Ad

Archive for: October 2012

हरियाणा में डी एल ऍफ़ ,राबर्ट लैंड स्कैम की जांच के लिए तीन अफसरों की कमेटी बैठा दी है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया अब देख लिया ना कि किस तरह हसाडी पार्टी और सिरमौरों को बदनाम करने के लिए जेहाद छिड़ा हुआ है|आये दिन प्रधान मंत्री+राबर्ट वढेरा+सलमान खुर्शीद के बाद अब सोणे राहुल गाँधी को भी ख्वाह्मखाह जमीन घोटाले में घसीटा जाने लगा है| लेकिन हमने भी कच्ची गोलियां नहीं खेली |हमने भी हरियाण में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में तीन अफसरों की कमिटी बैठा दी है|इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव के के जालान वित्तायुक्त प्रधान सचिव राजन गुप्ता भी इन्क्लुड किये गए हैं|हुन हो जाणा है दूध का दूध और पानी का पानी के साथ इन कलयुगी जेहादियों का मुह काला

झल्ला

हरियाणा में डी एल ऍफ़ ,राबर्ट लैंड स्कैम की जांच के लिए तीन अफसरों की कमेटी बैठा दी है

ओये मेरे चतुर सुजान जी लगता है कि आपने पाले हुए दोस्तों की नादानी देखी नहीं|[१]मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कह दिया कौन सी जमीन हमने कोई जमीन नहीं दी[२]नेताओं की लम्बी फौज ने कहा कि हरियाणा में कोई घोटाला हुआ ही नहीं [३] उपायुक्त मीणा[४] आदि आदि ने डी एल ऍफ़ और राबर्ट वढेरा की डील को जायज़ ठहरा दिया है| ऐसे हर कोई अधिकारी अशोक खेमका जैसा सीटी बजाने वाला नहीं होता \अब आप जी ने जांच कमेटी बैठा डी है आहार खड़ी रहती तो भी कोई बात बन सकती थी |इसीलिए जब तक इस कमिटी की रिपोर्ट आयेगी तब तक तो ये सारी चिड़ियाएँ खेतों को चुग चुकी होंगी|

प्रभुजी मेरे औगुन चित न धरो

प्रभुजी मेरे औगुन चित न धरो ।
समदरसी है नाम तिहारो , अब मोहिं पार करो ।
महाकवि संत सूरदास

प्रभुजी मेरे औगुन चित न धरो

भाव : महाकवि संत सूरदास कहते हैं हे प्रभु , आप मेरे पिता हैं और मैं तो एक बालक हूँ। बालक तो अक्सर गलतियाँ करता रहता है ।
कृपया आप मेरी गलतियों पर ध्यान न दें । आप तो सबको एक नजर से दखते हैं । आप के अन्दर तो समभाव है । हम माया
के जाल में फँसे हुए हैं , हे प्रभु आप से प्रार्थना है कि आप हमें इस चौरासी लाख जियाजून के चक्कर से निकालिये । मूलरूप से
हम प्रभु का ही अंश हैं , हम सब चाहते हैं कि वापस परमात्मा में जाकर लीन हो जायें ।
सूरदास जी को महाकवि[सूर सूर ] कहा जाता है इनकी संगीत मय कृष्ण भक्ति से समकालीन बादशाह अकबर भी इनके भजनों के कायल थे|महा कवि ने कृष्ण भक्ति में जीवन गुजार दिया| जीवन के अंतिम समय में इन्होने कृष्ण जन्म भूमि पर कृष्ण के भजन गा गा कर मौक्ष प्राप्त किया
प्रस्तुति राकेश खुराना

दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर छोड़ा दूसरा लैटर रॉकेट:पूछे २७ सवाल

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज अरविन्द केजरीवाल पर पेपर रॉकेट छोड़ दिया| इस लेटर में सवाल उठाये गए है जिनका अब सारी पार्टी जवाब मांग रही है| आई ऐ सी का कहना है की ये प्रश्न उनके वेब साईट पर हैं और दिग्विजय सिंह केवल मुद्दे को भटकने के लिए ऐसा कर रहे हैं इसीलिए इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया जायेगा|कुछ प्रश्न

