Ad

Archive for: February 2015

New Motor Garage For Official Vehicles Of Rashtrapati Bhavan in President’s Estate

[New Delhi]President inaugurates New Motor Garage For Official Vehicles Of Rashtrapati Bhavan in The President’s Estate
The President of India, Shri Pranab Mukherjee today inaugurated a new Motor Garage and Stores for official vehicles of Rashtrapati Bhavan in the President’s Estate.
70 cars can be parked in basement while 8 cars of President’s fleet will have parking space on the ground floor of the new Garage and Stores which has been constructed as per the Comprehensive Conservation and Management Plan of President’s Estate prepared by INTACH.
The project has been built in accordance with universal ‘Green Building’ norms and consists of basement and ground floor. It has a dedicated oil and grease separator plant for cleaning water before discharging to the Sewage Treatment Plant.
Photo Caption
The President, Shri Pranab Mukherjee inaugurating the Presidents Motor Garage and Stores at Schedule-A, Presidents Estate, in New Delhi on February 06, 2015.

दिल्ली फतह करने के लिए छपे भाजपा के पोस्टर विज्ञापनों पर सियासी उबाल

[नई दिल्ली] विधान सभा की ७० सीटों के लिए जारी चुनाव प्रचार का दौर बेशक आज समाप्त हो गया लेकिन प्रचार के लिए विज्ञापन और उसका विरोध करने के लिए ट्वीट+चैनलों की बाइट का दौर अभी भी चालू है| गौरतलब है कि पूर्व में भी इसीप्रकार विज्ञापन दिए जाते रहे हैं | बेशक भारतीय जनता पार्टी द्वारा कराये गए चुनावी सर्वे में पार्टी को दो तिहाई बहुमत के संकेत दिए गए हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के सफल प्रचार तंत्र के चलते कोई रिस्क लेने को भाजपा तैयार नहीं दिखतीइसीलिए भाजपा ने ६ फरवी के समाचार पत्रों में पोस्टर विज्ञापन छपवा कर केंद्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया है| इन विज्ञापनों को अवसर बना कर “आप” पार्टी ने इसका जबरदस्त विरोध किया लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इसकी शिकायत चुनाव आयोग को नहीं की गई है |मालूम हो कि इससे पूर्व ईवीएम मशीन कि अफवाह उड़ा कर चुनाव आयोग के दरवाजे खटखटाये जा चुके हैं|
दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौर की समाप्ति के बावजूद राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला उरूज पर है |
आम आदमी पार्टी [आप]और कांग्रेस ने न्यूज पेपरों में भाजपा के विज्ञापन पर सवाल खड़े कर दिए हैं |
पत्रकार से “आप” के नेता बने आशुतोष ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।
आशुतोष ने ट्वीट करके भाजपा के महंगे विज्ञापनों के लिए पैसे के स्रोत पूछे हैं |
और विज्ञापनों को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है।
‘आप’ के ही दूसरे नेता योगेन्द्र यादव ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रचार खत्म, अब कोई स्पीकर, बैनर, फोन और मैसेज नहीं। लेकिन भाजपा के विज्ञापनों को देखिए, क्या यह मजाक है?’

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बगैर नाम लिए ट्विटर पर विरोधियों का स्वास्थ्य बिगाड़ा

