Ad

Archive for: June 2014

नवाज ने भी नरेंद्र की सद्भावना के जवाब में सफ़ेद साड़ी का उपहार भेजा :मोदी ने धन्यवाद ट्वीट किया

भारत और पाकिस्तान के बीच बरसों से जमी बर्फ लगता है शनेः शनेः पिघलने लगी है भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पाकिस्तान में अपने समकक्ष नवाज शरीफ को उनके द्वारा माँ के लिए उपहार भेजने पर धन्यवाद दिया |गौरतलब है कि बीते दिनों नवाज शरीफ के भारत दौरे पर नरेंद्र मोदी ने शरीफ की माँ के लिए शाल भेजी थी वोह शाल पाकिस्तान में शरीफ की बेटी द्वारा अपनी दादी को प्रसन्नता के साथ ओढाई गई थी अब उसी सद्भावना को आगे बढ़ाते हुए नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी की माँ के लिए सफ़ेद साड़ी भेजी है |इस पर मोदी ने प्रसन्नता और धन्यवाद ट्वीट किया है | मोदी ने इस उपहार को शीघ्र ही अपनी माता को भेजने की बात भी कही है |

दीपक सिंघल ने प्रकृति और प्रदेश वासियों के गुस्से का धीरज से सामना किया+समयायें सुनी+आश्वासन दिया

[मेरठ]वेस्ट यूं पी में क़ानून व्यवस्था सुधारने निकले कुशल प्रशासक प्रमुख गृह सचिव दीपक सिंघल ने आज प्रकृति और प्रदेश वासियों के गुस्से का बड़े धीरज से सामना किया और गर्म लू के थपेड़ों में आक्रोशित जनता की समस्याएं सुनी| आज दोपहर लगभग सवा बजे पहुंचे अधिकारियों को भारी भीड़ को देखते हुए बाहर टेंट में भी बैठ कर समस्याएं सुननी पड़ी|आज कि दोपहर भी गर्म लू के थपेड़े बरसा रही थी ऐसे में जनता के आक्रोश का सामना बड़े धैर्य से किया गया |अधिकांश समस्याएं अपराध+पोलिस की नाकामी +गन्ना बकाया भुगतान और बिजली से सम्बंधित थीं|
कानून व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को मेरठ आए डीजीपी एलए बनर्जी और दीपक सिंघल का पूर्व घोषणा के अनुसार लोगों ने भारी विरोध किया। लोगों ने मुजफ्फरनगर +बागपत में उचित कार्रवाई नहीं होने पर राज्य शासन के खिलाफ जम कर नारे लगाए।
अपराध के बढ़ते ग्राफ से त्रस्त लोगों ने डीजीपी से स्थानीय प्रशासन की शिकायत की मेरठ के लिसाड़ी गेट की एक महिला तो खुल कर यह आरोप लगाया कि रेप के मामले में मेरठ पुलिस काम नहीं करती है।
मेरठ मंडल के अधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश के ये दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को हरी टोपी पहने भाकियू का भी सामना करना पड़ा|
deepak singhal In Meerutशास्त्रीनगर दुष्कर्म कांड की पीड़ित लड़की के परिजनों ने केस दोबारा खोले जाने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी।
सभी से ज्ञापन लेने के बाद इन सर्वोच्च अधिकारियों ने शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्रमुख सचिव गृह दीपक सिंघल व डीजीपी एएल बनर्जी गुरुवार दोपहर पुलिस लाइन पहुंचे। यहा पहले से ही मौजूद भाकियू कार्यकर्ताओं ने बिजली+बकाया गन्ना भुगतान आदि समस्याओं को लेकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी |
प्रमुख सचिव ने ज्ञापन लेते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
डीजीपी ने डीआइजी के सत्यनारायण को शाम तक कुछ अपराधिक मामलों में उचित कार्रवाई के आदेश दिए। बिजली समस्या व बढ़ते अपराधों को लेकर भाजपाई भी दोनों अफसरों से मिले।

अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को[UNESCO ]में भारत का दोबारा चयन

अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतराष्ट्रीय संस्था यूनेस्को[UNESCO ] में भारत का दोबारा चयन किया गया | इस बार चुनाव मैदान में दस देश थे, जिसमें से भारत को मिले वोटों की संख्या सबसे ज्‍यादा दर्ज की गई है।इससे पूर्व 2006-2010 के लिए भी चयन हुआ था।
अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति में अगले चार वर्षों (2014-2018) के लिए भारत का चयन हुआ है।
यूनेस्को मुख्यालय, पेरिस में 4 जून 2014 , को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए कन्वेंशन के सदस्य देशों की महासभा ने भारत का चयन किया। इस चुनाव में सदस्‍य राज्‍यों की तरफ से कुल 142 मत पड़े थे जिसमें से 135 मतों से भारत ने चुनाव जीता।
अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति के 24 सदस्‍य हैं और इन्‍हें चार वर्ष की अवधि के लिए चुना जाता है। समिति का मुख्य कार्य अमूर्त के महत्व के प्रति स्थानीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है।
अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतर सरकारी समिति में भारत का दूसरी बार चयन हुआ है। इससे पहले, 2006-2010 में इसका चयन हुआ था।

Narendra Modi Bats For Greener Planet But Govt FollowsP M’s Voice In Routine Advertisements

Today is World Environment Day .
Indian Prime Minister Narendra Modi Bats for a Cleaner and Greener Planet
P M asked the people to serve as “trustees” in protecting environment and utilising natural resources for the present .
In The Second Day In Parliament ,Today. Modi took oath in Hindi in the name of God Apart from this P M and talked about Cleaner and Greener Planet
Indian Govt At Center+adjoining Hariana state have Followed Modi Voice & Got Published Routine Advertisements In English One Day In Advance .

Narendra Modi, Encouraged Bureaucrats To Make People-Friendly Rules and Procedures

The Prime Minister, Shri Narendra Modi, Encouraged Bureaucrats To Simplify the Administrative Rules and Procedures to Make Them people-friendly He also encouraged the officers to take decisions and assured them that he would stand by them.
. Narendra Modi, today held discussions with Secretaries of all the Ministries and senior officers of the Departments of the Government of India. Such a meeting has taken place after more than eight years.
The P M listened extensively to suggestions and comments of the Secretaries for nearly two and a half hours.
Shri Modi empathized with the sentiment expressed by the Secretaries, and their anguish in not being able to realize their true potential because of circumstances. However, he expressed full faith in their commitment and competence to build a better future for the country.
He called upon the senior bureaucrats to simplify and streamline the administrative rules and procedures to make them people-friendly. He emphasized the need for a team spirit and urged the Secretaries to be leaders of their teams. He also encouraged the officers to take decisions and assured them that he would stand by them.
He added that in the process of governance, ideas should be converted into institutions because institutions last longer than individuals. However, he clarified that there may be rules and processes which have become outdated, and instead of serving the process of governance, they are leading to avoidable confusion. He stressed upon the need to identify and do away with such archaic rules and procedures. He even added that the process of governance of his government should begin with cleaning-up of the offices, improving the workplace, which would automatically result in a better work culture and efficient services to the citizens.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being introduced to the Secretaries to the Government of India, before the meeting with the Secretaries, in New Delhi on June 04, 2014.

डॉ संजीव कुमार बालियान “आम” उत्पादकों के उत्साहवर्धनके लिए “हॉर्टी फेयर संगम” में पहुंचे

[ नई दि‍ल्ली ]कृषि और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री डॉ संजीव कुमार बालियान आज “आम” उत्पादकों के उत्साहवर्धनके लिए बागवानी प्रदर्शनी में पहुंचे और प्रदर्शनी में भाग लेने आये आम उत्‍पादकों से जानकारी प्राप्त की |
कृषि‍ एंव खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री डा. संजीव कुमार बालि‍यान ने 04 जून को कृषि मंत्रालय के राष्‍ट्रीय बागवानी बोर्ड[NHB] की ओर से आयोजि‍त बागवानी प्रदर्शनी- ‘’हॉर्टी फेयर संगम’’ में हि‍स्‍सा ले रहे आम उत्‍पादकों से जानकारी ली। इस प्रदर्शनी कम सेल[exhibition-cum-sale] में आम+ लीची+पाइन एप्पल आदि के १५० उत्पादकों ने भाग लिया |यह प्रदर्शनी तीन दिन के लिए आयोजित की गई है जिसका समापन बृहस्पतिवार को किया जाएगा|
फोटो कैप्शन
The Minister of State for Agriculture and Food Processing Industries, Dr. Sanjeev Kumar Balyan visiting the Horti fair Sangam- an exhibition on horticulture, set up by National Horticulture Board, in New Delhi on June 04, 2014.

