Ad

Archive for: January 2021

Capt Deputes His AG to Examine SC Order Staying Farm Laws

(Chd,Pb)Capt Deputes His AG to Examine SC Order Staying Farm Laws
Punjab Chief Minister Capt Amarinder Singh on Tuesday asked the state Advocate General to examine in detail the Supreme Court order staying the new farm laws
CM has convened a cabinet meeting on Thursday to discuss the implications of the apex court order.
Earlier in the day, the top court stayed the implementation of the new agricultural laws till further orders and decided to set up a four-member committee to resolve the impasse over the legislation between the Centre and farmers’ unions protesting at Delhi’s borders.
The four members of this committee are
Bhupinder Singh Mann,
President of Bhartiya Kisan Union; Anil Ghanwat,
President of Shetkari Sanghatana, Maharashtra;
Pramod Kumar Joshi,
director for South Asia, International Food Policy Research Institute, and agriculture economist Ashok Gulati.

मोदीभापे!लोहड़ी देयो लोहड़ी

#लोहड़ी देयो #लोहड़ी
#मोदीभापे ! होए
हसाडा कौन विचारा? होए
पीड़ा जग छाई होए
पीड़ा कौन हरेसी? होए
तू तो पीएम हमारा होए
रोज ही चूरी कूटें होए
जिम्मादार ही लूटें होए
जे तूं देवें जवाब लाइक मिलन हजार
जे तू करें इंसाफ तेरी महिमा अपरंपार

4 सूचना अधिकारियों को बनाया चपरासी,चौकीदार

(लखनऊ) सूचना कार्यालयों में प्रोन्नति पाकर तैनात 4 सूचना अधिकारी पदावनत
सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने छह जनवरी को चार अपर जिला सूचना अधिकारियों को उनके मूल पद पर पदावनत करने का आदेश जारी किया है।
बरेली में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह को चपरासी,
फ‍िरोजाबाद में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर को चौकीदार,
अपर जिला सूचना अधिकारी, मथुरा विनोद कुमार शर्मा और भदोही में तैनात अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह को सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक के पद पर पदावनत किया गया है।
उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के क्रम में यह फैसला किया गया है।

सरकारें बदलती रहें और भृष्टाचारी नेताओं को चिन्हित किया जाता रहे

#क्रोधितसमाजवादीचीयरलीडर्
ओए झल्लेया! ये भाजपाइयों ने हसाडे उत्तरप्रदेश में भगवा पहन कर क्या गुंडई मचाई हुई है? ओए चिन्हित करके विपक्षी नेताओं को ना केवल जेल में डाला जा रहा है वरन नेताओं की बेशकीमती सम्पत्ति का विनाश भी किया जा रहा है।ओए हसाडी सरकार आई तो हमने भी इन भगवाई भवनों का ध्वस्तीकरण शुरू कर देना है
#झल्ला
पहलवान जी!दिल की गहराईयों से आमीन फिर सुआमीन कहने का जी कर रहा है
ईश्वर करे सरकारें बदलती रहें और भृष्टाचारी नेताओं को चिन्हित किया जाता रहे

मनोहारी खट्टर तो हरियाणवी कांग्रेस की आंखों में शुरू से ही खटक रहा है

#हरियाणवीभजपाई
ओए झल्लेया!ये कांग्रेस और वामपंथियों की मति मारी गई है क्या?#किसानआंदोलन के नाम पर हसाडे कर्मठ और समर्पित सीएम श्री #मनोहरलालखट्टर जी का अपमान करने के लिए करनाल में सी एम की महापंचत मंच ही तोड़ डाला+कुर्सियां उछाल डाली और तो और हेलीपेड पर भी कब्जा कर लिया
ओए !सुप्रीम कोर्ट में किसानी कानूनों पर सुनवाई चल रही है+केंद्र सरकार नोवीं वार्ता के लिए तैयारी कर रही है और इधर गुरनाम सिंह चढूनी समर्थकों ने केमला महापंचायत ही नही होने दी जिसमे खट्टर साहिब 100 करोड़ ₹ की विकास यौजनाओं की घोषणा करने वाले थे।ओए ये लोग हिंसा से जमीन हथिया पाएंगे??
#झल्ला
चतुर सेठ जी!तवाडा खट्टर साहब तो इनकी आंखों में शुरू से ही खटक रहा है!याद करो कि जब मनोहरलालखट्टर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था तब ऐसे ही लोगों ने कितनी तोड़ फोड़+लूटमार मचाई थी ।करनाल हाइवेज के ढाबों से गुजरने वाले आज भी सिहर जाते होंगे
सोर्स लिंक http://www.bhasha.ptinews.com/news/2110640_bhasha

