Ad

Archive for: May 2014

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी विशाल रोड़शो करके शक्ति का सराहनीय प्रदर्शन किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रोड़शो करके शक्ति का सराहनीय प्रदर्शन किया |
शहनाई की मिठास लिए बनारसी फिज़ा में एक बार फिर कांग्रेस का वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास किया गया
कांग्रेस ने बनारस के इस चुनाव को बाहरी बनाम स्थानीय बताया है और कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ इस रोड़शो में उतर कर काशी की जनता ने भी कमोबेश ऐसी ही अपनी स्थानीय ताकत का अहसास करा दिया।
पीली कोठी से शुरु हुआ यह अभियान शहर के लहुराबीर, मदनपुरा, सोनारपुरा होते हुये महामना के चरणों में नमन के साथ समाप्त हुआ।
कांग्रेस के अनुसार इतना बड़ा जन सैलाब देख कर विरोधी दलों को कांग्रेस के जनसमर्थन का विरोध करने से पहले आत्मचिंतन करना चाहिये।
गौरतलब है कि १९९१ के बाद से वाराणसी में भाजपा के ही सांसद हैं+भाजपा के ही विधायक हैं+ नगर निगम में भाजपा के ही मेयर और पार्षद हैं।यहाँ की स्थानीय समस्यायों से त्रस्त भोले की नगरी कूड़े-कचरे के अंबार पर जीने को मजबूर है। शायद इसीलिए कांग्रेस के रोड शो में लोगों की इतनी ज्यादा भागेदारी दिखाई दी |

मिशेल ओबामा ने मदर्स डे पर शुभ कामनाएं देते हुए युवाओं के कल्याणार्थ ममत्व बरसाया

अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने मदर्स डे पर शुभ कामनाएं देते हुए युवाओं पर ममत्व लुटाया|मिशेल ने युवाओं के लिए शिक्षा के महत्व पर जोर दिया है |
इस सप्ताहांत सम्बोधन में राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने नाइजीरिया की २०० कन्यायों के अपहरण पर चिंता व्यक्त की और अपहरण के इस घृणित+ अविवेकपूर्ण+नितांत अनुचित कार्य की निंदा की |मिशेल ने इन पीड़िताओं के कल्याण के लिए प्रार्थना की और मदद के लिए आश्वासन दिया |मिशेल ने अपने सम्बोधन में मलाला युसूफ जइ की भी प्रशंसा की

ऐतिहासिक मेरठ शहर में ,क्रान्ति दिवस पर, मानव सेवार्थ लगे प्याऊ को लेकर साम्प्रदाइक बवाल

[मेरठ]जिस समय मेरठ का दिल प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की १५७ साल गिरह मना रहा था और नजरें बनारस की राजनीती के घटनाक्रम पर टिकी थीं ,ठीक उसी समय यह ऐतिहासिक शहर एक बार फिर साम्प्रदाइकता की आग में सुलग उठा। यहां लगे ऐतिहासिक मेला नौचंदी के लिए भी इसे ग्रहण माना जा रहा है |आज शनिवार १० मई को मानव मात्र की सेवा के लिए लगाये जाने वाले एक प्याऊ को लेकर दो समुदायों में बवाल हो गया जो देखते देखते बड़े बवाल में तब्दील हो गया |फ़िलहाल स्थिति तनावपूर्ण मगर हमेश की तरह नियंत्रण में बताई जा रही है
तीरघरान मोहल्ले में एक प्याऊ को लेकर दो गुटों के बीच मामूली लड़ाई-झगड़ा हुआ | जिसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर अफवाहों का सैलाब बहाया जाने लगा |अति संवेदनशील बाजारों के शटर डाउन होने शुरू हुए और दोनों समुदायों में पथराव+आगजनी+ फायरिंग के समाचार भी आ रहे हैं |

कबीर की पंचमेल वाणी के अनुसार “काशी” में सिंहासन तो एक को ही मिलेगा,शेष तो जात जंजीर से बंधे रह जायेंगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों ने राजनीती को क्या मजाक बना कर रख छोड़ा है?देख तो नरेंद्र मोदी को अन्य पिछड़ी जाति का घोषित करने के लिए भजपाइयों ने मोदी की “मोढ़ घांची” जाति को ही OBCओबीसी की सूची में डाल दिया और अब हसाडे सोणे राहुल गांधी की “गांधी” जाति पर सवाल उठा रहे हैं

