Ad

Archive for: May 2018

Congress Grabbed Speaker Post : Karnataka Assembly

[Bangluru] Congress Grabbed Speaker Post Karnataka Assembly
Congress leader K R Ramesh Kumar is unanimously elected Speaker of the House
Earlier BJP senior leader Suresh Kumar withdrew his nomination

मोदी ने विपक्षी एकता की मुख्य झंडाबरदार ‘ममता’ की सरकार पर “पानी” फेरा

मोदी ने विपक्षी एकता की मुख्य झंडाबरदार ‘ममता’ की सरकार पर “पानी” फेरा |गौरतलब हे के कर्नाटक में पिछले दिनों मोदी के खिलाफ विपक्षी दलों ने मंच पर एकता का प्रदर्शन किया था|आज जब मोदी को अवसर मिला तो वे चुके नहीं और विपक्षी एकता के मजबूत स्तम्भ पर हमला बोल दिया |उन्होंने विश्व भारती विश्वविद्यालय में पानी की समस्या के लिए क्षमा मांगी|मालूम हो के विश्व भारती विश्वविद्यालय की स्थापना रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा की गई थी|ऐसे विश्व प्रसिद्द शिक्षण संस्थान में पानी की समस्या अपने आप में वहां की टी एम सी सरकार की आलोचना के लिए पर्याप्त है |ममता बनर्जी मुख्य मंत्री हैं|प्रधान मंत्री संस्थान के चांसलर [आचार्य] हैं
मोदी आज विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में चांसलर के रूप में आये थे| इस अवसर पर वहां के छात्रों ने पानी की समस्या से अवगत कराया |इस पर पी एम ने चांसलर के रूप में क्षमा मांगी|
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Governor of West Bengal, Shri Keshari Nath Tripathi and the Minister of State for Heavy Industries & Public Enterprises, Shri Babul Supriyo, on his arrival, in West Bengal on May 25, 2018.

राहुल गाँधी का ट्वीट “चुनौती” के बजाय पीएम को “धमकी” दिख रहा है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया देखा हसाड़े राहुल गाँधी जी ने भी ५६ इंच सीने वाले को अपना जिगरा दिखा दिया |औए राहुल गाँधी जी ने नरेंद्र मोदी को पेट्रोल के दाम काम करने की सरेआम चुनौती दे दी है |अब हमने पूरे देश में इनका तेल निकाल देना है |
देखते हैं इस मोदी का सीना कितना फूलता है?

झल्ला

मेरे चतुर सुजान! आपके राहुल गाँधी के ट्वीट को अपलोड करने से पहले पूर्णतया एडिट नहीं किया गया इसीलिए यह चुनौती की बजाय धमकी ज्यादा लग रहा है|

Capt Warns Damdami Taksal Over Threats to Dhadrianwale

[Chd,Pb] Capt Warns Damdami Taksal Over Threats to Sikh Guru
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh today issued a stern warning to the Damdami Taksal — a Sikh seminary — over their alleged threats to Sikh preacher Ranjit Singh Dhadrianwale and cautioned them against any attempt to take law into their own hands.
The chief minister also ordered the police to enhance the security of the Sikh pracharak, and to thoroughly examine the video in which the purported death threat has been issued to him
The video, which went viral on May 20, allegedly showed Damdami Taksal’s spokesperson Charanjit Singh Jassowal issuing a death threat to Dhadiranwale.
In 2016, the cavalcade of Sikh preacher Ranjit Singh Dhadrianwale was attacked by a group of heavily-armed persons near Ludhiana. Though Dhadrianwale had a miraculous escape, his follower Sant Bhupinder Singh Khalsa had died in the attack

Mehbooba Banned Begging at Religious Places Of Firdous “Srinagar”

[Srinagar,J&K]Mehbooba Bann Begging at Religious Places Of Firdous “Srinagar”
The Jammu and Kashmir government has banned begging at public and religious places and directed the police to arrest the offenders.
The order, issued by Deputy Commissioner of Srinagar, Syed Abid Rasheed Shah yesterday, said Srinagar being the summer capital of Jammu and Kashmir holds a great importance in the socio-economic landscape of the state and so it is contingent upon the administration to take all measures necessary to make the district more citizen friendly and to prevent public nuisance at all costs.
“Begging being an offence under the Act (Jammu and Kashmir Prevention of Beggary Act I960), it is imperative that strict necessary action under law be initiated against the offenders,” it stated.
The deputy commissioner directed senior superintendents of police, Srinagar and Budgam, to implement the order in letter and spirit and report the number of such arrests on daily basis.
File Photo

