Ad

Archive for: October 2014

बरेली-मुरादाबाद मंडल स्‍नातक क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को होंगे उपचुनाव:आचार सहिंता लागू

नई दिल्ली,८ अक्टूबर|बरेली-मुरादाबाद मंडल स्‍नातक क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को उपचुनाव होंगे | भारत सरकार के चुनाव आयोग ने आज यह घोषणा की है|
निर्वाचन आयोग ने उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद में बरेली मुरादाबाद मंडल स्‍नातक क्षेत्र के लिए 11 नवंबर 2014 को उपचुनाव कराने का फैसला किया है।
सेवा निवृत्‍त प्रोफेसर डॉ0 नैपाल सिंह द्वारा विधान परिषद की सदस्‍यता से त्‍यागपत्र देने पर उनकी सीट 21 मई 2014 को रिक्‍त हो गई थी।
हालांकि उनकी सदस्‍यता की अवधि 16 नवंबर 2016 तक थी।
इस आकस्मिक रिक्ति के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। इस सीट के लिए
सोमवार 13 अक्‍टूबर 2014 को अधिसूचना जारी की जायेगी और
सोमवार 20 अक्‍टूबर 2014 तक नामांकन भरे जा सकेंगे।भरे गये पर्चों की जांच
मंगलवार 21 अक्‍टूबर 2014 को होगी और
सोमवार 27 अक्‍टूबर 2014 तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
मंलगवार 11 नवंबर 2014 को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे।
शुक्रवार 14 नवंबर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।
सोमवार 17 नवंबर 2014 तक उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है।
आदर्श आचार संहिता स्‍नातक एवं शिक्षक सीट से संब्ंधित जिलों में तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।

सुन्दर उजले सफ़ेद चन्द्रमाँ को आज काले पूर्ण ग्रहण ने लाल सुर्ख किया

Moon Eclipse

Moon Eclipse

मेरठ,८ अक्टूबर |सुन्दर उजले सफ़ेद चन्द्रमा को आज काले ग्रहण ने लाल सुर्ख किया |
यह आसमानी नजारा सायं 6 बजकर 10 मिनट पर दिखाई दिया |
जिसे देख कर सबके मुख से बरबस निकला अरे ये तो लाल रंग का है |
इसके ऊपर परछाई भी दिखाई दी |
जिला विज्ञानं क्लब और प्रगति विज्ञानं संस्था द्वारा चन्द्र ग्रहण देखने की व्यवस्था सरायकजी और सोमदत्त विहार के बीच वाले रास्ते पर की हुई थी |जिसे देखने के लिए ५ बजे से ही लोग इकट्टा होने शुरू हो गए |इस अवसर पर कुछ देर की चन्द्र ग्रहण की फिल्म भी बनाई गयी। सचिव दीपक शर्मा ने बच्चो को चन्द्र ग्रहण के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई

इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज ने विद्या नाॅलेज पार्क के 12 छात्रों को कैंपस में सलेक्ट किया

मेरठ,८ अक्टूबर
इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज ने विद्या नाॅलेज पार्क के 12 छात्रों को कैंपस में सलेक्ट किया |
बागपत रोड स्थित विद्या नाॅलेज पार्क में आज प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया। जिसमें इन्टरग्लोब टैक्नोलोजीज के अधिकारियों ने कॉलेज के १२ मेधावी छात्रों का चयन किया
चयनित छात्रों में शैल्जा राणा+सम्पदा पपनेजा+चिराग दीवान+उपासना गुप्ता+विधि सक्सैना+सम्रिधी आत्रे+प्रनिका महेश्वरी+अंजली पंवार+परिधी गर्ग+निधि शर्मा+मेघा चौधरी +सुनैना रावल रही।
काॅरपोरेट कनैक्ट विभाग के अंकित जैन, एकांश जैन, देवेन्द्र एवं प्रशांत प्रभाकर आदि ने सहयोग दिया|
डायरेक्टर जनरल मेजर जनरल (सेवा निवृत) जे.आर. भट्टी ने चयनित छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें बधाई दी और कम्पनी के अधिकारियों को विद्या नाॅलेज पार्क के छात्रों को यह स्वर्णिम अवसर देने के लिये धन्यवाद दिया।

