Ad

Archive for: May 2016

Center Not Mulling to Extend CGHS Network In The Country

[New Delhi]Center Not Mulling to Extend CGHS Network
CGHS Has 361 Dispensaries But no Regional Office
The Health Minister, J P Nadda in a written reply in the Rajya Sabha stated
: (i) In an existing CGHS city:- For opening of a new Allopathic CGHS dispensary in an existing CGHS city, there has to be a minimum of 2000 Card holders (serving employees of Central Government and Central Civil pensioners).
(ii) Extension of CGHS to a new City:- For extension of CGHS to a new city, there has to be a minimum of 6,000 Card holders.
As the resources under CGHS are fully committed, it is not possible at present to extend CGHS network to areas that are presently not covered even with the existing criteria.

64% Share Holder GMR Reluctant to Share info with 26% Owner AAI on JV DIAL

[New Delhi] 64% Share Holder GMR Reluctant to Share info with 26% Owne AAI on DIAL Accounts For Audit
As DIAL completes ten years of operating the international airport here, majority stakeholder GMR remains reluctant to share certain financial information about the joint venture sought by the Airports Authority of India for audit purpose.
Diversified GMR group holds 64 per cent stake in Delhi International Airport (P) Ltd (DIAL) while Mini-ratna Public Sector Undertaking AAI has 26 per cent ownership and the rest is with Germany’s airport operator
As per Sources ,GMR has been showing reluctance to share certain documents related to the accounts of DIAL with AAI even after a year of the government informing GMR of a CAG audit of the AAI revenue of DIAL.
According to them, AAI has sought various documents, including those pertaining to DIAL’s internal audit, for a proposed (Comptroller and Auditor General) audit of the former’s accounts.
As part of the JV agreement, the government-run airport operator is entitled to a 46 per cent share in the revenue of DIAL.
A set of detailed queries sent to GMR spokesperson, Sidharath Kapur President and CFO-Airports at GMR Group and DIAL Chief Executive Officer Prabhakara Rao on April 27, on whether it has refused to share the internal audit report of DIAL remained unanswered.
The query on whether GMR has refused to share with AAI documents related to the joint venture’s various subsidiaries also did not elicit any response.
Earlier , a DIAL spokesperson had responded to queries related to possible audit of DIAL accounts by CAG.
On whether GMR has provided all the documents as requested for the CAG audit, the spokesperson said AAI has not asked for any documents from DIAL for the audit.
Interestingly, on February 25, the government informed the Lok Sabha that AAI has sought documents from its joint venture partners — GMR and GVK — for a CAG audit of the books of accounts of the Delhi and Mumbai airports.
“AAI has appointed CAG as its representative to scrutinise the books of accounts of Delhi International Airport (DIAL) and Mumbai International Airport Limited (MIAL) to ensure that due government share is accruing to AAI,” Minister of State for Civil Aviation Mahesh Sharma had said in a written reply.

दिल्ली दुग्ध योजना के निजीकरण से इंकार लेकिन लीज पर दे सकती है केंद्र सरकार

[नयी दिल्ली]दिल्ली दुग्ध योजना के निजीकरण से इंकार लेकिन डीएमएस को लीज पर दे सकती है केंद्र सरकार
दिल्ली दुग्ध योजना[डीएमएस] को लीज पर देसकती है केंद्र सरकार फ़िलहाल निजीकरण से किया इंकार
केंद्र सरकार ने आज स्पष्ट किया कि उसकी दिल्ली दुग्ध योजना [डीएमएस] का निजीकरण करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि सरकार ने डीएमएस के संचालन और प्रबंधन कार्य को लीज पर देने का फैसला किया है।
कृषि और किसान कल्याण मामलों के राज्य मंत्री मोहनभाई कुंदारिया ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित जवाब में बताया कि सरकार डीएमएस का निजीकरण करने पर कोई विचार नहीं कर रही है।
उन्होंने साथ ही बताया कि डीएमएस के कुल 66 बूथों को बंद किया गया है क्योंकि उनमें दूध की बिक्री नहीं के बराबर थी।
उन्होंने साथ ही बताया कि सरकार ने डीएमएस के संचालन और प्रबंधन कार्य को लीज पर देने का फैसला किया है।
सदस्य के इस सवाल पर कि अमूल ब्रांड दिनोंदिन अपना विस्तार कर रहा है जबकि डीएमएस अपने उत्पाद घटा रहा है और घाटे की ओर जा रहा है तो मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई तुलनात्मक अध्ययन नहीं करवाया गया है।

