Ad

Archive for: August 2012

अन्ना राजनितिक संस्कृति बदलने के लिए विकल्प देंगे अनशन कल समाप्त होगा

टीम अन्ना के सभी अनशनकारी शुक्रवार३-०८-२०१२ की शाम पाच बजे अपना अनशन समाप्त कर देंगे। अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल ने इस बात का ऐलान करते हुए अब राजनितिक संस्कृति बदलने के लिए राष्ट्रव्यापि आन्दोलन चलाने का इशारा किया है
अन्ना ने साफ कर दिया है कि वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। बल्कि जनता के बीच से साफ-सुथरे धर्म निरपेक्ष उम्मीदवारों को खोजना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी|उन्होंने एक विकेंद्रित, लोकतात्रिक और धर्मनिरपेक्ष विकल्प देने का वादा भी किया है।
टीम अन्ना की मांग को बिल्कुल अनसुना करके सरकार ने मानवीय और राजनितिक संवेदनाएं त्याग कर अनशन कारियों को मौत के मुह में धकेल दिया है | इस अप्रिय स्थिति से बाहर निकालने के लिए और सरकार के लिए एक नया सर दर्द पैदा करने के लिए अब आन्दोलन को एक नया रूप देने का एलान किया गया है|
इससे पहले पिछले आठ दिन से अनशन पर बैठी टीम अन्ना को गुरुवार की सुबह पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह और धर्मगुरू श्री श्री रवि शकर सहित बड़ी संख्या में समाज के विभिन्न क्षेत्र के शीर्षस्थ लोगों ने अनशन तोड़ कर चुनावी क्रान्ति शुरू करने की अपील की। इनमें पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जे.एम. लिंगदोह, वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर, फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और जस्टिस संतोष हेगड़े सहित सुप्रीम कोर्ट के कई रिटायर्ड जज भी शामिल हैं। इसी तरह मैगसायसे पुरस्कार से सम्मानित संदीप पाडे और एकता परिषद के पीवी राजगोपाल जैसे कई सामाजिक कार्यकर्ता, योगेंद्र यादव जैसे समाजशास्त्री, ईएएस सरमा जैसे वरिष्ठ प्रशासनिक पदों से रिटायर्ड हुए अधिकारियों ने भी टीम अन्ना से राजनीति को नई दिशा देने की अपील की है।
इन लोगों ने अपील की है कि वह इस सत्ता से उम्मीद छोड़ अपनी ऊर्जा एक वैकल्पिक राजनीतिक ताकत तैयार करने में लगाएं। इन शीर्षस्थ लोगों ने देश के आम लोगों से भी अपील की है कि अगर टीम अन्ना इस चुनौती को स्वीकार करती है तो वे इनका साथ देने के लिए सामने आएं।

बिजली मेनेजर्स देखो दिन में भी स्ट्रीट लाईट्स जल रही हैं

सयानो के लिए कहा गया है कि जल बाड़े नाव में या घर में दाम बाड़े तो दोनों हाथों से उसे बाहर उलीचना चाहिए शायद इसी उपदेश का पालन करने के लिए प्रदेश का बिजली विभाग दिन में भी स्ट्रीट लैम्प्स जला कर रखता है | यूं पी पर अक्सर कोटे से अधिक बिजली लेने का आरोप लगाया जाता है और सोमवार की रात तीनो ट्रिप ग्रिडों के ट्रिप हो जाने के लिए भी यही दलील दी जा रही है यूं पी में उद्योगों की बिजली तीन दिन के बाद बुधवार को दोपहर दो बजे ही नसीब हुई लगातार तीन दिन बिजली कटौती से मात्र औद्योगिक इकाइयों को ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रिड फेल होने के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली देना बंद कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें थोड़ी सी राहत दी गई। मेरठ की औद्योगिक इकाइयों में केवल मोहकमपुर फीडर की बिजली सही हो पाई। उद्योगपुरम, परतापुर फीडर की बिजली आई, लेकिन पांच- पांच मिनट के अतंराल पर जाती रही।
इस सब के बावजूद दिन में लेम्प्स को जला कर रखना किसी भी द्रष्टि से दानिशमंदी नहीं कहा जा सकता |
फोटो में दिखाया गया लेम्प एक उदहारण मात्र है यह २६-०८-२०१२ मेरठ के पाश इलाके में बुद्धिजीवियों के बिजली विभाग से सटे इलाके में सारे दिन जलता पाया गया है