दिग्विजय सिंह ने केजरीवाल पर छोड़ा दूसरा लैटर रॉकेट:पूछे २७ सवाल

निम्न हैं:
[1] क्या ये सच है कि 20 साल की नौकरी के दौरान आपकी पोस्टिंग दिल्ली से बाहर नहीं हुई?
[2]- क्या आप बिना इजाजत स्टडी लीव पर चले गए?
[3]- आपने अपनी स्टडी लीव की रिपोर्ट सरकार को क्यों नहीं दी?-
[4] क्या आपकी पत्‍‌नी का ट्रासफर कभी दिल्ली से बाहर नहीं हुआ?-
[5] आपका एक बार चंडीगढ़ ट्रासफर हुआ, लेकिन आपने ज्वाइन नहीं किया?
[6]- क्या आप बिना इजाजत स्टडी लीव पर चले गए?
[7]क्या ये सच है कि चंडीगढ़ ट्रासफर के बाद वीआरएस लेने की कोशिश की?
[8] क्या सरकारी नौकरी करते हुए आपने एनजीओ बनाने की इजाजत ली थी?
[9]- क्या एनजीओ कबीर को फोर्ड फाउंडेशन से तकरीबन दो करोड़ रुपये मिले?
[10] क्या इस पैसे का इस्तेमाल भ्रष्टाचार विरोधी आदोलन में हुआ?
[11] सरकारी नौकरी करते हुए विदेशी संस्था से पैसे लेने की इजाजत ली?
[12]आपके किसी वेबसाइट पर दानदाताओं के नाम क्यों नहीं हैं?
[13]क्या ये सच है कि आप दो करोड़ रुपये लेकर अन्ना के पास गए थे और अन्ना ने पैसे लेने से इंकार कर दिया था?
[14]आपकी कोर कमेटी के एक सदस्य ने आप पर 20 करोड़ रुपये की धाधली का आरोप लगाया है, आपने इसका जवाब क्यों नहीं दिया?
[15] आप अमेरिकी एनजीओ आवाज के साथ रिश्तों का खुलासा करेंगे?
[16]अमेरिकी एनजीओ आवाज ने आपको किस तरह की मदद दी?
[17]क्या ये सच है कि आपने दिल्ली में तहरीर चौक बना देने जैसी बात कही है?
[18]क्या ये सच है कि आपने इंडिया अगेंस्ट करप्शन के लिए पैसा डाइवर्ट किया? बचपन में हम लोग एक दूसरे पर कागज़ के राकेट बना कर छोड़ा करते थे और चिडाया करते थे | अब भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी कांग्रेस के महासचिव ने दिग्विजय सिंह[ जिनके पास कोई सरकार में जिम्मेदारी नहीं है ] ने चिडाने के लिए ये लैटर राकेट वाली राजनीती शुरू कर दी है| नितिन गडकरी के विरुद्ध घोटाला खोलने के लिए पिछले कई दिनों से लगातार केजरीवाल को उकसा रहे थे| मीडिया के कैमरा पर भी कई बार कहा की कहा की केजरीवाल नितिन गडकरी के विरुद्ध कोई खुलासा करने वाले हैं अगर ऐसा तो जल्दी करें वरना मैंने[दिग्विजय सिंह] भी उनके लिए कुछ सवाल तैयार कर रखे हैं|अब केजरीवाल ने तो खुलासा कर दिया मगर दिग्गी राजा के नितिन गडकरी से पूछे जाने वाले सवालों के स्थान पर केजरीवाल आ गए हैं| और जिस प्रकार से पुराने सवालों को उठाया गया है उससे लगता है की चिड़ाना हे मुक्य उद्देश्य है|
इससे राबर्ट वढेरा + राहुल गांधी+सलमान खुर्शीद और शरद पवार पर लगाए जा रहे आरोपों से कुछ समय के लिए ध्यान जरूर भटकाया जा सकता है| केंद्र में सरकार उनकी है |केजरीवाल से परेशां है+बकौल दिग्गी राजा सरकार बेहद इमानदार है तो सभी आरोपों की जाँच करवा कर भ्रष्ट लोगों को सजा दिलवाने के लिए पहल क्यूं नहीं करते |

