२००८ को मुम्बई अटैक के बाद आई रिश्तों में खटास को दूर करने के सभी संभव प्रयास किये गए मगर अभी फिर सीमा पर एक सुरंग मिलने से संबंधों में आई थोड़ी कटुता को कुछ हद तक ऍफ़ डी आई से दूर किया जा सकेगा

चर्चिल के स्टेच्यू ने ओबामा को छकाया

मूर्तियों को लेकर केवल भारत में ही नहीं वरन अमेरिका और ब्रिटेन में भी स्टेच्यू पर पंगा पडा हुआ है| यह ब्रिटेन के स्वर्गीय पी एम् लोर्ड विंस्टन चर्चिल के स्टेच्यू को लेकर है |यूं एस ऐ के अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा पर यह आरोप लग रहे हैं की उन्होंने रंग भेद के लिए बदनाम चर्चिल के बुत को ब्रिटेन को लौटा दिया है| इस आरोप को कोरी कल्पना बताया गया है|
व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि विंस्टन चर्चिल बुत के गायब होने का मामला लगभग शेरलॉक होम्स की फिल्म की खराब पटकथा जैसी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के किसी अंधेरे कोने में यह कल्पना तैर रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि कार्यभार ग्रहण करने पर राष्ट्रपति ने चर्चिल का बुत लौटाकर ब्रिटिश लोगों की भावनाओं पर तुषारापात किया, जो पूर्ववर्ती राष्ट्रपति के समय ओवल कार्यालय में प्रमुखता से लगाई गई थी।
उन्होंने कहा कि यह बुत पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश के कार्यकाल के दौरान ब्रिटिश सरकार ने उधार दिया था। रिवाज के मुताबिक राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल की समाप्ति के बाद यह बुत ब्रिटिश दूतावास को लौटा दिया गया।

केजरीवाल और बाल कृषण को अपनी ह्त्या का खतरा

बाबा राम देव और टीम अन्ना दोनों ने ही अब सरकार पर उन्हें जान से मरवाने का आरोप लगाया है|
बाबा रामदेव ने एक जेल में बंद उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के जीवन को खतराबताया है
योगगुरु ने पतंजलि योगपीठ में पत्रकारों से कहा कि उनके सहयोगी को दुर्दांत अपराधी की तरह जेल में रखा गया है और वहां उनकी हत्या की जा सकती है। केंद्र सरकार सी बी आई का दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जबसे उन्होंने काला धन वापस लाने के लिए आंदोलन शुरू किया है केंद्र सरकार इससे घबरा गई है। इसलिए उन्हें और उनके साथियों को परेशान कर रही है।
उधर जंतर मन्तर पर आठ दिनों से अनशन कर रहे टीम अन्‍ना के स्तम्भ अरविन्द केजरीवाल ने भी सरकार पर उनकी[अरविन्द]की ह्त्या का षड्यंत्र रचाने का आरोप लगाया है|उन्होंने कहा कि ख़ुदकुशी का आरोप लगा कर उन्हें जबरदस्ती अस्पताल ले जाया जा सकता है जहां उनकी ह्त्या कि जा सकती है यहाँ ख़ुदकुशी के लिए नहीं वरन बलिदान के लिए बैठे हैं और यह अपराध नहीं है
इसी बीच , कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने टीम अन्‍ना से अपील है कि वे अनशन खत्‍म करें। उन्‍होंने कहा कि टीम अन्‍ना को सरकार को वक्‍त देना चाहिए और जनता के चुने हुए सांसदों पर भरोसा करना चाहिए। दिग्विजय ने कहा कि सरकार को टीम अन्‍ना से बात करनी चाहिए, लेकिन यह बंदूक की नोक पर नहीं हो सकता।

अन्ना टीम को दिल्ली पोलिस ने अस्पताल जाने का नोटिस दिया

आमरण अनशन पर आठ दिनों से बैठे अरविन्द केजरीवाल +गोपाल राय और मनीष सिशोदिया को दिल्ली पोलिस ने अस्पताल जाने को कह दिया है इस बाबत एक पत्र भेजने के अलावा पोलिस के पांच अधिकारी सादे वस्त्रों में अनशन स्थल पर पहुंचे और अन्दर बाहर इंस्पेक्शन भी किया|
आज सुबह से ही अरविन्द केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहे थे कि जबरदस्ती अस्पताल में भर्ती करके उनकी ह्त्या की जा सकती है|ख़ुदकुशी का आरोप लगाने वालों को चेताया गया था कि यह ख़ुदकुशी नहीं वरन बलिदान है |और यह कोई अपराध नहीं है|
और अब पोलिस का पत्र और फिर इंस्पेक्शन भी हो गया यूं तो रोजाना पोलिस कि गश्त होती थी मगर आज अन्दर तक घुस कर जांच की गई|पोलिस का यह कहना है कि अन्ना ने अनशन से पहले यह लिख कर एफिडेविट दिया है कि क़ानून का पालन होगा इसीलिए अब जब तबियत खराब हो रही है तब इन्हें अस्पताल चले जाना चाहिए \अनशन कारियों का कहना है कि उनके सभी पेरामीटर दुरुस्त हैं\