भारत में निवेश की इज़ाज़त का पकिस्तान ने स्वागत किया

भारत में निवेश की अनुमति दिए जाने का पाकिस्तान ने स्वागत किया है बीते दिन भारत ने पकिस्तान से ऍफ़ डी आई की इजाज़त दे दी थी
दोनों तरफ से सकारात्मक रुख दिखाए जाने से दोनों देशों में सौहार्द लौटाने में मदद मिलेगी विदेसी प्रवक्ता मौज्ज़म खान ने इसे दोनों देशों के व्यापारियों के लिए फायदेमंद बताया बीते दिन भारत ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तान के निवेश को इजाज़त दी है|
यह व्यवस्था डिफेंस + स्पेस +औटोमिक एनेर्जी छेत्र में लागू नहीं है
.

“.

केटरीना कैफ फिर पहुंची हजरत मोईनुद्दीन चिस्ती की दरगाह

बोलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अपनी नवीनतम फिल्म सलमान खान स्टारर ‘एक था टाइगर’ की सफलता के लिए चादर चढ़ाई और मन्नत का पारंपरिक धागा बांधा।दरगाह दीवान की आपत्ति के बाद किसी फ़िल्मी कलाकार की यह पहली यात्रा है|
पिछले महीने दरगाह दीवान जैनुल आबदीन अली खान ने फिल्मी कलाकारों और निर्माताओं के दरगाह में मन्नत मांगने पर आपत्ति जतायी थी और कहा था कि ये लोग केवल अपनी फिल्म की सफलता के लिए यहां आते हैं।
दीवान ने कहा था कि डांस और फिल्मों की इस्लाम में मनाही है और आज का सिनेमा अश्लील हो गया है। समाज में नैतिक मूल्यों के पतन का फिल्में बहुत बड़ा कारण हैं और ऐसी फिल्मो के प्रोमोशन के लिए धार्मिक स्थल पर आना बिल्कुल अस्वीकार्य है।
दरगाह के खादीम कुबुददीन साखी ने बताया कि कैटरीना कैफ ने यहां इबादत की और अपनी आने वाली फिल्म की सफलता के लिए धागा बांधा। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान भी हैं। उन्होंने बताया कि कैटरीना ने दरगाह के अंदर करीब 10 मिनट गुजारे।

अन्ना अनशन तोड़ो राजनितिक विकल्प दो

टीम अन्ना के अनशन का आज नौवां दिन है इनके साथ ही सरकार भी अभी तक पलके झपकाने को तैयार नहीं दिखती संभवत इसीलिए अब राजनितिक विकल्प देने की संभावनाए तलाशी जाने लगी हैं|इस दिशा में जनता से दो दिनों में राय माँगी गई है|दो दिनों के बाद राजनीतिक विकल्प देने का फैसला किया जाएगा जंतर-मंतर पर अन्ना हजारे के अलावा अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और मनीष सिसोदिया भी अनशन कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल और गोपाल राय की तबीयत बिगड़ती ही जा रही है। गोपाल राय को आठवें और नौवें दिन उल्टी हुई है
टीम अन्ना के समर्थन में मुम्बई से जंतर-मंतर पहुंचे अनुपम खेर ने 23 जाने-माने लोगों द्वारा आंदोलन के समर्थन में लिखा गया एक लेटर पढ़ा जिसमे टीम अन्ना से अनशन तोड़कर देश को नया राजनीतिक विकल्प देने की अपील की गई है ।
लेटर लिखने वालों में पूर्व जनरल वीके सिंह, पूर्व चीफ जस्टिस वीआर कृष्ण अय्यर, पूर्व नौसेना प्रमुख राम तहलियानी, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह, प्रख्यात पत्रकार कुलदीप नैयर और अनुपम खेर आदि शामिल हैं।
अनुपम खेर द्वारा मंच पर इस चिट्ठी को पढने के बाद प्रशांत भूषण ने कहा कि अब देश की जनता ही हमें बताए कि हमें राजनीतिक विकल्प देने के बारे में सोचना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि जनता दो दिनों के भीतर सोशल साइट्स या जैसे भी संभव हो, अपनी राय हमें बता दे। इसके बाद राजनीतिक विकल्प देने पर फैसला किया जाएग।
मुम्बई में अनाना के समर्थन में प्रदर्शन कर चुके अनुपम खेर ने जंतर मंतर पर कहा, कि करप्शन के खिलाफ आवाज उठाना सबका अधिकार है। इस आंदोलन को लोगों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है लेकिन पूरी कोशिश की जा रही है कि आंदोलन को अपनी ही मौत मरने दिया जाए। अनुपम खेर ने सरकार को धिक्कारते हुए कहा कि हम भूखे-प्यासे पड़ोसी का भी हाल-चाल पूछ लेते हैं लेकिन यहां तो अनशन के इतने दिन बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से कोई नहीं आया। उन्होंने कहा, ‘मैं जंतर-मंतर पर अपना चेहरा दिखाने नहीं आया हूं। मैं यहां एक आम आदमी की तरह आया हूं। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि करप्शन हमारे समाज से खत्म नहीं हो जाता।’