[चंडीगढ़]हरियाणा सरकार की १०० दिन की उपलब्धियों से ज्यादा उसके एक मंत्री अनिल विज का ट्वीट चर्चा मैं है
स्वास्थ्य औरशिक्षा मंत्री अम्बाला से विधायक अनिल विज के एक ट्वीट ने हरियाणा में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है|इस ट्वीट में उन्होंने अपने काम में रोड़ा अटकाए जाने की शिकायत कीहै
हरियाणा सरकार के सौ दिन पूरे होते ही स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बेलगाम अफसरशाही से आहत होकर ट्वीट किया कि कुछ लोग उनके काम से संतुष्ट नहीं हैं लेकिन वे अपने तरीके से काम करते रहेंगे।ANIL VIJ Hr Minister @anilvijmantri Feb 3
कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा
श्री विज पहले ही अफसरों की कार्यप्रणाली की शिकायत मुख्यमंत्री से कर चुके हैं। अस्पतालों में छापे मारी करके प्रसिद्ध हुए श्री विज की इस टिप्पणी से अफसरशाही में हड़कंप मच गया है।
प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के साथ ही मंत्री अनिल विज लगातार स्वास्थ्य विभाग की बदहाल हालात को बदलने में जुटे हैं। विज की छापामारी से जहां स्वास्थ्य विभाग की हालत में कुछ सुधार तो हुआ मगर कई बार सरकार मुश्किलों में भी पड़ी है।इनेलो +कांग्रेस ने इस पर चटखारे लेकर विज के निशाने पर व्यक्तित्व का नाम उजागर करने की मांग उठा दी
इसके स्पष्टीकरण में विज ने ट्वीट किया “कुछ लोग मुझे मेरे काम करने के तरीके से रोकना चाहते हैं, परन्तु वह कभी कामयाब नहीं होंगे | मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा |”राजनीति में कदम कदम पर अवरोधक होते हैं | मैंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है ”
राजनीति में कदम कदम पर अवरोधक होते हैं | मैंने अपने ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया है | मैंने तो सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अपना संकल्प व्यक्त किया है कि मैं ऐसे सब अवरोधको को रोंधता हुआ आगे बढ़ता रहूँगा
+ डाक्टरों और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के तबादले पर विज और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के बीच तनातनी भी हुई थी+कुरुक्षेत्र सीएमओ डॉ वंदना भाटिया के ट्रांसफर में राज्यमंत्री कृष्णा कुमार बेदी विवाद में भी विज ने मुख्यमंत्री से सीएमओ के निलंबन की सिफारिश की थी।इसी से आहत होकर अनिल विज ने ट्वीट किया “मैं अपने तरीके से ही काम करता रहूँगा”
फाइल फोटो

दिल्ली में चुनाव प्रचार थमा ,सियासतदां आज सारे दिन हवन करेंगे?हवन करेंगे?हवन करेंगे?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दिल्ली वासी

ओये झल्लेया हम लोग इलेक्शन कमीशन के धन्यवादी हैं कि उसने आज हसाड़ी सोणी दिल्ली में चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी वरना तो ये केजरी+किरण+कांग्रेस वालों की पार्टियों ने चौराहों से लेकर चैनलों तक शोर मचा रखा था |
एक दूसरे पर कीचड़ उछाल उछाल कर हमें भी बदमज़ा कर दिया | जवाब देने के बजाय अपने प्रभावी चैनलों पर हर सियासी सवाल का जवाब सवाल से ही देकर हमारा टीवी देखना तक बंद करवा दिया |शुक्र है आज शुक्रवार को शान्ति रहेगी मगर ओये आज इनकी जुबान कैसे कंट्रोल होगी?

झल्ला

ओ मेरे भोले भापा जी दिल्ली के सियासी स्वर्ग को पाने के लिए आज राजनीतिक हवनकुंडों की शरण ली जाएगी और “भाग मिल्खा सिंह भाग”का गाना गाया जाएगा |हवन करेंगे हवन करेंगे हवन करेंगे

दिल्ली के चुनावों में वोट डालने के लिए पड़ौसी राज्य हरियाणा में ७ फरवरी को सवैतनिक अवकाश

[चंडीगढ़]दिल्ली के चुनावों में वोट डालने के लिए पड़ौसी राज्य हरियाणा में भी सवैतनिक अवकाश |लगता है कि भाजपा दिल्ली में कोई कसर बाकि रहने देना नहीं चाह रही तभी हरियाणा में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है| इस अवकाश के पश्चात दिल्ली के मतदाता के रूप में पंजीकृत हरियाणा के सरकारी कर्मचारी दिल्ली में जा कर वोट दाल सकेंगे |
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए “डेरा सच्चा सौदा” द्वारा भी भाजपा के समर्थन में अपील जारी की जा चुकी है |बताया जा रहा है कि डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम के अनुयाई केवल दिल्ली में ही २० लाख लोग हैं जिनमे से लगभग १२ लाख अनुयाई वोटर बताये गए हैं |दिल्ली जैसे छोटे राज्य में हार जीत का अंतर भी ज्यादा नहीं होता इसीलिए १२ लाख में से अगर ४० % अनुयाई मतदान करते हैं तो चुनाव का पलड़ा भाजपा की तरफ झुक सकता है
हरियाणा सरकार ने अपने सभी सरकारी दफ्तरों+शैक्षणिक संस्थानों+बोडरें+निगमों में
सात फरवरी को सवैतनिक अवकाश या
विशेष आकस्मिक :सवैतनिक: अवकाश
की आज घोषणा की।
सात फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव है।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट, 1881 की धारा 25 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 बी के तहत अवकाश की घोषणा की गयी है ताकि दिल्ली के मतदाता के रूप में पंजीकृत सरकारी कर्मचारी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डाल पाएं।