गोपीनाथ मुंडे की दुर्घटना में हुई मृत्यु से सबक लेकर ,डॉ हर्षवर्धन ट्रैफिक के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे

भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे की सड़क दुर्घटना में मंगलवार को हुई मृत्यु से सबक लेते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है | डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज दावा किया है कि अगर गोपीनाथ मुंडे ने सीट बेल्ट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी|
मुंडे का मंगलवार को एक कार हादसे में निधन हो चुका है|डाकटरों की रिपोर्ट के अनुसार आंतरिक चोटें मृत्यु का कारण बनी हैं|
मुंडे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के बीड जाने से पहले चांदनी चौक से भाजपा के सांसद और केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, के ट्रैफिक के प्रति गलत धारणा के कारण उन्होंने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया|
शोकाकुल सांसद ने पिछली सीट बेल्ट को पहनना उतना ही ज़रूरी बताया जितना आगे की सीट का बेल्ट
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अधिकांश लोग मानते हैं कि कार में पिछली सीट पर लगाई गयी बेल्‍ट केवल सजावट के उद्देश्‍य से लगाई जाती है। वास्‍तव में अगली सीटों की बैल्‍ट की तरह पिछली सीट पर बैल्‍ट लगाना भी अनिवार्य होता है। किसी अप्रिय स्थिति में यह जीवन बचाने का कारण हो सकती है।
मंगलवार को लाल बत्‍ती को पार कर एक प्राइवेट इंडिका कार ने श्री मुंडे की कार को साइड से टक्‍कर मार दी थी। इस दुर्घटना से उनकी कार को तो अधिक क्षति नहीं पहुंची लेकिन कार को लगे तेज धक्‍के की वजह से श्री मुंडे की गर्दन के जोड़ और उनकी रीढ़ की हड्डी को गंभीर चोट पहुंचीजो घातक सिद्ध हुई
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने अगस्‍त, 1997 में ऐसी ही घटी एक अन्य दुर्घटना में ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना की मृत्यु का भी उदाहरण दिया |
इस दुर्घटना ग्रस्त कार में सिर्फ सीट बैल्‍ट लगाने वाला ही एक मात्र बचा था |
इसके अलावा 2007 में दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री साहिब सिंह वर्मा का भी एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि श्री वर्मा ने यदि सीट बैल्‍ट लगाई होती तो उनकी जान बच सकती थी।कभी-कभी ऐसा होता है कि जब व्‍यक्ति दुर्घटना के कारण बाहर नहीं गिरता, तब भी उसके शरीर को गंभीर चोट पहुंचती है। ऐसा ही मुंडे के साथ भी हुआ |
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, अमरीका में अनुसंधान से पता चला है कि सीट बैल्‍ट बांधने से कार की अगली सीट पर बैठे यात्री को जान का जोखिम 45 % कम हो जाता है जबकि सामान्‍य से गंभीर किस्‍म की चोट लगने का जोखिम 50 % घट जाता है। वैन और स्‍पोर्ट युटिलिटी वाहनों की पिछली सीट पर बैठे लोगों ने यदि सीट बैल्‍ट लगा रखी हो तो कार दुर्घटना के दौरान जान का जोखिम 75 % मामलों में बेहतर ढ़ग से टाला जा सकता है।दुर्भाग्य वश भारत में सीट बेल्ट को अब भी गंभीरतापूर्वक लागू नहीं किया गया है। य‍ह गंभीर चिंता का विषय है।
डॉ. हर्षवर्धन ने आश्वासन दिया कि स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय गाड़ी चलाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरूक करने की पहल करेगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan flagging off the rally of school students to commemorate World No Tobacco Day, in New Delhi on May 30, 2014.