किंग फिशर की एयरलाईन्स २१ दिन तक घिसटने के बाद आज क्रैश हो गई|

:किंग फिशर विजय माल्या की एयर लाईन्स लगातार २१ दिन तक घिसटने के बाद आज क्रैश हो ही गई| नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने आज शनिवार को इसका लाइसेंस निरस्त कर दिया है ।एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए का यह फैसला अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।यह लायसेंस का सस्पेंशन है टर्मिनेशन नहीं है
डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस भेजकर किंगफिशर से जवाब मांगा था लेकिन किंगफिशर अपने जवाब से डीजीसीए को संतुष्ट नहीं कर पाई। कर्ज में डूबी किंगफिशर को एकदिन के परिचालन में आठ करोड़ का नुकसान हो रहा था,जबकि परिचालन न करने पर उसे चार करोड़ का नुकसान हो रहा था.इसलिए कंपनी ने वेतन मामला सुलझाने के बजाये परिचालन को पूरी तरह रोक दिया था|तालाबंदी को चौथी बार बढाया गया | डीजीसीए का कहना है कि रिवाइवल प्लान सौंपने तक किंगफिशर की फ्लाइट्स उड़ानें नहीं भर पाएंगी। डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा था लेकिन किंगफिशर इसका संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। इसके अलावा किंगफिशर ने लॉकआउट भी 23 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था। इन सब कारणों से डीजीसीए अगले आदेश तक एयरलाइंस का लाइसेंस सस्पेंड करने का फैसला किया है।

किंग फिशर की एयरलाईन्स २१ दिन तक घिसटने के बाद आज क्रैश हो गई|


गौरतलब है कि वेतन न मिलने की वजह से किंगफिशर एयरलाइंस के पायलट और इंजिनियर हड़ताल पर चले गए थे और इसके बाद एयरलाइंस को अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। एयरलाइंस ने तालाबंदी का भी ऐलान कर दिया था जिसे तीन बार बढाया जा चुका है| इससे डीजीसीए ने नाराज होकर यह कदम उठाया है. इसके पहले, किंगफिशर ने अपनी तालांबदी की अवधि को 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 23 अक्टूबर कर दिया। किंगफिशर पिछले 21 दिन से जारी गतिरोध को सुलझा पाने में विफल रही है। उसके पायलट और इंजीनियर सात माह से वेतन नहीं मिलने के विरोध में हड़ताल पर हैं।डीजीसीए ने विजय माल्या की अगुवाई वाली कंपनी को 5 अक्टूबर को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था क्यों न उसका उड़ान लाइसेंस निलंबित या रद्द कर दिया जाए, क्योंकि वह अपनी उड़ान समयसारिणी का पालन नहीं कर रही है और बार-बार मनमाने तरीके से उड़ानें रद्द कर रही है।

केस की हिस्टरी

अव्यवस्थाओं के चलते एक अक्टूबर से कंपनी की उडान बंद हैं| इसके अलावा [१]किंगफिशर कर्मचारी की पत्नी ने फांसी लगा कर जान दे दी है और इसके लिए कम्पनी को दोषी बताया है|’
[२]इससे पहले चेक बाउंस होने पर किंगफिशर एयरलाइंस और उसके चेयरमैन विजय माल्या के नाम गैर जमानती वारंट जारी कर किया जा चुका है। देश की एक अदालत के विशेष मजिस्ट्रेट ने 10.5 करोड़ रुपए के चैक बाउंस मामले में माल्या के अदालत में पेश न होने की वजह से यह कार्रवाई की थी। कोर्ट ने किंगफिशर के सीईओ संजय अग्रवाल सहित चार निदेशकों के खिलाफ भी वारंट जारी किए गए। मामले की अगली सुनवाई अब पांच नवंबर को होगी। अभी भी आशावाद में जी रही किंगफिशर एयरलाइंस के सूत्रों ने जवाब दाखिल करने के बाद कहा था कि अगर डीजीसीए उन्हें कुछ रियायतें देती है तो ६ नवंबर से उड़ानें शुरू की जा सकती हैं|लेकिन उड़ान के लिए जरूरी खर्चों की व्यवस्था का कोई जरिया नहीं बताया जा रहा है| [अ]ऐ टी ऍफ़ [२]एअरपोर्ट फीस[३]कर्मियों की तनख्वाह आदि के लिए आवश्यक धन के लिए अपनी हेसियत से सात गुना अधिक कर्ज़ में डूबी कम्पनी को वित्तीय सहारा देने कोई आगे नहीं आ रहा है|[का]कर्मचारी बिना वेतन के समझौता करने को तैयार नहीं[खा] विदेशी निवेशक दिखाई नहीं देरहे [गा] देसी बैंकों ने भी हाथ खींच लिए हैं|इस पर भी किंग फिशर अपनी दूसरी कम्पनिओं से पैसा निकाल कर यहाँ लगाने को तैयार नहीं है| ऐसे में कम्पनी की क्रेडिबिलिटी और कर्मिओं का भविष्य कुछ उज्जवल नहीं दिख रहा

