Ad

Archive for: April 2013

राहुल गाँधी ने सी आई आई में दिखा दिया है कि देसी समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम् इन वेटिंग राहुल गाँधी ने उद्योगपतिओ के संघ सी आई आई के सम्मलेन में कैसे भाजपाई बड बोले नरेन्द्र मोदी के विकास माडल को आईना दिखा दिया| राहुल जी ने जनता की सत्ता जनता के हाथ देने की पुरजोर वकालत शुरू कर दी है|इस मंच पर अपने सोणे मन मोहने पी एम् की बाद अब वुड बी पी एम् राहुल जी ने दिखा दिया है कि देश की समस्याओं को समझने में उन्होंने पी एच डी कर ली है|

झल्ला

हां मेरे चतुर सुजाण जी वाकई आपके वर्तमान और वुड बी दोनों पी एम् ने बेहद सलीके से देश के सामने मुह बाय खडी समस्यायों को उजागर किया है|लेकिन समस्यायों का हल भी बता कर उस पर अमल शुरू करवा देते तो ज्यादा अच्छा होता|आअप जी के प्रधान मंत्रियों ने अंतिम नागरिक तक अपनी मदद का हाथ पहुंचाने की जरुरत पर जोर दिया है लेकिन इनकी ठीक नाक के नीचे [१] बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर १० लाख असहयोगी दिल्ली वासिओं की आवाज को सुनने के लिए कोई तैयार नहीं है |[२]इसके अलावा इस टाईमिंग में पेट्रोल के बाद अब चीनी के दामो को भी बाज़ार के हवाले कर दिया गया है |यानि १९६३ से कंट्रोल की जा रही चीनी को सरकार अब बाज़ार भाव से खरीद कर बांटेगी अर्थार्त [१] राहुल गांधी का रास्ता साफ़ करने के लिए कृषि मंत्री शरद पवार की पकड़ से चीनी मिलें बाहर[२] चीनी मीलों को फायदा [३]एक और घोटाला के लिए जमीन तैयार ?

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को “आप” की सर्व धर्म प्रार्थना सभा:New Card Of AAP

आम आदमी पार्टी[आप] ने एक नए कार्ड का ऐलान किया है|इसके अनुसार कल ५ अप्रैलको उपवास के १४वे दिन सुन्दर नगरी में प्रात दस बजे से सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा|
पार्टी प्रवक्ता अस्वति मुरलीधरन के अनुसार सिविल डिसओबेडियंस मूवमेंट के १३ वे दिन आज बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरोध में हस्ताक्षर करने वाले असहयोगियों की संख्या ९६०६०३ हो गई है| और आज रात दस बजे तक १० लाख के आंकडे को पार कर लिया जाएगा|

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को प्रात दस बजे से "आप" की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

सुन्दर नगरी के उपवास स्थल पर ५ अप्रैल को प्रात दस बजे से “आप” की सर्व धर्म प्रार्थना सभा

आप पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर कल ५ अप्रैल ,शुक्रवारको सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमे भाग लेने के लिए दिल्ली के सभी वार्डों से लोग आयेंगे|

आन्दोलन के अगले चरण

के लिए ६ अप्रैल को चुना गया है| १९३० कि ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक क़ानून को तोड़ने के लिए दांडी मार्च निकाला था |जिस प्रकार उस समय नमक आम आदमी कि पहुँच से दूर कर दिया गया था ठीक उसी प्रकार अब बिजली पानी जैसी आवश्यकता को आम आदमी से दूर करके कुछ लोगों कि जेबें भरने का साधन बना दिया है|इसीलिए महात्मा गाँधी के पद चिन्हों पर चलते हुए २०१३ की ६ अप्रैल को बिजली पानी के काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा|और आम आदमी को राहत प्रदान की जायेगी|

हेल्थ बुलेटिन

आज सुबह उपवासी नेता के स्वास्थ्य रिपोर्ट इस प्रकार रही:
[१]ब्लड प्रेशर=====१११/७३
[२]पल्स==========६४
[३]शुगर==========१३१
[४]केटोन्स[Ketones]३+
[५] वजन =========५६.५ किलो ग्राम

नोयडा से आई कोजेंट ई सर्विस ने आई आई एम् एस के ७१ छात्रों को टेक्नीकल सपोर्ट के लिए सलेक्ट किया

