Ad

Archive for: April 2014

BCCI Responsible For Any Unethical Betting+Match-fixing During IPL- 2014:Sports Ministry

The Ministry of Youth Affairs & Sports Has Given no objection To Indian Premier League 2014[IPL]
Ministry of Youth Affairs & Sports has sent a reply to Prof. R.S. Shetty, Chief Administrative Officer, BCCI, Mumbai.
intimating that the Ministry has no objection from sports angle for conducting the I P L 2014
It is also stated that Govt Will Bear no cost to this event.
Clearance from Ministry of External Affairs and Ministry of Home Affairs Is to be obtained by B C C I separately.
Apart from this clearance It is made clear that the responsibility to deal with betting and match-fixing during IPL- 2014 will rest with BCCI.
Though the above approval of MYAS is being given in view of short time left for commencement of the event, BCCI is requested to furnish the following information latest by 10/4/2014 :-
(i)As to why a non-regular venue has been selected for holding some matches of IPL-2014 instead of choosing a venue which is on the regular international calendar of the ICC.
(ii)What mechanisms, BCCI have put in place to ensure that unethical practices like betting and match-fixing, etc. do not take place during IPL-2014?
(iii)Amount of License fees paid to ICC for IPL 2014.
(iv)BCCI is required to contribute towards National Sports Development Fund (NSDF). The amount of contribution to NSDF may please be specified which may be based on either the percentage of profit from IPL 2014 or consolidated lump sum.”
cricket fever is all set to grip country again with 7th season of IPL
Event is scheduled to kick-off from April 16,

फील्‍ड मॉर्शल सैम शॉ की स्मृति में उनकी आदम कद की प्रतिमा का अनावरण और एक पुस्तक का विमोचन किया गया

[नई दिल्ली]फील्‍ड मॉर्शल सैम शॉ की स्मृति में उनकी आदम कद की प्रतिमा का अनावरण और एक पुस्तक का विमोचन किया गया|
भारतीय थल सेना के लब्‍ध प्रतिष्‍ठ जनरलों में से एक फील्‍ड मार्शल एसएचएफजे मानेकशॉ की जन्‍मशती के अवसर पर सेना अध्‍यक्ष जनरल बिक्रम सिंह ने ३ अप्रैल को फील्‍ड मार्शल की प्रतिमा का अनावरण किया और दिल्‍ली कैंट स्थित मानेकशॉ सेंटर में ”फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ –द मैन एंड हिज टाइम्‍स” शीर्षक से एक पुस्‍तक का विमोचन किया ।
गौरतलब है कि फील्‍ड मार्शल मानेकशॉ ने 1971 में पाकिस्‍तान के साथ युद्ध में विजय दिलाई थी , जिसके परिणामस्‍वरूप बंगलादेश का जन्‍म हुआ। उनके सम्‍मान में आयोजित समारोह में अपने उदघाटन भाषण में इंफेंट्री महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रामेश्‍वर यादव ने चार दशक से भी ज्‍यादा समय तक सेना को अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान करने वाले स्‍वर्गीय फील्‍ड मार्शल के जीवन की महत्‍वपूर्ण बातों का उल्‍लेख किया, इस समारोह में जनरल मानेकशॉ की पुत्री श्रीमती माजा दारूवाला अपने पति के साथ शामिल हुईं।

फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ –द मैन एंड हिज टाइम्‍स'' शीर्षक से एक पुस्‍तक का विमोचन