जनरल तेजिंदर सिंह के लिए ट्राट्रा ट्रक रिश्वत काण्ड बना वाटरलू

लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह[रिटायर्ड] के लिए ट्राट्रा ट्रक काण्ड वाटरलू साबित हुआ है| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज शनिवार को केस दर्ज करके सीबीआई ने दिल्ली में पांच जगहों पर छापे मारे.|
पूर्व सैन्य प्रमुख जनरल वी के सिंह ने जनरल तेजिंदर सिंह पर आरोप लगाया था किसितम्बर २०१० में ६०० घटिया तर्कों की खरीद की डील को क्लीयर करने के लिए तेजिंदर सिंह ने उन्हें [ वी के सिंह] १४ करोड़ रुपयों कि रिश्वत आफर की थी इस आरोप को ख़ारिज करते हुए जनरल तेजिंदर सिंह ने मान हानि का दावा ठोक दिया था| इस कथित तौर पर रिश्वत की पेशकश के मामले में अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक्शन में आते हुए आज शनिवार को केस दर्ज करके सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह+के आवासों पर छापेमारी की। सीबीआई ने सुबह करीब सात बजे दिल्ली व मुंबई में पांच स्थानों पर छापेमारी की।

जनरल तेजिंदर सिंह के लिए ट्राट्रा ट्रक रिश्वत काण्ड बना वाटरलू


. उल्लेखनीय है कि पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह ने ट्राट्रा ट्रक की खरीदारी में 14 करोड़ रुपये घूस देने की पेशकश का आरोप लगाया था| पूर्व सैन्य प्रमुख ने सीबीआई को लिखी अपनी 22 पन्‍नों की शिकायत में आरोप लगाया था कि तेजिंदर सिंह ने वेक्ट्रा प्रमुख रवि ऋषि की ओर से उनके सामने 14 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी.|जिसके बाद सी बी आई नेअप्रैल में प्रेलिमनरी इन्क्वायरी शुरू करा दी थी| इसमें रक्षा मंत्री ऐ के अंटोनी को भी स्पष्टीकरण देना पडा था|, बाद में लेफ्टिनेंट जनरल तेजेंद्र सिंह[रिटायर्ड] ने [अब]पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में मानहानि का मुकदमा कर दिया था.|पूर्व सेना प्रमुख के खिलाफ ये केस अभी भी कोर्ट में लंबित है

,

टीम स्प्रिट में राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करें

टीम स्प्रिट में राष्ट्र की उन्नति के लिए कार्य करें

एन सी सी के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आज शिविर के उद्घाटन कर्ता कर्नल एस एम् पुंडीर ने टीम स्प्रिट में राष्ट्र की उन्नति में योगदान देने की प्रेरणा केडेट्स को दी |हस्तिनापुर के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में आयोजित इस शिविर में डी एन कालेज+संत चार्ल्स+एस एस डी+के वी आदि शिक्षण संस्थाओं ने भाग लिया|दीपक शर्मा के आलावा सूबेदार मेजर उम्मीद सिंह+कैप्टेन प्रेम+लेफ्टिनेंट सत्येन्द्र सिंह+आदि भी उपस्थित थे|

1300 करोड़ की घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास को रफ्तार मिलेगी

उत्तर प्रदेश के   केबिनेट मंत्री और युवा मुख्यमंत्री के कद्दावर अंकल शिवपाल यादव ने शुक्रवार को मेरठ दौरा किया| यहाँ उन्होंने मेरठ और सहारनपुर में कई प्रोजेक्टों के लिए खजाने का मुंह खोल दिया। लोक निर्माण मंत्री का सबसे ज्यादा जोर सड़कों पर रहा। अगर 1300 करोड़ की ये घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल सड़कों से जूझ रहे मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास के पहिए को थोड़ी रफ्तार मिलेगी।

