Ad

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को प्लेटफार्म पर रिसीव करने आई अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा की खोली पोल

[मेरठ]केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को प्लेटफार्म पर रिसीव करने आई अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा की खोली पोल
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के मेरठ आगमन पर रेल स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल |
फोटो के अनुसार रेलवे प्लेटफार्म पर आई अनियंत्रित भीड़ देख कर नहीं लगता कि देश में हाई अलर्ट है| अलकायदा की धमकी के परिपेक्ष्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है |

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को प्लेटफार्म पर रिसीव करने आई अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा की खोली पोल

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री को प्लेटफार्म पर रिसीव करने आई अनियंत्रित भीड़ ने सुरक्षा की खोली पोल

ये सीन है मेरठ के सिटी रेल स्टेशन का |यहाँ वैसे तो आये दिन अराजकता का राज रहता है लेकिन आज केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के आगमन पर आई भीड़ स्वत ही सरकार के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के दावों की खिल्लियाँ उड़ा रही हैं|यहां ना केवल मंत्री को रिसीव करने भारी संख्या में लोग आये वरन मंत्री ने प्लेटफार्म पर ही लोगों को सम्बोधित भी कर दिया |
अलकायदा के अल जवाहिरी ने बीते दिन एक वीडियो अपलोड करके भारत में आतंकवाद का चैप्टर खोले की धमकी दी है|इस पर केंद्र सरकार ने गंभीर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सुरक्षा को मजबूत किये जाने के आदेश दिए |
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री


मेरठ में साम्प्रदाइक तनाव बढ़ाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं यहाँ तक कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तो यहाँ के युवाओं के साथ आई एस आई के सम्पर्क भी बताये थे |बीते दिनों आई एस आई का एजेंट गिरफ्तार हो चुका है ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती बेहद जरूरी हैं | देखा गया है कि अक्सर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ही आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में अधिक सफल रहते हैं |आज भी मेरठ के ही भीड़ वाले कचहरी परिसर में खुले आम गोलियां चल गई |यह यहां के अपराध जगत के बुलंद हौंसले बताने के लिए पर्याप्त है |आई एस आई के एजेंट की गिरफ्तारी उसके मंसूबे बताने को पर्याप्त हैं | मेरठ में इस सिटी स्टेशन का हाल देख कर नहीं लगता कि इनकी मेटल डिटेक्शन तक की गई होगी |मंत्री जी की सुरक्षा गार्ड भी कहीं नजर नहीं आ रही |और तो और व्यवसाइक दृष्टिकोण से काम करने का दावा करने वाली केंद्र सरकार के रेल राज्य मंत्री को रिसीव करने आये लोगों से प्लेटफार्म टिकट के पैसे तक वसूले नहीं गए |