यूरिया खाद की कमी के षड्यंत्र कारी प्रचारअभियान को रोकते हुए पर्याप्त यूरिया की उपलब्धता का दावा

[नई दिल्ली]यूरिया खाद की कमी के षड्यंत्र कारी प्रचारअभियान को रोकते हुए पर्याप्त यूरिया की उपलब्धता का दावा देश में यूरिया खाद की कमी का षड्यंत्र कारी
रसायन और उर्वरक मंत्रालय इस विषय देश में यूरिया की आपूर्ति और उपलब्‍धता के बारे में जारी आंकड़े निम्न हैं
रबी फसल 2014-15 के लिए
जनवरी 2015 में पूरे देश में अनुमानित
2941.54 हजार मीट्रिक टन यूरिया की आवश्‍कता थी और
2959.20 हजार मीट्रिक टन की आपूर्ति योजना थी। जनवरी महीने में कुल
2259.19 हजार मीट्रिक टन यूरिया देशभर में भिजवाया गया। 31 जनवरी, 2015 को शुरूआती स्‍टॉक सहित
3234.33 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्‍ध था। राज्‍यवार वितरण अनुसूची में दिया गया है
।[अ]आवश्यकता ==२९४१.५४[आ]सप्लाई प्लान २९५९.२०[इ]जनवरी का ओपनिंग स्टॉक १४३.४२[ई]३१ जनवरी तक दिया जा चुका २९६०.४०[उ]३१ जनवरी तक उपलब्धतता =१४३.
गौरतलब है कि हरियाणा में मात्र १०० दिन पूर्व गठित मनोहर लाल खट्टर की सरकार के खिलाफ यूरिया कि कमी को लेकर बाकायदा अभियान चलाया गया उस समय भी प्रदेश सरकार नेइसे क्रतिम षड्यंत्र करी कमी बताया था |आज के आंकड़ें उसी की पुष्टि हैं |इन आकड़ों के अनुसार हरियाण में मांग से ज्यादा यूरिया दिया जा रहा है और अभी भी पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध बताय गया है |यूं पी में भी यूरिया की काला बाजारी के अनेकों मामले सामने आ चुके हैं
[१]हरियाणा ===[अ]आवश्यकता ==२३०[आ]सप्लाई प्लान ==२३०.१२[इ]१ जनवरी को ओपनिंग स्टॉक==१.६६[ई]३१ जनवरी तक दिया जा चूका ==२४३.५४[उ]३१ जनवरी तक उपलब्धतता =१.६६
[२]उत्तर प्रदेश =[अ]७५०[आ]७५०.३६[इ]३०.८८[ई] ७०९.६३[उ]३०.८८

Central Government Ensures Security of Churches and other Places of Worship

[New Delhi]Central Government Of India Ensures Security of Churches and other Places of Worship
Union Home Minister Raj Nth Singh, Today, instructed Delhi Police to beef security of churches and other places of worship
A group of leaders from the Christian community in Delhi called on the Union Home Minister Shri Rajnath Singh The group gave a memorandum to H M demanding security for Christians and their places of worship.
The Union Minister Sh Singh instructed the Delhi Police Commissioner to make proper arrangements for the security of churches and all other places of worship. Shri Rajnath Singh also instructed the authorities to conduct impartial inquiry into the recent reports of attacks on churches in Delhi.
The Home Minister assured the visiting group of their full security and said that the government would not tolerate any discrimination on the basis of caste, colour or religion.
It may be added that members of the Christian community today staged a major protest in the city ahead of assembly polls, accusing the government of inaction and wondered why Prime Minister was “silent” on the issue.
Police detained over two hundred protesters from outside the Sacred Heart Cathedral in central Delhi when they tried to march towards the residence of Home Minister Rajnath Singh in a high security area
.During December & February Two Churches Of Capital City have been attacked .Community is demanding SIT Inquiry
Photo Caption
A group of representatives of Christian community, Delhi calling on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on February 05, 2015.

