Ad

Archive for: September 2014

जेट एयरवेज के १४० पायलट्स की प्लेन को उड़ाने की व्यवसायिक ट्रैनिंग है अपर्याप्त

देश की अगर्णी एयर लाइन जेट एयरवेज के १४० पायलट्स की ट्रैनिंग को अपर्याप्त पाया गया है और अक्षम पायलट्स को नियमानुसार नोटिस जारी किये गए हैं |एयर लाइन्स में छिड़ी फेयर वार में व्यस्त जेट एयरवेज के लिए यह व्यवसाइक आघात होगा
भारत के डी जी सी ऐ Civil Aviation के Director General [ DGCA] द्वारा निजी एयर लाइन जेट एयर वेज़ के १४० पायलट्स को बिना आवश्यक रिफ्रेशिंग ट्रैनिंग परीक्षा[ PilotProfiency Check] उत्तीर्ण किये ही विमान उड़ाने का दोषी पाया गया है|विभागीय परीक्षा के बगैर पायलट्स के लाइसेंस निरस्त माने जा रहे हैं |गौरतलब है कि बीते माह एयर लाइन का एक प्लेन उड़ान के दौरान निर्धारित ऊंचाई से बेहद नीचे आ गया था |सूत्रों के अनुसार कंपनी के पायलट्स को लेकर अनेको शिकायतें भी आ रही हैं|
इसके लिए डी जी सी ऐ ने ,परीक्षा पास किए यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाले,जेट एयरवेज के करीब 140 पायलटों को लताड़ लगाईं और सभी के लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है।
डी जी सी ऐ ने एयर लाइन के पायलट प्रशिक्षण कार्यक्रम पर सवाल खड़ा करते हुए उसके पायलटों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
डीजीसीए की तीन सदस्यीय टीम द्वारा कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंकेक्षण के आधार पर पायलटों के अलावा जेट के मुख्य परिचालन अधिकारी और प्रशिक्षण प्रमुख को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

मोदी जी ने बच्चो संग किया गजब संवाद कईयों के दिलों पर अभी लौटते होंगें सांप

मोदी जी ने बच्चो संग किया गजब संवाद
कईयों के दिलों पर अभी लौटते होंगें सांप
कोई पूछे ये बाल है या ये अपना टीचर डे
शिक्षक दिवस में भावी वोटरअभियान
मोदी जी ने बच्चो संग किया गजब संवाद
कईयों के दिलों पर अभी लौटते होंगें सांप
ये तो है देशी शिक्षकों का घोर अपमान
एक ही दिन मिलने वाला धुला सम्मान
मोदी जी ने बच्चो संग किया गजब संवाद
कईयों के दिलों पर अभी लौटते होंगें सांप
झल्ले के दिमाग में आया झल्ला विचार
बच्चों से गिफ्ट दिलाते तो होता अपमान
मोदी जी ने बच्चो संग किया गजब संवाद
कईयों के दिलों पर अभी लौटते होंगें सांप

पोषक आहार से रोग मुक्त+स्वस्थ जीवन शैली को प्राप्त किया जा सकता है

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय के गृह विज्ञानं विभाग में आयोजित पोषण जागरूकता सप्ताह का आज विधिवत समापन हुआ १ सितम्बर से प्रारम्भ इस सप्ताह में पोस्टर्स के माध्यम से छात्राओं ने पोषण के महत्व को बताया|
छात्राओं ने विभिन्न पोषक आहारों का प्रबंध कर रोगों से मुक्त हो एवं स्वस्थ जीवन शैली को प्राप्त करने पर विशेष प्रकाश डाला| इसी प्रक्रम में छात्राओं ने विभिन्न व्यक्ति विशेष के आधार पर विभिन्न पौस्टिक आहार को बनाकर प्रस्तुत किया|
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ निधि त्यागी, डॉ रेखा दीक्षित एवं डॉ ममता बंसल ने
प्रथम स्थान राधिका चौहान एवं
द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से अंजलि और श्वेता को दिया|
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ आर पी अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया एवं कुलसचिव डॉ जयानंद ने उनको भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोस्ताहित किया| सप्ताह के आयोजन में डॉ ज्योति शर्मा, , पिंकी गंगवार, ज्योति शर्मा ने सहयोग किया|

