Ad

Archive for: May 2014

एग्जिट पोल ने “स ब का”धराशाई कर दिया नरेंद्र जी मोदी को सभी पर भारी कर दिया

एग्जिट पोल ने “स ब का”धराशाई कर दिया
नरेंद्र जी मोदी को सभी पर भारी कर दिया
जो कहते फिरते थे नहीं है कहीं मोदी लहर
उनसे जुदा उन सबका का किनारा हो गया
अभी कांग्रेस ने पोल्स से किनारा है किया
राहुल गांधी बचाने का जुगाड़ ही किया
इस हार के लिए होगी “सभी” की जिम्मेदारी
कह कर, गिरते राहुल को अभी सहारा सा दिया
इन्तेजार है तो अब १६ मई के नतीजों का
उसके बाद “कमल” कीचड़ से निकल आएगा

Lord Buddha’s message of Co-Existence+Non-Violence Can Build Caring Society

Vice President Greets Citizens on Buddha Purnima
The Vice President of India M. Hamid Ansari has greeted the Nation on the occasion of Buddha Purnima, which marks the birthday of Lord Buddha.
In his message V P has said that on this auspicious day, let us firmly resolve to follow Lord Buddha’s enduring message of peaceful co-existence, non-violence and compassion, so that we can build a more harmonious and caring society.
Source
Vice President’s Secretariat
Bureau

आम आदमी पार्टी[आप] ने ठीकरा फिर मीडिया के सर फोड़ा

आम आदमी पार्टी[आप] ने अब ठीकरा मीडिया के सर फोड़ा है | इलेक्शन कमिश्नरों को लिखे पत्र में “आप” पार्टी ने मीडिया घरानों के साथ इलेक्शन कमिश्नरों द्वारा एम सी सी के उलंघन पर शुतुरमुर्गीostrichएप्रोच पर आश्चर्य व्यक्त किया है| आरोप लगाया गया है कि आम चुनावों के अंतिम चरण के चुनाव के दौरान भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के चुनावी भाषण का लाइव टेलीकास्ट किया गया |हेडलाइंस टुडे +आई बी एन आज तक+जी न्यूज़+आदि के ११ बजे के टेलीकास्ट के उदहारण दिए गए हैं| चुनावों में वोटरों को प्रभावित करने के इस प्रयास में मीडिया+ई सी की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है और कार्यवाही की मांग की गई है

.

राष्‍ट्रपति ने 35 नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगगैल पुरस्‍कार दिए

