Ad

Archive for: January 2016

प्रणब दा को बेशक “देर” से ही सही मगर अंगूर की खटास “दुरुस्त”समझ आ ही गई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चेयर लीडर

ओये झल्लेया ये कांग्रेसियों ने हसाडे प्रेजिडेंट प्रणब मुख़र्जी के विरुद्ध क्या भ्रांतियां फैला रखी हैं? अब प्रणब दा ने खुद ही अपनी किताब में इनकी पोल खोल के रख दी है |ओये उन्होंने साफ कर दिया है के उन्होंने मुल्क का पीएम बनने की कभी चाह नहीं रखी |ओये ये तो कांग्रेसी चमचों ने ही राजीव गांधी के दिमाग में ग़लतफ़हमी भर दी थी|

झल्ला

शुक्र है बेशक देर से ही सही मगर प्रणब दा को अंगूर की खटास दुरुस्त समझ आ ही गई

लुधियानवी मनीष तिवारी को कांग्रेस ने पुनःमुख्यधारा में लाते हुए बनाया प्रवक्ता:पंजाब पर नजर

[नयी दिल्ली]लुधियानवी मनीष तिवारी को कांग्रेस ने पुनः मुख्य धारा में लाते हुए बनाया पार्टी प्रवक्ता
पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी को कांग्रेस का प्रवक्ता बनाया गया है ।एआईसीसी के संचार विभाग के सचिव एस वी रमानी के अनुसार ‘कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी[ AICC ]के प्रवक्ता के रूप में मनीष तिवारी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।इस नियुक्ति को पंजाब असेंबली के लिए होने वाले चुनावों के मध्य नजर महत्वपूर्ण समझा जा रहा है |
गत लोकसभा चुनाव के दौरान तिवारी पार्टी के मीडिया विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष थे।
तिवारी की नियुक्ति के साथ एआईसीसी के प्रवक्ताओं की संख्या 28 हो गयी है जिनमें नौ वरिष्ठ प्रवक्ता हैं।

प्र मं ने साहस की मूर्ति लाला लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर स्मंरण किया

[नई दिल्ली]भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर स्‍मरण किया।
श्री मोदी ने साहस की मूर्ति लाल लाजपत राय को उनकी जयंती के अवसर पर याद किया और कहा कि वे बड़े दूरदर्शी थे, जिनकी देशभक्ति और विचारों ने अनेक लोगों को प्रेरित किया है।
प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय द्वारा हस्तलिखित पत्रों को साझा किया है

केजरीवाल पर वेट टैक्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर स्वामी ने मुकदद्मे की मांगी इजाजत

[नयी दिल्ली]केजरीवाल पर वेट टैक्स में भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर स्वामी ने मुकदद्मे की मांगी इजाजत
स्वामी ने आज एल जी नजीब जंग से केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी|
भाजपा नेता सुब्रमणियन स्वामी ने उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी। शिकायतकर्ता के अनुसार केजरीवाल ने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान एक निजी कंपनी से चंदा हासिल करने में आम आदमी पार्टी की सहायता की और इसके बदले में उसे गैरकानूनी फायदे पहुंचाए।
पत्र में स्वामी ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर भी मुकदमा चलाने की इजाजत मांगी है। उन्होंने दावा किया है कि सिसोदिया ने पहली आप सरकार के वित्त मंत्री के तौर पर वैट की उल्लंघनकर्ता निजी फर्म मैसर्स एस के एन एसोसिएट्स लिमिटेड को लाभ पहुंचाया।
स्वामी के इन आरोपों के बारे में दिल्ली सरकार की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
आरोप है कि कंपनी का नाम मूल्य वर्धित कर के उल्लंघनकर्ताओं की सूची में था, जो 28 दिसंबर 2013 को केजरीवाल के सत्ता संभालने से 10 दिन पहले जारी की गई थी।
स्वामी का आरोप है कि केजरीवाल और सिसोदिया ने सरकारी खजाने के लिए इस कंपनी से वसूली करने की बजाय इससे आम आदमी पार्टी के लिए चंदा मांगना शुरू कर दिया।
, स्वामी ने आरोप लगाया कि फर्म को बिजली के उपकरण, एयरकंडिशनर और एलपीजी तथा सीएनजी सामग्री की आपूर्ति सहित विभिन्न अनुबंध दिए गए।

