Ad

Archive for: February 2016

Centre,Defusing Opposition’s Pressure ,Says Rohith Vemula Was Not a Dalit

[Midnapore,WB] Centre,Defusing Opposition’s Pressure ,Says Rohith Vemula Was Not a Dalit
Union Minister Oram Said , Rohith Vemula not a Dalit
Tribal Affairs minister Jual Oram today said primary reports available with the Centre have suggested that Rohith Vemula, the Hyderabad University research scholar who was found dead in his hostel room, was not a Dalit.
He added ,The report of the judicial commission set up to probe the incident will reveal the facts further,
Addressing a ‘Chai pe Charcha’ programme today, Oram said the law and order situation in West Bengal is now worse than what it was during the Left Front regime.

प्रोटीन पाउडर के नाम पर युवाओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों पर छापा

[मेरठ]प्रोटीन पाउडर के नाम पर युवाओं को बर्बाद करने वालों पर मेरठ में हुई छापा मारी | अनाधिकृत ढंग से फूड सप्लीमेंट बिकने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टरों ने अपोलो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा|गौरतलब हे के मेरठ में सिक्स +पैक्स ८ पैक्स बनाने का झांसा देकर अवैध तरीके से प्रोटीन पाउडर
बेचे जाने की शिकायतें आ रही हैं|जिसके इस्तेमाल से नाकेवल युवाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है वरन व्यवस्था को भी ठेंगा दिखाया जा रहा है| अनेकों आधुनिक व्यायामशालाओं[Gymnasium] में अवैध तरीके से इसका व्यापर जोरों पर है | ड्रग विभाग की टीम ने दवा मंडी कही जाने वाले खैरनागर में प्रोटीन पाउडर बेचने वाली दुकानों पर छापेमारी की।
इससे बाजार में अफरा तफरी मच गई |अनेकों व्यवसाई दुकाने बंद करके भागते हुए दिखाई दिये।
ड्रग इंसपेक्टरों की टीम ने एक सूचना पर आज खैरनगर में अपोलो मेडिकल स्टोर पर छापा मारा।मेडिकल स्टोर को फिलहाल सील कर दिया गया है

शोभित विश्वविद्यालय के साइंस ओलिंपियाड में रोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

[मेरठ]शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित साइंस ओलिंपियाड परीक्षाफल घोषित|रोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया|
शोभित विश्वविद्यालय के फेकल्टी ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग के साइंस ओलिंपियाड में आर. एन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र रोहन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और महलका एजुकेशन सेंटर के मोहम्मद शाहरुख़ + दीपाली ने क्रमश दितीय एवं तृतीये स्थान प्राप्त किया.
इस ओलम्पियाड में 11 तथा12 के विज्ञानं वर्ग के 219 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था.
विश्विद्यालय के प्रो वाईस चांसलर प्रो . रंजीत सिंह ने ये घोषणा की|
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ जयानंद ने बताया कि इस परीक्षाफल को आधार मानकर भविष्य में विभिन्न कोर्स में नामांकन के इच्छुक छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान कीजाएगी.|
संयोजिका डॉ ज्योति शर्मा ने बताया की इस ओलिंपियाड के उपरांत छात्रों ने विभिन्नविभागों एवं प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया था| सह संयोजिका शिवा शर्मा ने बताया कि इस गतिविधि का एक मुख्य उद्देश्यइंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति जागरुक करना था साइंस ओलिंपियाड का परीक्षा संचालन एवं निरक्षण डॉ. विपिन त्यागी, बीना रावत, डॉ. मायादत्त जोशी, डॉ. मनीषा, पिंकी गंगवार, वंदना कन्याल, रुपेश कुमार आदि शिक्षकगणों की सहभागिता रही

No Safai+Davaai+Padhaai In Delhi :CMD Strike Completes Week

[New Delhi]Municipal Workers,Carrying Begging Bowls,Marched To Rajghat: Delhi Sufferings Complete One Week
As the strike by municipal corporation employees completed a week today, thousands of agitators took out a protest march from the Civic Centre to Rajghat carrying begging bowls in their hands to draw attention to their demands
The protest march by the municipal workers threw traffic out of gear on outer Ring Road, ITO and other main roads.
Protests by sanitation workers in different parts of East Delhi + North Delhi also created chaos on the roads as garbage was dumped by scores of protesters even as sanitation, education and health services provided by the civic bodies continued to suffer.
The protesters including sanitation workers, doctors, engineers, nurses, para medical staff as well as other technical and ministerial staff of municipal corporations took out a protest march from Civic Centre to Rajghat carrying begging bowls in their hands.
Dr RR Gautam, president of Municipal Corporation Doctors Association said “We urge both the Delhi government and Central government to find a solution to end the strike. .
Around 8,000 senior and resident doctors, 10,000 nurses as well as para medical staff of 7 hospitals and hundreds of polyclinics and dispensaries under NDMC and EDMC went on strike from January 27, triggering untold problems for lakhs of residents in North and East Delhi.
The strike by MCD school teachers has also affected schooling of lakhs of children in the two municipal corporations.
“All the 1100 schools are closed resulting in complete boycott of teaching and mid day meal related work by thousands of teachers.