सडकों के लिए ९५० करोड़

केबिनेट मंत्री ने ने होली से पहले मेरठ- सहारनपुर मंडल की सड़के दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व बागपत की खस्ताहाल सड़कों पर नाराजगी भी जाहिर की। 15 दिन के अंदर सड़कों पर गढ्डे न नजर आने की हिदायत देते हुए कहा कि इसके बाद लोनिवि या सिंचाई विभाग की किसी सड़क में गड्ढे रहते हैं तो डीएम संबंधित अधिकारी के निलंबन की संस्तुति करें। हर सड़क के सत्यापन के लिए भी निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण मंत्री ने भोजपुर, पिलखुवा व धौलाना, पिलखुवा-धौलाना, डासना,धौलाना व गुलावटी, मोदीनगर-हापुड़, बुलंदशहर-अनूपशहर, सिंकदराबाद-खुर्जा, हामिदपुर सिंकदराबाद व कुचेसर, हामिदपुर-सिकंदराबाद, मोहिउ्ददीनपुर-खरखौदा मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण और । सहारनपुर-मेरठ मंडल की सड़कों की मरम्मत के लिए कुल ९५० करोड़ का बजट तय किया गया।
1300 करोड़ की घोषणाएं परवान चढ़ीं तो बदहाल मेरठ और सहारनपुर मंडल में विकास को रफ्तार मिलेगी|

मुरादनगर से पुरकाजी तक कांवड़ नहर पटरी

लोक निर्माण, सिंचाई और सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक में मंत्री शिवपाल यादव ने कई योजनाओं पर मुहर लगाई। मेरठ व सहारनपुर मंडल में 1300 करोड़ के प्रोजेक्टों में मुरादनगर से मेरठ होते हुए पुरकाजी तक कांवड़ नहर पटरी के चौड़ीकरण की योजना भी शामिल है। इसके लिए 350 करोड़ का बजट तय किया गया है। अगली कांवड़ यात्रा से पहले इसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। हरेक ग्राम पंचायत में इस पटरी पर दो किमी बाद एक हैंडपंप लगाया जाएगा। हर पांच किमी पर सोलर लाइट लगेंगी।

भोला झाल को धार्मिक पर्यटन स्थल के दर्जे के लिए १००० करोड़

शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि मेरठ की भोला झाल को हरिद्वार की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।[१]किठौर व सहारनपुर में खारा स्थित सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन का सुंदरीकरण होगा।[२] 21 अक्टूबर से तीन सप्ताह तक नहरों की बंदी के दौरान नहरों व माइनर की सफाई होगी। [३]जानी अस्थाई पुल के लिए भी[२.९७ करोड़] फाउंडेशन बनाने का कार्य होगा।[४] दिल्ली-यमुनोत्री व मेरठ-करनाल मार्ग पर शीघ्र काम शुरू होगा। [५]जमीन अधिग्रहण संबंधी समस्या का समाधान जिलाधिकारी अपने स्तर पर करेंगे।

अपराध

कमिश्नर कार्यालय सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि उप्र में कानून व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी। पुलिस को मानवाधिकारों का पालन करना होगा। कहीं पर भी एनकांउटर नही होगा। यदि जानमाल की सुरक्षा को पुलिस को एनकांउटर करना पड़ता हैं तो अफसरों को ऐसे मामलों में घटना के बाद स्वयं जांच करनी होगी।
प्रदेश में अपराधों की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया जबकि सर्किट हाउस में उनकी अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब उधम उतारा\यहाँ तक एस एस पी भी बेचारे गिर गए + तख्ती टूट गई +मेटल डिटेक्टर गेट बेकार साबित हुआ

बिजली

मंत्री ने बिजली की समस्या पर कोई आश्वासन नहीं दिया|उलटे रालोद वालों ने देहात में बिजली की मांग को लेकर प्रशासन को पूरे दिन नचाये रखा

माँ कात्यायनी पिता के गौत्र से जानी जाती है|

माँ भगवती के मंडपों में आज माता के कात्यायनी के छठे स्वरुप की पूजा का विधान है|इनसे पूर्व और पश्चात भी भारतीय नारी अपने पति के गौत्र से जानी जाती है मगर माँ का यह स्वरुप और नाम उनके ऋषि पिता के गौत्र से जाना जाता है|

