Ad

Archive for: January 2015

राहुल गांधी के रोडशो में उमड़ी भीड़ ने सन्देश दिया,किरण बेदी के लिए दिल्ली तख़्त की राह अासान नहीं

[नई दिल्ली]राहुल गांधी के रोड शो में उमड़ी भीड़ ने यह सन्देश दे दिया है कि किरण बेदी के लिए दिल्ली तख़्त की राह अासान नहीं हैं |
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार २७ जनवरी को दिल्ली में अपने अजय माकन के समर्थन में पहला रोड शो निकाला |
जिसमे जुटी भीड़ से उत्साहित राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाने साधे ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में ग़रीब लोगों का कोई काम नहीं हो रहा।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपनी निजी पीआर कर रहे हैं। वह सिर्फ तीन चार उद्योगपतियों की हितसाधना में लगें हैं। कांग्रेस नेता ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए मोदी सरकार को उसके कामकाज़ के आधार पर ही घेरने की कोशिश की है। उन्होंने सस्ती बिजली+पक्की नौकरी+ ग़रीबों को छत के पारम्परिक आश्वासनों को आवाज़ देते नज़र आए।
दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मोदी पर यह अबतक का बड़ा हमला है।
बीजेपी ने किरण बेदी को सीएम उम्मीदवार के तौर पर उतारा है,तो “आप” पार्टी का उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल ही हैं कांग्रेस ने अजय माकन को कमान सौंपी हैं |झुग्गी बस्तियों से भरे गोविन्द पुरी इलाके में रोड शो हुआ ।
चार बार जीत चुके कांग्रेस के सुभाष चोपड़ा उम्मीदवार हैं, पिछली बार विरोधी लहर में बह कर बीजेपी हरमीत सिंह कालका हार गए थे|

डॉ सरोजनी अग्रवाल ने एमएलसी की सीट पुनःजीतने की ख़ुशी में रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया

डॉ सरोजनी अग्रवाल ने पुनः एमएलसी की सीट पर विजय प्राप्त करने के उपलक्ष्य में मेरठ में रोड शो करके शक्ति प्रदर्शन किया|
समाजवादी पार्टी की भरोसेमंद नेत्री डा0 सरोजनी अग्रवाल[स्त्री रोग विशेष्ज्ञ] के पुनः एमएलसी बनने पर सपा के मेरठ कार्यकर्ताओं ने आज रोड शो निकाला |
सारे दिन सपा का झंडा लगी तेज रफ़्तार में iगाड़ियों के हूटर सडकों पर बजते रहे जिसके फलस्वरूप इनके निवास के समीप स्थित कचहरी पुल पर जाम के चलते वाहन चालकों को घंटो परेशानी का सामना करना पडा।शहर में भी दिनभर जाम की स्थिति रही।
चुनाव जीतने के पश्चात जनपद पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने परतापुर तिराहे पर उनका जोरदार स्वागत किया |और रोड शो की शक्ल में सर्किट हाऊस पहुंचे। यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए डा0 सरोजनी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ सपा पार्टी के प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी है ,उस पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा । उनकी सरकार की नीतियों व योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी | जिलाध्यक्ष चौधरी जयवीर सिंह+नगर अध्यक्ष आदिल चौधरी+,हाजी इसरार+डा0 राजेश सिंह+इशरत +संगीता राहुल आदि शामिल हुए । मार्ग में समर्थकों ने विजेता नेता को लड्डू भी खिलाये |

अविश्वासी”आप”के लिए गणत्रंत समारोह में”किरण”शेरनी आ ही गई मगर कोई कान ही नहीं धर रहा

झल्ले दी झल्लिया गल्लाँ

आम आदमी पार्टी का उत्तेजित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो हसाडे नाल बढ़ा जुल्म हो रहा है |ओये देख तो हसाडे सोणे पूर्व मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल साहब को ६६ वें गणतंत्र समारोह में बुलाया तक नहीं और हसाड़ी विरोधी किरण बेदी को आगे की सीटों पर बैठा दिया और मीडिया में उनकी वाहवाही करवा दी |
ओये अब इस राष्ट्रीय महोत्सव का भी राजनीतिकरण होने लग गया |