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को प्लेटफार्म पर रिसीव करने आई अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा की खोली पोल

[मेरठ]केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को प्लेटफार्म पर रिसीव करने आई अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा की खोली पोल
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के मेरठ आगमन पर रेल स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल |
फोटो के अनुसार रेलवे प्लेटफार्म पर आई अनियंत्रित भीड़ देख कर नहीं लगता कि देश में हाई अलर्ट है| अलकायदा की धमकी के परिपेक्ष्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है |

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को प्लेटफार्म पर रिसीव करने आई अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा की खोली पोल

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को प्लेटफार्म पर रिसीव करने आई अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा की खोली पोल

ये सीन है मेरठ के सिटी रेल स्टेशन का |यहाँ वैसे तो आये दिन अराजकता का राज रहता है लेकिन आज केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के आगमन पर आई भीड़ स्वत ही सरकार के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावों की खिल्लियाँ उड़ा रही हैं|यहां ना केवल मंत्री को रिसीव करने भारी संख्या में लोग आये वरन मंत्री ने प्लेटफार्म पर ही लोगों को सम्बोधित भी कर दिया |
अलकायदा के अल जवाहिरी ने बीते दिन एक वीडियो अपलोड करके भारत में आतंकवाद का चैप्टर खोले की धमकी दी है|इस पर केंद्र सरकार ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुरक्षा को मजबूत किये जाने के आदेश दिए |
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री


मेरठ में साम्प्रदाइक तनाव बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं यहाँ तक कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तो यहाँ के युवाओं के साथ आई एस आई के सम्पर्क भी बताये थे |बीते दिनों आई एस आई का एजेंट गिरफ्तार हो चुका है ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती बेहद जरूरी हैं | देखा गया है कि अक्सर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ही आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में अधिक सफल रहते हैं |आज भी मेरठ के ही भीड़ वाले कचहरी परिसर में खुले आम गोलियां चल गई |यह यहां के अपराध जगत के बुलंद हौंसले बताने के लिए पर्याप्त है |आई एस आई के एजेंट की गिरफ्तारी उसके मंसूबे बताने को पर्याप्त हैं | मेरठ में इस सिटी स्टेशन का हाल देख कर नहीं लगता कि इनकी मेटल डिटेक्शन तक की गई होगी |मंत्री जी की सुरक्षा गार्ड भी कहीं नजर नहीं आ रही |और तो और व्यवसाइक दृष्टिकोण से काम करने का दावा करने वाली केंद्र सरकार के रेल राज्य मंत्री को रिसीव करने आये लोगों से प्लेटफार्म टिकट के पैसे तक वसूले नहीं गए |

Uranium Merchant Tony Abbott Pays Floral Tributes To Mahatma Gandhi At Rajghat

TONY ABBOTT WITH NARENDRA MODI[New Delhi]Uranium Merchant Tony Abbott Pays Floral Tributes To Mahatma Gandhi At Rajghat
Australian Prime Minister Tony Abbott Is on a Two-Day India visit .During which India And Australia may look at ways to deepen strategic ties and strengthen two-way trade and commerce.Specially On civil Nuke Deal.
Visiting Prime Minister Abbott ,today,Paid Floral Tributes to Mahatma Mohan Das Karam Chand Gandhi at Samadhi Rajghat. Mr. Abbott also Paid tributes to martyr and signed the visitors’ book at Amar Jawan Jyoti, India Gate.
Indian Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Visiting Prime Minister of Australia, Mr. Tony Abbott, is given Ceremonial Reception, in the forecourt of Rashtrapati Bhavan, ahead of his crucial meeting with Hosting Prime Minister Shri Narendra Modi. Abbott,is the 1st Head of Govt outside the SAARC nation leaders to visit India after formation of the Narendra Modi government.
Mr Abbott Said He wants to make the most of “an abundance of opportunities” for business in India.
Describing India as an “emerging democratic superpower”, Australian PM Tony Abbott would be likely to be more flexible on their previous Orthodox elusive civil nuclear deal.Australia is the producer of 1/3 of uranium world has and India has hunger for civil needs
, Australian Prime Minister Tony Abbott was given a ceremonial reception in the forecourt of Rashtrapati Bhavan this morning ahead of his crucial meeting with Hosting Prime Minister Shri Narendra Modi.
Photo Caption
[1]The Prime Minister of Australia, Mr. Tony Abbott laying wreath, at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat, in New Delhi on September 05, 2014.

भारत के स्वर्ग में कुदरती कहर से कराहते कश्मीरियों के लिए केंद्र ने खोला खजाना

भारत के स्वर्ग में कुदरती कहर से कराहते कश्मीरियों के लिए केंद्र ने खोला खजाना
भारत के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में प्राकृतिक आपदा के रूप के बाढ़ का कहर जारी है |जान-माल की हानि के समाचार आ रहे हैं |केंद्र सरकार द्वारापीड़ितों के लिए जरूरी इमदाद पहुँचाने के प्रयास जारी हैं |
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जम्‍मू &कश्‍मीर राज्‍य में बाढ़ के कारण हुई जान-माल की हानि पर शोक व्‍यक्‍त किया। श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से प्रत्‍येक मृ‍तक के उत्‍तराधिकारी को दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्‍येक व्‍यक्ति को पचास हजार रूपये की राशि मंजूर की है। भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्य मंत्री ओमर अब्दुल्ला से नुक्सान की जानकारी प्राप्त करके नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फ़ोर्स (NDRF)की छह टीमों को प्रभावी छेत्रों के लिए रवाना कर दिया है |इनमे से दो टीमों को हवाई मार्ग से पहुँचाया जा चुका है

राहुल गांधी ने अमेठी में आकर बिना बांहे चढ़ाये बिजली के लिए केंद्र + उ. प्र को दिखाई आॅंखें

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

वरिष्ठ कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडा तो बेडलक ही ख़राब हो गया |हरियाणा +महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों को छोड़ कर हसाडे उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी जीती जिताई अमेठी का दौरा करने निकल गए और तो और वहां कुछ का कुछ बोल रहे हैं|जनता को कहते हैं कि बिजली के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री को पत्र लिखा है मीडिया के सामने कहने लगे कि केंद्र सरकार के सौ दिनों में बिजली नहीं+ सड़क नहीं+ सब्जी नहींअरे भाई ये तो सारे स्टेट सब्जेक्ट हैं अगर सेंटर पर अटैक करना है तो काम से काम किसी बुजुर्ग से सलाह तो ले लिया करें

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ये भाजपा वाले पहले ही दिल्ली से मुंबई तक राहुल गांधी की खिंचाई करते फिर रहे हैं अब आप लोग भी बेचारे राहुल गांधी पर सवालों पे सवाल खड़े किये जा रहे हो|
पार्लियामेंट में आँखें बंद करके क्यूँ बैठते हैं ?बोलते क्यूँ नहीं??नहीं बोले तो ४४ सीटें आई | लोक सभा के गलियारे में क्यूँ आ गए???अब जब राज्य वाले खुद ही उन्हें बुलाना नहीं चाह रहे तो अमेठी चले गए |यहाँ कुछ बोले तो आप लोग कह रहे हो कि क्यूँ बोले ????अरे भापा जी झल्लेविचारनुसार सत्ता रुड सपा से सीधे पंगा नहीं लिया जा सकता और केंद्र की तरफ मुद्दों को मोड़ना आपके मोहल्ले की मांग है

Barack Obama Tightens Administration And Positioned Chief Technology Officer

Barack Obama Tightens Administration And Positioned Chief Technology Officer
President Barack Obama Tightens Technology Policy And creates Chief Technology Officer (CTO) position within the White House Office
This Policy Policy Of Science and Technology May widen efforts to unleash the power of technology+data, + innovation to help meet nation’s goals and the needs of citizens.
Today, President Obama announced that Megan Smith will serve as the next U.S. CTO and Assistant to the President, succeeding Todd Park, and that Alexander Macgillivray will serve as a Deputy U.S. CTO.
President Obama said
Megan has spent her career leading talented teams and taking cutting-edge technology and innovation initiatives from concept to design to deployment. I am confident that in her new role as America’s Chief Technology Officer, she will put her long record of leadership and exceptional skills to work on behalf of the American people. I am grateful for her commitment to serve, and I look forward to working with her and with our new Deputy U.S. CTO, Alexander Macgillivray, in the weeks and months ahead.

P M emails Greetings On Teacher,s Day ,Asks to Regain Status Of Vishwaguru

Indian Prime Minister emails Greetings to all teachers on Teachers’ Day And Asks To Regain The Status Of Vishwaguru
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, has greeted India’s teachers, on Teachers’ Day.
In an email message to all teachers, the Prime Minister said “teaching is not just another profession. It is a divine responsibility to guide and enlighten.” He said that by according high status to the teaching community, India had once attained the status of Vishwaguru. “We must once again accord such respect to the teachers and thereby regain that status where India becomes the beacon of knowledge for the entire world,” he added.
The Prime Minister said the wheels of change have put India on the march towards Surajya. “Your determination and sincerity will shape the destiny of the nation! I want to see the day when every student is proud of his or her Teachers and every Teacher is proud of his or her students,” he said.
“The influences and experiences you share with your students will remain with them for a lifetime. You are also laying the foundation and the building blocks of the society. This is a responsibility of great significance because on this depends how our present and future generations will thrive,” the Prime Minister said.
The Prime Minister said that in the present day, often learning is equated with either collection of information or mastery of skills for occupations and Jobs. “Yes, that is important but I call upon you to widen the horizon of thinking of your students. Encourage them to think critically about broader issues concerning our Nation, society and the environment. Our goal must be to create good Citizens who are capable of preserving the past and creating the future,” the Prime Minister said.
“Lessons in good citizenship inculcated at a young age will go a long way in creating a better society. This could be as simple as traffic rules, cleanliness, gender sensitization, concern for the weak and reverence for the elders. I hope I can count on your support to make a beginning this Teachers’ Day. Let us re-dedicate ourselves to this task; this duty,” the Prime Minister said.

महंगाई से राहत के लिए केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते AD A में ७% की बढ़ोत्तरी

[नई दिल्ली]केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई भत्ते में ७% की बढ़ोत्तरी का निर्णय लिया | यह १ जुलाई से देय है | केंद्र के पेंशनधारियों के लिए भी महंगाई राहत की किश्त जारी की गई है | वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार अब महंगाई भत्ते का ५०% मूल वेतन और पेंशन में जुड़ सकेगा|
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आज केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और पेंशनधारियों के लिए महंगाई राहत की 01 जुलाई, 2014 से बकाया अतिरिक्त किस्त को जारी करने की मंजूरी दे दी है। मूल्य वृद्धि की क्षतिपूर्ति के लिए मूल वेतन/पेंशन की मौजूदा 100 प्रतिशत दर के अलावा यह 07 प्रतिशत की वृद्धि है।
यह वृद्धि स्वीकृत फार्मूले के अनुसार की गई है जो छठे केन्द्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित है। वित्त वर्ष 2014-15 में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर क्रमशः लगभग 7691 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष और 5127 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। यह जुलाई 2014 से लेकर फरवरी 2015 तक की आठ माह की अवधि के लिए है।