वयोवृद्ध जनसंघी नेता बलराज मधोक को लोकसभा ने दी श्रद्धांजलि

[नयी दिल्ली] वयोवृद्ध जनसंघी नेता बलराज मधोक को लोकसभा ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष और राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के वरिष्ठ नेता बलराज मधोक को आज लोकसभा सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी। उनका कल निधन हो गया था।उन्होंने भाजपा में शामिल होने के बजाय जीवन पर्यन्त जनसघ के निशान “दीपक” को अपनाए रखा
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को श्री मधोक के निधन की जानकारी दी जिसके बाद सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर दूसरी और चौथी लोकसभा के सदस्य रहे मधोक के सम्मान में कुछ क्षण का मौन रखते हुए दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सदन में मौजूद थे और उन्होंने भी बाकी सदस्यों के साथ खड़े होकर दिवंगत नेता के सम्मान में कुछ क्षण का मौन रखा।96 वर्षीय मधोक कुछ समय से बीमार थे और एक महीने के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था जहां कल सुबह करीब नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
1961 और 1967 में उन्होंने क्रमश: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा दक्षिण दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया था।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying his last respects to Shri Balraj Madhok, in New Delhi on May 02, 2016.

पीएम मोदी ने पुनःभाजपा सांसदों से कल्याणकारी योजनाओं की सफलता को प्रचारित करने को कहा

[नयी दिल्ली] पीएम मोदी ने पुनःभाजपा सांसदों से कल्याणकारी योजनाओं की सफलता को प्रचारित करने को कहा
प्रधानमंत्री ने पुनः भाजपा सांसदों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सफलता का प्रचार प्रसार करने को कहा है
केंद्र में भाजपा नीत राजग सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष करीब होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
मुद्रा योजना
एलपीजी कवरेज में वृद्धि,
गांवों में विद्युतिकरण समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया और भाजपा सांसदों से इस सफलता की कहानी को लोगों तक पहुंचाने को कहा।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने को प्रतिबद्ध है।
बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और सरकार एवं पार्टी के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।
संसदीय पार्टी की बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि
भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान
वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले का विषय भी उठा जिसको लेकर भाजपा, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाना बना रही है। इस विषय पर राज्यसभा में कल चर्चा हो सकती है और लोकसभा में यह विषय छह मई को चर्चा के लिए आ सकता है।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने जनसंघ के नेता बलराज मधोक को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनका कल निधन हो गया था।
रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात का उल्लेख किया कि सरकार और लोक सभा सदस्य दो साल पूरा करने जा रहे हैं। इस दौरान सरकार ने
मुद्रा योजना पेश करने के साथ
18 हजार गांव में विद्युतिकरण कार्य को आगे बढ़ाने,
एलपीजी नेटवर्क का दायरा बढ़ाने,
सस्ता एलईडी बल्ब पेश करने जैसी कई सफल पहल की हैं सदस्यों को इन्हें लोगों तक पहुंचाना चाहिए।

Mayawati Advocates For Free LPG Instead Of Connection Under’Ujjwala Yojana’

[Lucknow,UP] Mayawati Advocates For Free LPG Instead Of Connection Under’Ujjwala Yojana’
Mayawati Calls PM’s Ambitious ‘Ujjwala Yojana’ a Drop in the Ocean.She Advocated Free LPG Cylinders Instead Of Free Connections
BSP supremo Mayawati today trashed the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana as “a drop in the ocean” and alleged that giving free gas connections instead of free cylinders showed how the Modi government “pretended” to be pro-poor.
The target to provide 1.5 crore free LPG connections to women members of BPL households across the country this year was “too little” and would hardly help the poor in a vast state like Uttar Pradesh having a population of 22 crore, she said in a statement
“It is like a drop in the ocean,” Mayawati said, criticising the decision to give free gas connections rather than providing free cylinders to the poor.
“This exposes how the BJP-led government at the Centre pretends to be pro-poor,” she said, referring to the launch of the Rs 8,000 crore scheme in Ballia on Sunday by Prime Minister Narendra Modi to provide five crore free LPG connections to women members of BPL households in the next three years.
The BSP supremo also slammed Modi for distributing e-rickshaws only in his Lok Sabha constituency Varanasi and “ignoring” 79 other parliamentary constituencies in the state.
“Does it not amount to discrimination,” she asked.
In an apparent bid to share credit for the Pradhan Mantri Ujjwala Yojana, Chief Minister Akhilesh Yadav had yesterday said the poor would get the purchasing power for fuel only through his government’s Samajwadi Pension fund.
“LPG cylinders have been arranged. But the poor will be able to purchase the fuel only with the help of Rs 500 Samajwadi pension which his government will give to 55 lakh women,” Yadav had said