फील्‍ड मार्शल सैम मानेकशॉ –द मैन एंड हिज टाइम्‍स” शीर्षक से एक पुस्‍तक का विमोचन


सेना अध्‍यक्ष ने समारोह में बड़ी संख्‍या में मौजूद दर्शकों को संबोधित किया, जिनमें अनेक सेनानिवृत्‍त सेनाध्‍यक्ष, सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी, वयोवृद्ध सैनिक और उनके बच्‍चे तथा फील्‍ड मार्शल के नजदीकी रिश्‍तेदार शामिल थे। जनरल बिक्रम सिंह ने सेना के अधिकारियों खासतौर से युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे फील्‍ड मार्शल मानेकशॉ से प्रेरणा लें और देश सेवा में अपनी पेशेवर उत्‍कृष्‍टता का परिचय दें।
जन्‍मशती समारोह के अंतर्गत ऊटी और कुन्‍नूर में भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां फील्‍ड मार्शल अपने आखिरी दिनों में रहे। आज सुबह ऊटी से वेलिंगटन तक 14 किलोमीटर की मैराथन आयोजित की गई। वेलिंगटन में भी फील्‍ड मार्शल मानेकशॉ की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके अलावा ऊटी में पारसी कब्रिस्‍तान में प्रार्थना सभा आयोजित की गई और उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Trainee Officers Of State Civil Service called on the President of India

A group of Trainee Officers Of State Civil Service called on the President of India, Shri Pranab Mukherjee at Rashtrapati Bhavan today (April 4, 2014).These Officers are attending the 115th Induction Training Programme at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration, Mussoorie On this occasion President advised them to work for the unity and integrity of our country
Addressing the officers, the President stated that India’s federal structure is a basic feature of our constitution. The federal structure represents unity in diversity of our country. While performing their duties, civil servants would have to respect this aspect of our country. While the states represent separate parts of the whole, the nation is the collection of these parts. India, therefore, means the states. The road to our country’s development will, therefore, depend on the progress of our states. Yet, they have to have a national vision. They may belong to a particular state but they must always have a pan India perception to guide them. The President emphasized that they all, therefore, have the responsibility of strengthening the unity and integrity of our country. And unless they are firm in their resolve, our country would not be able to reach its rightful place in the comity of nations.
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee with the officer trainees attending the 115th Induction Training Programme for State Civil Service Officers at Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration (LBSNAA), Mussoorie, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on April 04, 2014[courtesy sectt.]

BJP Calls Cobra Post Sting a Congress Sponsored Diabolic Move

Furious, Over Cobra Sting, B J P Call It Diabolic Move to Create a Communal Flare Up In The Country.
Questioning the Timing of a ‘Sting’ Operation on the Babri Masjid demolition, the BJP today alleged that it was “Sponsored”, accusing Congress of using “pawns” to vitiate the atmosphere before elections and asked the Election Commission to stop its publication and telecast.
Inviting Attention to a News report Published In Times of India, Shri R. RAMAKRISHNA has written a urgent letter to Shri V.S. Sampath Chief Election Commissioner [CEC] It is stated that entitled Babri Demolition planned; Cobra post sting appears to be a politically motivated and meticulously planned operation to polarise the ongoing Elections.
B J P Says “The Cobra Post investigation being planned at this time is a diabolic move to create a communal flare up and cause widespread impact of a dimension that can challenge even the basic structure of the Election Commission of India to conduct free and fair Lok Sabha Election. This has the potential of undermining our basic democratic structure.
We would therefore urge the Election Commission to act urgently and pass prohibitory orders on the proposed Press briefing at 10 am today in the Press Club of India. We feel such a power vests in the Commission under the mandate given to the commission by the Constitution of India for conducting free and fair elections to the Parliament and state Legislatures”.

अरुण जैटली ने आयकर में २ लाख रुपयों की वर्त्तमान सीमा को बढ़ाने की आवश्यकता स्वीकार करके मैनिफेस्टो की झलक दिखलाई

राज्य सभा में भाजपा के नेता अरुण जैटली ने आज इनकम टैक्स की वर्त्तमान २ लाख रुपयों की सीमा को बढ़ाये जाने की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए भाजपा के मैनिफेस्टो की झलक दिखाई
अरुणजेटली अमृतसर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं अपनी चुनावी अभियान डायरी में उन्होंने धीरे धीरे लेकिन उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाने की आवश्यकता को स्वीकार किया
जेटली ने लिखा है कि चुनावी अभियान के दौरान विभिन्न छेत्रों के हजारों लोगों से मुलाकात हो रही है सभी पर देश कीबिगड़ी अर्थव्यवस्था का प्रभाव दिखाई दे रहा है | इसीलिए इकनोमिक को सुधारने के लिए इन्वेस्टमेंट लाना जरूरी है उपभोक्ता के हाथों अधिक पैसा आने पर लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और गरीबों पर बोझ कम होगा |इसके अलावा जैटली ने निम्न आर्थिक बिंदुओं को भी महत्वपूर्ण बताया
[२]. ५ करोड़ रुपयों तक की टर्न ओवर वाले स्माल इंडस्ट्रियल यूनिट्स के लिए एक्साइज ड्यूटी की समाप्ति
[३]. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) [यूनिफार्म रेट ऑफ़ टैक्स इन आल स्टेट्स]
[४]. संपत्ति स्वामियों को जवाहर लाल नेहरू अर्बन रिन्यूअल स्कीम से राहत
[५]टूरिज्म को बढ़ावा
[५]. सीमांत कृषकों को राहत