झल्ला

ओ मेरे बाबू साहब आप लोगों ने रोजाना ख़वाहमख़ाह “शेर आया शेर आया” चिल्ला कर अपना विश्वास खो दिया इसीलिए अब जब वास्तव में किरण बेदी “शेरनी”आ गई है तो इस पर कोई कान तक नहीं धर रहा|

मोदी भापे ब्लैक मनी तो आती रहेगी फिलहाल “अपने बराक”से एनआरआई की वाइट मनी ही ले लो

[नई दिल्ली]मोदी भापे ब्लैक मनी तो जब आयेगी तब आयेगी फिलहाल तो अपने बराक से एनआरआई की करोड़ों डॉलर्स की वाइट मनी ही ले लो
भारत के पीएम श्री नरेंद्रमोदी और अमेरिका के प्रेजिडेंट मिस्टर बराक ओबामा की परदे पर आ रही पर्सनल रिलेशंस की गर्मी से अनेकों महत्वपूर्ण मुद्दों पर बरसों से जमी बर्फ पिघल रही है |न्यूक्लीयर+रक्षा+आतंकवाद+व्यवसाय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर दूसरे की भावनाओं+जरूरत को समझा जाने लगा है |दोनों देश नजदीक आ रहे हैं और विश्व के सबसे शक्तिशाली डेमोक्रेसी की जनता की दूरी भी कम होने का कूटनीतिक दावा किया जा रहा है |यह अपने आप में एक शुभ संकेत है और दोनों देशों के विकास के साथ ही शासनाध्यक्षों का राजनीतिक शक्ति वर्धक भी है |बराक ओबामा ने राजघाट पर भारतीयता का प्रतीक पीपल का पौधा रौंप कर दोनों देशों के रिश्ते को नई ऑक्सीजिन दी है जिसकी आने वाले वर्षों में मेहमान शासनाध्यक्ष को ज्यादा जरूरत भी होगी |
इस सब के बावजूद अभी भी अनेकों ऐसी समस्याएं हैं जिनके उत्तर+समाधान अपेक्षित हैं|इनपर फिलहाल चर्चा बेहद जरूरी है |
नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों के साथ एशियन्स ने भी एक रॉक स्टार की भांति श्री मोदी का स्वागत किया, सम्मान दिया |इसे वहां की राजनीती में स्वीकार भी किया गया |उस समय श्री मोदी को अनेकों समस्यायों से अवगत कराया गया और भारत के प्रधान मंत्री ने इन समस्यायों को दूर करने का आश्वासन भी दिया |भारत लौट कर पी आई ओ +वीजा+आदि नीति गत फैंसलों में सकारात्मक बदलाव भी किये जा चुके हैं |
बराक ओबामा ने भी अपने भाषण में मेडिसन के रॉक स्टार के रूप में अपने मेजबान को सम्बोधित किया उन्होंने भारत के साथ रिश्तों की गरमी को अपनी विदेश नीति में विशेष स्थान देने की बात भी कही है
कांग्रेस ने भी कहा कि ओबामा के इस दौरे में अमेरिका से होने वाली द्विपक्षीय वार्ताओं में भारतीय हित सबसे उपर रखे जाने चाहिये और गुटनिरपेक्षता की विदेश नीति को भी बरकरार रखा जाना चाहिये।
वाशिंगटन: विशेषज्ञों का भी मानना है कि दस साल तक वीजा प्रतिबंध झेलने का कटु अनुभव होने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिए हैं कि वह अमेरिका के साथ भारत के संबंधों को एक नई दिशा में लेकर जाना चाहते हैं
अपने जॉइंट डिक्लेरेशन में साथ साथ चलने की घोषणा की गई है “साँझा प्रयास सबका विकास”
सबका साथ सबका विकास के इस नारे में एनआरआई प्रवासी भारतीयों की वहां मूल समस्याएं अनछुई रह गई हैं |
[१]भारत का टेलेंट अमेरिका के विकास में जी जान से जुटता है|इसकी एवज में उसे पर्याप्त आर्थिक लाभ भी होता है लेकिन वहां के नियमों के अनुसार एन आर आई को अधिकतम छह साल में लौटा दिया जाता है
इस अवधि में उसके वेतन से १०% तक काटा गया सोशल सिक्योरिटी के नाम से फंड लौटाया नहीं जाता | यह करोड़ों डॉलर्स में है | यह भारतीयों के खून पसीने की कमाई है जिसे लौटाया ही जाना चाहिए |भारत सरकार आये दिन विदेशों से ब्लैक मनी लाने के दावे करती है मगर इस वाइट मनी को लाने के विषय में कोई चर्चा नहीं हुई है |आशा है प्रधान मंत्री अपनी “मन की बात” में इसे तरजीह देंगें|
[२] अपने वतन से दूर+अपनों से[ BloodRelations ] दूरी का अहसास कहीं न कहीं प्रत्येक एनआरआई को कटोचता रहता है| उसके अपने रिश्तेदार चाह कर भी उससे मिलने वहां नहीं जा पाते | अगर जाते हैं तो केवल छः महीने के लिए |इसमें खर्चा भी बहुत होता है जिसे हर किसी के लिए वहन करना असम्भव होता है
अपना गुजर करने के लिए इन्हें वर्क वीजा नहीं दिया जाता यहाँ तक कि एन आर आई की पत्नी तक को काम करने कि इजाजत नहीं है
[३]टूरिस्ट वीजा पर इन्शुरन्स बेहद महंगा है |खुदा न खास्ता अगर कोई बीमार पढ़ जाये तो उसके मेजबान का दिवालिया होना लाजमी है |
प्रेजिडेंट बराक ओबामा चूंकि अफोर्डेबल हेल्थ इन्शुरन्स देने की वकालत कर रहे हैं ऐसे में एनआरआई के ब्लड रिलेशंस को भी तरजीह दी जाने चाहिए