40 करोड़ देशवासियों को मिल चुका है “आधार”रोजाना ६ लाख डाउनलोड

[नई दिल्ली]40 करोड़ देशवासियों को मिल चुका है “आधार ”
यूआईडीएआई के अनुसार आधार डाउनलोड की संख्‍या 40 करोड़ से ऊपर पहुँच चुकी है
कंपनी के अनुसार आधार के इलेक्‍ट्रोनिक संस्‍करण का औसत डाउनलोड रोजाना 6 लाख है |
यूनिक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई)की वेबसाइट पर आधार कार्ड डाउनलोड करने वालों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। प्रति दिन औसतन 6 लाख आधार कार्ड डाउनलोड किए जा रहे हैं।
आधार डाउनलोड की संख्‍या 40 करोड़ को पार कर गई है।
पहचान प्रमाण तथा सेवाप्रदाताओं द्वारा पते के प्रमाण में आधार के बढ़ते उपयोग के कारण यूआईडीएआई की वेबसाइट से आधार डाउनलोड करने की संख्‍या बढ़ी है।
2 मई, 2016 तक 100.93 करोड़ आधार कार्ड बनाए गए।
आधार के इलेक्‍ट्रोनिक संस्‍करण का डाटा आधार पत्र में अंकित डाटा की तरह ही है। इसलिए यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए आधार की वैधता उतनी ही है जितनी डाक से प्राप्‍त आधार कार्ड की वैधता, इसलिए डाउनलोड किया गया आधार कार्ड डाक से प्राप्‍त प्रिंटेड आधार कार्ड के बराबर माना जाता है।
यूआईडीएआई के महानिदेशक तथा मिशन निदेशक डॉ. अजय भूषण पांडे ने कहा है कि कोई भी व्‍यक्ति जिनका आधार कार्ड खो गया है और जिन्‍हें डाक से आधार कार्ड प्राप्‍त करना है वे आसानी से ऑन लाइन कुछ निश्चित विवरण देकर आधार डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी व्‍यक्ति को अपना ब्‍यौरा याद नहीं है तो ऐसे व्‍यक्ति का आधार कार्ड 10 रुपये के न्‍यूनतम शुल्‍क देकर निकटतम प्राधिकृत आधार केंद्र से डाउनलोड या प्रिंट कराया जा सकता है। केंद्र तथा राज्‍य सरकारों ने सामाजिक क्षेत्र की विभिन्‍न योजनाओं/ परियोजनाओं को आधार से जोड़ दिया है और पहचान और पते के वैध साक्ष्‍य के रूप में आधार को अधिसूचित किया है।
विभिन्‍न सेवाओं के लिए पहचान के रूप में आधार का उपयोग बढ़ने से आधार के डाउनलोड संस्‍करण के उपयोग में भी वृद्धि होगी।

पटना में फरयादी नितीश ने सीएम नितीश पर फेंकी चप्पल:चप्पलबाज गिरफ्तार

[पटना,बिहार]नितीश ने नितीश पर फेंकी चप्पल
राजधानी पटना में जनता दरबार में एक युवक ने मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की तरफ चप्पल फेंकी
मौजूद सुरक्षा बलों ने चप्पल बाज को गिरफ्तार कर लिया।
अरवल जिले के निवासी गिरफ्तार किए गए युवक का नाम भी नीतीश कुमार है ,वह पटना में जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में अपनी फरियादी के रूप में आया था।
मुख्यमंत्री के अनुसार चप्पल उनकी बायीं ओर उस समय गिरी जब वह एक आवेदन को पढ़ने में तल्लीन थे।
सीएम ने बताया कि युवक की इस हरकत पर सुरक्षा बलों के पकडने पर हमने उसके साथ कुछ भी करने से मना किया।
करीब बुलाकर उसे एक कुर्सी पर बैठाते हुए उससे पूछा कि ऐसा उसने क्यों किया। इस पर उसने बताया कि आपने हवन पर रोक लगा दी है। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है।
नीतीश ने कहा कि युवक के यह कहने पर कि ऐसा अखबार में छपा है और यह सब हिंदू धर्म के खिलाफ हैं, तब उन्होंने समझाया कि वह भी हिंदू है।
उन्होंने बताया कि चिकित्सक को बुलाकर उसकी मेडिकल जांच करवाई तो सब कुछ ठीक पाया गया।
नीतीश ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते अग्निकांड की घटना को देखते हुए पटना प्रमंडल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारियों ने बताया था कि दिन के 12 बजे के बाद और अपराह्न चार बजे के बीच ही आग लग रही है। खाना बनाने एवं हवन के दौरान चिंगारी निकलने से ऐसी घटनाएं घट रही हैं जिस पर भयंकर गर्मी और निरंतर पछुआ हवा के बहने के मद्देनजर आमजन के लिए परामर्श जारी किए जाने का निर्देश दिया गया था।

