Ad

Archive for: October 2014

White House Joins Self-Publishing My Gov.Type Platform “Medium for American “Millennials”

White House Joins My Gov Type Self-Publishing Platform “Medium” And President Published His Very First Post This Is A Platform where technology + innovation + education + economy can be discussed with Obama and his administration
In India Prime Minister Narendra Modi has also introduced such platform for youngsters “My Gov”
White House has joined Medium, a new, self-publishing platform that encourages people to share ideas and stories that matter. And today, ahead of his visit to a tech hub in Los Angeles, the President Barack Obama published his very first post.
The post talks about the new American economy and the innovations that are driving it forward — and, specifically, what that economy looks like for Millennials:
“Youngsters may have graduated into the worst recession – they are in the best position to break into the newest sectors of the new American economy.”
:On Medium, President Obama and his administration is available on issues from technology and innovation to education and the economy.
This is a new and innovative way to connect with Millennial where they are
Obama Be leaves That Millennials are now the largest, most diverse generation in the U.S.
They’re shaped by technology+value creativity+ are innovative like founders of Facebook+Instagram+Tumblr
source white House.

सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर शहरी आवास मिशन देगा सबको मकान:वर्ल्ड हैबिटैट डे

शहरी आवास मिशन सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर होगा।
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अनुसार सरदार पटेल के नाम पर होगा शहरी आवास मिशन |
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री, एम. वेंकैया नायडू ने आज ‘विश्‍व पर्यावास दिवस- शहरी झुग्‍गियों की पुकार’ नाम के कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बताया। इस कार्यक्रम का आयोजन आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय ने किया था।
श्री नायडू ने शहरी नियोजन की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि इससे झुग्‍गी-झोपड़ी मुक्‍त भारत सुनिश्‍चित हो सकेगा। उन्‍होंने कहा कि फिलहाल सरकार झुग्‍गी-झोपड़ी कॉलोनियों के विकास को इमारतों की मंजिलों की संख्‍या बढ़ाकर प्रोत्‍साहित कर रही है। उन्‍होंने कहा कि झुग्‍गीवासी सिर्फ एक छत पाने के हकदार नहीं हैं, बल्‍कि उन्‍हें सुरक्षित और स्‍वस्‍थ वातावरण, वाजिब भाड़े में परिवहन और प्रकाश व्‍यवस्‍था, सुरक्षित और स्‍वच्‍छ पेयजल, रोजगार और सशक्‍तीकरण की जरूरत है।
श्री वेंकैया नायडू ने जानकारी दी कि शहरी आवास मिशन जल्‍दी ही शुरू किया जाएगा और यह सरदार पटेल के नाम पर होगा। इसके अंतर्गत 2022 तक सभी को मकान देना सुनिश्‍चित कर दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के हर परिवार को घर के आह्वान पर किया जा रहा है और वर्ष 2022 तक तीन करोड़ मकान बनाए जाएंगे। इनमें से अधिकांश आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, कम आय समूहों के लिए होंगे और इनका निर्माण पब्‍लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड के अंतर्गत किया जाएगा। ब्‍याज सब्‍सिडी भी दी जाएगी और इसके लिए आवास क्षेत्र को संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि इन कार्यों के लिए रुपए 50 लाख करोड़ की जरूरत पड़ेगी। इसमें से आवास के लिए 22.5 लाख करोड़, मूल सुविधा विकास के लिए साढ़े 16 लाख करोड़, शहरी सफाई के लिए 62 हजार करोड़ रुपए की जरूरत पड़ेगी। स्‍मार्ट सिटी बनाने के लिए भी रकम का इस्‍तेमाल किया जाएगा।
प्रमुख संबोधन प्रस्‍तुत करते हुए एक गैर-सरकारी संगठन ‘स्‍पार्क’ की संस्‍थापक निदेशक और पद्म श्री से सम्‍मानित सुश्री शीला पटेल ने जोर देकर कहा कि यह समाधान गरीबों के लिए होगा और परियोजनाएं बनाने तथा उन पर अमल में उन्‍हें भागीदार बनाया जाएगा। संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव श्री बान की मून का संदेश पढ़कर सुनाया गया।
श्री वेंकैया नायडू ने विभिन्‍न प्रतियोगिताओं के विजेताओं का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्रीमती अनिता अग्‍निहोत्री (संयुक्‍त सचिव), आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय के अधिकारी और कई देशों के राजनयिक मौजूद थे। The Union Minister for Urban Development, Housing and Urban
फोटो कैप्शन
Poverty Alleviation and Parliamentary Affairs, Shri M. Venkaiah Naidu releasing the “Metropolitan Cities of India”, at the ‘World Habitat Day’ function, in New Delhi on October 09, 2014.

