Ad

Archive for: April 2013

डा.. मन मोहन सिंहने पुराने रिश्तों का हवाला देते सीआईआई से सहयोग की कामना की

कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डा. मन मोहन सिंह ने आज कंफेडरेशन से अपने पुराने मधुर रिश्तों का हवाला देते हुए व्यावसायिक क्षेत्र में साझेदारी की कामना की | उन्होंने कहा की वर्तमान में उद्योग जगत में निराशा है |विकास दर गिरकर पांच प्रतिशत तक पहुंच गई है| सरकार विकास दर आठ प्रतिशत तक हासिल करने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन विकास की इस नई इबारत को लिखने के लिए सरकार और व्यावसायिक क्षेत्र की साझेदारी की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा, विकास दर में आई गिरावट अस्थायी है।
इस वार्षिक बैठक में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कारोबारी माहौल, जो 2007 में असामान्य रूप से आशावादी था, आज असामान्य रूप से निराशावादी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पांच फीसदी की धीमी विकास दर निराशाजनक है, लेकिन फिर से यह आठ फीसदी हो सकता है।प्रधानमंत्री ने कहा, हमें स्वीकार करना होगा कि निर्यात कमजोर रहेगा और चालू खाता घाटा उम्मीद से अधिक रहेगा। हम राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए हरसंभव कदम उठाने को प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा, वर्तमान अस्थायी आर्थिक गिरावट के लिए आंशिक तौर पर वैश्विक तत्व जिम्मेदार हैं। हमें सुधारात्मक कदम उठाने होंगे।
उन्होंने साथ में यह भी कहा, नौकरशाही में भ्रष्टाचार और काहिली समस्याएं हैं। गठबंधन चलाना आसान नहीं।
भूमि अधिग्रहण को लेकर पिछले दिनों उठे विवादों पर उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक + जल्द ही संसद में पेश होगा। कोयला खदान और पेट्रोलियम के छेत्र में सुधार किये जायेंगे |
डा. सिंह ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक आमसभा में कहा कि सरकार प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में और राहत देगी और मुद्रास्फीति कम करने के लिए कदम उठाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान विकास दर निराशाजनक है। यह अस्थाई गिरावट है, जिसके लिए आंशिक तौर पर वैश्विक तत्व जिम्मेदार हैं। हम आठ फीसदी विकास दर पर लौट सकते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार विकास को बढ़ावा देने के लिए निर्णायक और त्वरित कार्रवाई करेगी।
पी एम् ने कहा कि कारोबारी माहौल, जो वर्ष 2007 में असामान्य रूप से आशावादी था, आज अनावश्यक रूप से निराशावादी है। मैं भारतीय उद्योग जगत से अपील करूंगा कि हमारे संकल्प में विश्वास रखे और निराशा में न फंसे। मनमोहन सिंह ने कहा कि राजकोषीय घाटा बढ़ने से चालू खाते का घाटा बढ़ा है। अनुमान है कि वर्ष 2012-13 में यह जीडीपी के करीब पांच फीसदी तक रहेगा।
उन्होंने कहा कि रक्षा विभाग की मंजूरी की प्रतीक्षा में पेट्रोलियम क्षेत्र में 20 अरब डॉलर मूल्य का निवेश और 40 ब्लॉकों में तेल-गैस खोज का काम वर्षों से रुका हुआ था। इस समस्या को जल्द सुलझा लिया जाएगा

श्रीमद भगवत कथा महोत्सव के शुभ अवसर पर पवित्र कलश यात्रा

[मेरठ ]श्रीमद भगवत कथा महोत्सव के शुभ अवसर पर पवित्र कलश यात्रा निकाली गई|यात्रा फूल बाग कालोनी[एस सी अग्रावल] से प्रारम्भ की गई |यह यात्रा गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद मंडप पर संपन्न की गई|

६ अप्रैल से दिल्ली में कटे हुए बिजली पानी के कनेक्शनों को जोड़ा जाएगा:अरविन्द केजरीवाल