नोयडा से आई कोजेंट ई सर्विस ने आज आई आई एम् एस के बी बी ऐ [२०]और बी सी ऐ[५१] के ७१ छात्रों को टेक्नीकल सपोर्ट के लिए सलेक्ट किया|कंपनी के एच आर प्रियंका कौशिक ने अपनी कंपनी के विषय में मल्टी मीडिया पर प्रेसेंटेशन दिया |उन्होंने काल सेंटर और बी पी ओ में अंतर की भी जानकारी दी| उन्होंने बताय की आर्थिक मंदी का असर कभी भी बी पी ओ पर नही पड़ता है| कोजेंट ई सर्विस द्वारा भारत वर्ष में विश्व की ४०० शीर्ष कंपनियों के लिए कार्य करती है|इन कंपनियों के लिए आउट सोर्सिंग मुहैया करवाने के लिए भारत में कार्यालय स्थापित किया जाना है|कीर्ति त्यागी+दीपा+एकता+इरफ़ान+मीनू+दीपक+रवि आदि इस केम्पस प्लेसमेंट अभियान में सफल रहे| चेयर मैन योगेश त्यागी ने सभी को बधाई दी|
डा. सी एस शर्मा+अमित शर्मा+एच एस रावत+विपिन शर्मा+विशान्त त्यागी+आदि उपस्थित थे|

मुस्लिम महिलाओं को कुरआन और रसूल के बताये मार्ग के प्रति जागरूक करने के लिए ६ अप्रैल को इतजमा होगा

मुस्लिम महिलाओं को कुरआन और रसूल के बताये मार्ग के प्रति जागरूक करने के लिए ६ अप्रैल को इतजमा होगा

मुस्लिम महिलाओं को कुरआन और रसूल के बताये मार्ग के प्रति जागरूक करने के लिए ६ अप्रैल को इतजमा होगा

६ अप्रैल को मुस्लिम महिलाओं का एक महा सम्मलेन[इतजमा] होगा जिसका शीर्षक मेरी बेटी मेरी इज्जत रखा गया है| स्थानीय रेस्टुरेंट [टिमबक टू] में आयोजित एक प्रेस कांफेरेंस में यह जानकारी दी गई|
इस अवसर पर बताया गया कि पवित्र ग्रन्थ कुरआन करीम और नबी हज़रत मोहम्मद[स. ]ने मानव को इस संसार में एक बहतर + सर्व गुनी +पवित्र जीवन गुजरने का रास्ता दिखाया है,लेकिन दुर्भाग्य वश आज इस रास्ते को भुला दिया गया है|इसी कारण समाज में बुराईयाँ आ गई हैं और इस्लाम की परम्परागत जीवन शैली को क्षति पहुंचा रही है| दार अरकम एजुकेशनल सोसाइटी मेरठ की जानिब से होगा|
आज देश में चहुँ और महिलाओं का उत्पीडन हो रहा है|जिससे हाहाकार मचा हुआ है|ऐसे में कौम की माताओं और बेटियों को आवाज दी है कि वोह कुरआन और रसूल के बताये मार्ग पर चल कर पाकीजा और बहतर जिन्दगी गुजरने की जद्दो जहद में शामिल हों|इसके लिए महिलाओं को इस्लामिक संस्कार और तरबियत दी जानी चाहिए|इससे वोह स्वयम समाज में फ़ैल रही अनैतिकता का मुकाबिल कर सकेगी|
इसके प्रति मुस्लिम महिलाओं को जागरूक करने के लिए ६ अप्रैल ग्यारह बजे फैमस बैंकट हाल में महिला सम्मलेन का आयोजन किया जा रहा है|जिसमे अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय की प्रवक्ता डा.बज्गा किरमानी+महजबीं+आलिमा जीनत साहिबा आदि शिरकत करेंगी|
अध्यक्षा नायाब जहरा जैदी+रुकय्या शाफिकुर्रहमान +शहनाज अहमद++नसीम अनवर+कमरुन्निसाजैदी +गुलनाज+यास्मीन नूरी+फरहाना अलीम ने प्रेस कांफ्रेंस अटैंड की दार अरकम एजुकेशनल सोसाइटी मेरठ के अध्यक्ष शाफिकुररहमान फातमी ने बताया के मुस्लिम समाज को और विशेष कर महिलाओं को पवित्र कुरआन और रसूल के बताये मार्ग के प्रति जागरूक किया जाना जरुरी है |एक महिला अच्छी संस्कारी बेटी+माँ+सास+बीवी बन कर समाज को सुधार सकती है|

