Ad

Archive for: January 2017

E C Transfers14 IPS Officers in Pb: Rao New Commissioner For ASR

[Chandigarh,Punjab]14 IPS Officers Shuffled in Punjab.The new Commissioner of Police of Amritsar will be G Nageshwara Rao.
Election Commission today transferred 14 IPS officers in Punjab, where polling for the assembly election is scheduled for February 4.
The commission shifted SSP of nine districts –
Muktsar,
Tarn Tarn,
Ferozepur,
Patiala,
Batala,
Fazilka,
Faridkot,
Kapurthala, and
Mansa,
Among the transferred officers included three IGPs.
While Nilabh Kishore will be the new IGP Bathinda zone,
B Chandrasekhar will be new IGP Patiala zone.
Besides, Amit Prasad will be new IGP Intelligence.

भरतपुर में पर्यटकों की सुविधा के लिये’लेजगो’एप्प

[जयपुर]भरतपुर में पर्यटकों की सुविधा के लिये’लेजगो’एप्प
पर्यटन को बढावा देने के लिये लेज्गों एप्प की शुरूआत की गई है
भरतपुर जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये एक एप्प की शुरूआत की है।
भरतपुर के जिला कलेक्टर एन के गुप्ता के अनुसार ‘लेजगो’ नामक एप्प में पर्यटक स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
इस एप्प में भरतपुर के 30 स्थानों को शामिल किया गया है।
भरतपुर आने वाले सभी देशी विदेशी पर्यटकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिये इस पहल की शुरूआत की गई है।
कलेक्टर गुप्ता के अनुसार आईओटी यंत्र को पर्यटन स्थल पर स्थापित किया जाता है जो पर्यटकों को स्मार्ट फोन के जरिये एप्प के माध्यम से सभी सूचनाएं उपलब्ध कराता है। यह यंत्र राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यक्ति को स्वागत का संदेश देता है और जब उपयोगकर्ता इसकी रेंज में आता है तो सभी सूचनाएं स्वत: डाउनलोड होने लगती है।

सीआईएसऍफ़ की संरक्षिका”ने आरएम् एल में नाईट शेल्टर कैंप लगाया

[नई दिल्ली]”संरक्षिका” ने आर एम् एल में तीमारदारों के लिए नाईट शेल्टर कैंप[ ]रैनबसेरा] लगाया \बीते दिन जे पी नड्डा ने भी धर्मशाला परिसर लोगों को समर्पित किया था |
सी आई एस ऍफ़ की वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बाबा खरग सिंह मार्ग पर स्थित राम मनोहर लोहिया हस्पताल में रैनबसेरा की व्यवस्था कराई|अध्यक्षा श्रीमती नीलम सिंह ने आज प्रातः ५० बिस्तरों वाले कैंप का उद्घाटन किया|डिपुटी कमांडेंट मंजीत सिंह के अनुसार
इस कैंप में महिला और पुरुष तीमारदारों को सर्दी से बचने के लिए प्रत्येक प्रकार की सुविधा मुहैय्या करवाई जाएगी |यहां एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा
इससे पूर्व जे पी नड्डा ने भी डॉ आर एम एल अस्पताल में “धर्मशाला परिसर” लोगों को समर्पित किया
दिल्ली से बाहर के गरीब रोगियों के साथ आने वाले सहायकों के लिए नि:शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी.नड्डा ने बीते दिन डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में ‘धर्मशाला परिसर’ का उद्घाटन किया। इस परिसर में 35 बिस्‍तरों वाले एकल, दो और शयनकक्ष कमरों के साथ एक तल महिलाओं के लिए आरक्षित होने की सुविधा उपलब्‍ध है। इस परिसर का निर्माण करीब 6.15 करोड़ रूपए के परिव्यय से किया गया है |और यह आगंतुकों के लिए नि:शुल्‍क संचार सुविधाओं का लाभ भी प्रदान करता है।