आम आदमी पार्टी[आप] के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने अपने सविनय अवज्ञा आन्दोलन के १२ वे दिन आज यह ऐलान किया है कि ६ अप्रैल से दिल्ली में कटे हुए बिजली पानी के कनेक्शनों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा| सुन्दर नगरी में चल रहे उपवास स्थल से अपने नए कार्यक्रम को घोषित करते हुए बताया गया कि बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध २७२ वार्डों में हस्ताक्षर करने वालों की संख्या १० लाख पहुँच गई है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने बताया किअभी तक केवल हस्ताक्षर ही करवाए जा रहे थे लेकिन अब उससे एक कदम और आगे रखने का फैसला किया गया है जिस प्रकार १९३० की ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करमचंद गाँधी ने आम आदमीके लिए दांडी यात्रा शुरू करके नमक कानून तोडा था
उसी प्रकार महात्मा गांधी के कदमो पर चलते हुए २०१३ की ६ अप्रैल को आम आदमी पार्टी के सवयम सेवक घर घर जायेंगे और गरीबों के घरों में बिजली पानी के कटे हुए कनेक्शनो को जोड़ेंगे|इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली कि सरकार को भी चुनौती देते हुए कहा कि शीला दीक्षित के पास जितनी भी फ़ोर्स है तैनात कर लें अब जनता अब बिजली जोड़ेगी||उन्होंने कहा कि लोगों के दिलों में दिल्ली सरकार का भय अभी भी बैठा हुआ है इसे दूर करने केलिए डिस्कोम द्वारा काटे गए कनेक्शनों की लिस्ट बनाई जायेगी उन्हें दुबारा जोड़े जाने से जनता को मोरल सपोर्ट मिलेगी |
मनीष शिशोदिया ने दांडी मार्च का महत्त्व बताते हुए कहा कि १९३० तक जीवन के लिए आवश्यक नमक केवल सरकार और अमीर घरानों की ही संपत्ति था ठेक इसी प्रकार आज दिल्ली में जन जीवन के लिए आवश्यक बन चुकी बिजली और पानी पर रिलाएंस जैसी कंपनियों का प्रभुत्व स्थापित है और सरकार कमीशन के दबाब में मौन है|

एल के आडवाणी के ब्लॉग से टेलपीस (पश्च्यलेख):प्रचार अभियान में फंसते वोटर्स

 एल के आडवाणी के ब्लॉग से टेलपीस (पश्च्यलेख):प्रचार अभियान में फंसते वोटर्स

एल के आडवाणी के ब्लॉग से टेलपीस (पश्च्यलेख):प्रचार अभियान में फंसते वोटर्स

एन डी ऐ के पी एम् इन वेटिंग एल के आडवाणी ने अपने ब्लॉग में एक बेहद पुराने चुटकले के माध्यम से वर्तमान राजनीतिक पार्टियों के चरित्र पर कटाक्ष किया है|प्रस्तुत है ब्लाग से उद्धत टेलपीस (पश्च्यलेख
एक व्यक्ति स्वर्ग पहुंचा और पर्ली गेट्स पर सेंट पीटर से मिला। सेंट पीटर ने कहा आज अलग बात है, तुम्हारे सम्मुख स्वर्ग या नरक का विकल्प खुला है; हम तुम्हें दोनों में एक-एक दिन देंगे और तुम अपनी पसंद बताओगे। अत: व्यक्ति ने कहा ठीक है और उसे नरक भेज दिया।
वह नरक पहुंचा और जहां तक उसकी नजरें जा सकती थीं वहां तक हरियाली थी। उसने बीयर का एक बड़ा पीपा, एक गोल्फ कोर्स और अपने पुराने जिगरी दोस्त देखे। उसने गोल्फ का एक राऊण्ड खेला, पीना-पिलाना हुआ और अपने जिगरी दोस्तों के साथ मौज मस्ती की। उसे लगा यह ठीक है।
बाद में वह स्वर्ग गया। उसने पाया कि वहां शांति है, आप बादलों से दूसरे बादलों पर कूद सकते हो और बीन बजा सकते हो।
दिन बीतते ही सेंट पीटर उसके पास पहुंचे और उससे उसकी पसंद के बारे में पूछा: बगैर रूके उसने कहा: ”मैं नरक जाना पसंद करूंगा।”
वह तुरंत नरक गया लेकिन वहां उसे गंदगी और लावा के सिवाय कुछ नहीं मिला। बीयर का पीपा नदारद था, और उसके जिगरी दोस्त भी कहीं नहीं थे।
वह शैतान पर चिल्लाया कि क्या हुआ? कल यह स्थान अद्भुत था। शैतान ने जवाब दिया, ”कल हम प्रचार अभियान चला रहे थे, आज आप ने वोट डाल दिया है।”

