Ad

Archive for: September 2014

बिहार के नव निर्वाचित विधायक रामावतार पासवान ने ली मैथली में शपथ

[पटना]बिहार के नव निर्वाचित विधायक रामावतार पासवान ने ली मैथली में शपथ नव निर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में अजय कुमार बुल्गानिन अनुपस्थित रहे जबकि रामावतार पासवान ने मैथली में शपथ ग्रहण की शेष ८ विधायकों ने हिन्दीं में शपथ ली|
विधान सभा के लिए हुए उपचुनावों में विजयी १० विधायकों को शपथ दिलाने के लिए विधान सभा के उपसभा भवन में समारोह का आयोजन किया गया|
विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी+विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह+अमरेंद्र प्रताप सिंह+मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी+पूर्व सी एम नितीश कुमार आदि उपस्थित थे |

मानसून खेल स्पर्धाओं में 176 खिलाड़ियों ने खेल कौशल दिखलाये

[मेरठ]मानसून खेल स्पर्धाओं में 176 खिलाड़ियों ने खेल कौशल दिखलाये |
विद्या नाॅलेज पार्क में आयोजित मानसून खेल स्पर्धाओं में 176 छात्रों ने खेल कौशल का सराहनीय प्रदर्शन किया।
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में अन्तरविद्यालय स्तर पर मानसून खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया|
विभिन्न वर्गो में टेनिस+बैडमिन्टन +टेबल-टेनिस की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता में मेरठ जनपद के विभिन्न विद्यालयों से 176 छात्रों ने भाग लिया
बालक वर्ग की बैडमिन्टन स्पर्धा में
लकी तोमर गोडविन स्कूल,
अभिषेक डी.पी.एस. और
गाॅडविन के शिवम ने अपनी प्रतिभा से कब्जा जमाया।
बालिका वर्ग में दयावती मोदी अकादमी की अदिति,
विद्या ग्लोबल की दक्षा ने अपने वर्ग में विजयी रही।
पुरस्कार वितरण के अवसर पर संस्थान के कार्यकारी निदेशक श्री सौरभ जैन ने पुरस्कार के साथ प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन को प्रेरित किया। खेल स्पर्धा के अवसर पर निदेशक डा. आर.सी. सिंह, प्रधानाचार्य डा. एम.वी. कृष्णा, डीन श्री रोहित खोखर ने प्रतिभागियों का होसला वर्धन किया।

Arouse Curiosity Of Changes Into New Generation:PM:Eve Teachers’ Day

Prime Minister Says Teaching is a “jeevan dharm” – way of life. It is not a profession or job So Teachers should be two steps ahead of time
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, today informally interacted with about 350 awardee teachers at his residence, on the eve of Teachers’ Day. In course of the conversation, the Prime Minister remarked that “teaching” is not a profession or job, but a way of life – “jeevan dharm.” He said a teacher never retires, and always continues to endeavour to teach the new generation. – anticipate change and prepare the new generation for it
The Prime Minister said that if a society is to progress, its teachers must always be two steps ahead of time. They need to understand changes happening across the world, and prepare the new generation accordingly by arousing curiosity in them, he added.
The teachers participated enthusiastically in the informal interaction, and expressed their views on various aspects of teaching, and what being a good teacher entails.Arouse Curiosity Of Changes Into New Generation
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi informal interaction with awardee teachers on the eve of teachers day, in New Delhi on September 04, 2014.

ISIS के ग्रहण से ग्रस्त अलकायदा के आतंकवादी नक़्शे पर भारत भी उभरा

[नई दिल्ली]ISIS के ग्रहण से ग्रस्त अलकायदा के आतंकवादी नक़्शे पर भारत भी उभरा |
इराक़ के आई एस आई एस के ग्रहण से ग्रस्त अल कायदा के आतंकवाद के नक़्शे पर अब भारतीय उपमहाद्वीप को भी उकेरने के लिए ऐ एल जवाहिरी ने घोषणा कर दी है |
अल कायदा ने भारत में आतंकवाद की शाखा खोलने का एलान कर दिया है। इंटरनेट पर अपलोड किए गए एक वीडियो में अल कायदा के प्रमुख जवाहिरी ने कहा है कि यह इस्लामी राज को बढ़ावा देने+जिहाद का झंडा बुलंद करने के लिए हैं |इसकी पुष्टि अमेरिका ने भी कर दी है | अमेरिकी खुफिया एजेंसी और भारतीय गृह मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है|
जवाहिरी के अनुसार कश्मीर+गुजरात+अहमदाबाद+असम म्यांमार+बांग्लादेश में भर्ती की जाएगी |कहा गया है कि नाइंसाफी और शोषण से मुसलमानों को आजाद करवाने के लिए भारत में नया चैप्टर खोला जाएगा|
वर्तमान में अलकायदा में अधिकाँश बूढ़े नेता गण ही हैं और मात्र एक साल पहले इससे अलग हुआ आई एस आई एस ईराक में उभरता जा रहा है | बूढ़ों की संस्था बन कर रह गई अल कायदा को अंतरराष्ट्रीय इस्लामिक आतंकवाद में बर्बर इस्लामिक स्टेट से अघोषित चुनौती मिल रही है।इराक+सीरिया के बड़े हिस्से को इस्लामिक स्टेट बना कर आतंकवाद की फील्ड में अग्रणी हो गया है|इसने अपना खलीफा भी डिक्लेअर
कर लिया है |चूंकि भारत अपनी आबादी के अनुसार दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है।यहाँ के कुछ भटके हुए मुस्लिमों को आई एस आई एस ने ईराक में इस्तेमाल करने में सफलता पाई है|मगर अधिकांश मुस्लिम अभी भी अपने वतन +घरों को छोड़ कर जान को तैयार नहीं हैं सम्भवत इसीलिए भारत में ही आतंकवादियों की जमात बनाने का प्रयास शुरू हो गया है|

