Ad

Archive for: February 2015

ITU To Host World Radio Day 2015 In Geneva On 13 February

[Geneva] ITU To Observe World Radio Day 2015 On 13 February
ITU To Host World Radio Day 2015 In Geneva On 13 February
World Radio Day will be marked at ITU in Geneva on 13 February. The event will be broadcast live around the world from 17:00 to 20:00 in the Popov Room in ITU’s Tower Building.
Organized by UNESCO, the European Broadcasting Union (EBU), the United Nations Office in Geneva, and ITU, World Radio Day will begin with a hackathon among young innovators and software developers and an exhibition of new devices as well as historic pieces opening at 14:00 followed by a technical session by radio communication experts at 14:30.
The main programme live broadcast will be anchored by BBC correspondent Imogen Foulkes

पौराणिक ग्रंथों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता को जागृत करने की छात्रों को प्रेरणा

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय के छात्रों को आज पौराणिक ग्रंथों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता को जागृत करने की प्रेरणा
मोदीपुरम स्थित शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित युवा सम्मलेन में मनोचिकित्सक डॉक्टर पूनम देवदत्त ने यजुर्वेद,महाभारत,चाणक्य द्वारा लिखी गयी पुस्तक अर्थशास्त्र का उदाहरण दे कर छात्रों को नेतृत्व क्षमता को जागृत करने की प्रेरणा प्रदान की
कार्यक्रम का आयोजन श्री संगीत वर्गीज द्वारा संचालित लीडलैब फोरम के तत्वाधान में किया गया।हॉवर्ड विश्वविदयालय के पूर्व छात्र रहेश्री वर्गीज ने छात्रों को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर जोर दिया|उन्होंने छात्रों को कई गुण भी सिखाये
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर डी.बी. राय + महामंडलेश्वर मार्तण्डपुरी ने भी अपने विचार व्यक्त किये +कुलसचिव डॉक्टर जयानंद,+।डॉक्टर निधि त्यागी आदि ने भी विचार व्यक्त किये

ईवीएम मशीनों के माध्यम से सियासी उबाल लाने के”ऐऐपी “के प्रयासों पर चुनाव आयोग ने पानी फेरा

[नई दिल्ली] ईवीएम मशीनों के माध्यम से दिल्ली के चुनावों में सियासी उबाल लाने के”ऐऐपी “के प्रयासों पर चुनाव आयोग ने पानी फेरा|
चुनावों से ठीक पहले ईवीएम मशीनों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगा कर सियासी उबाल लाने के आप पार्टी के प्रयास आज उस समय असफल हो गए जब इलेक्शन कमीशन ने इसे अनापशनाप बता कर व्यवस्था को फूल प्रूफ सेफ घोषित कर दिया| गौरतलब है कि “आप” पार्टी ने चुनावों में बीजेपी के समर्थन में ईवीएम मशीनों के दुरूपयोग की आशंका फैलाई थी और चुनाव आयोग के समक्ष अनेकों शर्तों का पिटारा भी रख दिया था जिसे संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने आज अरविन्द केजरीवाल को स्पष्ट कर दिया कि ईवीएम मशीनं के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है|इसीलिए इनका दुरूपयोग होने का सवाल ही पैदा नहीं होता|
मालूम हो कि आम आदमी पार्टी पर चुनावी चंदे के माध्यम से काले धन को सफ़ेद करने के नवीनतम आरोप लगे हैं जिससे पार्टी सकते मैं हैं|चूंकि ७ फरवरी की सुबह चुनाव होने हैं ऐसे में राजनीतिक क्षति कि संभावना को समाप्त करने और इस फण्ड के फ्रॉड से ध्यान डाइवर्ट करने के लिए ही ईवीएम का कार्ड खेला गया था