फोटो कैप्शन
The US President, Mr. Barack Obama planting a sapling, at Rajghat, in Delhi on January 25, 2015.
The Minister of State (Independent Charge) for Power, Coal and New and Renewable Energy, Shri Piyush Goyal is also seen.

बराक और मोदी की व्यतिगत केमिस्ट्री से न्यूक्लीयर जैसे अनेकों मुद्दों पर बरसों की जमा बर्फ पिघली

[नई दिल्ली]भारत दौरे पर दूसरे बार आये अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की |दो बढ़ी डेमोक्रेसी के डिप्लोमेट डेलिगेशन ने आपस में टेबल टॉक करके अनेकों मसलों पर आम सहमति दर्ज की लेकिन चर्चा का मुख्य बिंदु ओबामा और मोदी में मित्रतावत केमिस्ट्री ही रहा |जॉइंट स्टेटमेंट के दौरान श्री मोदी ने श्री बराक ओबामा के पहले नाम “बराक” चार पांच बार सम्बोधित किया उधर मेहमान प्रेजिडेंट नेभी मेजबान पीएम को मोदी कह कर सम्बोधित किया\दोनों ने बाहर लान में चलकदमी करते हुए अनेकों बिन्दुओं पर चर्चा की और भारत के प्रधान मंत्री ने अमेरिकन प्रेजिडेंट को लान में चाय भी पिलाई जिसका धन्यवाद प्रेजिडेंट ने हिंदी में किया|बराक ओबामा ने अपने सम्बोधन को हिंदी में “नमस्ते” +प्यार भरा नमस्कार कह कर शुरू किया|शायद इन दोनों की इसी केमिस्ट्री के फलस्वरूप न्यूक्लीयर आदि अनेकों महत्वपूर्ण मुद्द्दों पर जमी बर्फ पिघल गई
जॉइंट स्टेटमेंट के पश्चात पत्रकारों के एक एक प्रश्नों के उत्तर भी शासनाध्यक्षों द्वारा दिए गए |दोनों शासनाध्यक्षों में हुई बातों को गोल करते हुए एक प्रश्न के उत्तर में श्री मोदी ने ओबामा और स्वयं में रिश्तों की गहराई का जिक्र बेबाकी से किया
श्री मोदी ने बताया कि
“जहाँ तक बातों का सवाल है, परदे में रहने दें और हम बार बार इस प्रकार से क्यों मिलते हैं? ये सवाल बड़ा महत्वपूर्ण है, मैं इस क्षेत्र मैं नया हूँ, लेकिन अल्प समय के अनुभव से मैं कह सकता हूँ की दो देशो के साथ रिश्ते कागज पर कहाँ फुल स्टॉप है, कहाँ कोमा है, उसके आधार पर निर्धारित कम होते हैं। लीडरों के बीच खुलापन कितना है, एक दुसरे को जानने के अवसर कितने हैं, केमिस्ट्री कैसे मैच करती है, वो बहुत ज्यादा निर्भर करता है। और कैमरे से दूर अकेले मैं गप्प मारते हैं , तो हम एक दुसरे को बड़ी निकटता से जान सकते हैं। मेरे और बराक के बीच मैं वो दोस्ती बन गयी है , उस खुलेपन कारण हम आराम से फोन पर बात कर लेते हैं, हम आराम से गप्प मार लेते हैं हंसी मजाक कर लेते हैं। इस केमिस्ट्री ने मुझे और बराक को तो निकट लाया ही है , वाशिंगटन और दिल्ली को भी निकट लाया है , लेकिन अमेरिका की जनता और हिंदुस्तान की जनता को भी निकट लाया है और ये पर्सनल केमिस्ट्री है। मैं समझता हूँ कि ये बहुत मैटर करती है। और ये पनपनी चाहिए , ऐसे ही अवसर पर पनपती है|”