Mamta’s TMC Parliamentarian Bose Resigns from Party,Rajya Sabha

Mamta’s TMC Parliamentarian Srinjoy Bose Resigns from the Party and Rajya Sabha
Derek O’Brien Calls it Srinjoy’s personal choice+ prerogative+democratic right
Derek O’Brien is,National Spokesperson Of TMC and Chief Whip in Rajya Sabha
Derek O’Brien Said .”
We have been saying for some time now that he has been put under tremendous pressure by the party in power at the Centre. He was released on bail yesterday. He resigned today. Did this pressure lead to some coordination? We are happy that he got “freedom” yesterday.
The Rajya Sabha seat which becomes vacant will be filled soon
We wish Srinjoy well in all that he does. We wish him a speedy recovery. Our warm wishes to him and his entire family”.

चुनावी बयार में भाजपा पर दबाब बनाने के लिए आज ईसाई समाज ने प्रदर्शन किया

[नई दिल्ली]चुनावी बयार में केंद्र में भाजपा की सरकार पर दबाब बनाने के लिए आज ईसाई समाज ने प्रदर्शन किया |केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निवास का रुख कर रहे सैंकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया
ईसाई समाज द्वारा यह प्रदर्शन दिल्ली में गिरिजाघरों पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ किया गया
प्रदर्शनकारी मध्य दिल्ली में स्थित सैक्रेड हार्ट कैथ्रेडल चर्च में एकत्र हुए। ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाये गए । एके हाथों में सुरक्षा और शान्ति के नारे लिखे बैनर और प्लाइकार्ड्स थे |राजधानी में गिरिजाघरों पर हुए सभी हमलों की जांच विशेष जांच टीम (एसआईटी) से कराने की मांग की गई गौरतलब है कि दिसंबर और फरवरी में पूर्वी दिल्ली के एक चर्च में आगजनी और दक्षिणी दिल्ली के एक गिरिजाघर में चोरी को अंजाम दिया जा चूका है
हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।गौरतलब है कि ७ फरवरी की सुबह मतदान होने हैंऐसे में इस प्रदर्शन की टाइमिंग को लेकर कहा जा रहा है कि चुनावी लाभ के लिए चुनावों में एक संप्रदाय विशेष को आगे रख कर भाजपा की केंद्र सरकार को निशाना बनाया जा रहा है|

Rural Development Secy LC Goyal Replaces Voluntarily Retiring Home Secy Anil Goswami

[New Delhi]Rural Development Secretary LC Goyal Replaces Voluntarily Retiring Home Secretary Anil Goswami
This Administrative Turmoil has consent of PM Narendra Modi
The Appointments Committee of the Cabinet has approved the appointment of Shri L.C. Goyal, IAS (KL:79) Secretary, Department of Rural Development, Ministry of Rural Development as Home Secretary, Ministry of Home Affairs for a period of two years from the date of taking over charge as Home Secretary vice Anil Goswami
The ACC has also approved the acceptance of the request of Shri Anil Goswami, Home Secretary for voluntarily retiring from service with immediate effect by waiving the notice period. The term of Shri Goswami as Home Secretary stands curtailed with immediate effects As per official sources Home Secretary Anil Goswami has been asked to submit resignation ,following CBI’s Complaint in Saradha Chit Scam
He Is Alleged to interfere in the multi-crore Saradha chit fund scam probe And Favoring One Accused Leader Of Congress
The Appointments Committee of the Cabinet has also approved the assignment of additional charge of the post of Chairperson, Food Safety and Standards Authority of India to Shri Bhanu Pratap Sharma, IAS (BH:81), Secretary, Department of Health and Family Welfare for a period of two months with immediate effect or until further orders, whichever is earlier.