पुणे में हुए धमाको के पीछे कहीं इन्डियन मुजाहिदीन तो नहीं ?

पुणे के जंगली महाराज [जे एम्]रोड पर कल रात को हुए सीरियल पांच बम धमाकों की जांच कर रही एजेंसियों ने इसके पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन[आई एम्] पर शक जताया है। धमाके वाली जगहों पर अमोनियम नाइट्रेट मिलने से शक की सुई आई एम् की तरफ घूम रही है|
इन बम धमाकों में नई साइकिलों का इस्तेमाल किया गया है। लिहाजा जांच एजेंसियां अब यह जानने में जुटी हैं कि आखिर यह साइकिल कब, कहां से और किसने खरीदी थीं। पुणे धमाके की जांच में एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक की टीमों के अलावा एटीएस भी जुटी हुई है। माना जा रहा है कि सरकार एनआईए की एक और टीम पुणे भेजी सकती है। जांच एजेंसियां मैक्डोनाल्ड्स और देना बैंक के सामने लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज खंगाल रही हैं।
गौरतलब है कि सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार को ही गृह मंत्रालय की कमान अपने हाथों में ली थी। उन्हें कल ही पुणे में एक आयोजन में भाग लेने के लिए भी जाना था। लेकिन देर शाम हुए पुणे में हुए एक के बाद एक पांच बम धमाकों ने यह सोचने पर मजबूर जरूर कर दिया है कि क्या यह धमाके शिंदे को निशाना बनाकर किए गए थे मौके पर पहुंचे बम डिस्पोजल स्क्वायड ने दो बमों को निष्क्रिय भी कर दिया था। जिनमे से एक बम निष्क्रिय करते समय फट गया था कम तीव्रता वाले इन धमाकों में घायलों की संख्या २ बताई जा रही है । इन धमाकों के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावा दिल्ली + यूं पी समेत पूरे देश में त्यौहारों के मद्देनजर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुणे के डेक्कन क्षेत्र स्थित अतिव्यस्त जीएम रोड पर सिर्फ आधे किलोमीटर के दायरे में ये विस्फोट बुधवार शाम 7.27 से 8.15 बजे के बीच हुए। पहला विस्फोट बाल गंधर्व थियेटर के बाहर रेस्टोरेंट के नजदीक, दूसरा फास्ट फ़ूड मैकडोनॉल्ड रेस्टोरेंट के पास, तीसरा इससे कुछ ही दूरी पर देना बैंक के एटीएम के बाहर और चौथा गरवारे चौक के पास शू व‌र्ल्ड के बाहर हुआ। इनमें गंधर्व रेस्टोरेंट व मैकडोनॉल्ड के विस्फोट बाहर रखे कचरे के डिब्बों में और देना बैंक व गरवारे पुल के विस्फोट पास खड़ी साइकिलों की टोकरियों में हुए हैं।
गौरतलब है कि जून में मुंबई के मराठी चैनल साम मराठी को एक पत्र मिला था। इसमें बताया गया था कि 13 जून से 15 अगस्त के बीच पुणे में विस्फोट किए जाएंगे। पुणे के पुलिस आयुक्त गुलाबराव पोल के मुताबिक विस्फोट की जगह से पेंसिल सेल व छोटे डेटोनेटर मिले हैं।
इन विस्फोटों में घायल व्यक्ति को पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर और होश में बताया गया है |
दयानंद पाटिल नामक इस व्यक्ति से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, पाटिल अन्ना हजारे का भाषण सुनने के लिए प्रदर्शन स्थल कमला आर्केड पर रुका था। वह एक पॉलिथिन बैग में टिफिन रखकर ले जा रहा था। प्रदर्शन स्थल से चलते समय उसे अपना बैग कुछ भारी लगा। जैसे ही उसने पॉलिथिन बैग खोला बम फट गया।

