Ad

Archive for: January 2016

भाजपा ने अमितशाह को दोबारा सौंपी पार्टी की कमान

[नयी दिल्ली]केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने अमित शाह को फिर सौंपी पार्टी की कमान|दूसरे कार्यकाल के लिए अमित शाह क निर्विरोध चुना गया है |पीएम ने उन्हें चुने जाने पर बधाई दी है |
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दूसरे कार्यकाल के लिए आज निर्विरोध चुन लिये गए|
अध्यक्ष पद पर शाह के कार्यकाल के दौरान पार्टी की सदस्यता में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी।भाजपा द्वारा विश्व में सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी होने का दावा भी किया गया है |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत एक तरह से पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए शाह के नाम का प्रस्ताव किया जिसमें कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। नामांकन में किसी अन्य नेता का नाम आगे नहीं किया गया।
51 वर्षीय शाह के पक्ष में 17 नामांकन पेश किये गए और यह प्रक्रिया तीन घंटे तक चली ।
पार्टी उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना के शाह निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की |
शाह का चुनाव एक तरह से औपचारिकता ही थी जब यह स्पष्ट हो गया कि मोदी और पार्टी के बड़े नेताओं के साथ आरएसएस यह चाहती थी कि वह :शाह: अभी इस पद पर बने रहे ।
शाह के लिए यह तीन वर्ष का पूर्ण कार्यकाल होगा । शाह मई 2014 में उस समय भाजपा अध्यक्ष बने थे जब तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह केंद्र सरकार में शामिल हो गए थे

India Will Progress When the Girl Child Shines:PM On National Girl Child Day

[New Delhi]India Will Progress When the Girl Child Shines:PM On National Girl Child Day
Prime Minister Of India Narendra Modi has saluted the strengths, skills and achievements of the girl child, on National Girl Child Day.
“Saluting the strengths, skills and achievements of the girl child on National Girl Child Day. India will progress when the girl child shines.
PM Added Let’s further the spirit of ‘Beti Bachao, Beti Padhao’ and create a discrimination free and opportunity filled environment for the girl child”,

India Erects To Adopt Israel Technique To Secure Pak Border

[New Delhi]India Mulling To Adopt Israel Technique To Secure Pak Border
India,s Central Govt Erects To Secure Pak Border With Fence In Israel Type
An Israel-type highly secured fencing may come up along the Indo-Pak border to check infiltration from across the border as the government is exploring the possibility of installing such a barrier in the sensitive frontiers of Punjab and Jammu.
In the wake of Pathankot terror attack, which was carried out by the Pakistan-based JeM terrorists after crossing the border, the issue of ensuring zero infiltration along the Indo-Pak border was discussed in several meetings attended by top government functionaries, including Home Minister Rajnath Singh and NSA Ajit Doval.
Interestingly, in November 2014, the Home Minister had visited one of the border outposts in Gaza and was “greatly impressed” by the technology used in the highly sophisticated border security system of Israel which includes high-quality long-range day cameras along with night observation systems employing third generation thermal imagers.
Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu had reportedly told Singh that Israel was “ready and willing” to share with India its technology for border protection.
Israel is hailed to have the best border protection system in the world, and depends more on technology than humans to protect its border.

क्रिकेट गौरव कमाल है!२०% मैच जीत कर प्रतिष्ठा बची+टी20 श्रृंखला के लिए मनोबल भी बढ़ गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भारतीय क्रिकेट चेयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे नए जाबांज खिलाडियों ने सिडनी में ही आस्ट्रेलिया के धुरंधरों को छह विकटों से हरा कर उनकी क्लीन स्वीप की मंशा को ध्वस्त कर दिया और भारत की प्रतिष्ठा बचा ली

झल्ला

वाकई भारतीय क्रिकेटरों का गौरव भी कमाल है ! २०% मैच जीत कर प्रतिष्ठा बची बच गई
८०%[४]मैच हारने और सीरीज गवाने के पश्चात [एक ]२०%मैच जीत कर प्रतिष्ठा बच गई और टी20 श्रृंखला के लिए मनोबल भी बढ़गया

Punjab Chief Minister Badal Admitted To PGIMER :Condition Stable

[Chandigarh,Punjab]Chief Minister Badal Admitted To PGIMER :Condition Stable
The 88-year-old Leader suffered from chest spasm after he had just concluded the Sangat Darshan at village Behloor Kalan yesterday.
He was taken to a private hospital at Nawanshahr for a check-up from where he was shifted to the PGIMER.
officials at the Post Graduate Institute of Medical Education and Research (PGIMER) said.
“Badal, who spent the night in the hospital, was kept under observation and after necessary examination the doctors will take a call on discharging him.