यूं पी की धर्म नगरी मथुरा से एक नवजात हुआ चोरी

[मथुरा,यूपी]यूं पी की धर्म नगरी मथुरा से एक नवजात को चोरी किये जाने का समाचार|माता का नाम नसरीन और पिता का नाम अमीन बताया गया है |यह हृदय विदारक अपराध सरकारी अस्पताल में हुआ है |मात्र तीन दिन के बेबी बॉय को पहली फरवरी को चोरी किये जाने पर अस्पताल के स्टाफ के दो सदस्यों को सस्पेंड किया गया है |शिशु का जन्म २९ फरवरी को हुआ था
इस अस्पताल में भी सी सी टी वी कैमरों की कोई व्यवस्था नहीं है|

प्रो .विजय कुमार मल्होत्रा ने केंद्र से खिलाड़ियों के लिए रोजगार गारंटी मांगी

[नयी दिल्ली]प्रोफ़ेसर विजय कुमार मल्होत्रा ने खिलाड़ियों के लिए केंद्र से रोजगार गारंटी मांगी | मल्होत्रा अखिल भारतीय खेल परिषद के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हैं |
विजय कुमार मल्होत्रा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को रोजगार गारंटी देने के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री [स्वतंत्र प्रभार] को पत्र लिखा है
राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की दयनीय हालत को लेकर मीडिया में लगातार खबरें आ रही थी कि रोजगार नहीं होने के कारण उन्हें निर्माण स्थलों, ईंट के भट्टों, रेलवे स्टेशनों पर कुली और फुटपाथ पर सामान बेचने का काम करना पड़ रहा है ।
इसे ध्यान में रखते हुए मल्होत्रा ने श्रम एवं रोजगार मंत्री को सुझाव दिया है कि खेल कोटा के तहत रोजगार प्रदान करने की योजना को निजी कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी लागू करना चाहिये ।
उन्होंने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के खेल सचिवों, भारतीय ओलंपिक संघ और सभी राष्ट्रीय ,खेल संघों से अपने क्षेत्र के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों की पूरी जानकारी रखने तथा इसे स्थानीय श्रम आयुक्त और जिला कलेक्टरों के साथ साझा करने का भी आग्रह किया ।
फाइल फोटो
वी के मल्होत्रा+आर सिंह

जमीन विवाद में फंसी हेमा मालिनी ने सरकारी नियमों का पालन करने का दिया आश्वासन

[मुंबई] जमीन विवाद में फसी हेमा मालिनी ने सरकारी नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया
मथुरा से भाजपा सांसद ने इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाने का आग्रह करते हुए कहा के उन्होंने कोई जमीन नहीं हड़पी है इस दिशा में आवश्यक सरकारी नियमों का पालनहोगा
मामूली कीमतों पर एक नृत्य संस्थान के लिए भूमि के आवंटन को लेकर विवादों के बीच नृत्यांगना+फिल्म अभिनेत्री +भाजपा नेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि उन्होंने जमीन हड़पी नहीं है और इसकी खरीदारी में सरकार के नियमों के अनुसार ही भुगतान भी करेंगी
विपक्षी कांग्रेस ने भाजपा नीत सरकार पर उपनगर अंधेरी के एंबिवली में हेमा मालिनी के नाट्यविहार कलाकेंद्र चैरिटी ट्रस्ट को 70,000 रूपये की मामूली कीमत पर जमीन का आवंटन करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अभी तक कुछ नहीं चुकाया है। मैं सरकार के सभी नियमों और प्रावधानों का पालन करूंगी। जब मैं खुद ही नहीं जानती हूं कि कितना मुझे अदा करना है तो अटकलें क्यों लगायी जा रही है जो भी कीमत होगी मैं चुकाउंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बनाने के लिए आप सबका शुक्रिया। इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाएं। मुंबई में नृत्य संस्थान बनाने का मेरा अधिकार है क्योंकि मैं यहां रहती हूं। मुझे नहीं पता कि क्यों मुद्दा बनाया जा रहा है।’’ अदाकारा ने यह कहा कि जमीन हासिल करने के लिए उन्हें 20 साल तक मशक्कत करनी पड़ी।हेमा मालिनी को अपना नृत्य संस्थान बनाने के लिए 2000 वर्ग मीटर जमीन को आवंटित किया गया है। इसके अलावा अंधेरी में एंबिवली में 27,000 वर्ग मीटर जमीन पर उद्यान विकसित करना होगा।