उद्द्योगों को हो गई नसीब बिजली

: तीनो ट्रिप ग्रिडों को ठीक कर लिए जाने के तमाम दावों के बावजूद यूं पी में उद्योगों की बिजली बुधवार को दोपहर दो बजे ही नसीब हुई लगातार तीन दिन बिजली कटौती से मात्र औद्योगिक इकाइयों को ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रिड फेल होने के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली देना बंद कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें थोड़ी सी राहत दी गई। मेरठ की औद्योगिक इकाइयों में केवल मोहकमपुर फीडर की बिजली सही हो पाई। उद्योगपुरम, परतापुर फीडर की बिजली आई, लेकिन पांच- पांच मिनट के अतंराल पर जाती रही।
काफी संख्या में उद्दमी मुख्य अभियंता केएन उपाध्याय से मिले और बिजली कटौती पर शिकायत दर्ज कराई। शहर में शाम छह से रात दस बजे कटौती न करने, उद्योगों की तरह व्यापारियों को भी 24 घंटे बिजली देने, शहरी क्षेत्र में एकमुश्त जमा योजना लागू करने, नए कनेक्शन देते समय उपभोक्ताओं को उत्पीड़न न करने सहित तमाम मांगे रखीं।शहर के कई हिस्सों में ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली की आपूर्ति ठप रही। बिजली कर्मचारियों को फाल्ट सही करने में काफी वक्त लगा

आज रक्षा बंधन का त्यौहार है सो हैप्पी राखी

रक्षा बंधन का त्यौहार आज देश भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है \इस त्यौहार को राखी और रखडी भी कहा जाहै|आज बहन अपने भाई की कलाई में धागा बांधती है और उसके सुख कल्याण की कामना करती है और भाई अपनी बहन कि रक्षा का वचन लेता है |is त्यौहार के साथ कई लोक कथाएं भी जुडी हैं लेकिन वर्तमान में यह एक खूबसूरत परम्परा का रूप ले चुकी है जिसे पूरे जोशोखरोश से मनाया जाता है भाई और बहन आवश्यकता के अनुसार एक दूसरे के घर जाकर राखी बंधवाते हैं| यह त्यौहार इतना लोक प्रिय हो चुका है की सडकों पर कभी कभी यातायात की समस्या तक हो जाती है इसीलिए यातायात के अतिरिक्त साधन जुटाए जाते है मिठाइयों के साथ उपहारों का आदान प्रदान होता है |

सिविल एविएशन ने पिय्कड़ स्टाफ के१० सदस्यों को सस्पेंड किया

नागरिक उड्डयन के नए महा निदेशक अरुण मिश्रा ने सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए कड़ाई बरतनी शुरू कर दी है|बीत दिनों मादक पदार्थों का सेवन करके एअरपोर्ट पर डियूटी करने के जुर्म में १० कर्मियों को ३ महीने के लिए निलंबित[सस्पेंड]कर दिया है|इनमे से एक एयर इंडिया और ९ जेट एयरवेज से हैं|
तीन एयर होय्स्टेस हैं |शुक्रवार को चार्ज लेने के बाद सुरक्षा के लिए ऐसा कडा कदम श्री मिश्रा की अनुशासन के प्रति प्रतिबद्दता दर्शाता है

एविएशन फ्यूल हुआ अब ६५००५.५९ प्रति के. लीटर

इन्डियन आयल कंपनी द्वारा वायुयान के ईंधन[ऐ टी ऍफ़]की दरें साडे चार परसेंट बड़ा दी है |इससे हवाई यात्रा के और महंगे हो जाने के आसार हो गए हैं|
२७९७.४१ बड़ा कर एविएशन फियुल की कीमत दिल्ली में अब ६५००५.५९ प्रति के. लीटर हो गई है|इससे पूर्व पंद्रह दिन पहले ही १.७%की बढोत्तरी की गई थी