शुक्र करो ,इन चुनावों में, नेता का चौला ओढे सारे जिन्न+भूत बाहर निकल तो आते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाम्भड़भूसे में फंसा वोटर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये यहाँ किस पर ऐतबार करें और किसे डीबार करें?ओ यारा इत्थे तो जिन्नू देखो ओही सवा सेर का दिख रहा है| सरे राजनीतिक दल एक दूसरे को दानव+राक्षस + बता रहे हैं |नरेंद्र मोदी को अरविन्द केजरीवाल पाकिस्तान का एजेंट दिख रहा है तो शिव सैनिको को सोनिया गांधी लोमड़ी नजर आ रही है | सोनिया के लिए नरेंद्र मोदी मौत के सौदागर +जहर फ़ैलाने वाले हैं/इमरान मसूद और शांता राम नाईक मोदी को देश द्रोही बताने में जुटे हुए हैं | भाजपाई वैंकैया नायडू को सारी कांग्रेस ही अछूत लग रही है अमित शाह भी आगे आ कर रालोदाई चौधरी अजित सिंह को जाट वोटों को दिल्ली में बेचने वाला सौदागर बता रहे हैं|किसी को कल्याण सिंह ही चील नजर आ रहे हैं यहाँ तक कि बेनी प्रसाद वर्मा मोदी को गुंडा और राजनाथ सिंह को गुलाम बताने के लिए उछले फिर रहे हैं |मायावती तो मोदीकोदेश के लिए भस्मासुर भस्मासुर चिंघाड़ रही हैं |बाबा राम देव भी बीच बीच में कांग्रेस विरोध यौगिक क्रियाएँ दिखाते नजर आ जाते हैंऐसे में किसे देखें और किसे छोड़े?

झल्ला

भोले भापा जी शुक्र करो इन चुनावों का क्यों कि इन चुनावों में नेता का चौला ओढे सारे जिन्न +भूत बाहर निकल आते हैं

केजरीवाल ने परिवर्त्तन के लिए युवाओं में बढ़ती भूख को चुनावी हथियार बनाया:न्यूनतम आयु 21 वर्ष का वायदा

युवाओं में परिवर्त्तन के लिए बढ़ रही भूख को हथियार बनाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने घोषणापत्र में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 से घटाकर 21 वर्ष करने का वायदा किया|केजरीवाल के गुरु रहे अन्नाबाबू राव हजारे के आंदोलन से आशान्वित हुए देश और विदेश में लाखों भारतीय युवा देश में बदलाव के लिए सक्रीय योगदान देने को आतुर हैं इसके लिए विदेशों से धन और देश से बल दोनों उपलब्ध हैं ऐसे में इन दोनों को जोड़े रखने के लिए आयु वाला यह मुद्दा
आप पार्टी को चुनावों में कुछ हद तक बढ़त दे सकता है |
वर्त्तमान में चुनाव और न्याय वितरण प्रणाली में सुधार के साथ ही चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 से घटाकर 21 वर्ष करने सहित कई और वादे किए।लोकसभा चुनावों के लिए गुरुवार को यह घोषणा पत्र जारी किया गया |
दिल्ली राज्य की सत्ता खो चुके अरविन्द केजरीवाल अब लोकसभा चुनाव की 543 संसदीय सीटों में से 430 पर अपने उम्मीदवार उतार रहे है।इसके लिए |इन्होने अनेकों नए मुद्दो को शामिल किया है |
[१] न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अदालत कक्षों में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव किया।अगले पांच साल में देश भर में न्यायाधीशों की संख्या दोगुनी करने के वायदे के साथ अगले पांच वर्षों में ‘न्यायपालिका के सभी स्तरों में’ त्वरित सुनवायी अदालतें गठित करने का प्रस्ताव
[२]भ्रष्टाचार पर काबू करना पार्टी के केंद्र बिंदु में है।
[३] ‘प्रधानमंत्री से लेकर संदेशवाहक तक को दायरे लाने वाला प्रभावी जनलोकपाल
[४]वापस बुलाने का अधिकार’ और ‘खारिज करने के अधिकार’ पेश करने पर पार्टी का रुख दोहराया + राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई कानून के दायरे में लाने का प्रस्ताव
[५] ‘सांठ-गांठ वाले पूंजीवाद’ के खिलाफ है।
[६] कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया लेकिन इसके साथ ही ‘सुरक्षा बलों के अल्पकालीन इस्तेमाल के अलावा सत्ता के विकेंद्रीकरण और हस्तांतरण के दीर्घकालीन रुख में विश्वास व्यक्त किया
[७] पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे +पूछताछ कक्षों में भी सीसीटीवी कैमरे
[८]विदेश नीति में सभी देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध
[९]पत्रकारों पर पारदर्शिता के नाम पर अंकुश