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने की मोदी सरकार की तारीफ

[बाराबंकी,यूपी] कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने की मोदी सरकार की तारीफ|बेनी ने भ्रष्टाचार में कमी + सहिषुणता+पाकिस्तान नीति की प्रशंसा की
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए आज कहा कि केन्द्र में मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार में काफी कमी आई है और देश में असहिष्णुता तो कहीं भी नहीं है।
पूर्ववर्ती मनमोहन सिंह सरकार में इस्पात मंत्री रहे वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार में कमी आयी है लेकिन उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में इसमें इजाफा हुआ है।
देश में बढती असहिष्णुता के बारे में उन्होंने कहा कि देश में अहिष्णुता कहीं नहीं है। पूर्व में यह मुल्क इससे भी ज्यादा अहिष्णु रह चुका है। देश में सिर्फ सामाजिक न्याय की कमी है।
कांग्रेस छोडने की मीडिया रपटों के बारे में वर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि वह अभी किसी पार्टी में नहीं जा रहे है और ना ही किसी पार्टी से उनका सम्पर्क हुआ है। वैसे भी यह मौसम पार्टी बदलने या किसी पार्टी पर आलोचना करने का नहीं है, यह सब चुनाव के छह माह पूर्व से शुरू होता है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री का अचानक लाहौर पहुंचना अच्छी बात है। रिश्ते सुधारने के लिए मोदी का ये प्रयास सार्थक है।

प्रदर्शनकारियों को पीटने का वीडियो सामने आने पर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं के घेरे में

[नई दिल्ली]प्रदर्शनकारियों को पीटने का वीडियो सामने आने पर दिल्ली पुलिस आलोचनाओं के घेरे में
दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पीटने का एक वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस आज आलोचनाओं के घेरे में आ गयी है| प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं। वीडियो में पुलिसकर्मी आरएसएस मुख्य कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को पीटते और महिला प्रदर्शनकारियों को उनके बाल पकड़कर घसीटते दिखाई दे रहे हैं।
शनिवार की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसपर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही है |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस राजनीतिक शासन के तहत पुलिस बल का आरएसएस और भाजपा की ‘निजी सेना’ के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है जो देश भर के छात्रों के साथ ‘युद्धरत’ है।
दो पत्रकारों ने 30 जनवरी को विरोध प्रदर्शन को कवर करने के दौरान खुद को पीटे जाने का आरोप लगाया
30 सेकेंड के इस क्लिप में पुलिस के अलावा कुछ दूसरे बिना वर्दी के लोग भी एक युवक को पीटते दिखायी दे रहे हैं
पिछले महीने हैदराबाद विश्वविद्यालय के रोहित ने आत्महत्या कर ली थी जिसे लेकर देश भर में आक्रोश पैदा हुआ।
वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी ने कहा कि उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जांच का निर्देश दिया है और देखने के लिए कहा है कि क्या किसी तरह की ‘विवेकहीनता’ हुई है।
उधर छात्राओं पर पुलिस की बेरहमी को लेकर सी वाई एस एस [CYSS ]ने बीजेपी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई ‘छात्र युवा संघर्ष समिति’ (CYSS) ने सोमवार को हाल ही में पुलिस द्वारा छात्राओं की बर्बर पिटाई के मुद्दे को लेकर बीजेपी और दिल्ली पुलिस के खिलाफ़ प्रदर्शन किया।
सीवाईएसएस के छात्र कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बीजेपी पर दिल्ली पुलिस का कठपुतली के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

IPS Officer Neha Pandey Selected For SP Of Unnao

[Lucknow,UP] IPS Officer Neha Pandey Selected For SP Of Unnao 3 IPS officers are transferred in UP
Uttar Pradesh government today transferred three IPS officers including the police chiefs of two districts.
SP Railway Lucknow, Neha Pandey has been made the new SP of Unnao replacing Pawan Kumar who has been sent to Sitapur in the same capacity, a Home department spokesman said.
SP Sitapur, Kavindra Pratap Singh has been attached to DGP office,