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में भारत के प्रधान मंत्री ने अपनी सार्वभौमिकता पर गर्व करते हुए वैश्विक पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता दर्शाई
उन्होंने कहा
“चीन और अमेरिका में जो जलवायु परिवर्तन के सम्बन्ध में जो समझौता हुआ है , उसका भारत पर कोई प्रेशर है क्या?
भारत एक स्वतंत्र देश है उस पर न किसी देश का, न किसी व्यक्ति का प्रेशर काम आता है। लेकिन प्रेशर है। प्रेशर इस बात का है, की हम भावी पीढ़ी को कैसी पृथ्वी देना चाहते हैं। क्लाइमेट चेंज अपने आप में एक बहुत बड़ा प्रेशर है। ग्लोबल वार्मिंग इटसेल्फ एक बहुत बड़ा प्रेशर है। और जिसके भी दिल में भावी पीढ़ी के लिए चिंता है आने वाली पीढ़ियों के लिए चिंता है, उनका ये दायित्व बनता है कि वे आज इस क्लाइमेट चेंज के सम्बन्ध में कोंसियस बने। उन रीतियों नीतियों को अपनाये ताकि हम भावी पीढ़ी को एक अच्छी जिंदगी दे सकें , अच्छा एनवायरनमेंट दे सकें , और मैं मानता हूँ ये प्रेशर हर देश मैं होना चाहिए हर सरकार पर होना चाहिए, हर व्यक्ति पर होना चाहिए। और उसी प्रेशर को हम समझ पाते हैं औ उसी को हम रेस्पॉन्ड कर रहे हैं
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the US President, Mr. Barack Obama, during the Joint Press Interaction, in New Delhi on January 25, 2015.

High Court Hammered Delhi Development Authority For Lease To Taj Palace Hotel

[New Delhi] High Court Hammered Delhi Development Authority For Lease To Taj Palace Hotel
The Delhi High Court Has Hammered Delhi Development Authority For Lease To Taj Palace Hotel
A bench of justices B D Ahmed and Siddharth Mridul issued notice to Delhi Development Authority (DDA) on the plea by a lawyer who has alleged that non-auctioning of the hotel has caused a huge loss to the public exchequer.
Delhi High Court Has sought DDA’s response on a PIL On 25-year lease extension to Taj Palace hotel in 2013

प्रेजिडेंट बराक ओबामा की भारत यात्रा के पहले दिन आज अनेकों अलिखित संदेशों का आदान प्रदान हुआ