Ex CM Bahuguna Slaps Legal Notice on Harish Rawat

[Dehradun,UK] Ex CM Bahuguna Slaps Legal Notice on Harish Rawat
BJP leader Vijay Bahuguna has slapped a legal notice on Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat and his media advisor Surendra Kumar demanding an unconditional public apology from them for accusing him and his family of promoting the interests of a foreign company.
Serving the notice to Rawat and Kumar through his lawyer yesterday, Bahuguna threatened to file a criminal defamation case against them if they did not offer an unconditional public apology for hurling the “baseless” allegation against him and his family.
Rawat’s media advisor and spokesman Kumar at a press conference recently had demanded an investigation by the Enforcement Directorate into the “dramatic rise of a London- based company’s turnover from 50,000 pounds in 2011 to 250 million pounds by April 2013” when Bahuguna was the chief minister of Uttarakhand.
Citing the findings of the International Consortium of Investigative Journalists in this regard, Kumar had alleged that Bahuguna’s son was linked to a firm of which the London-based company was a subsidiary.
Bahuguna rebutted the charges as “unfounded” and said they were levelled at the behest of Chief Minister Harish Rawat to malign him ahead of the forthcoming assembly elections in the state
file photo

५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक

[नई दिल्ली]५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक
५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों की मीडिया कवरेज के लिए नियमावली जारी की गैहै जिसके अंतर्गत ५ राज्यों में होने जा रहे चुनावों के ४८ घंटे पूर्व जनमत सर्वेक्षण के प्रदर्शन पर रोक लगाईं गई है
गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की राज्य विधानसभाओं के आम चुनाव-के लिए 1951 की धारा 126 की जानकारी दी गई है
इन पाँचों विधान सभाओं के लिए आम चुनाव का कार्यक्रम 4 जनवरी 2017 को चुनाव आयोग ने घोषित कर दिया है। चुनाव में मतदान सात चरणों में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 में निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए तय समय से
48 घंटे पूर्व अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी प्रकार के उपकरण के साथ-साथ किसी अन्य माध्यम द्वारा चुनाव सामग्री को प्रदर्शित करने की मनाही है।
कथित 126 धारा के कुछ अंश निम्न हैं
(126. मतदान होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं या किसी भी तरह के जनमत सर्वेक्षण पर रोक”
किसी चुनाव में मतदान के लिए तय निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान सिनेमा, टेलीविजन या इसी तरह के प्रचार माध्यम द्वारा जनता में किसी तरह की प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नही किया जाएगा
उल्लंघन करने वाले को दो वर्ष का कारावास या जुर्माना या फिर दोनों एक साथ होगा।

Spicejet Plane Lands Without Hydraulic Fluid :176 safe

[New Delhi] Spicejet Plane Lands Without Hydraulic Fluid :176 safe
A Delhi-bound SpiceJet aircraft from Bengaluru with 176 persons onboard landed under emergency conditions at the Indira Gandhi International Airport this morning following partial failure of hydraulic system.
All passengers and crew of SpiceJet flight SG 136 are safe
The Boeing 737 aircraft landed at around 0845 hours,

हॉलीवुड+बॉलीवुड में अभिनय की धाक जमाने वाले दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का निधन

[मुंबई]हॉलीवुड +बॉलीवुड में अपने अभिनय की धाक जमाने वाले दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का निधन
इंग्लिश=हिंदी और कन्नड़ फिल्मो में अपनी नायाब अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाल दिग्गज अभिनेता ओमपुरी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से अपने घर पर निधन हो गया।वह 66 वर्ष के थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह दिल का तेज दौरा पड़ने से उनका उपनगरीय अंधेरी स्थित अपने घर पर निधन हो गया।
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक, फीचर फिल्मों में हास्य+खलनायक से लेकर गंभीर कलात्मक फिल्मों में कई बेहतरीन किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता अपनी बहुमुखी अदाकारी के लिए पहचाने जाते थे। अभिनेता ने भारत+पाकिस्तान+ब्रिटेन + हॉलीवुड की अनेक फिल्मों में काम किया।
ओमपुरी को 1990 में देश के चौथे सबसे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म श्री’ से सम्मानित किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओमपुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है और साथ ही थिएटर एवं फिल्मों में उनके लंबे योगदान को याद किया।
अक्षय कुमार+करन जौहर+अनुपम खेर+जावेद अख्तर +महेश भट्ट सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने ओमपुरी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति बताया।