अक्षय की”एयरलिफ्ट”में रंजीत कत्याल को किये सलाम को यूंपी ने भी टैक्स फ्री से सम्मानित किया

[मुंबई,लखनऊ ]अक्षय की”एयरलिफ्ट”में रंजीत कत्याल को किये गए सलाम को यूंपी ने भी टैक्स फ्री से सम्मानित किया
अक्षय कुमार द्वारा “एयरलिफ्ट” में रंजीत कत्याल को किये गए सलाम को आज यूं पी सरकार ने भी भरपूर सम्मान देते हुए ‘यह फिल्म ’ एंटरटेंटमेंट टैक्स फ्री कर दिया गया है|
९वे दशक में इराकी सद्दाम हुसैन द्वारा द्वारा टेल के भंडार कुवैत पर कब्जे के लिए किये गए हमले के दौरान वहां रह रहे १.७ लाख भारतीयों को सफल व्यवसाई रंजीत कत्याल द्वारा सुरक्षित निकालने के मुद्दे पर आधारित यह फिल्म पिछले सप्ताह रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों एवं प्रशंसकों की ओर से सराहना मिल रही है।विश्व में यह इस किस्म का सबसे बढ़ा और सफल अभियान है| इसमें टाइट स्क्रिप्ट में रंजीत कत्याल और भारत के एक अंडर सेक्रेटरी[बाबू] सुनील कोहली के सराहनीय प्रयासों को चित्रित किया गया है|
बॉलीवुड के सुपर खिलाडी अक्षयकुमार भाटिया की नवीनतम फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ को उत्तरप्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है।
जिसकी जानकारी स्वयं अक्षय एवं फिल्म की हीरोइन निमरत कौर ने अपने ट्विटर एकाउंट्स पर साझा की है|
उन्होंने अपने अकाउंट पर ट्वीट करके सीएम अखिलेश यादव को धन्यवाद दिया।
अक्षय ने ट्वीट किया ‘‘अभी-अभी जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एयरलिफ्ट को टैक्स फ्री घोषित कर दिया है। अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली युवा और प्रगतिशील टीम का धन्यवाद।’’
‘एयरलिफ्ट’ में अक्षय की सह कलाकार निमरत कौर ने अक्षय की पोस्ट को दोबारा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘बेहद शानदार और उम्मीद है कि इसके बाद और भी राज्य ऐसा करें। ’’ फिल्म का निर्देशन राज कृष्ण मेनन ने किया है और इसके सहनिर्माता निखिल आडवाणी हैं

Jet Airways Top Level Executive{VP Sales}Rajeev Nambiar Also Quits Naresh Goyal

[New Delhi] Jet Airways Top Level Executive Rajeev Nambiar Also Quits Airline .He Was Vice President Of Sales
Jet Airways’ Vice President for Sales Rajeev Nambiar has quit, becoming the first top level executive to move out of the Naresh Goyal-led airline this year.
The leading carrier has seen a series of top level exists in the last two-and-a-half years. Its Chief Executive Officer Cramer Ball had resigned in December 2015.
Nambiar, who had joined Jet Airways from Etihad in 2014, is said to be moving back to the Gulf carrier.
In a statement, Jet Airways said Nambiar has tendered his resignation.
His resignation comes less than two weeks before Jet Airways announces its financial results for the third quarter of current fiscal. The results are scheduled for February 6.
Cramer Ball became the fourth CEO of this private airline to quit since April 2013 when it offloaded a part stake to Abu Dhabi’s national carrier Etihad.
Apart from Ball, two other senior executives had put in their papers last year. In September last, Jet Airways Vice President for Fleet Management
Krishnan Balakrishnan had left the carrier to join budget airline GoAir as its Chief Financial Officer.
Before that in August last year, the carrier’s Chief Commercial Officer
Raj Sivakumar had quit.