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी ये काशी की लड़ाई है यहाँ ज्ञानी और अज्ञानी में वाद विवाद की पुरानी परम्परा है|लेकिन कबीर की पंचमेल खिचड़ी के स्वादानुसार वैध मुआ+ रोगी मुआ+ मुआ सकल संसार।एक कबीरा न मुआ जेहि के राम आधार |
संत कबीर दास जी ने कहा था “जात ना पूछो साध की पूछ लीजिये ज्ञान मोल करो तलवार का पड़ी रहन दो म्यान”
यह शायद इसीलिए कहा गया क्योंकि जम[यम] जब घर[मृत्यु] ले जायेंगे तो शरीर रुपी माया म्यान धरी रह जाएगी |नहीं समझे अरे भापा जी जय माई दुर्गे कई आये कई तुर गए|कबीर वाणी के अनुसार राजा+रंक+फ़क़ीर सभी तुर जायेंगे,सिंहासन तो एक को ही मिलेगा, शेष तो जात जंजीर से बंधे रह जायेंगे

योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ दलितों के बाद अब सिखों में भी आक्रोश

सिखों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचाने के आरोप योग गुरु बाबा राम देव के खिलाफ सेक्शन २९५-अ के अंतर्गत ऍफ़ आई आर दर्ज हुई| हरप्रीत सिंह द्वारा जालंधर में दर्ज कराइ गई है|आरोप लगाया गया है कि योग गुरु बाबा राम देव को एक चित्र में दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह से ऊंचा दिखाने का दुष्प्रयास किया गया है| इसे लेकर सिख सांगत में रोष व्याप्त है सिखों की सबसे बढ़ी संस्था एस जी पी सी+नार्थ अमेरिकन पंजाबी एसोसिएशन+ ने भी इसे गंभीरता से लिया है और बाबा के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है| एस जी पी सी के अवतार सिंह मक्कड़ ने इसे अक्षम्य अपराध बताया है|
गौरतलब है कि योग गुरु बाबा रामदेव योग सिखाते सिखाते कांग्रेस से अपना स्कोर सेटल करने में लग गए हैं ऐसे में अति उत्साह में आये दिन विवादास्पद बयान देते जा रहे हैं इनके फलस्वरूप विवादों में उलझते जा रहे हैं|पिछले दिनों बाबा के दलितों के घरों में राहुल गांधी की पिकनिक+हनीमून वाले ब्यान से आया सियासी उबाल अभी थमा नहीं है|इसके अलावा अकाली नेता मजीठिया पर भी गुरु गोबिंद सिंह जी के अमर शबद कि बेअदबी का आरोप है और उन्हें अपनी धार्मिक सजा भुगतनी है

NAPA Charges Violation Of Human Rights Of Punjabi Detainees In USA

ELPASO (TEXAS) NAPA Has Charged That Punjabi detainees in Processing center are Being Treated Like Animals. This is Called a story of Violation Of humanity for which USA is known as a champion of protecting the human rights.
Satnam Singh Chahal executive director of North American Punjabi Association (NAPA) who was here for three days to meet the Indian detainees and U.S.Immigration & Custom Enforcement (I.C.E) authorites in the ELPASO Processing Center to know the issues and concerns of these detainees and to have a meeting with ICE authorities to address their issues and concerns .
In a press release Chahal said that he met with two detainees Sarabjit Singh and Gurpreet Singh and listened their issues and concerns who told that all Punjabi detainees in ELPASO Processing center are being treated like animals. Enough food is not being provided and medical treatment is not being provided to these sick detainees.
After hearing the plight of these Punjabi detainees Chahal said that condition of these Punjabi detainees is very miserable and authorities are leaving no stone unturned to give them unnecessary hard times.. NAPA has sought the intervention of the senior I.C.E. authorities from its Washington Headquarters to stop inhuman attitude of ICE Authorities with these Punjabi Detainees. Chahal said that most all the Punjabi detainees had come through a long and difficult journey e.g. from Punjab to Delhi to Istanbul to Guatemala to Mexico and upon entering the United States, immediately surrendered themselves to the Immigration and Customs Enforcement (I.C.E) agency.
Despite that the US Supreme Court’s decision that urge Immigration and Customs Enforcement (ICE) to either reject or parole asylum-seekers within 6 months, some of these Punjabi men continued to be detained even after 12-15 months without any indication of being. He was told by detainees that they all had passed their interviews and had established ‘credible fear’ due to their back home government policies. They have all been detained for far longer than the limit. This is not a story of illegal entry into the US Border. This is a story of humanity for which our country is known as a champion of protecting the human rights.
This is a story of those people who do everything correctly, but a system that continues to fail. Many times in America, people think immigration is an issue about others but this is a issue of all those who believe to protect human rights of everybody. We need to fight for a just immigration policy that is kind and sensible.
Chahal further said that the delays in releasing these detainees not only result in inhumane and lengthy detention, but also are extremely costly to taxpayers, who are needlessly made to pay tens of millions of dollars as a result of the government’s failure to provide a timely decision. The federal government spends $119 a day to detain an immigrant.
NAPA also disclosed that they will submit the names of those defense attorneys to concerned Attorney Generals and Bar Associations who had taken lot of money from the relatives of these detainees and doing nothing to take them out even not responding to their phone calls and queries.

कांग्रेस के खुर्राट रणनीति कार शिक्षाभत्ते को बढ़ा कर ५० लाख केंद्रीय सरकारी कर्मियों तक पहुँच ही गए

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम ने एक बार फिर कर के दिखा दिया | एक ही झटके में शिक्षा खर्च भत्ते में ३००००००००००/= दे दिए\|ओये हुन केंद्र सरकार के कर्मियों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए मिल रहे शिक्षा खर्च भत्ता में छह हजार रुपये प्रति बच्चा की बढ़ोत्तरी कर दी गई है ओये अब सबको १८०००/=प्रति बच्चा मिलेगा|मानता है न हसाड़ी सरकार सबके विकास के लिए सबके साथ है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाणा वाकई आप लोगों के वड्डे वड्डे नेता जनता तक पहुँचने में कामयाब नहीं हो पा रहे लेकिन आप जी के खुर्राट रणनीति कार आठवें चरण के आम चुनावों में टाइमिंग का बखूबी प्रयोग करते हुए ५०००००० कर्मियों तक पहुँच ही गए

राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह को उनकी जन्म वर्षगाँठ पर राष्ट्र ने भाव पूर्ण स्मरण किया

सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह को उनकी जन्म वर्षगाँठ पर राष्ट्र ने भाव पूर्ण स्मरण किया|
इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्र्पति भवन में ज्ञानी जेल सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की|

रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन ने ग्रुप-डी के 370 रेलवे कर्मियों को सम्‍मानित करके अनूठी पहल की

[नई दिल्ली]रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन ने रेलवे कर्मियों को सम्‍मानित किया
गेंगमैन+ट्रॉलीमैन+ गेटमैन+ बिजली खलासी+सिग्‍नल का प्रबंध करने वाले पहले के ग्रुप-डी रेलकर्मियों की सेवाओं को बढ़ावा और प्रोत्‍साहन देने के लिए देशभर के प्रत्‍येक रेल खंडों में हाल ही में एक विशेष सम्‍मान समारोह आयोजित किया गया।
रेलगाडि़यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये कर्मी कठिन परिस्थितियों में दिन-रात परिश्रम से पूरे तंत्र को सहयोग प्रदान करते हैं |
रेलवे महिला कल्‍याण केन्‍द्रीय संगठन (आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ) की अध्‍यक्ष श्रीमती कांता कुमार की अध्‍यक्षता में मुख्‍य समारोह नई दिल्‍ली में पी.के.रोड़ क्‍लब में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्‍होंने विभिन्‍न श्रेणियों के रेलकर्मियों को स्‍मारिका प्रदान की। दिल्‍ली क्षेत्र में 25 वर्ष से सेवारत और बेदाग सेवा रिकॉर्ड के 370 कर्मियों को इस सम्‍मान के लिए चुना गया।
निचले वर्ग के रेलकर्मियों को सम्‍मान देने की यह अनोखी पहल आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ द्वारा की गई।
आर डब्‍ल्‍यु डब्‍ल्‍यु सी ओ पूरे देश में विभिन्‍न आवश्‍यकता आधारित सामाजिक कल्‍याण की गतिविधियों के जरिए रेलकर्मियों और उनके परिवार के कल्‍याण के कार्यो में जुटी हुई महिला कल्‍याणकारी संगठन की श्रृंखला का शीर्ष संगठन है।
इस संगठन की प्राथमिकता रेलकर्मियों और उनके परिवार का कल्‍याण करना है,

By The End Of This Year There Will be Almost 3 Billion Internet users

By The End Of This Year There Will be Almost 3 Billion Internet users,2/3rd Of Them Coming From the Developing World,
New figures released by ITU today indicate that, by end 2014, there will be almost 3 billion Internet users, two-thirds of them coming from the developing world, and that the number of mobile-broadband subscriptions will reach 2.3 billion globally. 55% of these subscriptions are expected to be in the developing world.
Mobile-cellular subscriptions will reach almost 7 billion by end 2014, and 3.6 billion of these will be in the Asia-Pacific region. The increase is mostly due to growth in the developing world where mobile-cellular subscriptions will account for 78% of the world’s total
The newly released ICT figures confirm once again that information and communication technologies continue to be the key drivers of the information society,” said ITU Secretary-General Hamadoun I. Touré.
“If we want to understand the information society, we have to measure it,” Brahima Sanou, the Director of ITU’s Telecommunication Development Bureau, said. “Without measurement we cannot track progress or identify gaps which require our attention.”
Fixed-telephone subscriptions continue to decline
Results show that fixed-telephone penetration has been declining for the past five years. By end 2014, there will be about 100 million fewer fixed-telephone subscriptions than in 2009.