श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज दे जन्‍म दिहाड़े ते मैं सभानू जी आईयां आखदां हां :पीएम “मोदी

patna-sahib[पटना, बिहार]श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज दे जन्‍म दिहाड़े ते मैं सभानू जी आईयां आखदां हां :पीएम “मोदी
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने तख़्त पटना साहिब में मनाये जा रहे गुरु गोबिंद सिंह जी के ३५० प्रगटोत्सव में माथा टेका और हम हुमा के आई साध सगत को पंजाबी में संबोधित भी किया
प्रस्तुत है उनके भाषण के कुछ अंश
श्री पटना साहिब, गुरू दी नगरी विखे दशमेश पिता साहिब श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज दे जन्‍म दिहाड़े ते गुरू साहिबान दी बख्‍शीश लेन आई साध-संगत, तुहाणु मैं जी आईयां आखदां हां। इस पवित्र दिहाड़े ते मैं तुहाणु सारियां नू नवे साल दी लख-लख बधाईयां भी दिंदा हां।
आज हम पटना साहिब की इस पवित्र धरती पर इस प्रकाश-पर्व को मनाने में भाग्‍यशाली हुए हैं। लेकिन आज पूरे विश्‍व में जहां-जहां भारतीय रहते हैं, सिख समुदाय रहता है, दुनिया के सभी देशों में भारत सरकार ने हमारी एम्‍बेसीज के माध्‍यम से इस प्रकाश-पर्व मनाने के लिए योजना बनाई है ताकि न सिर्फ हिन्‍दुस्‍तान में लेकिन पूरे विश्‍व को इस बात का अहसास हो कि गुरू गोविंद सिंह महाराज साढ़े तीन सौ साल (350) पूर्व एक ऐसा दिव्‍यात्‍मा का जन्‍म हुआ, जिसने मानवता को कितनी बड़ी प्रेरणा दी। ये विश्‍व को भी परिचय हो उस दिशा में भारत सरकार ने भरपूर प्रयास किया है।
मैं श्रीमान नीतीश जी को, सरकार को, उनके सभी सा‍थियों को और बिहार की जनता को विशेष रूप से अभिनंदन देता हूं क्‍योंकि पटना साहिब में ये प्रकाश-पर्व एक विशेष अहमियत रखता है। हिन्‍दुस्‍तान की एकता, अखंडता, भाईचारा, सामाजिक समरसता, सर्वपंत समभाव इसका बहुत ही मजबूत संदेश देने की ताकत ये पटना साहिब में प्रकाश-पर्व को मनाने में है और इसलिए नीतीश जी ने जिस मेहनत के साथ स्‍वयं, मुझे बताया जाता था, कि स्‍वयं गांधी मैदान आ करके, हर चीज की बारीकी से चिंता करके इतने बड़े भव्‍य समारोह की योजना की है।
कार्यक्रम का स्‍थल भले पटना साहिब में हो, लेकिन प्रेरणा पूरे हिन्‍दुस्‍तान को है; प्रेरणा पूरे विश्‍व को है। और इसलिए ये प्रकाश-पर्व हमें भी मानवता के लिए किस रास्‍ते पर चलना है, हमारे संस्‍कार क्‍या हैं, हमारे मूल्‍य क्‍या हैं, हम मानव जाति को क्‍या दे सकते हैं, इसके लिए एक पुन: स्‍मरण करके नए उमंग, उत्‍साह और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का यह अवसर है।
गुरू गोविंद सिंह जी महाराज एक त्‍याग की प्रतिमूर्ति थे। हम कल्‍पना कर सकते हैं कि आंखों के सामने अपने पूज्‍य पिता का बलिदान देखें और अपनी ही मौजूदगी में अपनी संतानों को भी आदर्शों के लिए, मूल्‍यों के लिए, मानवता के लिए बलि चढ़ते देखें, और उसके बाद भी त्‍याग की पराकाष्‍ठा देखें; गुरू गोविंद सिंह जी महाराज भी इस गुरू परम्‍परा को आगे बढ़ा सकते थे, लेकिन इनकी दीर्घ-दृष्टि थी कि उन्‍होंने ज्ञान को केंद्र में रखते हुए गुरू ग्रंथ साहिब के हर शब्‍द को जीवन-मंत्र मानते हुए हम सबके लिए आखिर में यही कहा; अब गुरू ग्रंथ साहिब ही, उसका हर शब्‍द, उसका हर पन्‍ना आने वाले युगों तक हमें प्रेरणा देता रहेगा। ये भी, ये भी उनके त्‍याग की मिसाल का अंश था; उससे भी आगे जब पंच प्‍यारे और खालसा पंथ की रचना, उसमें भी पूरे भारत को जोड़ने का उनका प्रयास था।