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में चल रही नर्सों की हड़ताल समाप्त करने के लिए अस्पताल प्रशासन और नर्सों की एसोसिएशन में हुई सुबह की वार्ता बेनतीजा रही |मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने आज नर्स एसोसियेशन के सदस्ययों को मरीजो की परेशानियों का हवाला दिया और हड़ताल समाप्त करने के लिए प्रयास किया लेकिन नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मचारी नेता विपिन त्यागी की गिरफ्तारी हुए बगैर हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया|गौरतलब है के मेडिकल कालेज प्रशासन ने विपिन त्यागी को निलंबित करके आजम गढ़ एटैच कर दिया गया है| इसके बावजूद भी अभी तक नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की हड़ताल जारी है अब एसोसिएशन द्वारा विपिन त्यागी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है|इस मांग को पूरी कराने के लिए स्थानीय पोलिस प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए हडताल जारी है|

 मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया


इस हड़ताल से निबटने के लिए महा निदेशक स्वास्थ्य से बात की गई तो उन्होंने बताया के उनके कार्यालय से तत्काल कार्यवाही करके आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया गया है अब आगे की कार्यवाही स्थानीय मेडिकल प्रशासन द्वारा की जानी है|इस पर हामी भरते हुए मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने बाते के हड़ताल समाप्त करने के लिए नर्स स्टाफ एसोसिएशन से निरंतर वार्ता की जा रही है |रोगियों की सहूलियत के लिए नर्स डिप्लोमा छात्रों को भी तैनात कर दिया गया है| बीते दिन इन्टरन को लगाया जा चुका है|

आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े असहयोगियों के १० लाख प्रोटेस्ट लेटर्स का क्या होगा?

आम आदमी पार्टी [आप]के उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल द्वारा दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जुड़ने वालों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है| आप पार्टी ने दिल्ली की सरकार पर दबाब बनाने के लिए अपने जांचे परखे कदम उठाने शुरू कर दिए हैं जहां आन्दोलन को 6 अप्रैल से महात्मा गाँधी के दांडी मार्च का स्वरुप देते हुए बिजली बनी के काटे जा चुके कनेक्शनों को जोड़ने का एलान किया गया है तो वहीं आन्दोलन में समर्थकों को जोड़ने के लिए मोबाईल पर एस एम् एस भेजने शुरू कर दिए गए हैं सविनय अवज्ञा आन्दोलन[ असहयोग] के समर्थन में १० लाख असहयोगी जुड़ चुके हैं लेकिन दिल्ली की सरकार अभी भी झुकती दिखाई नहीं दे रही|
८ लाख प्रोटेस्ट लेटर्स लेकर निकले औटो [२७२]रिक्शा पर पार्टी के २७२ प्रतिनिधिओं से दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित ने ना केवल मिलने से इंकार किया वरन पोलिस का उपयोग किया और दिल्ली वासिओं की व्यथा ब्यान करते प्रोटेस्ट लेटर्स तक लेने में कोई रूचि नहीं दिखाई| अब उपवास के १३ वें दिन इन प्रोटेस्ट लेटर्स की संख्या १० लाख तक पहुँचने का दावा किया जा रहा है| पार्टी ने अब आन्दोलन को अगले चरणों में ले जाने का एलान कर दिया है|
6 अप्रैल से बिल न भरने के कारण काटे गए बिजली कनेक्शन जोड़ने की घोषणा की गई है| उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल ने कहा है के कार्यकर्ता राजधानी की एक-एक गली में जाकर इस काम को अंजाम देंगे।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के दांडी मार्च नमक सत्याग्रह की तरह दिल्ली में आप का यह बिजली पानी सत्याग्रह राजधानी में निरंकुश कुशासन की जड़ों पर सीधा प्रहार करेगा।
इस अवसर पर यह स्वाभाविक प्रश्न उठता है के जब अगला चरण घोषित किया जा चूका है तब पुराने चरण का क्या होगा|अर्थार्त १० लाख [अभी तक]प्रोटेस्ट लेटर्स का उपयोग कैसे किया जा सकेगा|मुख्य मंत्री ने इन्हें लेने से इंकार कर दिया है|आप पार्टी को इसके लिए डी ई आर सी का रास्ता दिखाया जा रहा है| दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता मुकेश टी वी चेनलों पर इन प्रोटेस्ट लेटर्स की प्रमाणिकता को चुनौती देने में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं|बेशक आप के नेता गण इस चुनौती को स्वीकार करके जांच करवाने की बात कह रहे हैं मगर यक्ष प्रश्न अभी भी ज़िंदा है के दिनों दिन विशाल होते जा रहे प्रोटेस्ट लेटर्स के बंडलों का क्या होगा|क्या इन्हें दोबारा मुख्य मंत्री के द्वार तक लेजाया जाएगा या फिर कोई और रण निति अपनी जायेगी|इस विषय में आप पार्टी भी अभी अपने पत्ते खोलती नज़र नहीं आ रही|पार्टी प्रवक्ता ने बातचीत के दौरान यह जरुर कहा के इन पत्रों को डिलीवर करने दोबारा मुख्य मंत्री के कार्यालय जायेंगे लेकिन इसके लिए कोई निश्चित तारीख बताने में गुरेज ही किया गया