मोदी ने ओलोंद को फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन चंडीगढ़ में नेकचंद के रॉक गार्डन की सैर कराई

[चंडीगढ़]मोदी ने ओलोंद को फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन किये गए चंडीगढ़ में नेकचंद के रॉक गार्डन की सैर कराई
फ्रांस के राष्ट्रपति ओलोंद ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ फ्रांसीसी द्वारा डिज़ाइन किये गए चंडीगढ़ में भारतीय नेक चंद द्वारा निर्मित रॉक गार्डन की सैर की |
प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने आज विश्व प्रसिद्ध रॉक गार्डन की सैर की।
घुमाओदार संकरी गलियों की रोचकता लिए इस बाग में औद्योगिक एवं घरेलू कचरे से बने आकर्षक पुतले लगे हैं।
ओलोंद भारत के तीन दिनों के अपने दौरे की शुरूआत करते हुए आज दोपहर यहां पहुंचे। अपने दौरे के तहत वह दूसरे कार्यक्रमों के अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।
ओलोंद दोपहर एक बजे यहां पहुंचे। उनके आगमन के करीब 80 मिनट बाद मोदी चंडीगढ़ आए।
फ्रांसीसी वास्तुकार ल कोरबुजियर द्वारा डिजाइन किए गए शहर में मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाए और आपस में गले मिले। इस दौरान उनके स्वागत के लिए पारंपरिक पंजाबी लोक नृत्य ‘गिद्धा’ पेश किया गया।
इसके बाद मोदी और ओलोंद सीधा रॉक गार्डन गए जिसे चंडीगढ़ के सड़क निरीक्षक नेकचंद ने अपशिष्ट सामानों की मदद से तैयार किया था।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने रॉक गार्डन में लगे पुतले में काफी रूचि दिखायी और साथ ही चूड़ियों+सेरेमिक टाइल्स +बाथरूम फिटिंग्स से बनायी गयीं जानवरों एवं इंसानों की कलाकृतियों के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान दोनों नेताओं के साथ आए लोगों ने अपने मोबाइन फोन पर तस्वीरें और सेल्फियां खींचीं।
दोनों नेताओं ने बाग में करीब 20 मिनट गुजारे। वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थीं।सशस्त्र सुरक्षा कर्मियों ने काफी चौकसी रखी।सम्ब्वत इसीलिए कारण नेकचन्द के पुत्र कोभी बाहर रखा गया
मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान आसमानी नीले रंग की एक जैकेट पहनी थी और भूरे रंग की एक शॉल ओढ रखी थी जबकि ओलोंद ने गहरे रंग का एक सूट पहन रखा था
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the President of France, Mr. Francois Hollande, at Nek Chand Rock Garden, in Chandigarh on January 24, 2016.

नवज्योति ने जिला अस्पताल में तीन कन्यायों का जन्मोत्सव मनाया:राष्ट्रीय बालिका दिवस