जब लोग आदि शंकराचार्य की चर्चा करते हैं तो कहते हैं कि आदि शंकर ने हिन्‍दुस्‍तान के चारों कोनों में मठ का निर्माण करके भारत की एकता को बल देने का प्रयास किया था। गुरू गोविंद सिंह महाराज साहब ने भी हिन्‍दुस्‍तान के अलग-अलग कोने से उन पंच-प्‍यारे की पसंद करके समग्र हिन्‍दुस्‍तान को खालसा परम्‍परा के द्वारा एकता के सूत्र में बांधने का उस जमाने में अद्भुत प्रयास किया था, जो आज भी हमारी विरासत है। और मैं हमेशा हृदय से अनुभव करता हूं कि मेरा कुछ खून का रिश्‍ता है क्‍योंकि जो पहले पंच-प्‍यारे थे उन पंच-प्‍यारों को उनको ये नहीं कहा गया था आपको ये मिलेगा, आपको ये पद मिलेगा, आप आगे आइए। नहीं, गुरू गोविंद सिंह महाराज साहिब का कसौटी का मानदंड भी बड़ा ऊंचा रहता था। उन्‍होंने तो सर कटवाने के लिए निमंत्रण दिया था; आइए, आपका सर काट दिया जाएगा और इस त्‍याग के आधार पर तय होगा आगे कैसे बढ़ना है। और अपना सर देने के लिए देश के अलग-अलग कोने से लोग आगे आए, उसमें एक गुजरात के द्वारिका का दर्जी समाज का बेटा, वो भी आगे आया और पंच-प्‍यारों में उसने जगह पाई। गुरू गोविंद सिंह महाराज साहब ने उसको गले लगाया और पंच-प्‍यारे खालसा परम्‍परा निर्माण तो किया था गुरू गोविंद सिंह महाराज साहब ने, वे चाहते उस दिशा में ये परम्‍परा चल सकती थी, लेकिन ये उनका त्‍याग, उनकी ऊंचाई थी कि गुरू गोविंद सिंह महाराज साहब ने स्‍वयं को भी उस बंधनों में बांध दिया, और उन्‍होंने कहा कि ये जो पंच-प्‍यारे हैं, ये जो खालसा परम्‍परा बनी है; मेरे लिए भी क्‍या करना, न करना; कब करना, कैसे करना; ये जो निर्णय करेंगे मैं उसका पालन करूंगा।
मैं समझता हूं कि गुरू गोविंद सिंह जी महाराज साहब का इससे बड़ा त्‍याग की कल्‍पना कोई कर नहीं सकता कि जिस व्‍यवस्‍था वो खुद को खड़ी की, खुद की प्रेरणा से जो व्‍यवस्‍था खड़ी हुई, लेकिन उस व्‍यवस्‍था को उन्‍होंने अपने सर पर बिठाया और स्‍वयं को उस व्‍यवस्‍था को समर्पित कर दिया और उस महानता का परिणाम है आज साढ़े तीन सौ (350) साल का प्रकाश-पर्व मनाते हैं तब दुनिया के किसी भी कोने में जाएं, सिख परम्‍परा से जुड़ा हुआ कोई भी व्‍यक्ति होगा वो वहां नतमस्‍तक होता है, अपने-आप को समर्पित करता है। गु्रू गोविंद सिंह जी महाराज साहब ने जो परम्‍परा रखी थी उस परम्‍परा का पालन करता है।
तो ऐसी एक महान प्रेरणा गुरू गोविंद सिंह जी महाराज को जब याद करते हैं तो कुछ इतिहासकार शौर्य और वीरता के पहलू को ही प्रकट करते हैं। लेकिन उनकी वीरता के साथ उनकी जो धीरता थी, धैर्य था, वो अद्भुत था। वे संघर्ष करते थे लेकिन त्‍याग की पराकाष्‍ठा अभूतपूर्व थी। वे समाज में बुराइयों के खिलाफ लड़ते थे। ऊंच-नीच का भाव, जातिवाद का जहर, उसके खिलाफ भी लड़ाई लड़के समाज को एकता के सूत्र में बांधना, सबको समानता, इसमें कोई ऊंच-नीच का भेद न हो, उसके लिए जीवन-पर्यन्‍त अपनों के बीच भी वो आग्रहपूर्वक बातों को मनावाने में अपना जीवन खपाते रहे थे।
समाज-सुधारक हो, वीरता की प्रेरणा हो, त्‍याग और तपस्‍या की तपोभूमि में अपने आपको तपाने वाला व्‍यक्तित्‍व हो, सब गुण सम्‍पन्‍न, ऐसा गुरू गोविंद सिंह जी महाराज साहब का जीवन आने वाली पीढि़यों को प्रेरणा देता रहे। हम भी सर्वपंत समभाव के साथ समाज का हर वर्ग बराबर है, न कोई ऊंच है न कोई नीच है, न कोई अपना है न कोई पराया है; इन महान मंत्रों को ले करके हम भी देश में सब दूर उन आदर्शों को प्रस्‍थापित करेंगे।
देश की एकता मजबूत बनेगी, देश की ताकत बढ़ेगी, देश प्रगति की नई ऊंचाईयों को प्राप्‍त करेगा। हमें वीरता भी चाहिए, हमें धीरता भी चाहिए; हमें शौर्य भी चाहिए, हमें पराक्रम भी चाहिए; हमें त्‍याग और तपस्‍या भी चाहिए। ये संतुलित समाज व्‍यवस्‍था, ये गुरू गोविंद सिंह जी महाराज साहब के हर शब्‍द में, जीवन के हर काम में हमें प्रेरणा देने वाली रही है और इसलिए आज इस महान पवित्र आत्‍मा के चरणों में सर झुकाने का सौभाग्‍य मिला है।