Air Marshal [Golfer]JS Kler,VM,Is New DG(Inspection & Safety),Indian Air Force

Air Marshal [Golfer]JS Kler Is New DG(Inspection & Safety),Indian Air Force
Air Marshal Jasjit Singh Kler takes over as Director General (Inspection & Safety), Indian Air Force (IAF)
Air Marshal Jasjit Singh Kler VM was commissioned into the Helicopter stream of the IAF on 13 December 1980.
He was promoted to the rank of Air Marshal and assumed the appointment of Director General (Inspection & Safety) on 02 February 15.
The Air Marshal is a Qualified Flying Instructor. He has flown close to 8000 hrs on various helicopters, flying mostly in Siachen Glacier and Eastern Sector. He has flown most types of helicopters in the IAF inventory i.e. Cheetah, Chetak, Mi-8s, Mi-17s and the Mi-17 IVs.
The Air Marshal has held various command and staff appointments which include Senior Air and Admin Staff Officer (SAASO) of Maintenance Command, Deputy Commandant of Air Force Academy, Air Officer Commanding of Air Force Station New Delhi, Station Commander of Air Force Station Jammu, Air Force Station Salua and Command of a Mi-17 Helicopter Unit. He also was posted to Namibia to raise and train the Namibian Helicopter element. Prior to his present appointment, he was IG (Air), BSF Air Wing, MHA.

Air Marshal [Golfer]JS Kler,VM,Is New DG(Inspection & Safety),Indian Air Force

Air Marshal [Golfer]JS Kler,VM,Is New DG(Inspection & Safety),Indian Air Force

The Air Marshal is an alumnus of College of Defence Management and National Defence College, Bangladesh. He holds a degree in MBA as well as a Master’s degree in Public Administration from the Indian Institute of Public Administration. For his distinguished service, he was awarded the Vayu Sena Medal (VM) in 2001.
A third generation officer, he hails from Chandigarh. The Air Marshal is married to Jasjeet Kler and has two sons. He is an avid reader and a keen golfer.

छह महीनों में दसवी बार पेट्रोल सस्ता:भाजपाइयों बस भी करो,अब क्या रुलाओगे भी?


झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे सोणेप्रधन मंत्री नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी ने कमाल कर दिया ओये ओनली छह महीनों में दसवीं बारपट्रोल डीजल के दाम कम करके दिखा दिएओये ऐसा न तो भूत में हुआ और ना ही भविष्य में होगा|ओयेझुग्गी झोपड़ियों से चंदा वसूलने वाले ये “आप”वाले और कांग्रेसी जनताको गुमराह करने के लिए खावहमख़ाह हमारे नसीब को ही कोसने में लगे हुए हैं|जेट फ्यूल को डीजल से भी सस्ता करने के बाद अब २.४२ पेट्रोल को और सवा दो रुपये डीजल सस्ता कर दिया|ओये अब एयरोप्लेन से लेकर स्कूटी और ऑटो रिक्शा सभी सस्ते हो जाने हैं| ओये मानता है न कि हमने सुरसा सी बढ़ रही महंगाई को कंट्रोल कर लिया |दाम कम करके दिखा दिए

झल्ला

बस भी करो सेठ जी अब क्या रुलाओगे भी ?

India,Sri Lanka ShareUnbreakableValues:Narendra Modi On SriLankanIndependence Day

[New Delhi]IndiaAnd Sri Lanka Share Unbreakable Values:Narendra Modi On SriLankanIndependence Day
PM Of India Greets the People of Sri Lanka, on their Independence Day
The Prime Minister Of India , Shri Narendra Modi has tweeted greetings to the people of Sri Lanka, on their Independence Day.
“On their Independence Day, my greetings to people of Sri Lanka.The bonds of history, culture and shared values that we share are unbreakable.
My best wishes for the development of Sri Lanka in the years to come. I look forward to welcoming President Sirisena later this month”, the Prime Minister said.

