Ad

भरतपुर में पर्यटकों की सुविधा के लिये’लेजगो’एप्प

[जयपुर]भरतपुर में पर्यटकों की सुविधा के लिये’लेजगो’एप्प
पर्यटन को बढावा देने के लिये लेज्गों एप्प की शुरूआत की गई है
भरतपुर जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये एक एप्प की शुरूआत की है।
भरतपुर के जिला कलेक्टर एन के गुप्ता के अनुसार ‘लेजगो’ नामक एप्प में पर्यटक स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
इस एप्प में भरतपुर के 30 स्थानों को शामिल किया गया है।
भरतपुर आने वाले सभी देशी विदेशी पर्यटकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिये इस पहल की शुरूआत की गई है।
कलेक्टर गुप्ता के अनुसार आईओटी यंत्र को पर्यटन स्थल पर स्थापित किया जाता है जो पर्यटकों को स्मार्ट फोन के जरिये एप्प के माध्यम से सभी सूचनाएं उपलब्ध कराता है। यह यंत्र राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यक्ति को स्वागत का संदेश देता है और जब उपयोगकर्ता इसकी रेंज में आता है तो सभी सूचनाएं स्वत: डाउनलोड होने लगती है।