एयर इंडिया के विमानों में फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी

एयर इंडिया के विमानों में फूलप्रूफ सुरक्षा के लिए सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग कराई जाएगी एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा में लगी एजेंसियों को टाइट करने के लिए आज मीटिंग का योजन किया गया |सिविल एविएशन मिनिस्टर की अध्यक्षता में आहत इस मीटिंग में सिविल एविएशन+एयर इंडिया +ब्यूरो ऑफ़ सिविल एविएशन सिक्योरिटी+नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स+सी आई एस ऍफ़+ के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए|इस मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई| गौरतलब है के बीते दिनों ,पी एम के लिए वैकल्पिक , एयर इंडिया के एक विशेष विमान में [जेद्दाह ]संदिग्ध वस्तु मिली थी जिसे सुरक्षा व्यवस्था में चूक माना गया है |इसकी इन्क्वायरी रिपोर्ट की आज समीक्षा की गई और सर्वसम्मति से यह तय किया गया के ऎसी अप्रिय+असुरक्षित चूक भविष्य में दोबारा घटित न हो |इसके लिए सिक्योरिटी इन्स्पेक्शन्स को और प्रभावी बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समय समय पर समीक्षा +उपकरणों की उपलब्धता + सम्बंधित स्टाफ की ट्रेनिंग पर जोर दिया गया
.

केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की संचालन क्षमताओं की मजबूती के लिए महानिदेशकों के अधिकारों में400%बढ़ोत्‍तरी

[नई दिल्ली] केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की सञ्चालन क्षमताओं की मजबूती के लिए इनके महानिदेशकों के अधिकारों में 400% बढ़ोत्‍तरी| यह वृद्धि वर्ष २००९ के पश्चात की गई है
केंद्रीय गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने वार्षिक खरीद योजना + केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत खरीद प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए इनके महानिदेशकों को प्रदत्‍त वित्‍तीय अधिकारों में बढ़ोत्‍तरी कर दी है।
इससे पहले वर्ष 2009 में प्रदत्‍त अधिकारों के मुकाबले यह वृद्धि 400 प्रतिशत है जो स्‍वीकृत वित्‍तीय अधिकारों की अधिकतम सीमा के बराबर है।
[१]शस्‍त्र +गोलाबारूद + मशीनरी + उपकरणों की खरीद की वर्तमान प्रदत्‍त शक्‍तियों को 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
[२]वस्‍त्र और टेंट की खरीद की शक्‍ति भी वर्तमान 6 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपए और
[३] कम्‍प्‍यूटर एवं उसके उपकरणों की प्रदत्‍त शक्‍ति 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी गई है।
[४]वर्तमान में महानिदेशकों के पास नई वस्‍तुओं के ट्रायल मूल्‍यांकन के लिए प्रदत्‍त 50 लाख रुपए खर्च करने के अधिकार को भी, राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड को छोड़कर, सभी केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों के लिए बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया गया है,
[५]जबकि राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड के लिए यह सीमा 2 करोड़ रुपए तक बढ़ा दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों को उपरोक्‍त साजो-सामान को समय पर खरीद पाने में दिक्‍कतें आ रही थीं। ऐसा उनके सीमित वित्‍तीय अधिकारों के चलते हो रहा था |
सुरक्षा बलों के महानिदेशकों की बढ़ाई गई इन वित्‍तीय शक्‍तियों के बाद अब केंद्रीय सशस्‍त्र सुरक्षा बलों की संचालन क्षमताओं को मजबूत करने के वास्‍ते खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकेगी।