माँ भगवती के मंडपों में आज माता के कात्यायनी के छठे स्वरुप की पूजा का विधान है

 

शास्त्रों के अनुसार कात्यायन ऋषि ने कठोर तप किया और माँ दुर्गा को अपने यहाँ कन्या के रूप में जन्म लेने का सौभाग्य पाया |इसीलिए इनका नाम कात्यायनी पडा|इसीलिए यह छठा स्वरुप ऋषि+मुनियों+साधकों की प्रसन्नता के लिए माना जाता है|

कांग्रेस की हडभडाहट में दिग्विजय सिंह की खडखडाहट शुरू हो गई है:केजरीवाल

कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कुछ सवालों के साथ एक पत्र आई ऐ सी के नेता अरविन्द केजरीवाल को लिखा शायद उन्होंने उस पत्र का जवाब तार[टेलीग्राम से आने की आस लगी थी मगर आई ऐ सी वालों ने इस खतोखिताबतमें समय बर्बाद नहीं करते हुए हवा [एयर ]का उपयोग किया और दिग्विजय सिंह को बीमार बताते हुए उनके शीग्र स्वस्थ्य होने की कामना कर डाली|

कांग्रेस की हडभडाहट में दिग्विजय सिंह की खडखडाहट शुरू हो गई है:केजरीवाल

अरविन्द केजरीवाल ने दिग्विजय के पत्र को कांग्रेस की खडखडाहट बताते हुए इसे उत्तर के लायक भी नहीं समझा |केजरीवाल ने ट्विट किया है कि कांग्रेस का अंतिम समय आ गया है तभी हडभडाहट में दिग्विजय सिंह की खडखडाहट शुरू हो गई है|[rattled and baffled]
आई ऐ सी के ही कुमार विसवास[टीचर से कवि और अब पोलिटिकल एक्टिविस्ट] ने तो पी टी आई के माध्यम से एक कदम और आगे जा कर दिग्विजय सिंह को बीमार बता कर उनके शिह्ग्र अच्छा होने कि कामना कर डाली है|गौरतलब है कि कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक पत्र लिख कर अरविन्द केजरीवाल को जर्मनी के निरंकुश शासक हिटलर के समान अहंकारोन्मादी और सत्ता के लिए पागल बताया था जिसकी प्रतिक्रियास्वरूप उलटे दिग्विजय को हे अस्वस्थ्य बताया गया है|

श्रीनगर में चार महीने बाद आतंकवादी हमला: होटल का बेल बॉय मरा

श्रीनगर से मिलिटेंसी समाप्त होने के सुरक्षाबलों और जे & के की सरकार के तमाम दावों को धत्ता बताते हुए आतंकवादियों ने आज बाहरी इलाके में फायरिंग की जिसमे एक व्यक्ति मारा गया और दो घायल हो गए|
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर पड़ने वाले नौगांव इलाके में आतंकवादियों ने सिल्वर [४]स्टार नाम के एक होटल से सेना की एक गाड़ी परआज शुक्रवार को दोपहर तकरीबन साढ़े चार बजे हमला किया।

श्रीनगर में चार महीने बाद आतंकवादी हमला: बेल बॉय मरा


इसके बाद सेना ने जवाबी फायरिंग की। इस आतंकी हमले में होटल का एक बेल बॉय फारुक अहमद मारा गया है और २ लोग ज़ख्मी हुए हैं। । सेना ने होटल को चारों ओर से घेर लिया है।तलाशी अभियान जारी है और ट्रैफिक को सुचारू करने में सेना जुट गई है|इस हमले के कारणों का कोई खुलासा नहीं किया गया है| कहा जाता है कि व्यापार कि द्रष्टि से वहां होटल या टूरिस्ट पर हमले बंद हो गए हैं मगर एक होटल पर हुए आज के इस हमले ने सब को चौंका दिया है| सूत्रों की माने तो शरद ऋतू आने को है ऐसे में स्टेट की राजधानी जम्मू में शिफ्ट कर दी जाती है और मई में सी आर पी ऍफ़ पर हुए हमले के बाद कोई आतंकवादी घटना दर्ज़ नहीं हुई है संभवत इसीलिए आतंकवादी राजधानी शिफ्टिंग से पहले अपनी मौजूदगी दर्शाना चाहते हैं|