विधायक अमन अरोड़ा ने गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए मोबाईल क्लिनिक दिया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

आप पार्टी चीयर लीडर

औए झल्लेया देखा हसाड़े नेताओं का त्याग और समर्पण भाव | हसाड़े सुनाम से विधायक अमन अरोड़ा ने अपने स्वर्गीय पिता की स्मृति में मोबाईल क्लिनिक समाज को समर्पित किया है |इसमें इलाके के मरीजों का मुफ्त इलाज होगा

झल्ला

भापा जी! वाकई आपके विधायक का ये बधाई वाला काम है क्योंकि जब समृद्ध पंजाब की सरकार गरीबों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं देने में अरुचि दिखाएँ तो अमन अरोड़ा जैसे समाजसेवियों को आगे आना ही होगा

कांग्रेस ने जिस गवर्नर को गालियां दी उसी के हाथों कर्णाटक की सत्ता ली

[बेंगलूरू]कांग्रेस और जे डी एस ने जिस गवर्नर को गालियां दी उसी के हाथों समारोहपूर्वक कर्णाटक की सत्ता ली
भारत की राजनीति और राजनीतिक अजीब हैं
अब नवीनतम घटनाक्रम में कर्नाटक को ही ले लो
७८ विधायकों वाली कांग्रेस और ३८ विधायकों वाली जे डी एस राज्य के गवर्नर वजुभाई रूदाभाई वाला को गुजरात का दलाल कहते हुए कोसते फिर रहे थे |
तत्काल इस गुजराती गवर्नर को हटाने की मांग कर रहे थे लेकिन सत्ता आती देख उसी गवर्नर के हाथों बिना किसी लल्लोचप्पो समारोहपूर्वक हँसते हुए कर्णाटक की सरकार को ग्रहण कर लिया
इधर १०४ विधायकों वाली भाजपा ने इस शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार करते हुए काला दिवस मनाया तो उधर प्रधान मंत्री मोदी ने नए सीएम और उनके डिप्टी को बधाई ट्वीट कर दी
बहरहाल कुछ भी हो ३८ विधायकों वाले एचडी कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ही ली।
इस समारोह में विपक्ष के कई शीर्ष नेता मौजूद थे। गालियां खाने वाले राज्यपाल वजुभाई वाला ने विधान सौध परिसर में एक भव्य समारोह में कुमारस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
वाला ने ७८ विधायकों वाली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं दलित नेता जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री के रूप में भी शपथ दिलाई।
शुक्रवार को कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत जीतने के बाद मंत्रिपरिषद में अन्य सदस्य शामिल किए जाएंगे।
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी , उनकी मां एवं संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी , पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे।
इनके अलावा बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव , बसपा प्रमुख मायावती तथा सपा नेता अखिलेश यादव , राकांपा नेता शरद पवार , माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उपस्थित थे।
भाजपा ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और ‘‘ काला दिवस ’’ मनाया। इस दौरान नए गठबंधन के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किए गए जिसे पार्टी ने ‘‘ अपवित्र ’’ बताया है।

PM “Modi”Reviews Grievance Redressal In Post+Railways

[New Delhi]PM “Modi”Reviews Grievance Redressal In Post Office+Railways
Prime Minister of India Narendra Modi reviewed the progress in handling and resolution of grievances related to post offices and railways today and stressed on the importance of increasing digital transactions across the postal and rail networks.
He also reviewed the progress of nine infrastructure projects in the railway+road+petroleum, and power sectors.
These projects are spread over several states, including
Haryana+Rajasthan+Gujarat+Maharashtra+Uttar Pradesh+Odisha+Bihar+Jharkhand+West Bengal+Telangana+ Andhra Pradesh and Tamil Nadu.
The projects include the Western Dedicated Freight Corridor and the Char Dham Mahamarg Vikas Pariyojna.
Modi took note of the progress made in the implementation of the Atal Mission for Rejuvenation and Urban Transformation. He also reviewed the programme for end-to-end computerisation of targeted PDS operations,
The prime minister was chairing his 26th interaction with officials through “PRAGATI”, an ICT-based multi-modal platform for pro-active governance and timely implementation.
The 25 “PRAGATI” meetings so far have seen a cumulative review of 227 projects with a total investment of over Rs 10 lakh crore.
The resolution of public grievances has also been reviewed across a range of sectors,

एलजी+एमसीडी पर 15000 करोड़ की भूमि के घोटाले का आरोप

[नई दिल्ली] दिल्ली में सत्तारूढ़ “आप” ने एलजी और एमसीडी पर भूमि घोटाले का आरोप लगाया
बुधवार को आप पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी [आप]के राष्ट्रीय प्रवक्ता दिलीप पाण्डेय ने कहा कि दिल्ली की भाजपा शासित निगम में भाजपा के आशीर्वाद से दिल्ली के इतिहास का सबसे बड़ा भूमि घोटाला हुआ है। नॉर्थ एमसीडी की एडिशनल कमिश्नर रेनू जगदेव की चिट्ठी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नॉर्थ दिल्ली में स्थित खैबर-पास गांव इलाके के नज़दीक स्थित 95 एकड़ ज़मीन का एक टुकड़ा जिसकी अनुमानित कीमत 15000 करोड़ है, अवैध तरीके से कुछ निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के इरादे से एक प्राइवेट बिल्डर को दे दिया।
दिलीप पाण्डेय ने कहा कि चूँकि ये सरकारी संस्थान उप-राज्यपाल साहब के अधीन आते हैं, तो ये संभव ही नहीं है कि इसकी जानकारी उपराज्यपाल साहब को नहीं है। *इस पूरे प्रकरण की जानकारी दिल्ली के उप-राज्यपाल साहब के साथ-साथ एमसीडी के कमिश्नर और अधिकारियों और भाजपा के सचिव साहब को भी थी। तो सवाल ये उठता है कि भाजपा इस भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है।
आतिशी मारलीना ने भाजपा, उपराज्यपाल और मुख्य सचिव के समक्ष कुछ सवाल रखे…
१]ये 95 एकड़ ज़मीन किसकी थी और किसने ये ज़मीन प्राइवेट बिल्डर को दी?
२]क्या भाजपा, उप-राज्यपाल और मुख्य सचिव को इस महा-घोटाले की जानकारी नहीं थी?
३]क्या इस ज़मीन का आबंटन बिना भाजपा, उपराज्यपाल और मुख्य सचिव की जानकारी के दिल्ली मेट्रो को कर दिया गया?
४]वो कौन सा अधिकारी है जिसने इस ज़मीन के आबंटन को मंज़ूरी दी?
५] भाजपा से लेकर सभी संसथान इस महा घोटाले पर चुप क्यों हैं?
आप नेताओं ने पूछा के इस ज़मीन के 15000 करोड़ रूपए किस-किस की जेब में गए?
फाइल सिंबॉलिक फोटो

यूपी के १२ विधायकों से १० लाख रु की फिरौती की मांग:तौबा तौबा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई चेयर लीडर

औए झल्लेया ये यूपी में क्या हो रहा है? औए १२ विधायकों से बदमाशों ने १० लाख रु की फिरौती की मांग की है |राजस्थान के अशोक परनामी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है |औए पत्रकार भी अछूते नहीं है|लेकिन हसाड़े धाकड़ सी एम महंत आदित्यनाथ योगी ने तत्काल स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर दिया है |ये बदमाश चाहे यू एस ऐ के टेक्सास में हो या फिर डुबाई में छुपे हों उन्हें ढूंढ निकालेंगे

झल्ला

ये तो वाकई क़ानून व्यवस्था को बदमाशों की तरफ से खुल्लेआम चुनौती है लेकिन झल्ले विचारअनुसार विधायक ही बदमाशों को पालते आये हैं इसीलिए कहीं पुरानी देनदारी तो लंबित नहीं है