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में शोक सभा करके दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल के प्रति नाम आँखों से संवेदनाएं प्रकट की गई

दीवान पब्लिक स्कूल में आज सुबह शोक सभा का आयोजन किया गया |दुर्घटना में मारे गए छात्र सजल रस्तौगी की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना की गई |बीते दिन शास्त्री नगर निवासी और दीवान में १२ कक्षा के छात्र सजल अपने साथी दक्ष के साथ बाईक पर कहीं जा रहे थे की मार्ग में एक टक्कर से सजल की मौत हो गई| दक्ष घायल हुआ है|
प्रधानाचार्य एच एम् राउत ने शोक संवेदना प्रकट की और सजल को श्रधा सुमन अर्पित किये| ग्राउंड में कतारों में खड़े शोक संतप्त छात्रों ने अपने बिछड़े साथी के प्रति नाम आँखों से अपनी संवेदनाएं प्रकट की |

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

पोलिस लाईन में २० कमरों वाली २ बैरकों का उद्घाटन आई जी जोन ने किया

उत्तर प्रदेश पोलिस के इन्स्पेक्टर जनरल ज़ोन भवेश कुमार [आई पी एस] ने आज नव निर्मित बैरकों का उदघाटन किया | इस अवसर पर उद्घाटन कर्ता अधिकारी ने दावा किया किबैरकों के निर्माण से पोलिस कर्मियों की आवासीय समस्या काफी हद तक सुधर जायेगी| गौरतलब है कि २० कर्मियों के लिए २ बैरकों का निर्माण कराया गया है|इस अवसर पर डी आई जी [DIG]के सत्यनारायण +पोलिस कप्तान[SSP ]दीपककुमार+एस पी सिटी ॐ प्रकाश सिंह+एस पी देहात कैप्टेन मंजर बेग आदि उपस्थित थे|इस अवसर पर पौधे भी रोप गए
आई जी जोन ने १६ वे जनपदीय खेल प्रतियोगिता का भी उद्घाटन किया |पोलिस लाईन और सर्किट हाउस में आयोजित समारोह में आई जी ने कर्मियों को खेल प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया|

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल से निबटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था शुरू :डा.विनय अग्रवाल

[मेरठ]मेडिकल कालेज में होली के दिन से चल रहे नर्सों के असंतोष और अब हड़ताल के कारण मरीज और तीमारदारों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| स्थानीय प्रशासनिक इन्क्व्यारी पर उच्च अधिकारियों की मोहर लगने की बेशक अभी प्रतीक्षा की जा रही है लेकिन इसी बीच वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाने लगी है| मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा विनय अग्रवाल ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में फ़िलहाल १० इन्टरन को लगा दिया गया है इसके साथ ही स्थानीय अस्पतालों से भी नर्सों की मांग की गई है| नर्सों की हड़ताल के समाधान के विषय में सावधानी से बोलते हुए डा.. अग्रवाल ने कहा कि नर्सों द्वारा मांग की गई है कि आरोपी कर्मचारी [ त्यागी] के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के बगैर हड़ताल समाप्त नहीं होगी|यहाँ के प्रशासन ने इन्क्व्यारी पूरी करके उच्च अधिकारियों के भेज दी गई है|इस विषय में आगे की कार्यवाही उच्च अधिकारियों से आदेश प्राप्त होने पर ही की जा सकेगी|डा अग्रवाल के अनुसार स्थानीय प्रशासन को तथ्यों से अवगत करा दिया गया है |मरीजों को हो रहे परेशानी से उन्हें भी चिंता है|मरीजों की सहूलियत के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में अस्थाई इन्टरन लगाये जा रहे हैं और इमरजेंसी वार्ड में इनकी तैनाती शुरू भी कर दी गई है|