राष्‍ट्रपति ने आज 35 नर्सों को फ्लोरेंस नाइटिंगगैल पुरस्‍कार प्रदान किये|50 हजार रूपए एक प्रमाण पत्र और एक पदक प्रदान किया गया।
राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश की 35 नर्सों को आज यहां राष्‍ट्रपति भवन में दरबार हॉल में फ्लोरेंस नाइटिंगगैल पुरस्‍कार प्रदान किये। इस अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद, स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री श्रीमती संतोष चौधरी + स्‍वास्‍थ्‍य राज्‍य मंत्री श्री ए.एच. खान चौधरी + स्‍वास्‍थ्य सचिव लव वर्मा आदि भी उपस्‍थित थे।
राष्‍ट्रपति ने बताया कि भारत का स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उद्योग आज 45 बिलियन डॉलर से अधिक का है। हालांकि यह विश्‍व के स्‍वास्‍थ्‍य सेवा उद्योग के एक प्रतिशत से कम होने के बावजूद विश्‍व की 17 प्रतिशत जनसंख्‍या की सेवा करता है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में भारत में प्रत्‍येक एक हजार नागरिकों पर 0.8 नर्स हैं, जबकि विश्‍व में एक हजार नागरिकों पर औसतन तीन नर्स होती हैं। राष्‍ट्रपति ने कहा कि विश्‍व की तुलना में हमारे स्‍वास्‍थ्‍य सेवा तंत्र में करीब दो मिलियन और अधिक नर्सों को जोड़ने की आवश्‍यकता है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि प्रशिक्षक के तौर पर नर्स बेहतर पद्धतियां विकसित करने और जहां वे रहते हैं उस समुदाय को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभा सकती है। उन्‍होंने नर्सों को आधुनिक तरीकों और चुनौतियों से निपटने के लिए दूर दृष्टि अपनाने के लिए प्रोत्‍साहित किया।
गौरतलब है कि नर्सों की अंतरराष्‍ट्रीय परिषद नर्सिंग व्‍यवसाय के बारे में जागरूकता बढ़ाने और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा में अपने योगदान के लिए अंतरराष्‍ट्रीय नर्स दिवस मनाती है। 2014 के लिए पुरस्‍कार पाने वालों की सूची निम्‍नलिखित हैं :-
1. सुश्री डेजी थॉमस, आंध्र प्रदेश से
2. मेजर जनरल सुनीता कपूर, सेना मुख्‍यालय से
3. डॉ. सुधामणि अम्‍मा एस, केरल से
4. सुश्री ए गणलक्ष्‍मी, हैदराबाद से
5. सुश्री रफीका बसीर, जम्‍मू-कश्‍मीर से
6. डॉ. पुनीता विजया एझीलारासू, तमिलनाडु से
7. डॉ. साईलक्ष्‍मी गांधी, कर्नाटक से
8. सिस्‍टर सोम्‍या, आंध्र प्रदेश से
9. सुश्री ताप्‍सी पंडित, अरूणाचल प्रदेश से
10. सुश्री अन्‍नम्‍मा वर्गीस, बिहार से
11. सुश्री कैलाश राधीड मसीह, चंडीगढ़ से
12. सुश्री भानुमती कांतिलाल पोपटानी, दादरा और नगर हवेली से
13. सुश्री मारिया कॉनसीकॉव सातोस डिकोस्‍टा, दमन और दीव से
14. सुश्री प्रवीण एफ, गोरावनकोल्‍ला, कर्नाटक से
15. सुश्री शर्मिला के. केरल से
16. सुश्री छाया प्रमोद लाड, महाराष्‍ट्र से
17. सुश्री यमनम सरोजा देवी, मणिपुर से
18. सुश्री लल्‍लूंगमुआनी, मिजोरम से
19. श्री बलदेव सिंह, राजस्‍थान से
20. सुश्री बेउला इन्‍द्रानी, तमिलनाडु से
21. सुश्री सुमन आर. कश्‍यप, नई दिल्‍ली से
22. सुश्री आशा खोसला, नई दिल्‍ली से
23. सुश्री कमला शर्मा, नई दिल्‍ली से
24. सुश्री बुलुमा साइका, गुवाहाटी से
25. सुश्री लक्ष्‍मी रंगकली, उत्‍तराखंड से
26. सुश्री ग्‍याती जयलंग, अरूणाचल प्रदेश से
27. सुश्री रूनू घराली, असम से
28. सुश्री मारथा दोदरे, बिहार से
29. सुश्री मंजूलाबेन केशवभाई पटेल, दादरा और नगर हवेली से
30. सुश्री वैशाली विलास रूईकर, महाराष्‍ट्र से
31. सुश्री इलिस्‍टीना मारबंनियांग, मेघालय से
32. सुश्री पदमावती मेहर, ओडिशा से
33. सुश्री सुकृति कनामंडल, पश्चिम बंगाल से
34. सुश्री सुनीता शर्मा, चंडीगढ़ से
35. सुश्री एल, चोंगनू कोम, मणिपुर से
Photo Caption
Shri Pranab Mukherjee presenting the Florence Nightingale Award 2014 to the Additional Director General Military Nursing Services (ADGMNS), Directorate General of Medical Services Army Head Quarters, Major General Sunita Kapoor,

बजट एयर लाइन्स इंडिगो के प्लैन के इंजन में खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग :१४० यात्री सवार

बजट एयर लाइन्स इंडिगो के एक प्लैन के इंजन में खराबी आने के कारण जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है|
इसके लिए
इंडिगो का ,रविवार को, कोलकत्ता से आ रहा विमान ई २३८ सुबह जयपुर इंटरनेशनल एयर पोर्ट पर आपातकाल में लैंड कराया गया| इसके लिए अज्ञात पक्षी या किसी वस्तु का टकराना कारण बताया जा रहा है| इसमें १४० यात्री सवार थे|दूसरे विमान से यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल पर भेजा गया जिसके फलस्वरूप वोह फ्लाइट भी चार घंटे विलम्ब से भेजी गई| इससे यात्रिओं में आक्रोश रहा |डी जी सी ऐ और एयर लाइन्स की वेबसाइट पर इस विषय में कोई जानकारी अभी तक अपलोड नहीं की गई है|

बेशक”आप”किसी दल की सरकार को स्पोर्ट नहीं करेगा मगर लेने में कोई परहेज है क्या ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख तो ये मीडिया हसाडे ऊपर कैसे कैसे जुल्म ढहा रहा है अब फैलाया जा रहा है कि आम चुनावों के नतीजे आने पर हम लोग तीसरे मोर्चे में शामिल हो जायेंगे ओये हसाडे सोने अरविन्द केजरीवाल ने भी फ़रमा दिया है कि हसाड़ी “आप” पार्टी किसी मोर्चे-वोरचे की सरकार को समर्थन नहीं करेगी|ओये हमने सत्ता कब्जाने के लिए नहीं बल्कि वैकल्पिक राजनीती [model of alternative politics ]का मॉडल देने आये हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी मान लिया कि “आप” किसी दल को स्पोर्ट नहीं करोगे लेकिन स्पोर्ट लेने के विषय में आप जी का क्या विचार है?