शोभित में सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े का विधिवत समापन

[मेरठ]
शोभित यूनिवर्सिटी में युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय की ओर से प्रायोजित सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े का बुधवार को विधिवत समापन हुआ|
इस अवसर पर पोस्टर व् वाद विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए |.
कार्यक्रम संयोजिका डॉ रेखा दीक्षित,डॉ ज्योति शर्मा, डॉ निधि त्यागी, डॉ ममता बंसल, लोकेन्द्र, आदित्य पुण्ढ़ीर, शिवा शर्मा, राशि अग्रवाल, मनु सिंह, संपत घोष आदि उपस्थित रहे|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिवालखास के विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद ने सांप्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकीकरण का संदेश दिया। कुलपति डा. आरपी अग्रवाल ने देश की प्रगति के लिए सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को आवश्यक माना। कुलसचिव डा. जयानंद ने सांप्रदायिक सौहार्द पखवाड़े के विषय में बताया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि व कुलपति ने प्रमाण-पत्र वितरित किए।

कुमार विश्वास की बिगबॉस कलर्स से जिद के कारण विधवाओं के हिस्से के ५ करोड़ रुपये भी बैरंग

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आप” पार्टी का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देख ले हसाडे नेताओं की दरियादिली |ओये हसाडे सोणे कविराज कुमार विश्वास ने कलर्स टी वी चैनल से मिलने वाले पांच करोड़ रूपयें विधवाओं के कल्याण के लिए दान करने की घोषणा की लेकिन देख तो ये कलर्स वाले कुमार विश्वास के महनतनामे में अपनी तरफ से राशि दान करने को तैयार नहीं हो रहे | शहीदों की विधवाओं के कल्याण के लिए एक मुश्त २१ करोड़ रुपये गए खटाई में | ओये यारा ऑल इण्डिया एन्टी-टेररिस्ट फ्रंट के ब्रेव हार्ट मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर के इस कदम की सराहना की है |ओये ये एक नई परम्परा है और अन्य कलाकारों को भी इस परंपरा को आगे बढ़ाना ही चाहिए |अरबों रुपये कमाने वाले टी वी कार्यक्रम बिग बॉस के निर्माताओं को इसमें आगे बढ़ कर आना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी आप जी के कुमार विश्वास की बिगबॉस कलर्स से जिद के कारण विधवाओं के हिस्से के ५ करोड़ रुपये भी बैरंग हो गए |
वैसे कलर्स वाले अगर कुमार विश्वास के ५ करोड़ रुपयों में अपने १६ करोड़ मिला देते तो विधवाओं के कल्याण के लिए २१ करोड़ रुपये मिल जाते लेकिन दान करने में आपजी के नेता जी की शर्त कुछ हजम नहीं हो रही |बिग बॉस के कार्यक्रम में केवल चर्चा में आ रहे कलाकारों को ही लिया जाता है और चर्चा में रहने के केलिए कुमार विश्वास ने असमय ही अपने लिए भाजपा मुख्य मंत्री के ऑफर की रचनाएं सुना कर भाजपा पर निशाना भी साधा चर्चा में आये भी लेकिन इस कंडीशन से सब गुड गोबर हो गया |झल्लेविचारानुसार कलर्स वाले ठहरे व्यापारी सो आप जी के किसी एन जी ओ को २१ करोड़ क्यूँ देने लगे |आपजी की जिद के चलते आप जी के हिस्से के ५ करोड़ भी गए बैरंग पानी में |

