Ad

Archive for: April 2013

उपवासी नेता केजरीवाल शारीरिक कमजोरी के चलते समर्थकों को ११वे दिन संबोधित नहीं कर पाए

उपवास के ११वे दिन आज उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल शारीरिक कमजोरी के चलते सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल से समर्थकों को रोजाना की भांति संबोधित नहीं कर पाए|
आम आदमी पार्टी [आप] प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार आज ११वे दिन की समाप्ति पर केजरीवाल का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार है
[१] ब्लड प्रेशर == ११०/६९
[२]पल्स=========७४
[३]शुगर=========११३
[४]केटों[Ketone]====३+
[५] वजन ========५७.५ क. ग.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार पर तीनो डिस्कोम कंपनियों के साथ मिली भगत का आरोप लगाया और कहा के जान बूझ कर डिस्कोम को फायदा पहुँचाने के लिए कैग से इनके एकाउंट्स का आडिट नहीं कराया जा रहा|सरकार का यह कहना है के केस अभी हाई कोर्ट में लंबित है और ही कोर्ट में सरकार ने एफिडेविट दे कर आडिट करवाने को सहमति दे दी है लेकिन क्यूंकि मामला कोर्ट में लंबित है इसीलिए इस विषय में कार्यवाही नही की जा रही| दिल्ली सरकार की सहायता के लिए ये डिस्कोम कम्पनियाँ आगे आ गई है|इन कंपनियों ने कहा है के आप के आन्दोलन से उनकी आमदनी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है|इससे साफ़ साबित होता है के सरकार और डिस्कोम में कोई न कोई गुप्त समझौता हुआ है|दिल्ली की सरकार की इस दलील पर आप का कहना है के हाई कोर्ट ने कहीं भी कैग से आडिट करवाने पर स्टे नहीं दिया है|इसके बावजूद केवल बहाने बाजी ही की जा रही है|
T

उपवासी अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य११ वे दिन स्थिर और असहयोगियों की संख्या साड़े ८ लाख पहुंची

आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली की सरकार के समक्ष कुछ प्रश्न उठाये हैं[१]यदि आप द्वारा बिजली पानी के लिए चलाये जा रहे सविनय अवज्ञा आन्दोलन से देश में अराजकता का खतरा है तो ८ लाख दिल्ली वासियों की आवाज को दिल्ली की मुख्य मंत्री द्वारा अनसुना कर देना क्या कुशासन नहीं है
[२] दिल्ली वासिओं की व्यथा का वर्णन करने वाले ८ लाख पत्रों को रोकने के लिए १००० पोलिस वालों की शक्ति वेस्ट की गई| ट्राफिक व्यवस्था को जाम कराया गया| दिल्ली की सरकार का एक दो कर्मचारी इन पत्रों को क्या स्वीकार नही कर सकता था|[३].दिल्ली की सडकों पर रोजाना इतना हेवी ट्राफिक रहता है हज़ारों वेहिकल्स चलते रहते हैं ऐसे में मात्र २७२ आटो रिक्शा से क्या खतरा हो सकता था |[४]इन के लिए कोई विशेष व्यवस्था या मार्ग की मांग नहीं की गई फिर इन्हें भैरों मंदिर के समीप क्यूं रोक दिया गया| [५]दिल्ली के पावर मिनिस्टर हारुन युसूफ ने इस आन्दोलन को कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाला बताया हैऐसे में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार करके बेतहाशा बढोत्तरी करने से क्या कानून का पालन हो रहा है|

आन्दोलन को समर्थन

पार्टी प्रवक्ता के अनुसार बिजली पानी के बिलों को नहीं देने की शपथ लेने वालों की संख्या ८३३४६४ पहुँच गई है| अनेकों सोशल आर्गेनाईसेशन्स इस आन्दोलन को समर्थन देने आ रहे है|अरुणा रॉय के एम् के एस एस और मेध पाटेकर की संस्था एन ऐ पी एम् ने आप के इस सिविल डिसोबेडिएंस मूवमेंट को समर्थन दे दिया है|

डिस्कोम पर हमला

आप के नेताओं ने दिल्ली में डिस्कोम्स के नवीनतम स्टेटमेंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा है के यदि इस आन्दोलन से तीनो डिस्कोम कंपनियों को कोई हानि नहीं है तो उन्हें अभी तक के अपने कलेक्शन को पारदर्शी बनाना चाहिए| यदि उनके एकाउन्स में कोई हेरा फेरी नहीं है तो इन्हें अपने एकाउन्स कैग से आडिट करलेने में परहेज क्यूं है?