आई.बी.एम दक्ष ने राधा गोविन्द इंजी. कालिज के 7 छात्रो को कैंपस में सलेक्ट किया

[मेरठ,८ अक्टूबर] आई.बी.एम. दक्ष ने राधा गोविन्द इंजी. कालिज के 7 छात्रो का कैंपस सलेक्शन किया|
राधा गोविन्द ग्रुप आँफ इनस्टीट्यूशन्स में आज बहुराष्ट्रीय कम्पनी आई.बी.एम. दक्ष द्वारा एम.बी.ए+बी.बी.ए+एम.सी.ए+ बी.सी.ए अन्तिम वर्ष के छात्रो के लिये कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया।
कम्पनी के नेशनल हेड श्री आकाश आहूजा +आई.टी. मैनेजर श्री कार्तिकेय के निदेशन मे इस कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया गया।
प्रतिभागी 170 छात्रो मे से 7 छात्र-छात्राओ क्रमंश कु. चेतना वशिष्ठ+आयूष रस्तौगी+शोभित वशिष्ठ+रचना सेठी+राशि त्यागी+मोहित गहलौत + सनी पीटर का अन्तिम रुप से चयन किया गया।
कॉलेज के प्रेस प्रवक्ता डा. अमित शर्मा ने बताया कि इन सभी छात्र-छात्राओ को कम्पनी द्वारा सालाना लगभग 2.90 लाख रुपयो के पैकज पर कम्पनी मे टैक्नीकल आफीसर के रुप मे नियुक्त किया जायेगा। कालिज के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी , प्रबंध निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं निदेशक प्रो. अनूप श्रीवास्तव ने कैम्पस इन्टरव्यू मे चयनित छात्रो को बधाई दी।

दिल्‍ली से उत्‍तराखंड के पंतनगर तक के लिए एयर इंडिया के ऐ टी आर की सीधी उड़ान

[NewDelhi]राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से उत्‍तराखंड में पंतनगर के छोटे एयर पोर्ट तक के लिए एयर इंडिया ने सीधी उड़ान की घोषणा की है |पर्यटन की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण है| इस महीने की 14 तारीख से एटीआर विमान से इस सेवा की उड़ान शुरू होगी।
एयर इंडिया ने छोटे शहरों और कस्‍बों तक अपनी हवाई सेवा शुरू करने की नई पहल के अंतर्गत राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से उत्‍तराखंड में पंतनगर तक सीधी विमान सेवा शुरू करने का फैसला किया है।
नगर विमानन मंत्रालय के अनुसार यह सेवा सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार और रविवार को उपलब्‍ध रहेगी। एटीआर विमान से उड़ान संख्‍या 9 आई 815 दिल्‍ली से दोपहर बाद ढाई बजे रवाना होकर साढ़े तीन बजे पंतनगर पहुंचेगी। वापसी में उड़ान संख्‍या 9 आई 816 पंतनगर से शाम तीन बजकर चालीस मिनट पर रवाना होकर चार बजकर पचास मिनट पर दिल्‍ली पहुंचेगी। इस विमान सेवा से सरकारी अधिकारियों, व्‍यापारि‍यों, विद्यार्थियों, पर्यटकों तथा अन्‍य लोगों को तीव्र और सुविधाजनक वायु संपर्क मिल जायेगा।
पंतनगर में जीबी पंत कृषि + प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय स्थित है जोकि देश का पहला कृषि विश्‍वविद्यालय है। इसलिए पंतनगर को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण माना जाता है। पंतनगर के निकट प्रमुख औद्योगिक नगर रूद्रपुर में स्थित है जहां विशाल औद्योगिक घराने, औद्योगिक केन्‍द्र और उत्‍तराखंड का उच्‍चन्‍यायालय है। पंतनगर विश्‍व प्रसिद्ध जिम कारबेट, वन्‍य जीव राष्‍ट्रीय पार्क का प्रवेश द्वार माना जाता है। पंतनगर के निकट मनोरम नैनीताल रानीखेत और भीमताल भी हैं,
देश में एयर इंडिया की क्षेत्रीय सेवाओं के बेडे में आठ एटीआर और सीआरजे विमान हैं जो 28 स्‍थानों तक जाते आते हैं।
हाल ही में एयरइंडिया ने भुज से मुंबई, कोलकाता से लीलाबाड़ी तेजपुर सिल्‍चर+गुवाहाटी + शिलांग तक उड़ानें शुरू की हैं। एयर इंडिया अंडमान निकोबार द्वीप प्रशासन के साथ एक समझौते के अंतर्गत पोर्टब्‍लेयर से कार निकोबार तक भी विमान सेवा संचालित करता है।