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

पुरानी कहावत है कि मज़ाक भी अपने बराबर वालों से करना चाहिए लेकिन शाहरुख़ खान यह भूल गए और अपनी हित फिल्म ॐ शांति ॐ में अपने से बड़े मनोज [भारत]कुमार का भी मजाक उड़ा बैठे |बेशक यह बात छह[२००७] साल पुराणी है |और कई बार आई गई हो चुकी है|लेकिन फिल्म लाईन में आज कल पुरानी हिट को रीमेक का चलन है सो मनोज कुमार ने भी शाहरुख़ खान एंड कंपनी के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज़ करवा दिया है| पाने जमाने के मशहूर [ एवार्डडेड ] अभिनेता +निर्माता+निर्देशक मनोज [भारत]कुमार ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के एक दृश्य से कथित तौर पर उनकी छवि खराब होने के मामले में शाहरुख खान और फराह खान पर मुंबई में आपराधिक मामला दर्ज कराया है।इसे पूर्व वानखेड़े स्टेडियम में एक सिक्योरिटी गार्ड से पंगा ले चुके शाहरुख़ खान चर्चा में है

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

मनोज [भारत]कुमार ने शाहरुख़ खान पर केस किया

शाहरुख़ खान पर आपराधिक विश्वासघात+ धोखाधड़ी+ मानहानि और साजिश रचने जैसे अपराधों केआरोप लगाये गए हैं|
गौरतलब है कि 2007 में ॐ शांति ॐ रिलीज हुई ‘जिसके एक दृश्य में शाहरुख ने कथित तौर पर मनोज कुमार का मजाक उड़ाया है। कथित तौर पर इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि मनोज कुमार को एक शो के दौरान एक समारोह में घुसने नहीं दिया जाता।उनसे अपना परिचय पत्र दिखाने को कहा जाता है तो परिचय पत्र में भी उनके मुह ढकने के स्टाइल में ही फोटो लगी होती है|हाथ से मुह ढकने का मनोज कुमार का यह स्टाईल बेहद आलोचनाओं का शिकार रहा है|
इसीलिए 2008 में भी इस दृश्य पर विरोध दर्ज कराते हुए मानहानि का मामला दर्ज किया था लेकिन जब शाहरुख ने निजी तौर पर उनसे माफी मांगकर इस दृश्य को हटाने का आश्वासन दिया तो मामला वापस ले लिया गया।इस मामले को सुलझाने में यश चोपड़ा [अब स्वर्गीय ]ने भी अहम् भूमिका निभाई थी|
अदालत ने भी 2008 में शाहरुख को निर्देश दिया था कि टीवी चैनलों पर फिल्म के प्रसारण से पहले विवादास्पद दृश्य को फिल्म में से हटा लिया जाए।
मनोज कुमार ने अपने वकील अशोक के माध्यम से अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में कहा है कि इस फिल्म को जापान में रिलीज किया गया और उसमे वोह आपत्ति जनक सीन रखे गए हैं| यह न्यायलय का भी अपमान है|