वीजा के लिए पड़ोसी मुल्क के अल्पसंख्यकों की शिकायतों को सुनने लखनऊ जाएगा स्वयं गृह मंत्रालय

वीजा के लिए अल्पसंख्यकों की शिकायतों को सुनने १६ अक्टूबर को लखनऊ जाएगा स्वयं गृह मंत्रालय
नागरिकता/लंबी अवधि के वीज़ा पर कार्यबल के सदस्‍य 16 अक्‍तूबर को जाएंगे लखनऊ
नागरिकता/लंबी अवधि के वीज़ा मंजूर करने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के उद्देश्‍य से गठित कार्यबल 16 अक्‍तूबर, 2014 को लखनऊ जाएगा और वहां पर जन शिकायतों की सुनवाई करेगा।
गृह मंत्रालय के अनुसार केन्‍द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिकता मंजूर करने के मामलों की समीक्षा की है। नागरिकता मंजूर करने की प्रक्रिया लंबी चलती है जिससे आवेदकों को और खास तौर से पड़ोसी देशों से आने वाले अल्‍पसंख्‍यक लोगों को मुश्‍किलें पेश आती हैं। ज्‍यादातर ये लोग गरीब वर्ग के होते हैं। इस सिलसिले में समय-समय पर गृह मंत्रालय को आवेदन मिलते रहे है। गृह मंत्रालय ने ऐसे मामलों पर नज़र रखने और उन्‍हें जल्‍दी निपटाने के उद्देश्‍य से एक कार्यबल 05 सितम्‍बर, 2014 को गठित किया था। यह कार्यबल नागरिकता और लंबी अवधि के वीज़ा मामलों के आवेदनों को जल्‍दी निपटाने का काम करता है।
इस कार्यबल का नेतृत्‍व संयुक्‍त सचिव (विदेशी मामले), गृह मंत्रालय कर रहे हैं।
वह संबद्ध आवेदकों की शिकायतें दूर करने के लिए वहां पर पूरे दिन जन सुनवाई करेंगे।

Indian Defence Minister Warns Pakistan Against Its Unaffordable War Adventurism In J&K

[New Delhi]Indian Defence Minister Shri Arun Jaitley’s Warns Neighboring Country Pakistan That War adventurism Would cost unaffordable .Shri Jaitley Has Issued a Statement ,today,on Border Situation in Jammu & Kashmir:
Defence Minister Shri Jaitley Said
“In the last few days, there have been a series of ceasefire violations, all unprovoked by Pakistan. These have mostly been on the International Border and some have been at the Line of Control also. The International Border has never been an issue at all and most of these violations are occurring at the IB. India is a responsible State. It is never an aggressor but at the same time it has a paramount duty to defend its people and its territory. Our Armed Forces, particularly the Army and the BSF in this case, have only one option that is to respond adequately and defend our territory and our people. Our Forces have been doing a commendable job in the face of these unprovoked acts of aggression by Pakistan. Pakistan, in these attacks, has clearly been the aggressor. But it must realise that our deterrence will be credible. If Pakistan persists with this adventurism our Forces will make the cost of this adventurism unaffordable”.

सुप्रसिद्ध लेखक+पत्रकार श्री एम वी कामथ का निधन:पी एम ने शोक व्यक्त किया

सुप्रसिद्ध लेखक , पत्रकार श्री एम वी कामथ[ Shri MV Kamath] का निधन हो गया |उनके निधन पर प्रधान मंत्री ने शोक व्यक्त किया
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी नेसुप्रसिद्ध लेखक+पत्रकार श्री एम वी कामथ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है|
पी एम ने कहा कि “श्री कामथ बहुमुखी प्रतिभा के धनी और बेहद अच्छे व्यक्ति थे |श्री कामथ के निधन से साहित्य और पत्रकारिता जगत को भारी हानि पहुंची है| ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें”

White House Discussed About 2.6 Million Children with Incarcerated[Jailed] parents