[मेरठ,यूपी]नवज्योति ने जिला अस्पताल में जन्मी तीन नवजात कन्यायों का जन्मोत्सव मनाया|आज नेशनल गर्ल चाइल्ड डे है और इस अवसर पर महिला जिला अस्पताल में आज तीन कन्यायों ने जन्म लिया| नवज्योति वैलफेयर सोसाईटी+जनहित फाउंडेशन ने अस्पताल में उत्सव मनाया |
प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आज राष्टीय बालिका दिवस के मौके पर महिला समाख्या उत्तर प्रदेश+नवज्योति वैलफेयर सोसाईटी + जनहित फाउंडेशन द्वारा तीन बालिकाओ को उपहार दिए गए और मिठाइयां बाटी गयी ।अभियान की कोडिनेटर रेखा सैनी ने बेटियो के गिरते लिंगानुपात के बारे में जानकारी दी।
संगीता श्रीवास्तव व् अनीता राणा ने बेटियो के माता पिता को बधाई दी और जीवन में बेटियो के महत्व को बताया।
समाहरोह में बेटिया फाउंडेशन से अंजू पांडे प्रियंका सिंह मीना त्यागी अमिता जैन अनिता जौली आराधना मिश्रा रमा नहरू उपस्तिथ रही

निजी अस्पतालों में हो रहे सीजेरियन डिलीवरी के मामलों पर फिर संदेह का घेरा

[नयी दिल्ली] निजी अस्पतालों की भूमिका एक बार फिर संदेह के घेरे में आई|निजी अस्पतालों में हो रहे सीजेरियन डिलीवरी के मामलों पर फिर संदेह गहराया
निजी अस्पतालों में सीजेरियन डिलीवरी के मामलों की संख्या सरकारी संस्थानों से दोगुना ज्यादा दर्ज कराई गई है जिसके फलस्वरूप निजी अस्पतालों में हो रहे सीजेरियन डिलीवरी के मामले फिर संदेह के दायरे में आ गए हैं |पश्चिम बंगाल के निजी अस्पतालों में 74.7 % डिलीवरी के मामले सीजेरियन रहे
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का कहना है भारत भर में निजी अस्पतालों में सीजेरियन डिलीवरी के मामलों की संख्या सरकारी संस्थानों में होने वाली डिलीवरीज की संख्या के दोगुने से ज्यादा है।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16: के आंकड़ों के तहत 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को शामिल किया गया है। ये आंकड़े दिखाते हैं कि कई राज्यों में तो निजी अस्पतालों और सरकारी केंद्रों में यह अंतर बहुत ज्यादा है।
शहरी त्रिपुरा के निजी अस्पतालों में 87.1 % शिशुओं का जन्म आपरेशन के जरिए हुआ जबकि सरकारी केंद्रों में सीजेरियन डिलीवरी के मामलों की संख्या कुल मामलों की 36.4 % थी। बिहार के सरकारी अस्पतालों में महज ५% डिलीवरी सीजेरियन विभाग में हुईं जबकि वहीं निजी अस्पतालों में यह प्रतिशत 37.1 रहा।
पश्चिम बंगाल के निजी अस्पतालों में 74.7 % डिलीवरी के मामले सीजेरियन रहे जबकि सरकारी केंद्रों में यह 28.1 % ही था

PM Gives Due Recognition To 25 Brave Children:National Bravery Awards-2015

[New Delhi]PM Gives Due Recognition To 25 Brave Children:National Bravery Awards
The Prime Minister Of India Narendra Modi, today presented the National Bravery Awards to 25 children.
Congratulating the award winners and their parents, the Prime Minister said that the presence of mind+quick thinking+selfless determination+ sensitivity for fellow human beings in distress were the most important elements of the acts of bravery performed by these children.
The Prime Minister added that for the award winners, this act of bravery should not become an end in itself. He said life must continue to evolve, and the children should continue to develop their career, and continue to serve society to the best of their abilities. He said that the book – Life progression of ICCW National Bravery Awardees – which he had released today, touched upon these aspects.
The Minister for Women and Child Development, Smt Maneka Gandhi, was present on the occasion.
The National Bravery Award Scheme was initiated by the ICCW – Indian Council for Child Welfare – to give due recognition to the children who distinguish themselves by performing outstanding deeds of bravery and meritorious service and to inspire other children to emulate their examples.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi in a group photograph with the awardee children and their parents, at the National Bravery Awards 2015 function, in New Delhi on January 24, 2016.
The Union Minister for Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi is also seen.