Ad

Archive for: April 2018

यूपी में है दम एक्सीडेंट हर कदम,अब ट्रक+वैन टक्कर में ९ की मौत,7 घायल

लखीमपुर खीरी (उप्र] यूपी में है दम एक्सीडेंट हर कदम,अब ट्रक+वैन टक्कर में ९ की मौत,7 घायल|उत्तर प्रदेश में दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही |आये दिन मानवीय भूल+प्रशासनिक उपेक्षा +पोलिस और आरटीओ आदि में भ्र्ष्टाचार के फलस्वरूप घातक दुर्घटनाएं घटित हो रही है |बीते दिनों ट्रैन औरस्कूल बस में हुई टक्कर से उत्पन्न क्रंदन अभी कम भी नहीं हुआ के लखीमपुर खीरी जिले के पसगावां थानाक्षेत्र में आज तड़के एक टाटा मैजिक वैन सड़क किनारे खडे़ ट्रक से जा टकरायी। इस हादसे में वैन में सवार नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि सात अन्य घायल हो गये ।घटना पसगांवा थानाक्षेत्र के तहत आने वाले उछौलिया में एक ढाबे के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर घटी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन चालक बहुत तेज वाहन चला रहा था और अचानक नियंत्रण खो देने की वजह से वैन की सड़क किनारे खडे़ ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई।

World Leaders to Halve Malaria Across Commonwealth Nations

[Delhi,India]World Leaders to Halve Malaria Across Commonwealth Nations
53 leaders of Commonwealth nations committed to halve the burden of malaria across the Commonwealth within five years.
Backed by financial, political and scientific commitments worth over £2.9bn ($4.1bn) made at the Malaria Summit London 2018, this commitment injects renewed energy to help put the world on track towards beating the disease.
Seventy days ago, organisations from around the world joined to launch the Malaria Must Die campaign, calling upon the Commonwealth to step up and take bold political action in the fight against the world’s oldest and deadliest disease

चीफ जस्टिस के रूप में पंजाब पहुंचेंगे जस्टिस कृष्ण मुरारी

[चंडीगढ़,पंजाब] चीफ जस्टिस के रूप में पंजाब पहुंचेंगे जस्टिस कृष्ण मुरारी|पंजाब और हरियाणा है कोर्ट में अभी भी ३५ जज कम है| ८५ रिक्तियां है जबकि केवल ५० जज ही पोस्टेड हैं |
जस्टिस कृष्ण मुरारी को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश चुना गया है |जस्टिस कृष्ण मुरारी वर्तमान में इलाहाबाद उच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश है| जस्टिस कृष्ण मुरारी अगले माह रिटायर होने जा रहे मुख्य न्यायाधीश एस जे वजीफदार का स्थान ग्रहण करेंगे | ९ जुलाई १९५८ के जन्मे जस्टिस कृष्ण मुरारी वकीलों के परिवार से सम्बंधित है|

वाघा बॉर्डर जैसी बीटिंग रिट्रीट से शुरुआत की जा सकती है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

राष्ट्रभक्तचिंतक

औए झल्लेया ये तो कमाल हो गया ,नार्थ कोरिया के तानाशाह किम ने सीमा की दीवार लांग कर छह दशक पुराने शत्रु साउथ कोरिया संग हाथ मिला लिया,भारत के नरेंद्र मोदी भी डॉकलाम को भुला कर चीन जाकर वहां के जीवन पर्यन्त शासक जिनपिंग संग सैर कर रहे हैं|पींगे बढ़ा रहे है |नौका विहार कर रहे हैं |काश भारत और पाकिस्तान में भी सात दशकों से चली रही शत्रुता समाप्त होजाये |

झल्ला

भापा जी गल तो आपजी बहुत ही चंगी कर रहे हो लेकिन हसाड़े मुल्क में छोटे छोटे राज्य ही आपस में पानी+जमीन+ कैपिटल +भाषा+खाना ++ के लिए लड़ते फिर रहे हैं |अगर ये सभी एक हो जाएँ तो हो जानी है बल्ले बल्ले| वैसे तिबत्तियों को उनका हक मिल जाये और वाघा बॉर्डर जैसी बीटिंग रिट्रीट हर बॉर्डर पर शुरू की जाये तो हो ही जानी है बल्ले बल्ले

सर्किल स्टाईल “कबड्डी” पर पंजाब सरकार का यूं टर्न

[लुधियाना,पंजाब]सर्किल स्टाईल कबड्डी पर पंजाब सरकार का यूं टर्न
खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा के सर्किल स्टाईल कबड्डी की मान्यता रद्द किये जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है| सोढ़ी के अनुसार पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका द्वारा भ्रामक ब्यान दिया जा रहा है|इस खेल की मान्यता रद्द नहीं की जा रही |पूर्व की भाँती इस खेल को भी पूर्ण सम्मान मिलता रहेगा |गौरतलब हे के पिछले दिनों खेल मंत्री ने पंजाब के इस पारम्परिक भारतीय खेल के महत्व को कम करते हुए व्यवस्था की आलोचना की थी और इसे अनावश्यक बताया था|आज उन्होंने कहा के उनके इस ब्यान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया था

Cylinder Explodes In Ludhiana’s Smart Colony:24 Injured

LPG[Ldh,Pb]Gas Cylinder Explodes In Smart Colony Of Proposed Smart City -Ludhiana :24 Injured
A gas cylinder exploded in a labour colony in Giaspura area here this morning, injuring 24 persons, 5 were critical,
As per local police this cylinder explosion took place in a house belonging to Ashok Kumar in Smart Colony.
The gas cylinder caught fire. and then exploded causing injuries to those who had gathered around the spot.
A portion of the building also collapsed.
As per police this Smart Colony is home to migrant labourers.

ट्रम्प के टेरिबल”एच४वीजा”कार्ड से सब तरफ टरमोइल

[वाशिंगटन]यूंएसऐ में ट्रम्प सरकार ने एच ४ वीजा प्रणाली को समाप्त किये जाने के संकेत दिए हैं इसके फलस्वरूप लगभग ७०००० भारतियों की नौकरियों पर भी तलवार लटक गई है|जाहिर है ट्रम्प के इस टेरिबल”एच४वीजा”कार्ड से सब तरफ टरमोइल का माहौल है| अनेकों कम्प्यूटर विषेशज्ञों ने पड़ौसी कनाडा का रुख करना शुरू कर दिया है चूँकि वहां जाने के लिए भी केंद्रीय परीक्षा प्रणाली से गुजरना होगा इसीलिए कोई आश्चर्य नहीं के निकट भविष्य में आइलेट या टॉफेल जैसी परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की बाढ़ आ जाये |इसके ठीक उलट यू एस ऐ में सस्ते दामों में उपलब्ध उच्च स्तरीय प्रतिभा का अभाव हो जायेगा |इसीलिए प्रभावशाली सांसदों और फेसबुक समेत अमेरिकी आईटी उद्योग के प्रतिनिधियों ने एच -4 वीजा धारकों को काम करने की मंजूरी ( वर्क परमिट ) खत्म करने की ट्रंप प्रशासन की प्रस्तावित योजना का विरोध किया है।
फेसबुक , गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी शीर्ष आईटी कंपनियों द्वारा सिलिकॉन वैली में स्थापित एफडब्ल्यूडीडॉटयूएस ने कल एक रिपोर्ट में कहा , ‘‘ इस नियम को खारिज करना और अमेरिकी कार्यबल से हजारों लोगों को हटाना उनके परिवारों के लिए विनाशकारी होगा और इससे हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा। ’’
इससे एक दिन पहले अमेरिकी मीडिया ने अमेरिकी नागरिक एवं आव्रजन सेवाओं का पत्र प्रकाशित किया जिसमें ओबामा शासन के दौरान एच -4 वीजा धारकों को काम करने की अनुमति देने वाले अधिनियम को खत्म करने का फैसला लिया गया था। एच -4 वीजा धारकों में सबसे अधिक संख्या भारतीय पेशेवरों और ज्यादातर महिलाओं की है।
एच -4 वीजा उनको दिया जाता है जो एच -1 बी वीजा धारकों के पति या पत्नी हैं।

रॉयल चैलेंजर विराट कोहली पर १२ लाख रु का जुर्माना :आईपीएल

[बेंगलुरु] रॉयल चैलेंजर विराट कोहली पर धीमा खेलने के आरोप में १२ लाख रु का जुर्माना|रॉयल चॅलेंजेर और सीएसके में बुधवार को हुए रोमांचक मुकाबिले में रॉयल चैलेंजर के कप्तान विराट कोहली पर स्लो ओवर रेट के आरोप में यह जुर्माना लगाया गया है|

विधानसभा में बेचारे सांप को पकड़ लिया तो क्या कमाल कर दिया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

वाइल्ड लाइफ वर्कर

औए झल्लेया दिल्ली विधान सभा में ५ फिट का सांप मिला है |कमीना एयर कूलर की ठंडी हवा का मजा ले रहा था | हमने मौके पर पहुँच कर तुरंत उसे काबू में किया और दिल्ली के विधायकों की जान बचाली

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाहो! कमला नेहरू रिज से भटके इस बेचारे सांप को तो आपने पकड़ लिया लेकिन यहां तो इससे बढे और जहरीले जीव हैं उनका क्या ?उन्हें कौन काबू करेगा ??

3 Including Woman Arrested with 110 Gram Heroin in Pb

[Fatehgarh Sahib,Pb] Three Including Woman Arrested with 110 Gram Heroin in Punj
The Punjab Police today claimed to have busted a gang of drug peddlers with the arrest of three persons, including a woman, near Sirhind.
They used to supply heroin to people in the rural areas and to youngsters,
Arrested were identified as
Princedeep Singh alias Prince resident of Badali Ala Singh,
Gurinder Singh alias Dara resident of Railon and
a woman,