[नई दिल्ली]गणतंत्र के मुख्य अथिति अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ३ दिन की भारत यात्रा पर आज सुबह यहां पहुंचे।
ओबामा के भारत प्रवास के दौरान दोनों देश असैनिक परमाणु समझौते को कार्यरूप देने पर बने गतिरोध को समाप्त करने और व्यापार एवं निवेश के क्षेत्रों में रिश्ते प्रगाढ़ करने के अलावा कागजों पर लिखित रक्षा सहयोग समझौता करना चाहेंगे।लेकिन अभी तक मेहमान और मेजवान दोनों तरफ से अनेकों अलिखित संदेशों का आदान प्रदान हो चूका है |
[१]भारत के प्रधान मंत्री स्वयं प्रोटोकॉल तोड़ कर एयर पोर्ट पर अथिति ओबामा की आगवानी करने पहुंचे |पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बाद श्री मोदी भारत के ऐसे दूसरे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने ओबामा के लिए खास सम्मान प्रदर्शित करने का यह तरीका अपनाया।
[२]श्री मोदी के अमेरिका दौरे के दौरान अपने हाथ मिला चुके ये दोनों सर्वशक्तिशाली डेमोक्रेसी वाहक एयर पोर्ट पर गले मिले|
[३] पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को २६ जनवरी में मुख्य अथिति बनाया गयाहै |

 Mr. Obama being welcomed by the President, Shri Pranab Mukherjee and the Shri Modi l at Ceremonial Reception, at forecourt of Rashtrapati Bhawan,

Mr. Obama being welcomed by the President, Shri Pranab Mukherjee and the Shri Modi l at Ceremonial Reception, at forecourt of Rashtrapati Bhawan,

[४]राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में किया अमेरि‍का के राष्‍ट्रपति का रेड कारपेट स्‍वागत |
ओबामा ने स्वागत के बाद कहा, ‘‘यह अत्यंत सम्मानजनक है और हम आपके विशेष सत्कार के लिए आभारी हैं।’’ राष्ट्रपति भवन के द्वार पर अमेरिकी राष्ट्रपति की अगवानी चमकदार लाल परिधान और नीली पगड़ी पहने हुए राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने की।
[५]अमेरि‍की राष्‍ट्रपति ने 21 बंदूकों की सलामी ली और पारम्‍परिक स्‍वागत के दौरान’गार्ड आफ ऑनर’ का निरीक्षण किया।
[६] गार्ड आफ ऑनर’ का न्रेतत्व महिला विंग कमांडर पूजा ठाकुर ने किया और देश में महिलाओं के महत्व को उजागर किया
[७]राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज (25 जनवरी, 2015) राष्‍ट्रपति भवन के प्रांगण में अमेरि‍का के राष्‍ट्रपति श्री बराक ओबामा का स्‍वागत किया।
[८] यात्रा के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं |
[९]अपने पति के साथ आई अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा [५१]ने भारतीय डिजाइनर बिभू महापात्र द्वारा तैयार घुटने तक का प्रिंटेड परिधान पहना था।
 Shri Modi presenting a reproduction of telegram sent by USA to the Indian Constituent Assembly in 1946 to the US President, Mr. Obama,

Shri Modi presenting a reproduction of telegram sent by USA to the Indian Constituent Assembly in 1946 to the US President, Mr. Obama,

[१०]हैदराबाद हाउस में श्री मोदी ने श्री ओबामा को भारतीय संविधान सभा के लिए साल 1946 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा भेजे गए टेलीग्राम की प्रतिकृति दे कर दशकों पुराने संबंधों की याद दिलाई
[11]अथिति श्री ओबामा ने राजघाट पर विशेष रूप से अपने कद से भी ऊंचा पीपल [Ficus religiosa or sacred fig]का पौधा रौंपा|अमेरिकी प्रेजिडेंट बराक ओबामा ने वैदिक काल से महत्व वाले पीपल+बोधि+अस्त्वत्तः नाम वाले पौधे को रौंप कर भारत+नेपाल+बर्मा+जापानआदि देशों के हिन्दू+जैन +बौद्ध समाज के साथ अमेरिका में बसे एनआरआई समाज को भी एक विशेष सन्देश दिया |भगवत गीता में श्री कृष्ण ने अपना का परिचय देते हुए स्वयं को वृक्षों में श्रेष्ठ पीपल बताया है |इसके अलावा दीर्घकालिक मित्रता का प्रतीक+पर्यावरण सरंक्षक भी बताया गया है|लगभग ५० किस्म की बिमारियों के निदान के लिए इसे उपयोगी बताया गया है
इस मौके पर केन्‍द्रीय गृह, विदेश, वित्‍त, शहरी विकास, रक्षा मंत्रियों के अलावा, विद्युत और कोयला राज्‍य मंत्री (स्‍वागत मंत्री), दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल, कैबिनेट सचिव, वायु सेना प्रमुख, राष्‍ट्रपति के सचिव, विदेश सचिव और अमेरि‍का में भारत के राजदूत मौजूद थे।
फोटो कैप्शन
[१]The US President, Mr. Barack Obama & First Lady Michelle Obama being warmly welcomed by the Prime Minister, Shri Narendra Modi, in New Delhi on January 25, 2015.