लाल कृष्ण अडवाणी ने भारत को चौथे स्तम्भ के लिए सर्वाधिक खतरनाक स्थान बताया

लाल कृष्ण अडवाणी ने भारतीय पत्रकारों पर मंडरा रहे खतरे के बादलों पर चिंता व्यक्त करते हुए देश को चौथे स्तम्भ के लिए सर्वाधिक खतरनाक स्थान बताया अडवाणी के अनुसार सन् 2013 के पहले 6 महीने में, भारत पत्रकारों के लिए विश्व में सर्वाधिक खतरनाक स्थान बन गया।
भाजपा के वयोवृद्ध नेता और वरिष्ठ पत्रकार अडवाणी ने अपने ब्लॉग के टेल पीस में लिखा है कि पहले स्थान पर सीरिया था जो बशहार-अल-असद के सरकारी बलों तथा विद्रोहियों के बीच छिड़े भीषण गृहयुध्द में फंसा है।
लंदन स्थित इंटरनेशनल न्यूज सेफ्टी इंस्टीटयूट के मुताबिक इस अवधि में सीरिया में आठ पत्रकार मारे गए जबकि भारत में 6।इनका विवरण देते हुए बताया कि
छत्तीसगढ़ के एक पत्रकार नेमीचन्द जैन का गला रेंता गया और उसके पास एक ‘नोट‘ पड़ा था। जिसमें उन्हें पुलिस का मुखबिर करार दिया गया था।
एक बंगला समाचार पत्र के तीन कर्मचारी-एक प्रूफ रीडर, समाचार पत्र मैनेजर और एक ड्राइवर की हत्या की गई। बाद में समाचार पत्र के सम्पादक ने बताया कि दरअसल वह निशाने पर थे और उनके बदले यह लोग मारे गए।
दो अन्य पत्रकार दुर्घटना में मारे गए।
यदि हम बाद के दो को छोड़ भी दें, तो शेष चार मामलों मेें समाचार पत्रों में काम करने वाले सीधे तौर पर लक्षित कर मारे गए। यह भारत को सोमालिया के समकक्ष खड़ा करता है जहां उसी अवधि में चार पत्रकार मारे गए और पाकिस्तान से एक स्थान नीचे, जहां पांच पत्रकार मारे गए।
यह पहला मौका नहीं है जब भारत पत्रकारों के लिए एक खराब स्थान सिध्द हुआ है। सन् 2010 में हम ऐसे शीर्ष पांच देशों में एक थे।
इस विषय में अपनी सरकार की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए बताया ” 1977 में मोरारजी देसाई की सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में मैंने अपने मंत्रालय में एक पूर्व सचिव की अध्यक्षता में एक विशेष समिति नियुक्त की जिसका काम प्रेस सेंसरशिप की आड़ में मीडिया पर की गई ज्यादतियों के बारे में एक श्वेतपत्र तैयार करना था। समिति ने रिकार्ड समय में अपना काम पूरा किया और मैं अगस्त, 1977 में श्वेतपत्र संसद में रख सका।इस श्वेत पत्र के माध्यम से अडवाणी ने कांग्रेस की सरकार पर प्रहार करते हुए सबको चौंकाने वाले तथ्य बताये उन्होंने आपातकाल के दौरान पत्रकारों पर हुए सरकारी हमलों का विवरण देते हुए बताया कि आपातकाल के दौरान 253 पत्रकार पकड़े गये। इनमें से 110 मीसा के तहत, 110 डा. आई. आर. और 33 अन्य कानूनों के तहत। बीबीसी के सर्वाधिक लोकप्रिय पत्रकार मार्क टुली सहित 29 विदेशी पत्रकारों का भारत में प्रवेश प्रतिबंधित था। सरकार ने 51 विदेशी पत्रकारों की मान्यता समाप्त कर दी थी और उनमें से सात को निष्कासित कर दिया था।