Ajay Mittal Is New Secretary Of I&B

[New Delhi]Ajay Mittal Is New Secretary Of I&B
IAS officer Ajay Mittal takes charge as I&B secretary
Himachal Pradesh cadre IAS officer of 1982 batch Ajay Mittal today took charge as the Information and Broadcasting secretary.
Mittal, succeeds Sunil Arora, who retired on April 30.
Mittal has joined the I&B ministry at a time when it is planning to conduct the next batch of radio auctions,
streamlining the film certification processes and also the remaining phases of the digitisation of cable sector drive.

जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष+वयोवृद्ध प्रो.बलराज मधोक[९३] नहीं रहे

[नयी दिल्ली]जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष+वयोवृद्ध प्रो.बलराज मधोक नहीं रहे |वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् [एबीवीपी]के संस्थापक सचिव भी थे।
भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष और आरएसएस के दिग्गज नेता बलराज मधोक[९६] का आज एम्स में निधन हो गया।
मधोक कुछ समय से बीमार चल रहे थे और एक महीने से एम्स में भर्ती थे जहां आज सुबह नौ बजे उनका निधन हो गया। आज शाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दो बार सांसद रहे श्री मधोक ने 1961 और 1967 में क्रमश: दिल्ली एनसीटी और दक्षिण दिल्ली का दूसरे और चौथे लोकसभा में प्रतिनिधित्व किया था।
वर्ष 1966 में उन्हें भारतीय जनसंघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
वह नयी दिल्ली के पीजीडीएवी कॉलेज में इतिहास विभाग में शिक्षक थे और 1947..48 में उन्होंने ‘‘आर्गेनाइजर’’ तथा 1948 में उन्होंने ‘‘वीर अजरुन’’ हिंदी साप्ताहिक का संपादन किया। वह जम्मू,कश्मीर प्रजा परिषद् के संस्थापक सचिव भी थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मधोक के निधन पर दुख जताया है और कहा कि उनकी वैचारिक प्रतिबद्धता मजबूत थी, विचारों में सुस्पष्टता थी और उन्होंने नि:स्वार्थ भाव से खुद को राष्ट्र और समाज को समर्पित कर दिया था।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जनसंघ के दिग्गज नेता श्री बलराज मधोक के दुखद निधन पर शोक जताता हूं। बलराज मधोक जी की वैचारिक प्रतिबद्धता मजबूत थी और विचार काफी स्पष्ट थे। वह नि:स्वार्थ भाव से देश और समाज की सेवा में समर्पित थे।’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कई मौके पर बलराज मधोक जी से वार्तालाप करने का अवसर मिला। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार के प्रति संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
वे गणमान्य शिक्षाविद, विचारक, इतिहासवेत्ता, लेखक एवं राजनीतिक विश्लेषक भी हैं।
उनका जन्म २५ फ़रवरी १९२० को जम्मू एवं काश्मीर राज्य के अस्कार्डू में हुआ था। उनकी उच्च शिक्षा लाहौर विश्वविद्यालय में हुई।
१८ वर्ष की आयु में ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सम्पर्क में आये। सन १९४२ में भारतीय सेना में सेवा (कमीशन) का प्रस्ताव ठुकराते हुए उन्होने आर एस एस के प्रचारक के रूप में देश की सेवा करने का व्रत लिया।उन्होंने ३० से अधिक किताबें लिखी हैं
फरवरी, 1973 में कानपुर में जनसंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने एक नोट पेश किया। उस नोट में मधोक ने आर्थिक नीति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण पर अपनी अलग बातें कही थीं।मधोक ने संगठन मंत्रियों को हटाकर जनसंघ की कार्यप्रणाली को ज्यादा लोकतांत्रिक बनाने की मांग भी उठाई थी। लालकृष्ण आडवाणी उस समय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। वे मधोक की इन बातों से इतने नाराज हो गए कि आडवाणी ने मधोक को पार्टी का अनुशासन तोड़ने और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उन्हें तीन साल के लिये पार्टी से बाहर कर दिया गया। इस घटना से बलराज मधोक इतने आहत हुए थे कि फिर कभी नहीं लौटे।
मधोक जनसंघ के जनता पार्टी में विलय के खिलाफ थे। 1979 में उन्होंने ‘भारतीय जनसंघ’ को जनता पार्टी से अलग कर लिया। उन्होंने अपनी पार्टी को बढ़ाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई।