Ad

Tag: RajasthanTourism

राजस्थान में सुशासनार्थ “कलम” पर पकड़ जरुरी है [व्यंग]


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

राजस्थानी चेयर लीडर

औए झल्लेया! मुबारकां!!औए हसाड़े पर्यटन मंत्री, विश्वेन्द्र सिंह ने पिंक सिटी प्रेस क्लब के सदस्यों लिए टॉप क्लास की टूरिज्म सुविधाओं को सुनिश्चित किया गया है
अब 40 पत्रकारों को (20 पत्रकार प्रति छह माह में) मय परिवार एक दिवस के लिए राजस्थान पर्यटन विकास निगम की होटलों में एक रात्रि आवास व भोजन राजस्थान पर्यटन के अतिथि के रूप में उपलब्ध करवाया जावेगा। भ्रमण उपरान्त पत्रकारों से सुझाव व प्रतिक्रियाएं आमंत्रित कर पर्यटन का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

झल्ला

मेरे चतुर सुजान जी !सुशासन दिखाने के लिए कलम को भी काबू रखना जरुरी है

राजस्थानी परबतसर में अनेक पर्यटन स्थल लेकिन विकास के लिए प्रयास नहीं-पर्यटन मंत्री

[जयपुर]राजस्थान के परबतसर में अनेक पर्यटन स्थल लेकिन विकास के लिए प्रयास नहीं-पर्यटन मंत्री
पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि विधानसभा क्षेत्र परबतसर में पिछले पांच वर्ष में पर्यटन के विकास से सम्बन्धित कोई कार्य नहीं कराए गए
उन्होंने कहा के पर्यटन स्थलों के विकास के प्रस्ताव प्राप्त होने पर उचित परीक्षण कराकर उनके विकास का प्रयास किया जाएगा।
मंत्री सदन में प्रश्नकाल के दौरान इस सम्बन्ध में विधायको की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे।
विधायक रामनिवास गावड़िया के मूल प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष में विधानसभा क्षेत्र परबतसर में पर्यटन के विकास से सम्बन्धित कोई कार्य नहीं कराए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र के कुछ स्थल पर्यटन की दृष्टि से उपयोगी हैं। उन्होने कहा कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र के राना बाई का मंदिर व अन्य पर्यटन क्षेत्रों के विकास का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है लेकिन बजट उपलब्धता और प्राथमिकता चिन्हित कर प्रकरण में उचित निर्णय किया जाएगा

ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 में राजस्थान के पर्यटक उत्पादों ने आकर्षित किया

[ग्रे,नॉएडा,जयपुर] ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 में राजस्थान के पर्यटक उत्पादों ने आकर्षित किया ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 में राजस्थान पर्यटन ने आकर्षित किया
ग्रेटर नोएडा में आयोजित तीन दिवसीय ट्रेवल एक्सपो एंड ट्रेड शो -2019 ( साटे ) में दर्शकों को राजस्थान पर्यटन के पेवेलियन की ओर खींच रहा है|
राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक डॉ.गुंजित कौर के अनुसार साटे के इस 26 वें संस्करण में साउथ एशिया के 50 देशों के एक हज़ार से भी अधिक संभागियों ने भाग लिया। राजस्थान पर्यटन पेवेलियन में देश विदेश के पर्यटक उद्यमियों एवं टूर ऑपरेटर्स ने राजस्थान के पर्यटन स्थलों विशेष कर हेरिटेज की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों एवं पैलेस ऑन व्हील्स जैसे पर्यटक उत्पादों में गहरी रूचि दर्शाई
राजस्थान पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री एच. एल. गुइटे और पैलेस ऑन व्हील्स के महाप्रबंधक श्री प्रदीप बोहरा एवं श्री संजीव शर्मा ने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शाही रेल गाड़ियों में शुमार लग्जरी ट्रेन की लोक प्रियता की जानकारी दी। साथ ही प्रदेश के अन्य लोकप्रिय पर्यटन पैकेज टूयर की जानकारी भी दी।
केंद्रीय पर्यटन सचिव श्री योगेंद्र त्रिपाठी ने भी राजस्थान पवेलियन का अवलोकन किया

भरतपुर में पर्यटकों की सुविधा के लिये’लेजगो’एप्प

[जयपुर]भरतपुर में पर्यटकों की सुविधा के लिये’लेजगो’एप्प
पर्यटन को बढावा देने के लिये लेज्गों एप्प की शुरूआत की गई है
भरतपुर जिला प्रशासन ने ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये एक एप्प की शुरूआत की है।
भरतपुर के जिला कलेक्टर एन के गुप्ता के अनुसार ‘लेजगो’ नामक एप्प में पर्यटक स्थलों की जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी।
इस एप्प में भरतपुर के 30 स्थानों को शामिल किया गया है।
भरतपुर आने वाले सभी देशी विदेशी पर्यटकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिये इस पहल की शुरूआत की गई है।
कलेक्टर गुप्ता के अनुसार आईओटी यंत्र को पर्यटन स्थल पर स्थापित किया जाता है जो पर्यटकों को स्मार्ट फोन के जरिये एप्प के माध्यम से सभी सूचनाएं उपलब्ध कराता है। यह यंत्र राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से व्यक्ति को स्वागत का संदेश देता है और जब उपयोगकर्ता इसकी रेंज में आता है तो सभी सूचनाएं स्वत: डाउनलोड होने लगती है।