सोलहवीं लोकसभा की पहले दिन की बैठक में लोकतांत्रिक सियासत के अनेकों उलट फेर दिखाई दिए

यधपि सोलहवीं लोकसभा की पहली बैठक आज गोपी नाथ मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई लेकिन इस पहली बैठक ने सियासत के अनेकों उलट फेर दिखाए |१६वी लोकसभा की आज की बैठक केंद्रीय मंत्री मुंडे को श्रद्धांजलि देने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
नवनिर्वाचित 16वीं लोकसभा की आज राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई पहली बैठक का नजारा[ scenario] १५वी लोकसभा से एकदम उल्टा [contrasts] था।
१५ वीं लोकसभा में विपक्ष में बैठने वाली भाजपा अब पूर्ण बहुमत हासिल करके राजग के अपने सहयोगी दलों के सदस्यों के साथ १६ वीं लोक सभा के सत्ता पक्ष[Treasury benches] की सीटों पर विराजमान थी।
जबकि अब तक की सबसे कम 44 सीटों पर सिमटी कांग्रेस के सदस्य विपक्षी बेंच पर बैठे थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी विपक्षी बेंचों पर पीछे की तरफ बैठे नजर आये।
वह पार्टी सहयोगी असरार उल हक +शशि थरूर के साथ नौंवीं पंक्ति में बैठे थे।
विपक्ष की आगे की पंक्तियों में सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे+कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी+ एम वीरप्पा मोइली और के एच मुनियप्पा आदि बैठे थे|
गांधी परिवार के ही वरूण गांधी सत्ता पक्ष भाजपा में होने के बावजूद पीछे की बेंच पर बैठे नजर आये।
पहले दिन की कार्यवाही शुरू करते हुए प्रोटेम स्पीकर :अस्थायी अध्यक्ष: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा कि आज हम एक पुनीत अवसर पर एकत्र हुए हैं। नयी लोकसभा निर्वाचित हुई है। देश और जनता का हमारे उपर व्यापक उत्तरदायित्व है।
इस लोक सभा में आज के दिन शपथ लेने वाले वोह एक मात्र सांसद थे |अगले २४ घंटे तक वोही एक मात्र शपथ प्राप्त सांसद रहेंगे |

Kamal Nath Is Pro-tem Speaker of 16th L S:P M Ensures Ordinary Citizens

Senior Congress Leader And Parliamentarian From Chindawada M P, Kamal Nath sworn-in as Pro-tem Speaker of 16th Lok Sabha by President Pranab MukherjiKamal nath Was Parliamentry Affairs Minister In The Last Govt Prime Minister Narendra Modi + Vice President, Shri Mohd. Hamid Ansari, +Union Minister for Urban Development, Housing and Urban Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, M. Venkaiah Naidu Were also Present In This Oath Ceremony.
Prime Minister Narendra Modi today assured the nation that all efforts will be made in Parliament for fulfilling the hopes and aspirations of ordinary citizens.
The prime minister told reporters at Parliament House before the commencement of the first session of the 16th Lok Sabha.
Lok Sabha Was adjourned for the day after condoling death of Union Minister Gopinath Munde.
kamal nath New Pro tem Speaker Photo Caption

अखिलेश जी अपनी कमीज को साफ़ करो दूसरों के दाग दिखा कर पतली गली से निकलने की कोशिश मत करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये मीडिया वाले ना जाने कौन सा चश्मा लगा कर पानी पीते पीते हसाड़ी सोणी समाजवादी सरकार को ही कोसने में जुटे हुए हैं अब देखो बलात्कार और अपराध तो दूसरे प्रदेशों में भी हो रहे हैं लेकिन इन्हें तो ओनली हसाड़ा उत्तर प्रदेश ही नजर आ रहा है |ओये इन्होने कौन की कंपनी का चश्मा लगा रखा है

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी अपनी कमीज को साफ़ करो दूसरों के दाग दिखा कर पतली गली से निकलने की कोशिश मत करो |प्रदेश में देसी बिजली और अपराध का बढ़ता ग्राफ लैप टॉप के इम्पोर्टेड इरेज़र से नहीं मिटेगा वैसे झल्लेविचारनुसार मीडिया घरानों से अच्छे रिश्ते रखने वाले कुशल प्रशासक को आप जी ने मुख्य सचिव गृह बना दिया है अब बिजली की तरफ भी नजदीक की दृष्टि डाल ही दो|