हेल्थ बुलेटीन

प्रवक्ता के अनुसार उपवास कर रहे अरविन्द केजरीवाल का स्वास्थ्य आज ११ वे दिन स्टेबल है| स्थिर है|
[१] ब्लड प्रेशर ===१०८/७१
[२]पल्स========६७
[३]शुगर =======१२३
[४]केटों [Ketone] =३+

I

नो प्रॉफिट नो लास के आधार पर कालोनियों में पैंठ लगवा कर आम आदमी को राहत दी जासकती है

[मेरठ]फोटो कोलाज में दिखाया गया स्थल एतिहासिक मेला नौचंदी स्थल नहीं है क्योंकि मेला नौचंदी लगभग तीन सप्ताह बाद सजेगी |कोलाज में दिखाया गया स्थल पॉश गंगानगर में लगाने वाली साप्ताहिक पैठ का है|यहाँ रौजाना की जरुरत का हर सामान[विशेषकर रसोई] उपलब्ध है|बाज़ार से सस्ता और ताज़ा है|सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को यह पैंठ सजाई जाती है|इसके माध्यम से सैंकड़ों छोटे कारोबारी अपना रोज़गार पाते हैं और हज़ारों छेत्र वासी शापिंग का लाभ प्राप्त करते हैं|
इस कोलाज में तीन तथ्यों को कैद किया गया है[१] दिन में भी सरकारी लाईट जल रही है[२]शाम के समय पैंठ में छोटी छोटी लगभग सौ लाईटें जल रही है[३]दिन में कारोबारी बेटरी की लाईट का इन्तेजाम कर रहा है|

नो प्रॉफिट नो लास के आधार पर कालोनियों में पैंठ लगवा कर आम आदमी को राहत दी जासकती है

नो प्रॉफिट नो लास के आधार पर कालोनियों में पैंठ लगवा कर आम आदमी को राहत दी जासकती है

भारत में पैंठ का चलन पौराणिक काल से चला आ रहा है सो मेरठ में पैंठ लगाना कोई अजूबा नहीं है यह आम जन की सुविधा है +जरुरत है |दुर्भाग्य से वर्तमान कर्णधार इस तरफ से आँखें मूंदे हैं और बड़े बड़े माळ+शोरूम बनाने में ही व्यस्त हैं|इस मानसिकता के चलते आम जन प्रति दिन पिसने के लिए अभिशिप्त है|इस बात के समर्थन में इस पैंठ में एक उद्हारण देना जरुरी है|यहाँ दिन से ज्यादा शाम को खरीदरी ज्यादा होती है ग्राहक कहीं अन्धेरा देख कर वापिस न लौट जाये ठेले और फड़ वाले छोटे छोटे कारोबारी भी किराए की लाईट लेने को मजबूर हो जाते हैं|इस छोटी सी एक लाईट को मात्र दो तीन घंटे के लिए किराए पर लेने के लिए २५ से ३० रुपये देने पड़ते हैं|अब मीलों दूर पैदल चल कर यहाँ रोज़गार करने वाले महज १०० या १२५ रुपये ही कम पाते हैं ऐसे में अपनी कमी का एक चौथाई उन्हें लाईट का किराया देना पड़ जाता है|
दूसरी तरफ स्ट्रीट लाईट्स दिन में भी जलती रहती है| अर्थार्त गवर्नेंस का भाव है|अब यह कहना तो अनुचित नहीं होगा के कमोबेश सारी राजनीतिक पार्टियां +सरकारें +निगम और परिषद् आम आदमी के हित की बात करती रहती हैं लेकिन आम आदमी से कितनी दूर रहती हैं यह इस चित्र में साफ दीखता है|अगर हर नई कालोनी में एक पैंठ के लिए जगह एलोट कर दी जाये वहां स्ट्रीट लईतें लगवा दी जाये तो आम आदमी को कुछ राहत मिल सकेगी|यहाँ यह अभिप्राय कतई नही है के इन्हें फ्री में लाईट या जगह दी जाये | आवश्यक नो प्रॉफिट नो लास के आधार पर व्यवस्था की जा सकती है |
आज कल माळ कल्चर के चलते बेशक एअरपोर्ट के निर्माण के लिए प्रदेश और केंद्र सरकारें आमने सामने आगई हैऔर विकास के झंडे गाड़ने को तत्पर दिख रही हैं इसीलिए बेशक शहरों में विकास के नाम पर शोरूम बनाओ बड़े बड़ेमाल बनाओ लेकिन उसके साथ ही आम आदमी के लिए पैंठ कल्चर को भी आगे बढाओ इससे अतिक्रमण +अपराध और यातायात आदि अनेकों शहरी समस्याएं स्वत दूर हो जायेंगी |