एटीएफ[जेट फ्यूल]को”जिन्स”मान कर इसपर लगने वाले वैट को 4% घटाओ रोजगार लाओ:उद्योग जगत

एटीएफ[जेट फ्यूल]को”जिन्स”मान कर इसपर लगने वाले वैट को 4% घटाओ रोजगार लाओ:उद्योग जगत
नागर विमानन मंत्री ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ नागर विमानन के मुद्दे पर चर्चा की
केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू ने बजट-पूर्व विचार-विमर्श में नागर विमानन उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ नागर विमानन से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की। अपने मुख्य भाषण में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर हवाई यात्रा का बहुविध प्रभाव पड़ता है और इसलिए नागर विमानन क्षेत्र को अपनी पूरी संभावना का लाभ उठाने की दिशा में अनुमति देने का निर्णय किया जाना चाहिए।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार का अनेक हिस्से एक साथ मिलकर नागर विमानन उद्योग की समस्याओं का समाधान ढूढेंगे।
विचार-विमर्श के दौरान अन्य विषयों के साथ-साथ सुरक्षा उपकरणों का स्तर बढ़ाने, एमआरओ उपकरण के लिए ‘ग्रीन’ चैनल स्थापित करने और हवाई खोज सुविधाओं के लिए समुचित धनराशि आवंटित करने के बारे में भी चर्चा की गयी।
इस दौरान उद्योगजगत के प्रतिनिधियों ने एमआरओ क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई सुझाव दिए,
जिनमें सेवा कर हटाने, एमआरओ गतिविधियों पर वैट में कमी लाने, दस-वर्षीय कर मुक्ति, एमआरओ घटकों पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क हटाने के सुझाव शामिल हैं। यह बताया गया है
यदि ये उपाय किए जाते हैं तो एक अरब डॉलर से भी अधिक धनराशि के बल पर देश में एमआरओ गतिविधियों में लगभग एक लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
हितधारकों ने यह भी अनुरोध किया कि
एटीएफ को ‘घोषित जिन्स’ माना जाए ताकि एटीएफ पर वैट को 4 प्रतिशत तक घटाया जा सके।
इससे एयरलाइन और अधिक व्यवहार्य हो जाएंगे, क्योंकि एटीएफ का लागत में 45 %से अधिक योगदान है। इस बैठक में फिक्की, एएमसीएचएएम, अमरीका-भारत विमानन सहयोग कार्यक्रम, एफएए और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। नागर विमानन मंत्रालय में सचिव श्री वी. सोमासुन्दरन ने भी बैठक में भाग लेने वाले लोगों को संबोधित किया।

हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे:सीएम ने दिखाया उपलब्धियों वाला रिपोर्ट कार्ड

[चंडीगढ़]हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे:सीएम ने दिखाया उपलब्धियों वाला रिपोर्ट कार्ड
हरियाणा में भाजपा की खट्टर सरकार ने १०० दिन पूरे कर लिए यदपि किसी भी सरकार के कार्यकाल को तोलने के लिए यह अवधि अपर्याप्त होती है लेकिन मुख्य मंत्री अपनी १०० दिवसीय उपलब्धियों का बखान करते हैं तो विपक्ष भी अपना राग जरूर अलापते हैं और मीडिया को सुर्खियां मिल जाती है|
वैसे लोक तंत्र में हर पॉजिटिव के नेगेटिव पहलु भी देखे जाने जरूरी हैं | मंगलवार को मनोहर लाल खटटर ने मीडिया के समक्ष अपने १०० दिन की सरकार के रिपोर्ट कार्ड को गर्व के साथ प्रस्तुत किया और १६ पेजों की बुकलेट भी जारी की |
योगशाला+गौशाला+पाठशाला+चिकित्सालय आदि के लिए कार्य किये जाने का आश्वासन दिया गया| शिक्षण संस्थाओं द्वारा ८० गाँव गोद लिए जाने की |जानकारी दी गई |
इस विजन डॉक्यूमेंट में कुछ किये जा चुके कार्यों का वर्णन है तो कुछ किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का वायदा है जबकि केंद्र के वित्तीय सहयोग से किये जाने वाले कार्यों की सूची लम्बी है |विपक्ष में बैठे कांग्रेस और इनेलो ने मीडिया के माध्यम से किसानो की उपेक्षा और अपराध वृद्धि को जोर शोर से उठाया है
देखा जाये तो मनोहर लाल खट्टर की पूर्ण बहुमत वाली इस सरकार ने अपने १०० दिन के कार्यकाल में सियासी उपलब्धि जरूर प्राप्त की है
[अ]पड़ौसी राज्य दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल की तरह ४९ दिन में सत्ता छोड़ कर भागे नहीं
[आ]अपनी पार्टी को एक जुट रखा
[इ]अपने विपक्षियो ,जिनमे शक्ति शाली इनेलो और महा शक्ति शाली कौंग्रेस हैं, को किसी बढे आंदोलन करने का का मौका नहीं दिया
कांग्रेस के नेता गण विशेष कर किरण चौधरी+अशोक तंवर + बी एस हुड्डा के अंतर्विरोध खुल कर सामने आने भी लग गए हैं |इनेलो वाले केवल मीडिया के सहारे ही अपनी भड़ास निकालने में व्यस्त हैं |
मनोहर लाल खट्टर ने जो उपलब्धियां गिनाई उनमे से कुछ निम्न हैं
[१]११० करोड़ की लागत से १३ नये भवनों का निर्माण कार्य शुरू
[२]पानीपत में 31 करोड़ की लागत से बनेगा २०० बैड का अस्पताल
[३]केंद्र ने हरियाणा की छह सड़क परियोजनाओं को दी मंजूरी
[४]रेलवे मंत्रालय से मिलकर १० नये रेलवे ओवरब्रिज करवाए मंजूर
[५]कुंडली से पलवल वाया मानेसर एक्सप्रेस-वे का ठेका नई कंपनी को देने का निर्णय
[६]किसानों को ५६ ,५५५ सॉयल हेल्थ कार्ड निशुल्क दिये गये
[७]जींद, भिवानी व हिसार के सूखाग्रस्त किसानों को 123 करोड़ की मदद
[८]सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंकों को १०० करोड़ की राशि
[९]६५९ किमी लंबी सड़कों के निर्माण एवं सुधार पर २५५ करोड़ खर्चविभिन्न विभागों में ४३ ,७०७ पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
[१०] यमुनानगर से पंचकूला तक की सड़क फोरलेन बनाने पर काम शुरू
[११]पानी समस्या से सम्बंधित एसवाईएल नहर पर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही गई
वृद्धावस्था पेंशन को प्रति वर्ष २०० रुपये बढ़ाने+सुकन्या कोष+बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ + ई फ़ालिङ्गई रेजिस्ट्रेशन +उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने+टेल तक पानी पहुंचाने+नई सड़कों + हाईवे का निर्माण+ओवरब्रिज बनाने+लाडली योजना का विस्तार, लिंगानुपात में सुधार+पुलिस के लिए 500 मोटरसाइकिलें खरीदने का भी वादा भी किया गया है।
पंजाब के समान वेतनमान दिये जाने की मांग+क्राइम की रोकथाम+समस्या निवारण व्यवस्था की खामियों के साथ+रोबर्ट वढेराजमीन विवाद+उनके विजन डाक्यूमेंट में दिखाई नहीं दिए ।बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए कोई रणनीति की घोषणा नहीं हुई |
विपक्ष के हाथ लगे धान+कपास की कीमत में गिरावट और+यूरिया की किल्लत के साथ १०% से अधिक अपराध वृद्धि के मुद्द्दों पर भी सरकार का मौन कुछ सोचने पर मजबूर करता है |बैंक में डकैती के साथ सरकार का स्वागत किये जाने के पश्चात अब ऐटीएम भी तोड़े जाने लगे हैं एक विशेष वर्ग को लूट का निशाना बनाया जा रहा है |
कृषि+शिक्षा+ स्वास्थ्य के छेत्र में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को रोकने के लिए कोई विशेष जाँच दल की घोषणा भी नहीं की गई |जबकि हाल ही में मेवात में ही २७६०० फर्जी छात्रों पर बुक किया गया करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है
यहाँ तक के ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम में आ रही शिकायतों की संख्या का ग्राफ कम होने के स्थान पर बढ़ता ही जा रहा है|
उदहारण के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव सेक्रेटरी कार्यालय में दिनाक २ जनवरी को भेजी गई और मात्र संख्या दो पर सूचीबद्ध शिकायत अभी तक असुनी ही हैं इसका अभिप्राय है के इस विभाग में एक माह में दो शिकायतों का निवारण तो दूर सुनवाई तक नहीं हुई जबकि मुख्य मंत्री ने सत्ता सँभालते ही यह दावा किया था के एक माह के भीतर शिकायत पर सुनवाई हो जाएगी
फाइल फोटो

AAP Party+BJP+Congress Are Pointing Finger At Each Other For Fraudulent Funds

[New Delhi] Fraudulent Fund In Fairly Filmi AAP’s Books Is Current Fatigue For Fact Finders
AAP Party+BJP+Congress Are Pointing Finger At Each Other For Such Fraudulent Funds
Rubbishing Charges Of Fraud In Funds AAP Party has demanded Congress and BJP on board as it seeks probe of parties’ funding AAP Party today said it will ask the leadership of BJP and Congress to agree for a probe by a SC-monitored SIT to investigate the funding of all three major parties in the Delhi polls. AAP Party has not submitted its elections funds of 2014 To Election Commission
Arvind Kejriwal yesterday attacked the BJP-led central government accusing it of “hatching a conspiracy” to defeat AAP sensing an imminent defeat in coming Assembly polls in Delhi.On the other hand Congress has requisitioned reply from Central govt
AVAM A group of former members of the AAP Party leveled serious allegations of financial impropriety against AAP party.And Called AAP merely a front for money laundering.

Teachings Of Sant&Das,Guru Ravi Das May Help Holy Ganga Rejuvenation Managers

[New Delhi]Teachings Of Sant&Das,Guru Ravi Das May Help Holy Ganga Rejuvenation Managers
Today Humanity Is Observing Jayanti Of Sant& Das ,Guru Ravi Das PM Of India Has Also Tweeted Tributes
Sant Ravi Das Is A Sant Who Found KATHOTI ME GANGA With His CHANGA Man Centuries Ago .
And Showed A Way To Find Holy Ganges In Own Small Bowl At Home With Clean Heart
Ganga Rejuvenation Managers Need To Spread This Message, In Its Holy Spirit,Specially For Religious Tourists
This Holy Soul Found Begumpura (land without sorrow) And coined in a poem
It Is an idealised city where there is no suffering or fear,and all
are equal.The verse is seen as reflecting both a sense of poverty and caste humiliation,
and a desire to find a utopia without suffering:
The regal realm with the sorrow less namethey call it Begum pura, a place with no pain,
no taxes or cares, none owns property there,no wrongdoing, worry, terror, or torture.
Oh my brother, I’ve come to take it as my own,my distant home, where everything is right…
They do this or that, they walk where they wish,they stroll through fabled palaces unchallenged.
Oh, says Ravidas, a tanner now set free,those who walk beside me are my friends.
The Prime Minister Of India Shri Narendra Modi, has Tweeted n tributes to Guru Ravidas
“On his Jayanti, tributes to Guru Ravidas ji. Guru Ravidas ji’s teachings of equality and brotherhood in society are a great inspiration for us. समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने और सामाजिक भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महान संत रविदास जी की जयंती पर शत् शत् नमन,”