दिल्ली विकास प्राधिकरण के विकास भवन का भ्र्ष्टाचार अभी भी विकास पथ पर बेरोकटोक सरपट दौड़ रहा है

[नई दिल्ली]दिल्ली विकास प्राधिकरण[डीडीऐ] अपनी अनियमितताओं से अभी भी केंद्र सरकार की गवर्नेंस की बेरोक टोक धज्जियां उड़ाने में व्यस्त है|ऑनलाइन मांगी गई एप्लीकेशन मनी को ऑनलाइन रिफंड करने के बजाय पेपर चेक से भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई है जिसके फलस्वरूप लाखों लोगों के एकाउंट में पैसा नहीं पहुँच पा रहा है |जाहिर हैं डी डी ऐ के अकाउंट में पहुंचे करोड़ों रुपयों का ब्याज लाभ तो डी डी ऐ को हो रहा हैजबकि मकान तो मिलने दूर रहे उलटे जमा कर्ताओं को परेशानी अलग से झेलनी पढ़ रही है|
जी हाँ डी डी ऐ ने अभी तक लाखों असफल ग्राहकों को पैसा नहीं लौटाया है |यह अपने आप में एक आश्चर्य हो सकता है क्योंकि गुड गवर्नेंस का दावा करने वाली सरकार के ठीक नाक तले विकास प्राधिकरण के विकास भवन का भ्र्ष्टाचार विकास पथ पर सरपट दौड़ रहा है |
नई सरकार के आगमन की ख़ुशी में डीडीऐ द्वारा बीते साल[अगस्त] बहुप्रतीक्षित विशाल आवासीय योजना लांच की |
शुरूआती झटकों के पश्चात इसके अंतर्गत २५ हजार पूर्ण विकसित मकान दिए जाने थे |इस महत्वकांक्षी योजना के लिए लगभग १० लाख लोगों ने फॉर्म भरे |गौरतलब है कि डी डी ऐ के वाईस चेयरमैन श्री बलविंदर कुमार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सारा पैसा ऑनलाइन जमा कराया जाना था |नवम्बर में निकाले गए ड्रा में जहाँ २५ हजार अप्प्लिकैंट्स लकी साबित हुए तो लगभग पौने दस लाख लोग असफल भी हो गए |इन मकानों को दिसंबर में दिया जाना था| विकसित मकान भी अभी तक नहीं दिए गए हैं|
योजना की शर्तों के अनुसार बेशक एक परिवार के अनेकों सदस्यों ने फ़ार्म भरा मगर एलॉटमेंट एक सदस्य को ही दिया जाना था इसीलिए एक परिवार के मुखिया ने अपने बैंक अकाउंट से अपने आश्रितों के लिए [जिनमे बेटी अधिक हैं] फ़ार्म भरे|
ऐसे बैंक अकाउंट जाहिर हैं जॉइंट बैंक अकाउंट नहीं हैं|बेशक एप्लिकेंट के अपने बैंक एकाउंट्स हैं |पैसा अधिकतर आईसीआईसीआई बैंक के चेक द्वारा लौटाया जा आरहा है इस बैंक में अधिकतर जॉइंट बैंक अकाउंट नहीं हैं| जहां अकाउंट हैं वहां जमा नहीं करवाया जा सकता|
आश्चर्यजनक रूप से
शहरी विकास मंत्रालय के मंत्री [वरिष्ठ]एम वैंकैया नायडू के दर्शाये गए फोन पर सम्पर्क नही किया सकता सम्भवत सभी बदल दिए गए हैं |मेल अकाउंट भी कारागर साबित नहीं हो रहा
इसी मिसगोवेर्नेन्स के चलते करोड़ों रुपयों के चेक महज कागज़ बने रखे हैं |