.

PM Greets Nation on Valmiki Jayanti &Salutes IAF Personnel on Air Force Day

[New Delhi] Indian Prime Minister Greets Nation on Valmiki Jayanti &Salutes IAF Personnel on Air Force Day
Prime Minister Of India , Shri Narendra Modi, has greeted the nation on Valmiki Jayanti.
PM Said “My greetings on Valmiki Jayanti,”महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं”
P M Shri Modi, has saluted Indian Air Force personnel on Air Force Day.
Sh Modi Said “On Air Force Day, I salute our air force personnel. They are our pride and their bravery, commitment and dedication continues to inspire,”

अखिलेश जी ये क्या?जनेश्वर मिश्र की मूर्ती की स्थापना के लिए”सपा”का खजाना और प्रचार के लिए विज्ञापन सरकारी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हसाडे खिलाफ आये दिन अनाप शनाप छापा जा रहा है ओये लखनऊ के साढ़े तीन सौ करोड़ रुपयों कि लागत से बने पार्क में हमने हसाडे छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की स्मृति में २५ फिट ऊँची मूर्ती लगवाई है और पार्टी के ९ वें राष्ट्रीय अधिवेशन में मूर्ति का उद्घाटन ८ अक्टूबर को किया जाएगा|ओये हमने मायावती की तरह सरकारी खर्चे पर नहीं बल्कि अपनी पार्टी और ट्रस्ट के खर्चे से यह मूर्ती बनवाई है|हमने कसम खाई हुई है कि अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में सरकारी धन और मशीनरी का दुरूपयोग बसपाइयों की तरह बिलकुल नहीं करेंगे |ओये अब तो मानता है ना कि हम लोग जनता से किये गए वायदों को पूरा करने में जी जान से जुटे हुए हैं और ये बसपाई+भाजपाई हमें ख्वाहमख़ाह बदनाम करने पे तुले हुए हैं|

झल्ला

ओ मेरे पहलवान जी ज्यादा चौड़े होने की जरुरत नहीं है आपने जो आज अखबारों में डेढ़ डेढ़ पेजों के सरकारी रिपीट सरकारी विज्ञापन दिए हैं उनकी पहली लाइन पर नजर डाल लो|
छपा है “छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र जी की प्रतिमा का अनावरण” अगर आपजी की बात मान भी ली जाये तो मूर्ती की स्थापना पार्टी फंड से और उसका प्रचार सरकारी फंड से| अर्थार्त “हींग लगे न फिटकरी और रंग चौखा” पहलवान जी इसके अलावा आप लोगों ने तो सुप्रीम कोर्ट की उच्चस्तरीय कमेटी के कहे को फाइलों में दफ़न करके विज्ञापन पर चीफ मिनिस्टर के साथ पार्टी अध्यक्ष माननीय मुलायम सिंह यादव की फोटो भी छाप दी है| भापा जी प्रो एन आर माधवन के अनुसार जनता से वसूले जा रहे टैक्स का इन विज्ञापनों में खुले आम दुरूपयोग हो रहा है |डी ऐ वी पी+कैग को भी इधर देखने की फुर्सत नहीं है