एग्जिट पोल के नतीजे १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के बाद ही डिक्लेयर किये जा सकेंगे

एग्जिट पोल के नतीजे १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के बाद ही डिक्लेयर किये जा सकेंगे|
इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार आम चुनावों के अंतिम दिन यानि १२ मई की सायं साढ़े छह बजे के पश्चात ही एग्जिट पोल के नतीजे जारी किये जा सकेंगे| रिप्रजेंटेशन ऑफ़ पीपल एक्ट , १९५१ के सेक्शन १२६ ऐ के अंतर्गत यह क्लेरिफिकेशन जारी की गई है

,

भाजपा की बनारस में अवैधप्रचार सामग्री जब्त करने के कुछ समय पश्चात केस क्लोज भी हो गया

मतदान के अंतिम चरण से एक दिन पहले आज उत्तर प्रदेश पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारियों ने शहर स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री जब्त की लेकिन कुछ समय पश्चात यूं टर्न लेते हुए प्रचार सामग्री वापिस करने की घोषणा भी कर दी गई :
आज प्रातः उत्तर प्रदेश पोलिस और इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से टेम्पल टाउन स्थित भाजपा के छेत्रिय कार्यालय पर छापा मारा और प्रचार सामग्री के अनेको बंडलों को कब्जे में ले लिया |भाजपाई कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध के कुछ समय पश्चात केस को क्लोज़ करने की घोषणा कर दी गईछपे के समर्थन में दलील दी गई की प्रचार समय सीमा समाप्त होने के बावजूद यह प्रचार सामग्री शहर में बांटने के लिए लाइ गई थी|

शादी का तत्काल सर्टिफिकेट मात्र १० हजार रुपये में

शादी का तत्काल सर्टिफिकेट १० हजार रुपये में| यदि आपको अपनी शादी का प्रमाण पत्र चाहिए और तत्काल चाहिए तो दस हजार रुपयों का भुगतान कीजिये और और पाइए शादी का प्रमाण पत्र| इस व्यवस्था से अप्रवासीऔर विदेश जाने के इच्छुक भारतीयों को राहत मिलेगी|
पासपोर्ट और रेल टिकट की तरह अब शादी का प्रमाण पत्र भी मात्र 24 घंटे में हासिल किया जा सकेगा |इसके लिए तत्काल सेवा का इस्तेमाल करना होगा। यह सेवाप्राप्त करने के लिए १००००/=फीस निर्धारित की गई है यह योजना दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग द्वारा शुरू की गई है|

मेरठ में कल का साम्प्रदाइक दंगा पूर्व सुनियोजित था: प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी

[मेरठ] में कल हुआ साम्प्रदाइक दंगा सुनियोजित ढंग से कराया गया था |यह स्वीकारोक्ति आज प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी द्वारा की गई|

Riot Effected Area Tensed But Under Control

Riot Effected Area Tensed But Under Control

हिंसा प्रभावित शहरी क्षेत्रों का मुआयना करने के बाद प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने यह स्वीकार किया कि मेरठ का यह दंगा पूर्व सुनियोजित था|
प्रमुख सचिव गृह अनिल कुमार गुप्ता+डीजीपी एएल बनर्जी+आइजी आलोक शर्मा+कमिश्नर मनजीत सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इसमें भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल+विधायक रवींद्र भड़ाना+ सत्यप्रकाश अग्रवाल + महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने आरोप लगाया किदंगा एक साजिश के तहत कराया गया जबकि मंत्री शाहिद मंजूर ने इसका विरोध किया और दावा किया कि करीब तीन घंटे में पुलिस ने घटना को फैलने से रोक लिया।
अधिकारीयों ने सर्राफा +बजाजा+तीरगरान,का दौरा किया और हिंसा में घायल हुए लोगों को देखने के लिए सुशीला जसवंत राय + ग्रीन वैली अस्पताल+मेडिकल कॉलेज भी गए। मेडिकल कॉलेज में एक सर्राफ के एकमात्र पुत्र शुभम रस्तोगी की हालत गंभीर बनी है। शुभम के सर में गोली लगी है
प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया कि २ साल पहले हटाई गई पोलिस पिकेट व्यवस्था को पूरे जिले में दोबारा लागू किया जाएगा। वारदात स्थल पर भी दो स्थाई पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। घटना और स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही की जांच का जिम्मा डीएम को सौंपा गया है। घायलों का इलाज मुफ्त में कराये जाने का एलान किया गया लोगों को मुआवजा दिए जाने का भी भरोसा जताया गया
मेरठ में चल रहा उत्तर भारत का ऐतिहासिक नौचंदी मेला कल की घटना के मद्देनजर एहतियातन समाप्त कर दिया गया है।