कांग्रेस ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मंत्री के बजाय कलक्ट्रेट घेर कर ही इतिश्री की

[मेरठ,यूपी ]कांग्रेस ने गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर मंत्री के बजाय कलक्ट्रेट घेर कर ही इतिश्री की| प्रदेश के पेंशन मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता राजिंदर चौधरी एक कार्यक्रम में शरीक होने मेरठ आये थे चूँकि कार्यक्रम अमर क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़ा था इसीलिए मुख्य विपक्षी और अनुभवी कांग्रेस जैसी पार्टी से गन्ना किसानों की समस्यायों के लिए मंत्री को घेरना ज्यादा पोलिटिकल लाभदाई हो सकता था लेकिन स्थानीय नेताओं ने केवल कलेक्टोरेट को घेर कर इतिश्री कर ली |
गन्ना किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी की स्थानीय इकाई ने आज कलक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया |इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनय प्रधान ने प्रदेश + केन्द्र सरकार पर किसानों की पूरी तरह से उपेक्षा करने का आरोप लगाया|
उन्होंने किसानों के कर्ज को भी माफ करने की सरकार से मांग उठाई।कार्यकर्ता इस दौरान हाथों में गन्ना लेकर पूरी कलक्ट्रेट व कचहरी का चक्कर लगाते हुए केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भी दिखाई दिए
पूर्व सभासद मंजीत सिंह कोछड़+पं0 नवनीत नागर+अशोक भारती+नसीम कुरैशी+खेम चंद पहलवान +सलीम पठान+रिकिन अहलूवालिया+मौ0 इमरान आदि ने प्रदर्शन में भाग लिया

यूपी मंत्री राजेंद्र चौधरी ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार पर मेरठ से अटैक किया

[मेरठ,यूपी]वरिष्ठ समाजवादी+राजनितिक पेंशनमंत्री राजेंद्र चौधरी ने यूपी में बिगड़ी कानून व्यवस्था के लिए केंद्र सरकार पर अटैक किया | चौधरी आज मेरठ में नेताजी सुभाष चन्द्र बोसकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे |
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा के प्रदेश में कानून व्यवस्था और साम्प्रदाइक तनाव के लिए भेजा शासित केंद्र सरकार उत्तरदाई है |उन्होंने कहा के केन्द्र सरकार यूपी में माहौल बिगाडने का प्रयास कर रही है |
प्रदेश मंत्री ने दावा किया के समाजवादी सरकार ने 2012 में चुनाव में जो घोषणा पत्र जारी किया था वह सारे वादे समाजवादी सरकार द्वारा चार साल से पहले ही पूर्ण किये गये है। उन्होंने असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
केन्द्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार आयी है तभी से प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है।
पार्टी के स्थानीय नेताओं के आलावा स्थानीय सिटी मजिस्ट्रेट केशव कुमार व एसीएम रितु पूनिया भी सर्किट हाउस में अगुवानी को पहुंचे |

प्र मं ने “नेताजी”से जुड़ी100गोपनीय फाइलें सार्वजनिक की:राष्ट्र के सपूत को बहुप्रतीक्षित श्रद्धांजलि

[नयी दिल्ली]प्रधानमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी 100 गोपनीय फाइलें सार्वजनिक करके राष्ट्र के सपूत को बहुप्रतीक्षित सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की|
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुभाष चंद्र बोस की 119वीं जयंती पर उनसे जुड़ी 100 गोपनीय फाइलों कीे डिजिटल प्रतियां सार्वजनिक कीं । इन फाइलों से नेताजी की मृत्यु से जुड़े विवाद को समझने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने एक बटन दबाकर इन फाइलों की प्रतियों को सार्वजनिक किया और उस समय सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्य+केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा + बाबुल सुप्रियो मौजूद थे ।
पी एम ने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ इन फाइलों को देखा और वहां राष्ट्रीय अभिलेखागार में आधे घंटे तक रहे उन्होंने बोस के परिवार के सदस्यों से भी बात की ।

Senior journalist Paranjoy Appointed Editor Of Academic Weekly,EPW

[New Delhi]Senior journalist Paranjoy Thakurta Appointed Editor Of Academic Weekly,EPW He Is Political Commentator Also
Paranjoy Guha Thakurta was today appointed Editor of Economic and Political Weekly (EPW), a well-known academic weekly.
60-year-old Thakurta will take over from April one next in succession to Rammanohar Reddy, who had decided to step down at the end of March after 11 years as Editor. However, in recent days he has been at the centre of a controversy over his plans to celebrate the 50th anniversary of the journal.
The appointment was announced by Sameeksha Trust, which runs the highly-acclaimed weekly, after its trustees considered the recommendations of a Search Committee.

GoAir Deplaned 150 Flyers Safely:Flight Diverted On Hoax Bomb Call

[New Delhi]GoAir Deplaned 150 Flyers Safely:G8 243 Flight Diverted On Hoax Bomb Call
Hoax Bomb Call. Forced Mumbai Bound GoAir Flight To Divert To Nagpur
A Mumbai-bound GoAir flight carrying 150 passengers on board was diverted to Nagpur due to a hoax bomb call.
The flight, which took off from Bhubhaneswar at 0820 hours landed at Nagpur at 0929 hours safely,
“GoAir flight G8 243 took off from Bhubaneshwar for Mumbai at 8.20 AM and post receiving the bomb threat call, was diverted to Nagpur and landed at 9.29 AM,”
150 passengers were deplaned immediately after the plane landed and the security agencies carried out a thorough search of the passengers, their baggage and the aircraft.
As per Airline “, No bomb was found onboard