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक बेचारा दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया हसाड़े सोणे नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ये क्या षड्यंत्र रचा जा रहा है?जो कुछ भी करने लगते हैं कांग्रेस और मीडिया वाले अपना खाना पीना सब छोड़ छाड़ कर बेचारे मोदी के पीछे ही पड जाते हैं| मोदी को हमने अपनी पार्टी के केंद्र में लिया तो इनके पेट में मरोड़ उठने लगे |अब देखो सुप्रीम कोर्ट और गवर्नर के आदेशों का पालन करते हुए गुजरात में लोकायुक्त को शक्तिशाली और प्रभावी बनाने के लिए लोकायुक्त बिल पास कराया तो इसे लोक तंत्र पर ही खतरा बता दिया गया|ओये छान तो बोले सो बोले लेकिन छन्नी भी बोली जिसमे सैंकड़ो छेद |इस कांग्रेस ने केंद्र में जन लोकपाल बिल का जिस तरह मजाक बनाया उसे देश अभी तक भूला नहीं है |अब ये लोग हमें ही निशाना बना रहे हैं|कहा जा रहा है कि गुजरात में लोकायुक्त की नियुक्ति में अब राज्यपाल की कोई भूमिका नहीं रह गई है।
भाई हमने गुजरात में अब लोकायुक्त के अलावा चार उप−लोकायुक्त भी बना दिए हैं|इनका अनुमोदन सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया जाएगा|
जो प्रक्रिया केन्द्र सरकार लोकपाल की नियुक्ति के लिए अपना रही है वही प्रक्रिया गुजरात सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए अपना रही है इस पर भी इन्हें ऐतराज है| ओये पहले कहा जाता था कि समरथ को नहीं दोष गुसाईं लेकिन अब तो समरथ राजनीतिक मोदी में ही सारे अवगुण तलाशे जा रहे हैं |ओये ये लोग गोस्वामी तुलसी दास जी से भी बड़े हो गए

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया

एक्टिविस्ट लोकायुक्त की लटकती तलवार से बचाव के लिए गुजरात में ढाल के रूप में बिल पास कराया तो सबको गुस्सा आया

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी जो आप दिखाना चाह रहे हो वैसा सब कुछ नहीं है| दरअसल राज्यपाल कमला बेनीवाल ने न्यायाधीश आर ऐ मेहता को लोकायुक्त बना कर मुख्य मंत्री को चुनौती दी है|ये न्यायाधीश महोदय गुजरात में मोदी के खिलाफ काम कर रहे एक्टिविस्ट के सहयोगी रहे हैं|इसीलिए अपने ऊपर लटक रहे इस एक पक्षीय तलवार से बचने के लिए मोदी ने ढाल के रूप में लोकायुक्त बिल पास करा लिया है| अब तलवार और ढाल का तो पुराना रिश्ता रहा है|जहां तलवार होगे वहां ढाल भी जरुरी है|

डाक्टर चन्द्र मोहन कोहली ने C G H S के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार संभाला

डाक्टर चन्द्र मोहन कोहली ने C G H S के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार संभाला

डाक्टर चन्द्र मोहन कोहली ने C G H S के अतिरिक्त निदेशक का कार्यभार संभाला

डाक्टर चन्द्र मोहन कोहली को केन्द्रीय कर्मचारी स्वास्थय यौजना[CGHS] का अतिरिक्त निदेशक[ADDITIONALDIRECTOR] बनाया गया है|डाक्टर कोहली ने नए वितीय वर्ष में नया पद भर ग्रहण कर लिया है|
इससे पूर्व डा. कोहली कंकर खेडा स्थित वेलनेस सेंटर के इंचार्ज थे | आर्थोपेडिक सर्जन डा. कोहली ने १९ ७९ में एम् बी बी एस और ८९ में गोल्ड मैडल के साथ डाक्टरेट की उपाधि ग्रहण कीथी|विश्व स्वास्थ्य संगठन [WHO]के फेलो हैं|गौरतलब है कि केन्द्रीय कर्मचारियों केलगभग१० हज़ार परिवारों के स्वास्थ्य सेवा के लिए मेरठ के कंकर खेडा के अलावा+सूरज कुंड+ विजय नगर+मोहन पूरी+आबू लेन आदि में वेल नेस सेंटर हैं|