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ HAL] को ‘मोस्ट एफिशियंट नवरत्न 2013’ पुरूस्कार

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड[ HAL] को ‘मोस्ट एफिशियंट नवरत्न 2013’ दिया गया। बीते दिन आयोजित पांचवें दलाई स्ट्रीट इंवेस्टमेंट जर्नल पुरस्कार समारोह में एचएएल के अध्यक्ष डॉ आरके त्यागी ने न्यायमंडल से यह पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रधानमंत्री के सलाहकार श्री टीकेए नायर और अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ प्रीतम सिंह ने महारत्न, नवरत्न, मिनीरत्न, सरकारी बीमा कंपनियों और बैंकों का प्रतिनिधित्व करने वाले शीर्ष कार्यपालक अधिकारियों को संबोधित किया।
इस अवसर पर अपने भाषण में डॉ त्यागी ने सभी एचएएल के कर्मचारियों को पुरस्कार समर्पित करते हुए कहा कि अनुसंधान और विकास, आधुनिकीकरण, उपभोक्ता संबंधी पहल, गुणवत्ता और स्वदेशीकरण पर जोर देने जैसे अनेक क्षेत्रों में अपने उपायों के माध्यम से यह कंपनी भविष्य में उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है।
उन्होंने बताया कि एचएएल ने वित्त वर्ष 2013-14 को दौरान 15,180 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। विगत वर्ष के दौरान इसने 14,324 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। डॉ त्यागी ने कहा कि हमने 15,000 करोड़ रुपये के कारोबार की सीमा को पार किया और साठ विमानों हैलीकॉप्टरों के उत्पादन के साथ हमारा उत्पादन काफी अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान हमने एलसीए के प्रारंभिक संचालनात्मक निपटारे (2) के साथ ही 209 पेटेन्ट दाखिल करके बड़ी उपलब्धि प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हम इस कंपनी को वर्ष 2020 और उसके बाद के लिए तैयार करने में जुटे हैं।
कर्टसी HAL

कारगिल युद्ध के डिजायनर परवेज मुशर्रफ रावल पिंडी में बम हमले में बाल बाल बचे

कारगिल युद्ध के डिजायनर पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ आज एक शक्तिशाली बम हमले में बाल बाल बचे|मुशर्रफ पर बीते दिनों एक अदालत ने देशद्रोह[Treason] के आरोप तय किये हैं|
शहर के बाहरी इलाके में जनरल मुशर्रफ के फार्महाउस केलगभग तीन किलो मीटर दूरी पर सड़क पर विस्फोट हुआ।फैजाबाद और रावल दम चौक के बीच वीवीआईपी रोड पर 70 वर्षीय मुशर्रफ का काफिला गुजरने के एक घंटे के बाद यह धमाका हुआ।
विस्फोट की वजह से घटनास्थल पर गहरा गढ्ढा बन गया। मीडिया खबरों के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि हमले का मकसद पूर्व राष्ट्रपति को निशाना बनाना था।खबरों के मुताबिक, बम को फुटपाथ से जुड़ी एक ड्रेनेज पाइप में लगाया गया था।मुशरर्फ आलपाकिस्तान मुस्लिम लीग के सर्वोच्च नेता हैं