आज गुरू गोविंद जी महाराज साहब के उसी स्‍थान पर आ करके गुरू ग्रंथ साहिब को भी नमन करने का सौभाग्‍य मिला है, मुझे विश्‍वास है कि ये हमें प्रेरणा देता रहेगा। यहां नीतीश जी ने एक बहुत महत्‍वपूर्ण बात को स्‍पर्श किया। महात्‍मा गांधी चम्‍पारण सत्‍याग्रह की शताब्‍दी, लेकिन मैं नीतीश जी को हृदय से एक बात के लिए अभिनंदन करता हूं। समाज परिवर्तन का काम बड़ा कठिन होता है, बहुत मुश्किल काम होता है। उसको हाथ लगाने की हिम्‍मत करना भी बड़ा मुश्किल काम होता है। लेकिन उसके बावजूद भी नशा-मुक्ति का जिस प्रकार से उन्‍होंने अभियान चलाया है। आने वाली पीढि़यों को बचाने के लिए उन्‍होंने जो बीड़ा उठाया है, मैं उनकी बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं, बधाई देता हूं।
और मैं भी पूरे बिहार-वासियों से, सभी राजनीतिक दलों से, सभी सामाजिक जीवन में काम करने वालों से यही गुजारिश करूंगा, ये काम सिर्फ सरकार का नहीं है, ये काम सिर्फ नीतीश कुमार का नहीं है, ये काम सिर्फ किसी राजनीतिक दल का नहीं है; ये जन-जन का काम है। उसको सफल बनाएंगे तो बिहार देश की प्रेरणा बन जाएगा। और मुझे विश्‍वास है कि जो बीड़ा नीतीश जी ने उठाया है वो जरूर सफल होंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी को बचाने के काम में गुरू गोविंद सिंह जी महाराज का ये प्रकाश-पर्व भी उनको आशीर्वाद देगा, उनको एक नई ताकत देगा। और मुझे विश्‍वास है कि बिहार देश की एक बहुत बड़ी अनमोल शक्ति बनेगा, देश को आगे बढ़ाने में बिहार बहुत बड़ा योगदान करेगा। क्‍योंकि ये बिहार की धरती है जिसने गुरू गोविंद सिंह जी महाराज साहब से अब तक अनेक महापुरुष हमें दिए हैं। राजेन्‍द्र बाबू की याद करें। चम्‍पारण सत्‍याग्रह, सत्‍याग्रह की कल्‍पना की भूमि है ये है। जयप्रकाश नारायण, कर्पूरी ठाकुर; अनगिनत, अनगिनत नर-रत्‍न इस धरती ने मां भारती की सेवा में दिए हैं। ऐसे भूमि पर गुरू गोविंद सिंह जी महाराज वो प्रेरणा हम सबके लिए एक नया आदर्श, नई प्रेरणा, नई शक्ति देती है। इसी एक अवसर को, प्रकाश-पर्व को, ज्ञान के प्रकाश को जीवनभर अपने अंदर ले जाने के संकल्‍प के साथ हम इस प्रकाश-पर्व को मनाएं।
विश्‍वभर में जो भी भारत सरकार के अलग-अलग मिशन्‍स के द्वारा, एम्‍बेसीज के द्वारा ये प्रकाश-पर्व मनाया जा रहा है। मैं विश्‍वभर में फैले हुए गुरू गोविंद सिंह जी महाराज साहब का स्‍मरण करनेवाले सभी जनों को अंत:करण पूर्वक बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं, बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत सरकार ने इस प्रकाश-पर्व को बहुत व्‍यापक रूप से हिन्‍दुस्‍तान और हिन्‍दुस्‍तान के बाहर मनाने की योजना बनाई है, समिति बनाई है।
सौ करोड़ रुपया उस काम के‍ लगाया है। रेलवे ने अलग से करीब 40 करोड़ रुपया लगा करके स्‍थाई व्‍यवस्‍थाएं इस प्रकाश-पर्व के नि‍मित्‍त खड़ी की हैं। भारत सरकार के सांस्‍कृतिक विभाग ने भी करीब 40 करोड़ रुपया लगा करके अनेक विद् योजनाओं को साकार करने की दिशा में काम किया है ताकि ये हमेशा-हमेशा आने वाली पीढि़यों को प्रेरणा देने वाला काम बने, उस दिशा में हम काम कर रहे हैं और आगे भी इस काम को आगे बढ़ाते जाएंगे। मैं फिर एक बार इस अवसर पर, इस पवित्र अवसर पर, सहभागी बनने का मुझे सौभाग्‍य मिला, अपने जीवन को धन्‍य मानता हूं।
आप सबसे प्रणाम करते हुए जो बोले सो निहाल, सत् श्री अकाल
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the 350th Prakash Parv celebrations of Guru Gobind Singh Ji, in Patna, Bihar on January 05, 2017.