अरविन्द केजरीवाल अगर गणतंत्र समारोह में बराक ओबामा से ही चन्दा मांग बैठे तो ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी का खिसियाया चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये भाजपाइयों की दादा गिरी कब तक चलेगी |देख तो हसाडे सोणे पूर्व मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल को २६ जनवरी के गणतंत्र समारोह का निमंत्रण ही नहीं दिया ओये हसाडे केजरीवाल साहब भी पढ़े लिखे हैं बराक ओबामा के साथ भी टॉक कर सकते हैं

झल्ला

अरे बाबा यही तो रोना है कि आप लोग बातें +धरना और चंदे की मांग ही तो करते हो |पिछले राष्ट्रीय उत्सव में भी आपने धरने कि धमकी दे डाली थी अब बराक ओबामा के सामने ही धरने पर बैठ गए या फिर ओबामा से ही चंदा मांग बैठे तो आपको तो बेशक चंदा देने वालों की संख्या बढ़ जाएगी लेकिन मुल्क कि तो ऐसी की तैसी हो जाणी हैं

हाई कोर्ट बेंच के लिए दशकों के जनांदोलन को धार देने को मेरठ के वकीलों ने किया महापंचायत का एलान

[मेरठ]हाई कोर्ट बेंच के लिए दशकों के जनांदोलन को धार देने को मेरठ के वकीलों ने किया महापंचायत का एलान
हाई कोर्ट की बेंच के लिए दशकों से चल रहे जनांदोलन को धार देने के लिए महापंचायत का एलान किया गया |
कचहरी परिसर में स्थित पुस्तकालय में आयोजित बैठक में अनेकों संगठनों के प्रतिनिधि जुड़े सभी ने एक स्वर में तन+मन+धन से सहयोग की घोषणा की।
शनिवार २४ जनवरी को संयुक्त रूप से कचहरी परिसर स्थित पं. नानक चंद सभागार के पुस्तकालय कक्ष में विभिन्न संगठनों की बैठक हुई। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं वक्ताओं ने पश्चिमी उप्र की जनता को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने तथा बेंच की स्थापना के लिए समस्त जनता को अब इस आंदोलन से जोड़ने के सुझाव दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्दी ही अब बेंच आंदोलन को लेकर वेस्ट यूपी के सभी जिलों की एक महापंचायत आगामी माह मेरठ में की जाएगी।इसकी तिथि सभी से विचार-विमर्श कर जल्दी घोषित की जाएगी। जनता से भी अपील की गई कि वह फेस बुक +ट्यूटर के माध्यम से प्रधानमंत्री को बेंच की जरूरत का संदेश भेजें ताकि केंद्र सरकार पश्चिम में बेंच की स्थापना शीघ्र करे। सिनेमाहालों में स्लाइड व लघु फिल्मों के माध्यम से बेंच की स्थापना के लिए जनता से सहयोग की अपील की जाएगी।
संयुक्त व्यापार संघ+व्यापार उद्योग संघ के विभिन्न संगठन अध्यक्षता मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीडी शर्मा एवं संचालन सचिव अनिल जंगाला ने किया। अध्यक्ष जिला बार राजीव कुमार त्यागी, महामंत्री संदीप चौधरी, पूर्व अध्यक्ष अजय त्यागी, अब्दुल जब्बार खान, वीरेंद्र सिंह सांगवान, संयुक्त मंत्री संगीता सिंह, उपाध्यक्ष सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष उमेश कुमार हुड्डा, ब्रजपाल सिंह दबथुवा, पूर्व महामंत्री कुंवर पाल शर्मा, लोकेशमूर्ति +सुधीर पंवार, विनोद राणा, रवींद्र राणा आदि अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त किए