चारि पदारथ जे को मांगै, साध जना की सेवा लागै

चारि पदारथ जे को मांगै, साध जना की सेवा लागै
जे को आपुना दुखु मिटावै, हरि-हरि नामु रिदै सद गावै
जे को अपुनी सोभा लोरै, साध संगी इह हउमै छोरै
जे को जनम मरण ते डरे , साध जना की सरनी परै .
भाव: चारों पदार्थों ( धर्म, अर्थ,काम,मोक्ष) में से कोई कुछ चाहे तो उसे सद्गुरु की सेवा करनी चाहिए. अगर किसी को
दुःख और कष्टों से छुटकारा पाने की इच्छा हो तो उसे अपने आन्तरिक ह्रदय आकाश की गहराई में जाकर शब्द (नाम)
के साथ संपर्क स्थापित करना चाहिए. अगर किसी को अपनी प्रसिद्धि और नाम की इच्छा हो तो किसी संत की संगत
में जाकर अपने अहंकार का त्याग करना चाहिए. अगर किसी को जीने- मरने के कष्ट से डर लगता है तो किसी संत
के चरण कमलों का सहारा ढूँढना चाहिए.
वाणी गुरु अर्जुन देव जी,
प्रस्तुति राकेश खुराना

मेडिकल कालेज में संघों के आपसी टकराव के चलते प्रशासन और पोलिस किंकर्तव्यर्विमूड और मरीज परेशां

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में दो संघों के आपसी टकराव के चलते प्रशासन और पोलिस किंकर्तव्यर्विमूड हो गई है और मरीज और उनके तीमारदारों की परेशानियाँ पांचवें दिन भी कम नहीं हुई| पौने तीन सौ नर्सो के कार्य बहिष्कार के जवाब में अब कर्मचारी संघ भी सड़क पर उतर आया है|
नर्सो ने सोमवार को डीआईजी से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन का दरवाजा खटखटाया।
गौरतलब है कि होली की रात 28 मार्च को नर्स बब्बन मेस्सी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अगले दिन नर्सो ने मेडिकल कालेज में विरोध प्रदर्शन कर प्राचार्य से शिकायत की। साथ ही थाना मेडिकल में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। नर्सो ने एलान किया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होने तक विरेाध स्वरूप चिकित्सा कार्य ठप्प रखा जाएगा।

“आप” के सविनय अवज्ञा आन्दोलन की उर्जा के झटकों से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को बचाने के लिए पोलिस ने सक्रीय भूमिका निभाई