MSME Organizing Two Day Exhibition In Mathura;Self Employment Promotion

[Mathura,UP]MSME Organizing Two Day Exhibition In Mathura;Self Employment Promotion
MSME (Ministry of Micro, Small & Medium Enterprises) Development Institute, Agra is organising two day National Vendor Development Programme (NVDP) cum Industrial Exhibition from January 7.
As per VM Jha, Deputy Director (I/C) MSME-Development Institute, Agra
.”The purpose of the exhibition, being organised in association with National Chamber of Commerce and Industries Mathura at BN Poddar Inter college Mathura ground is to enhance productivity and export promotion in micro, small and medium enterprises sector,”
According to Jha, another purpose of the program is to make concept of Make in India, Skill India, Digital India, Start up India clear to youth who are desirous of self employment through either of these schemes.
“Besides
Ministry of Defence,
Ordnance Factory Muradnagar,
Mathura Refinery,
National Hydro Power Corporation,
National Small Industries Corporation (NSIC),
Association for State Road Transport Undertaking (ASRTU),
BHEL,
Mazagaon Dockyard Ship Builders Ltd Mumbai, MSME units
would also put up their products in around 80 stalls,” Brajesh Yadav, Assistant Director MSME- Development Institute, Agra said

Kejriwal’s Tainted PS Rajendra ,Blaming CBI,Seeks Voluntary Retirement

[New Delhi] Kejriwal’s Tainted Principal Secy Rajendra Kumar ,Blaming CBI,Seeks Voluntary Retirement
He is charge sheeted by CBI in an alleged graft case,
Chief Minister Arvind Kejriwal’s former Principal Secretary Rajendra Kumar has alleged that he was repeatedly told by the interrogators to implicate the CM.
In his letter to Delhi Chief Secretary, Kumar, a 1989 batch IAS officer, said he has never earlier experienced the kind of such utter “disregard” for system, process, protocol, transparency, decency which he had experienced first-hand in his own case.
Kumar,, alleged, “I was repeatedly told that I would be let free if I implicate Chief Minister Arvind Kejriwal” and added that this “may be this was the reason for the agency to go to such extraordinary length”.
“Not only this the CBI, just to force people to implicate me and the Chief Minister, has beaten up dozens of people and some of them sustained permanent major injuries,” Kumar alleged.
The officer, was principal secretary to the Chief Minister at the time of his arrest in July last year and subsequently suspended,
Reacting to the development, Kejriwal attacked Prime Minister Narendra Modi, saying “why the PM is so scared of us”.
“CBI raids my office, pressurises officer to implicate me. CBI raids Satyendar Jains office. Why are u so so scared of us Modi Ji? Chill (sic),” Kejriwal alleged in a tweet.
CBI had last month filed a charge sheet against Kumar for alleged criminal conspiracy, cheating and forgery under Indian Penal Code besides provisions of Prevention of Corruption Act along with eight others and Endeavour Systems private Limited.
It was alleged by CBI in the FIR that the accused persons had entered into a criminal conspiracy and caused a loss of Rs 12 crore to the Delhi Government in award of contracts between 2007 and 2015.
The FIR had also claimed that the officials had taken “undue benefit” of over Rs three crore while awarding the contract