भारतीय एयर लाइन्स ने सामोआ की नक़ल करके यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक थोडा मौटा हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों को क्या घरेड पड़ गई है कि अब ये लोग हमारे वजनको तोल कर टिकट वसूलेंगे | यारा अमेरिकी एयर लाइन्स से जुडी समोआ एयर लाइन ने तो सीट गिनने के बजाय वजन तोलना भी शुरू कर दिया| अभी तक तो सामान[ लगेज] ही तौला जाता था अब हमें भी वजन के हिसाब से जाना जाएगा |ओये अगर हसाड़े मुल्क में ये लागू हो गया तो समोसे भी सोच समझ कर ही खाने होंगे

 भारतीय एयर लाइन्स ने यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा

भारतीय एयर लाइन्स ने यात्रिओं का वजन तौला तो समझो घाटा ही घाटा

झल्ला

बाऊ जी ये एयर लाइन्स वाले अपने प्रॉफिट के हिसाब से उड़ते हैं चूंकि फ्लाईट्स वजन के हिसाब से ही तेल[ऐ टी ऍफ़] पीती हैं और समोआ नामक मुल्क में मौटे यात्रिओं की संख्या कुछ ज्यादा ही हैं इसीलिए वहां इस एयर लाइन को प्रॉफिट हो सकता है| लेकिन हसाड़े मुल्क में ऐसे यात्री कम उड़ान भरते हैं|बच्चे और जवान ज्यादा उड़ते रहते हैं ऐसे में अगर यहाँ वजन तोला गया तो इन कंपनियों को घाटा ही घाटा झेलना पडेगा|

गुरु मिले तो मुहब्बत के राज खुलते हैं , निजात मिलती है सारे गुनाह धुलते हैं: संत दर्शन सिंह जी महाराज

संत और महापुरुष पौराणिक काल से अपनी अमर वाणी में गुरु की महिमा का वर्णन करके समाज का मार्ग दर्शन करते आ रहे हैं |प्रस्तुत है ऐसे ही दो महापुरुषों की वाणी के कुछ शब्द
[१]गुरु बिन कभी न उतरे पार ।
नाम बिन कभी न होय उधार ।
शब्द : स्वामी शिवदयालसिंह जी महाराज
संत दर्शन सिंह जी महाराज ने भी अपने एक रूहानी शेर में फ़रमाया है :-
[२]गुरु मिले तो मुहब्बत के राज खुलते हैं ।
निजात मिलती है सारे गुनाह धुलते हैं ।।
भाव : स्वामीजी महाराज हमें समझाते हैं हमें काल के दायरे से बाहर निकलना है किसी गुरु के बिना हम ऐसा नहीं कर सकते । हमें या ऐसे गुरु की तलाश करनी चाहिए जो स्वयं रूहानियत के रास्ते पर चलता हो, एक ऐसा महापुरुष जो प्रभु के हुक्म से यहाँ भेजा गया हो ।ऐसा गुरु जब हमें परमात्मा के शब्द से जोड़ता है तो हमारा उद्धार संभव है
: स्वामी शिवदयालसिंह जी महाराज ,
रूहानी शायरी के शिरोमणि संत दर्शन सिंह जी महाराज,
प्रस्तुति राकेश खुराना

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

मंत्री पुत्र पर हत्या और संपत्ति कब्जाने का आरोप

[मेरठ] उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री के बेटे पर डेढ़ करोड़ की संपत्ति को कब्जाने का आरोप लगाया गया है |उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी दफ्तर पर पीड़ितों द्वारा प्रदर्शन किया गया । आरोप लगाया गया है कि पुलिस भी मंत्री के बेटे की मदद कर रही है।
३ अप्रैल बुधवार को थाना देहली गेट क्षेत्र के खैरनगर निवासी शिराज अहमद अपने कुछ साथियों के साथ बैनर लिए एसएसपी दफ्तर पहुंचे। शिराज ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंगों ने उसके मकान तथा दुकान का फर्जी बैनामा कराकर अवैध कब्जा कर लिया। इसमें इंस्पेक्टर देहली गेट ने भी आरोपियों का साथ दिया। शिराज ने मंत्री पुत्र पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस संपत्ति के विवाद को लेकर 2001 में उसके पिता की हत्या कर दी गई थी । । उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर अवैध कब्जा हटवाया जाए। [शाहीद मंजूर]

एल के अडवाणी के ब्लाग से :अगले ईस्टर पर भाजपा का पुनः जन्म Reincarnation of B J P On Easter

एन डी ऐ के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ पत्रकार एल के आडवाणी ने ईसाईयों के प्रभु यीशु के पुर्नजन्म से जुड़े पवित्र त्यौहार ईस्टर संडे से अपनी पार्टी भाजपा को जोड़ते हुए आगामी चुनावों में अपनी पार्टी के पंर जन्म के संकेत दिए हैं|उन्होंने अपने ब्लॉग में भाजपा के इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया है कि प्रभु यीशु को गुड फ्राइडे को सलीब पर चडा कर मानवता का अपमान किया गयाथा उसके ठीक दो दिन बाद के सन्डे [ईस्टर]को प्रभु का पुनः जन्म हुआ और पीड़ित जनता की खुशियाँ लौटी| जैसे पवित्र ईस्टर का त्यौहार एक निश्चित तिथि पर नहीं मनाया जाता ठीक उसी प्रकार देश में एलेक्शन भी अलग अलग तिथियों में कराये जाते हैं| इमरजेंसी के काले युग को समाप्त करने के लिए ६ अप्रैल १९८० को भाजपा का पुनर जन्म हुआ और अब आगामी वर्ष में भी Easter के आस पास ही चुनाव होने के संभावना जताई जा रही है|[Reincarnation of B J P ]
प्रस्तुत है एल के अडवाणी के ब्लॉग से :
गत् रविवार 31 मार्च, 2013 ईस्टर सण्डे (रविवार) था- एक अत्यन्त महत्वपूर्ण ईसाई त्योहार। जार्जियन कैलेण्डर के मुताबिक जबकि अन्य सभी ईसाई त्योहार प्रत्येक वर्ष एक निश्चित दिन पर पड़ते हैं परन्तु ईस्टर एक ऐसा त्योहार है जो प्रत्येक वर्ष विभिन्न तिथियों पर पड़ता है।
उदाहरण के लिए अगले वर्ष ईस्टर 20 अप्रैल, 2014 को मनाया जाएगा।
सन् 1980 में गठित भारतीय जनता पार्टी में हम लोगों के लिए ईस्टर सण्डे का विशेष महत्व है। 1980 में ईस्टर 6 अप्रैल के रविवार को पड़ा था जिस दिन नई दिल्ली में श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इसकी नींव रखी थी।
जून 1975 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी नेता श्री राजनारायण की याचिका पर निर्णय देते हुए श्रीमती गांधी के लोकसभाई निर्वाचन को रद्द कर दिया था। प्रधानमंत्री श्रीमती गांधी चुनावी कदाचार की दोषी पाई गई थीं और उन्हें अगले 6 वर्षों तक कोई भी चुनाव लड़ने के अयोग्य कर दिया गया था।
इस गंभीर घटनाक्रम के बाद कांग्रेस सरकार ने आंतरिक गड़बड़ियों की आड़ में देश पर आपातकाल थोप दिया था। संविधान प्रदत्त सभी मूलभूत अधिकारों को निलम्बित कर दिया गया, विपक्षी दलों के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जेलों में डाल दिए गए और मीडिया का ऐसा दमन किया गया जो ब्रिटिश शासन में भी नहीं हुआ था। आपातकाल लगभग 20 महीने तक रहा।
मार्च, 1977 में जब अगले लोकसभाई चुनाव हुए तो भारतीय मतदाताओं ने स्वतंत्रता के पश्चात् पहली बार कांग्रेस पार्टी को नई दिल्ली की सत्ता से उखाड़ फेंका। उस समय के कांग्रेस (ओ) के अध्यक्ष श्री मोरारजी भाई देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार बनी।
यद्यपि सन् 1952 के बाद से हुए सभी संसदीय चुनावों में एक प्रचारक या फिर एक प्रत्याशी के रूप में मैंने भाग लिया है परन्तु निस्संकोच मैं कह सकता हूं कि 1977 के चुनाव देश के राजनीतिक इतिहास में सर्वाधिक महत्वपूर्ण रहे हैं। किसी अन्य अवसर पर चुनावों के नतीजों पर भारतीय लोकतंत्र इतना दांव पर नहीं लगा था जितना इन चुनावों में था। यदि कांग्रेस पार्टी यह चुनाव जीत जाती तो भारत के बहुदलीय लोकतंत्र को समाप्त करने के घृण्श्निात षड़यंत्र-आपातकाल- को जनता की वैधता मिल जाती! इसी प्रकार, किसी और अन्य चुनाव में भी भारतीय मतदाताओं के लोकतांत्रिक विवेक की यह बानगी नहीं मिलती। मतदाताओं ने कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह से दण्डित किया। पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे अनेक प्रदेशों में कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली।
मोरारजी भाई सरकार ज्यादा नहीं चल पाई। अंदरूनी उठापठक के चलते 1979 में यह गिर गई। अगले लोकसभाई चुनाव 1980 में सम्पन्न हुए। जनता पार्टी के हम लोगों को साफ लगता था कि हम बुरी तरह हारेंगे। परन्तु इस उठापठक ने वास्तव में जनता पार्टी की शोचनीय हालत कर दी। सन् 1977 में 298 सीटें जीतने वाली जनता पार्टी 1980 में मात्र 31 सीटों पर सिमट कर रह गई। इन 31 सांसदों में से जनसंघ की संख्या सन् 1977 में 93 की तुलना में 16 रह गई।
1980 के चुनावों के शीघ्र पश्चात् जनता पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई जिसमें यह तय हुआ कि पार्टी की संगठनात्मक वृध्दि पर ज्यादा ध्यान दिया जाए। पार्टी कार्यकारिणी ने जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चलाने का भी फैसला किया ताकि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पार्टी के चुनाव कराए जा सकें। मैं मानता हूं कि इसी निर्णय ने पार्टी के कुछ वर्गों को आशंकित कर दिया जिसे बाद में दोहरी सदस्यता विरोधी अभियान के रूप में जाना गया। यह अभियान जनसंघ के पूर्व सदस्यों के विरूध्द था जिनके बारे में आरोप लगाया गया कि वे केवल जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं अपितु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भी सदस्य हैं। यह सभी को विदित था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक राजनीतिक दल नहीं है। यह ऐसा था कि किसी कांग्रेसी जो आर्यसमाजी भी है, पर दोहरी सदस्यता का आरोप लगाया जाए! शीघ्र ही यह कानाफूसी अभियान शुरू हो गया कि यदि पूर्व जनसंघियों को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से सम्बन्ध रखने दिया गया तो मुस्लिम मतदाता पार्टी से विलग हो जाएंगे।