आम आदमी पार्टी के सविनय अवज्ञा आन्दोलन की उर्जा के झटकों से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को बचाने के लिए आज पोलिस ने सक्रीय भूमिका निभाते हुए आप के कार्यकर्ताओं को अप्रैल फूल बनाया | मुख्य मंत्री से मिलवाने का आश्वासन देने के बावजूद पोलिस ने आप’ के समर्थकों को इंद्रप्रस्थ मेट्रो पर पकड़ने के बाद छोड़ दिया |केजरीवाल समर्थकों को मुख्‍यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया|केजरीवाल ने १०वे दिन उपवास आगे जारी रखने का ऐलान किया और सविनय अवज्ञा आन्दोलन को और अधिक शक्ति से चलाने का आह्वाहन किया|गौरतलब है की इससे पूर्व सामूहिक बलात्कार के मामले में शीला दीक्षित ने पोलिस की आलोचना की थी और पोलिस की भूमिका को कटघरे में खड़ा कर दिया था अब पोलिस ने ऐसा कोई मौका नहीं दिया और आन्दोलन कारियों को शीला दीक्षित से दूर रखने में सफलता पाई
दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद केजरीवाल के सहयोगी मनीष सिसौदिया ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर का घेराव करेगी.इससे पहले बिजली-पानी पर आंदोलन कर रहे आम आदमी पार्टी के समर्थक पुलिस की वादाखिलाफी पर भड़क गए थे. उन्होंने इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास धरना शुरू कर दिया था|
आम आदमी पार्टी के के लोगों का काफिला २७२ टेम्पों +ऑटो रिक्शा पर सवार होकर निकला |ये लोग 7 लाख 92 हजार समर्थकों की चिठ्ठियों को लेकर मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलने जा रहे थे| भैरों रोड पर उनका काफिला रोक दिया गया था|इस काफिले से पूर्व भे कुछ लोग निजी वाहों से शीला दीक्षित के निवास पर पहुँच गए थे उन्हें [२०]वहां से बस में भर ले जाया गया|इसके बाद 272 कार्यकर्ताओं को 4 बसों में भरकर पुलिस ये कहकर ले गई कि सभी को मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से मिलवाया जाएगा|
लेकिन इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास बसों को रोक दिया गया और कहा गया कि मुलाकात नहीं कराई जाएगी|

गुटका प्रतिबन्ध को धत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक भी किया

यह अप्रैल फूल नहीं बल्कि सच्चाई है सरकार के द्वारा लगाये गए गुटका प्रतिबन्ध को घत्ता बताते हुए आज गुटका बेचने वालों न केवल गुटका बेचा वरन ब्लैक में बेचा |गौरतलब है की सरकार ने आज एक अप्रैल २०१३ से घातक गुटका की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया है|इस प्रतिबन्ध के पहले दिन ही आज सोमवार को गुटका की सेल जम कर हुई|गुटके पर इस लूट के इसके समर्थन में सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका का हवाला दिया गया है|

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भाजपा की कार्यकारिणी की सदस्यता मिली:Rajendra Agarawal national executive member ofB J P

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भाजपा की कार्यकारिणी की सदस्यता मिली:Rajendra Agarawal national executive member of B J P

सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भाजपा की कार्यकारिणी की सदस्यता मिली:Rajendra Agarawal national executive member of B J P

मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल को भाजपा की कार्यकारिणी में शामिल किया गया है | पार्टी की वेब साईट पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की लिस्ट में क्रम संख्या ७३ पर राजेन्द्र अग्रवाल को स्थान दिया गया है| मेरठ में संभवत पहली बार किसी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्यता प्रदान की गई है|
श्री अग्रवाल पहले से ही उत्तर प्रदेश सचेतक हैं और उत्तराखंड में भी सक्रिय रहते हैं||इस जिम्मेदारी के साथ श्री की प्राथमिकताएं पूछी गई तो उन्होंने बताया के पार्टी के दिशा निर्देशों को अक्षरः पालन करने के लिए समर्पित रहेंगे|इस चयन का श्रेय उन्होंने अपने निस्वाथ भाव से किये जा रहे जन हित के कार्यों को दिया और इन कार्यों को मान्यता देने के लिए पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह को धन्यवाद दिया|श्री अग्रवाल ने संसद के आगामी सत्र में भी छेत्र की समस्यायों कोउठाने के अपने संकल्प को दोहराया है|