White House Discussed About 2.6 Million Children with Incarcerated[Jailed] parents.
Officials from the White House, the Department of Justice (DOJ)+Department of Health + Human Services (HHS) welcomed a diverse group of federal officials+non-profit workers+faith leaders+school administrators+researchers+child welfare advocates to the White House, to announce a series of steps aimed at providing stronger support to help children with incarcerated parents succeed, and overcome the unique obstacles they often face.
President Barack Obama has been committed since day one of his presidency to the idea that every child should have an equal opportunity to learn+grow+dream+ thrive.
Yet for children of incarcerated parents, this can seem like a far-off reality.
Nationally, more than 2.6 million children have a parent in prison, and approximately half of these children are under the age of 10 years old. Losing a parent to incarceration can result in devastating consequences for children, including poverty and housing instability. Nearly 20% of all children entering the child welfare system have an incarcerated parent, and a recent study suggests that children with parents in prison are at an increased risk for asthma+obesity+ADD/ADHD+depression+ anxiety.

Visakhapatnam ! Beware Of Cyclonic Storm, ‘HUDHUD’

Beware Of Cyclonic Storm, ‘HUDHUD’Ministry of Earth Science has issued This warning This system would cross north Andhra Pradesh and south Odisha coasts between Visakhapatnam and Gopalpur around noon of 12th October 2014.
This Warning is for Andaman & Nicobar Islands and Cyclone Alert for North Coastal Andhra Pradesh & South Odisha Coasts
It is informed by Ministry of Earth Science that A low pressure area lay over north Andaman Sea on 6th October, 2014. It concentrated into a depression in the morning of 7th October and intensified into a deep depression in the evening of 7thOctober 2014 over the same region.
It moved west northwestwards, intensified into a Cyclonic Storm ‘HUDHUD’ in the morning of 8th October 2014 over north Andaman Sea and crossed Andaman & Nicobar Islands close to Long island between 0830 and 0930 hrs IST of today.
Moving northwestwards, it lay centered at 1130 hrs IST of 8th October 2014 near latitude 12.5ºN and longitude 92.5ºE about 1100 km southeast of Gopalpur and 1150 km east-southeast of Visakhapatnam. The system would continue to move west-northwestwards, intensify further into a severe cyclonic storm during next 24 hours and into a very severe cyclonic storm during subsequent 36 hours.

नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में लगा सके जो “धब्बा” “आप” की फ़ितरत में अब वोह करिश्मा नहीं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या मजाक बना कर रखा है इस भाजपाई पी एम नरेंद्र मोदी ने |हैं ?देख तो सफाई का जिम्मा एम सी डी [ MCD ]का है और ये हमसे झाड़ू लगवा रहा है ठीक है सचिनतेंदुलकर +अनिल अम्बानीआदि सितारे झाड़ू लगा रहे हैं लेकिन ये काम तो भई सरकार का है और सरकार सफाई कर्मियों से काम कराने में असफल हो रही है तभी भारी भरकम खर्च के बावजूद देश भर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ओये मोदी ने अपने नौ सफाई रत्नों की नुमाइश की है तो हमने भी दिल्ली में दस सफाई प्रेमियों की फोटो जारी करनी शुरू कर दी है अब कहाँ भाग कर जायेंगे ये अपनी जिम्मेदारी से ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सुजान जीये मोदी के वोह मोदक हैं “जो खाए वोह पछताए और जो न खाए वोह भी पछताए ” इनके चक्कर में पड़ कर आप जन्नत और रिन्द दोनों का आनंद लेने के लिए |रोजाना मोदी का नाम लेते हैं यानि बकौल अकबर इलाहाबादी “जाम जब पीता हूँ मुँह से कहता हूँ बिसमिल्लाह कौन कहता है कि रिन्दों को ख़ुदा याद नहीं”
झल्ले विचारानुसार “आप” लोगमिल कर स्वच्छ भारत अभियान को ओनली भाजपा का अभियान बनाने पे तुले हो लेकिन सूरज में लगा सके जो धब्बा “आप” की फ़ितरत में अब वोह करिश्मा नहीं|