दोहरी सदस्यता के मुद्दे पर हुए तीखे विवाद पर एक सही परामर्श प्रख्यात गांधीवादी और स्वतंत्रता-सेनानी अच्युत पटवर्धन ने दिया। उन्होंने 9 जून, 1979 को ‘इंडियन एक्सप्रेस‘ में ‘जनता, आर.एस.एस. ऐंड द नेशन‘ शीर्षक वाले लेख में लिखा-‘आपाताकल के विरूध्द जन-संघर्ष में महान् योगदान की क्षमता के कारण भारतीय जनसंघ को जनता पार्टी के प्रमुख घटक के रूप में शामिल किया गया था। आपातकाल की समाप्ति के बाद से अब तक जनसंघ और या संघ ने ऐसा क्या क्या किया, जिसने श्री मधु लिमये और श्री राजनारायण तथा उनके समर्थकों को इन्हें बदनाम करने का एक उग्र अभियान छेड़ने के लिए प्रेरित किया?
श्री वाजपेयी, श्री नानाजी देशमुख और मैंने इस दोहरी सदस्याता के अभियान का प्रखर विरोध किया। पार्टी की बैठकों में, मैंने कहा कि हमारे साथ पार्टी में ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जैसे मानों हम अस्पृश्य हों। मेंने आगे कहा:
‘जनता पार्टी के पांच घटक थे- कांग्रेस (ओ), भारतीय लोकदल, सोशलिस्ट पार्टी, सी.एफ.डी. और जनसंघ। राजनीतिक दृष्टि से कहें तो इनमें से पहले चार द्विज थे, जबकि जनसंघ की स्थिति हरिजन जैसी थी, जिसे परिवार में शामिल किया गया हो।
वर्ष 1977 में इसे पार्टी में स्वीकार करते समय काफी हर्षोल्लास था। पर समय बीतने के साथ परिवार में एक ‘हरिजन‘ की उपस्थिति ने समस्याएं शुरू कर दीं। ऐसा सोचने वाला मैं अकेला नहीं था बल्कि देश भर में पूर्ववर्ती जनसंघ के लाखों कार्यकर्ताओं और समर्थकों की गूंज इसमें शामिल थी। फरवरी-मार्च 1980 में जनसंघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी सुंदर सिंह भंडारी और मैंने देश भर का दौरा कर जमीनी स्तर पर जनता पार्टी के बारे में लोगों के विचार जानने के प्रयास किए। जहां भी हम गए, हमने पाया कि पूर्ववर्ती जनसंघ के कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर घोर आपत्ति थी कि पार्टी के भीतर उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों किया जा रहा है।
जनता पार्टी के नेतृत्व ने दोहरी सदस्यता के मुद्दे पर अंतिम निर्णय करने के उद्देश्य से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 4 अप्रैल को बैठक बुलाई। इस बैठक से निकलने वाले नतीजों को भांप पर श्री वाजपेयी और नानाजी सहित हमने जनसंघ के पूर्व सदस्यों का एक सम्मेलन 5 और 6 अप्रैल, 1980 को बुलाया।
जैसाकि अपेक्षित था कि 4 अप्रैल को जनता पार्टी की कार्यकारिणी ने पूर्व जनसंघ के सभी सदस्यों को निष्कासित करने का फैसला लिया। अपनी आत्मकथा में मैंने उल्लेख किया है:
”जनसंघ के हम सभी सदस्यों को जनता पार्टी से निष्कासन का फैसला बड़ी राहत लेकर आया। 5 और 6 अप्रैल, 1980 के दो दिवसीय सम्मेलन ने स्फूर्तिदायक भावना और दृढ़ विश्वास जोड़ा।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में 3,500 से अधिक प्रतिनिधि एकत्र हुए और 6 अप्रैल को एक नए राजनीतिक दल ‘भारतीय जनता पार्टी‘ (भाजपा) के गठन की घोषणा की गई। अटल बिहारी वाजपेयी को इसका पहला अध्यक्ष चुना गया। सिकंदर बख्त और सूरजभान के साथ मुझे महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई।”
इस ब्लॉग की शुरूआत में मैंने ‘ईस्टर सण्डे‘ का संदर्भ दिया जिसे ईसाई दो दिन बाद पड़ने वाले गुडफ्राइडे को त्यौहार के रूप में मनाते हैं, माना जाता है कि इसी दिन यीशु पुनर्जीवित हुए थे। ईस्टर सण्डे को ईसा मसीह के पुनर्जीवित होने का दिन जाना जाता है।
हमारी पार्टी के सम्बन्ध में भी 1980 में गुड फ्राइडे के दिन जनता पार्टी के प्रस्ताव से हमें सूली पर चढ़ाया गया और ईस्टर सण्डे के दिन हम पुनर्जीवित हुए।