निजी एयर लाइन्स से बकाये की वसूली करने के बजाय दायें बाएं से टैक्स लगा कर वसूली ही सरल उपाय है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक पीड़ित टैक्स पेयर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे मुल्क में हम जैसे सच्चे और इमानदार टैक्स का भुगतान करने वालों के साथ ये कैसा मखौल हो रहा है?ओये एक तरह सरकार घाटे का रोना रोती रहती है और टैक्स बडा कर हमारे मूल्यवान आंसूओं को निकालती रहती है|दूसरी तरफ निरंतर फायदा दिखा रहे इंडिगो एयर लाइन्स जैसी प्राईवेट कंपनियों से भी वसूली को टाला जाता है|ओये अब तो एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया [ऐ ऐ आई]की लेनदारी बढ कर ५०० करोड़ से भी ज्यादा हो गई है|नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल ने पिछले वितीय वर्ष में संसद में बयाँ देकर अपना पल्ला झाड लिया | मंत्री जी के कमल मुख से निकली वाणी के अनुसार लगातार प्रॉफिट का ड्रम बजा रही [१] [आई जी ऐ.लिमिटेड]इंडिगो को ९.२६ करोड़ देने हैं| इसके अलावा [२] यूं पी ऐ के एक घटक के कब्जे में दूसरी फायदे वाली स्पाईस जेट पर ५८.७७ करोड़ का हिसाब बनता है|[३]जेट एयर वेज़ पर ८२.१७ करोड़ रुपयों का कर्जा है| [४]इसकी ही एक इकाई के रूप में जानी जाती जेट लाइट पर २७.६२ करोड़ है| [५]गो एयर को ८.५५ करोड़ देने हैं तो[६] किंग फिशर एयर लाइन्स पर २९५.५० करोड़ हो चुके हैं| ओये यहाँ तक ही बस नहीं है ४४.८३ करोड़ रुपये दबा कर कई कम्पनियाँ ग्राउंड से भी अंडर ग्राउंड हो चुकी हैं| इस मोटी रकम को बट्टे खाते में डालने की तैय्यारी चल रहे होगी तभी अभी तक इसकी वसूली के लिए कोई आर सी जारी नहीं की जा सकी है| यहाँ तक के कर्जे वाली इंडिगो एयरलाइन्स को ११ एयर यात्री विमान खरीदने को हरी झंडी दे गई है तो किंग फिशर के कब्जे वाले विमानों को रिलीज करने के लिए उनका पंजीकरण समाप्त किया जा रहा है| जख्मो पर नमक छिड़कने के लिए प्रो. आर एच ढोलकिया की रिपोर्ट को आधार बना कर इतनी ही रकम के लिए एजेंटों के माध्यम से यात्रियों पर सर्विस टैक्स लगाये जाने की तैय्यारी हो रही है|

झल्ला

ट्राफिक और नॉन ट्राफिक की मद में ये लेनदारी तो वाकई अपना कद बड़ा रही है|मंत्री जी के अनुसार दिसंबर २०१२ तक ये लेनदारी ५२६ करोड़ थी अब इस तिमाही में हुए इजाफे के लिए अगले संसद सत्र तक इंतज़ार करना पडेगा| इस मामले में तो यही कहना पडेगा के वड्डे लोग वड्डी गलां जी |हमें तो टैक्स भरना ही है|टिकट महंगा खरीदना ही है|सर्विस चार्ज देना ही पडेगा|

,
,

अध्यात्मिक मार्ग पर समर्पित भाव से आगे बढने से परमात्मा मिल जाते हैं: पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी

श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली , मेरठ में दिनांक 31 मार्च 2013 को प्रात:कालीन रविवासरीय सत्संग के अवसर पर पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने अमृतमयी प्रवचनों की वर्षा करते हुए अध्यात्म मार्ग पर समर्पित भाव से आगे बढने की प्रेरणा दी
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी ने कहा कि अध्यात्म मार्ग समर्पण का मार्ग है। समर्पण वहां होता है जहाँ प्रेम होता है। जहाँ प्रेम नहीं होता, वहां समर्पण हो ही नहीं सकता।
जो जिज्ञासु नाम आराधन कर-कर के तथा अपने अहम् को समाप्त करके परम पिता परमात्मा ले एक मजबूत डोर में बंध गए अर्थात पूर्णतया समर्पित हो गए , उनके जीवन में परमात्मा प्रकट होते हैं।
एक जिज्ञासु नें किसी संत महापुरुष से पूछा ” आपको कुछ पाना हैं या आपको कुछ जानना है?” इसपर संत बोले ” इस जगत में अगर कोई निष्काम, निरही, पूर्ण संत मिल जाएँ और उस संत द्वारा जब पावन नाम मिल जाए तो पाने के लिए कुछ बचता ही नहीं है। और पवित्र नाम को जप-जप कर जब हमनें अपने आप को परमात्मा के चरणों में पूर्णतया समर्पित कर दिया, वो हमारा हो गया और हम उसके हो गए , अब जानने और खोने के लिए कुछ नहीं बचता हैं । ”
प्रस्तुती राकेश खुराना ,
श्री रामशरणम आश्रम , गुरुकुल डोरली,
पूज्यश्री भगत नीरज मणि ऋषि जी