सपा ने एक अरसे के बाद आज भाजपा के बजाय बसपा पर निशाना साधा

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी[सपा] ने एक अरसे के पश्चात आज भाजपा के बजाय बसपा पर निशाना साधा और मायावती को कुंठाग्रस्त बताया|
सपा के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि बसपा अध्यक्षा [सुश्री मायावती]का राजनीतिक आचरण न तो लोकतांत्रिक है और नहीं वह संविधान के प्रति अपने को जवाबदेह मानती है। प्रदेश में सत्ता से बाहर होने से वह कुंठाग्रस्त हैं। इसी बौखलाहट में वह समाजवादी सरकार के विरूद्ध अनर्गल आरोप मढ़ती रहती है। यह उनकी आदत सी बन गई है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के संकट का बेसुरा राग अलापते हुए वे राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर जब तब राजभवन के गेट पर जाकर खड़ी हो जाती है।
प्रवक्ता के अनुसार बसपा अध्यक्षा को अब उत्तर प्रदेश की चिन्ता छोड़ देनी चाहिए क्योंकि वे दिन हवा हुए जब उनकी मर्जी के बगैर पार्टी और सरकार में पत्ता भी नहीं हिलता था। उन्होंने दावा किया कि यहां कानून का राज है और प्रदेश विकास के रास्ते पर है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
बसपा ने सोशल इंजीनियरिंग के नाम पर दलितों को धोखा देने का काम किया है। उसके एजेण्डा में दलित वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं, जिनका सौदा करना ही उनका एकमेव मिशन है। दलित महापुरूषों के नाम का दुरूपयोग करते हुए बसपाराज में सिर्फ धन उगाही का ही खेल हुआ था। दलित की बेटी जब मुख्यमंत्री बनी तो उनके बंगले तक दलितों की आवाजाही पर रोक लग गई थी।
उनका जन्मदिन जबरन वसूली के लिए कुख्यात रहा है। पार्को, स्मारकों और अपनी प्रतिमाओं पर उन्होने सरकारी खजाना लुटाने और कमीशनखोरी में संकोच नहीं किया।

AAP Demands Immediate Suspension Of CBI,s Tainted Director Ranjit Sinha

The Aam Aadmi Party [AAP] demands immediate suspension of Alleged Tainted CBI director Mr Ranjit Sinha
for holding secret meetings with the Prime accused in 2 G case probed by the agency.
AAP Alleges that Mr Sinha has already changed his statements thrice in an unsuccessful attempt to desperately defend his meetings with the top officials of a corporate house, which is one of the main accused in the 2G telecom spectrum scam.
[1]Mr Sinha first stated that the entries in the visitors register at his official residence, which have now come out in the public domain are fake, when that claim did not hold, he changed his stand and raked up the issue of privacy.
[2]Is meeting the accused at his official residence in cases being probed by the CBI an issue of privacy ?
[3]The third time he abruptly changed his statement was when he justified his meetings claiming that it is his right to hear all points of view.
It has now become increasingly clear that Mr Sinha has not maintained a close contact with the key accused in teh 2G scam, he was also in touch with some accused of the coal blocks allocation scam and a meat exporter involved in tax evasion running into hundreds of crores.
What is shocking is that Mr Sinha has indulged in an inappropriate behaviour in cases which are are being probed by the CBI on directions of the Supreme Court.
Though he has activated his propaganda machinery to justify his shameful acts, but the CBI director has failed to so far provide a convincing answer as to what was the need for him to meet those directly linked with those accused of having caused unprecedented acts of corruption.
An individual with such dubious credentials cannot remain the chief of the country’s main investigating agency and the government should immediately initiate steps to adopt the procedure for his suspension and probe his misconduct. (ENDS)

Narendra Modi Received By Sushma Swaraj At Palam Showing All Is Well

Narendra Modi Received By Sushma Swaraj At Palam Showing All Is Well
Narendra Modi Arrives With USD 35 Billion And Founds Rupee Stronger By 0.31%
Prime Minister Narendra Modi today returned home after concluding his successful Five Days visit to Japan,
This visit has promised to give USD 35 billion [2.10 Lakh Karor Rupay] to India over the next five years for developmental projects.Both sides agreed to enhance their strategic cooperation to a new level. Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj,Modi Received P M At Palam Airport Giving Message That all is well Between Both Leaders.
On Modi,s Arrival Indian Rupee closed higher by 19 paise or 0.31% at 60.49 against the US dollar
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj, on his arrival at Palam airport, after his five days Japan visit, in New Delhi on September 03, 2014.

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के PDIL कर्मियों को १०% का लाभांश

रसायन और उर्वरक मंत्रालय के प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड PDILकर्मियों को १०% का लाभांश
पीडीआईएल ने रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार को लाभांश चेक पेश किया |
उर्वरक विभाग के सार्वजनिक प्रतिष्ठान प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड (पीडीआईएल) ने आज रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री अनंत कुमार को लाभांश चेक प्रस्तुत किया। पीडीआईएल के अध्यक्ष सह-प्रबंध निदेशक श्री एस. वेंकटेश्वर ने रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्री निहाल चंद, उर्वरक विभाग के सचिव श्री जुगल किशोर महापात्र तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में श्री अनंत कुमार को चेक प्रदान किया। पीडीआईएल को 2013-14 में कुल 72.61 करोड़ रुपए की आय हुई है तथा 1.94 करोड़ रुपए कर-पूर्व लाभ हुआ है। पीडीआईएल ने प्रदत्त पूंजी पर 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है। लाभांश राशि 1.73 करोड़ रुपए की होगी। पीडीआईएल पिछले सात वर्षों से लगातार लाभांश दे रही है।
फोटो कैप्शन
The Projects & Development India Limited (PDIL), a PSU under Department of Fertilizers, presenting a dividend cheque to the Union Minister for Chemicals and Fertilizers, Shri Ananthkumar, in New Delhi on September 03, 2014.