चन्द्रमा के सौंदर्य को ८ अक्टूबर को पूर्ण ग्रहण का कलंक लगेगा

[नई दिल्ली]चन्द्रमा के सौंदर्य को ८ अक्टूबर को पूर्ण ग्रहण का कलंक लगेगा| चन्द्रग्रहण की इस खगोलीय घटना को अमरीका+ऑस्ट्रेलिया+ एशिया के क्षेत्रों से देखा जा सकेगा।
कल यानी 08 अक्तूबर, 2014 (16 आश्विन, 1936 शक संवत) को भारतीय मानक समय के अनुसार 1445 बजे से लेकर 1805 बजे तक पूर्ण चन्द्रग्रहण होगा।
अर्जेंटिना, ब्राजील, उत्तरी अटलांटिक महासागर और ग्रीनलैंड के कुछ हिस्से से चन्द्रमा के अस्त होने के समय आंशिक चन्द्रग्रहण भी देखा जा सकेगा।
हिन्द महासागर, भारत के कुछ हिस्से, चीन के पश्चिमी हिस्से, कजाखस्तान और रूस के कुछ हिस्से से चन्द्रोदय के समय आंशिक चन्द्रग्रहण की समाप्ति के नजारे देखे जा सकेंगे।
भारत के पृथ्वी विज्ञानं मंत्रालय के अनुसार चन्द्रोदय के समय चन्द्रग्रहण के आंशिक चरण को भारत के पश्चिमी क्षेत्र को छोड़कर देश में एक छोटी अवधि के लिए देखा जा सकेगा।

“AAP” Kicks The Responsibility of Cleaning Delhi Back To Municipal Corporations

[New Delhi]”AAP” Party Kicks The Responsibility of Cleaning Delhi Back To Municipal Corporations
While Kicking Back The Responsibility of Cleaning Delhi “AAP ” Says That the day to day work for keeping Delhi clean is of the MCD.
Leaders Manish Sisodia+Sanjay Singh+ Ashutosh along with other party leaders of the Delhi state unit met the mayors of the East, North + South Municipal Corporations of Delhi together, at the MCD headquarters On Tuesday October 7
MCDs Are Ruled By B J P
The AAP submitted photographs showing the garbage lying at different places across the national capital, which requires to be cleared.
People from across the city have sent these photographs on the AAP helpline. The party has now also started posting these photographs on its website
The AAP has told the three mayors that the party supported the Prime Minister’s Clean India Campaign and its volunteers and leaders actively took part in the Shram Dan.
The AAP is of the clear view that the public participation in the cleanliness drive is important for encouragement and awareness, but the final responsibility of the day to day work for keeping Delhi clean is of the MCD.
.

Moon Will Be Cursed Eclipse On 8 October,Can be Seen In Americas+Australasia+Asia

Moon Will Will Be Cursed a Eclipse Tomorrow On 8 October This Moon Eclipse Will Be Visible In Americas+Australasia+Asia
A total eclipse of the Moon will occur tomorrow on October 8, 2014 (16 Asvina, 1936 Saka era) from h. 14-45 to h. 18-05 IST.
The Eclipse will be visible in the region covering the Americas, Australasia and Asia.
The places from where the beginning of the umbral phase is visible at the time of moon set are some parts of Argentina, Brazil, North Atlantic Ocean and Green Land.
The places from where the ending of umbral phase is visible at the time of moonrise are Indian Ocean, some parts of India, western parts of China, some parts of Kazakhstan and Russia.
Indian Ministry Of Earth Science has informed that , At the time of moonrise, the umbral phase i.e. partial phase of the eclipse will be visible for a short duration in India, except from western region of the country.