खट्टर ने विकास के लिए किसान महापंचायत बुलाई लेकिन विरोधियों ने तोड़फोड़ की

(चंडीगढ़,हरियाणा)खट्टर ने विकास के लिए किसान महापंचायत बुलाई लेकिन विरोधियों ने तोड़फोड़ की
करनाल जिले के कैमला गांव में प्रदर्शनकारी किसानों ने ‘किसान महापंचायत’ के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर लोगों को केंद्र के तीन कृषि कानूनों के ‘‘फायदे’’ बताने वाले थे।सी एम मनोहरलाल खट्टर के अनुसार उन्होंने इस छेत्र के लिए 100 करोड़ ₹ की यौजनाओं की घोषणा भी करनी थी जो अब भविष्य में किसी अन्य कार्यक्रम में कई जाएंगी।
इससे पहले पुलिस ने कैमला गांव की ओर किसानों के मार्च को रोकने लिए उन पर पानी की बौछारें कीं और आंसू गैस के गोले छोड़े।
बहरहाल, प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गए और ‘किसान महापंचायत’ कार्यक्रम को बाधित किया।
उन्होंने मंच को क्षतिग्रस्त कर दिया, कुर्सियां, मेज और गमले तोड़ दिए।
किसानों ने अस्थायी हेलीपेड का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले लिया जहां मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरना था।
किसानों के इस हुड़दंगी व्यवहार के लिए बीकेयू नेता गुरनाम सिंह चरूनी पर आरोप लगाए जा रहे है
भारतीय किसान यूनियन (चरूनी) के तत्वावधान में किसानों ने पहले घोषणा की थी कि वे ‘किसान महापंचायत’ का विरोध करेंगे। वे तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने किसानों पर पानी की बौछारें छोड़ने और आंसू गैस के गोले दगवाने के लिए मुख्यमंत्री खट्टर की आलोचना की।

कौवों के मरने से टीवी चेन्नल्स में हरवक्त की कावं कावं से जान छुट जाएगी के नहीं ?

#चिन्तितपोल्ट्रीउत्पादक
ओए झल्लेया! ये मुल्क में क्या हो रहा है? ओए बर्डफ्लू से 6 राज्यों में बत्तख+मुर्गियों+के अलावा अब राजधानी में भी कौवे मरने लग गए।ओए राजधानी में लगभग 159 कौवों के मरने की खबर है।यारा!कहीं कोरोना के साथ अब बर्डफ्लू को भी कब तक घर बैठे ही झेलना पड़ेगा???
#झल्ला
भापा जी!वैसे तो श्राद्धों में ही कौवे ढूंढने पड़ते हैं लेकिन ये दस्सो कि हुण इनके विलुप्त होने से टीवी चेन्नल्स में कावं कावं से जान छुट जाएगी के नहीं
नोट सोर्स लिंक
http://www.ptinews.com/news/12094155_50-birds-die-in-Delhi–officials-look-into-avian-flu-angle.html

228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 1,50,798;कोरोना

(नयी दिल्ली) 228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 1,50,798;कोरोना
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,50,798 हो गई। देश में संक्रमण से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। देश में कोविड-19 के 18,222 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,31,639 हो गई। वहीं अब तक 1,00,56,651 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.41 फीसदी तक पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 2,24,190 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है जो कि कुल संक्रमितों का 2.16 फीसदी हैं।
सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 1,04,31,639 हो गई।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार अब तक 18,02,53,315 नमूनों की जांच हो चुकी है और शुक्रवार को इनमें से 9,16,951 नमूनों की जांच हुई।

मोदीभापे !इंसाफ उन्हें जिनकी लकीरें मिलें तुम्हारे हाथ से ???

9th January 2021
इंसाफ उन्हें जिनकी लकीरें मिलें तुम्हारे हाथ से
इधर पीड़ित हाथों से लकीरें ही मिटती जाती हैं
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
नोट;(1) विभाजन के पश्चात आ रहे रिफ्यूजियों को रेहबिलिलिटेट किया जा रहा है।
(2)जम्मूकश्मीर में हक़ दिए जा रहे है
(3) बिजनोर में कब्जेदारों को जमीनों के हक देने की बात हो रही है

Import of Poultry Items Banned In Punjab;Bird Flu

(Chd,Punjab)Import of Poultry Items Banned In Punjab;Bird Flu
This Banned is effective till January 15.
As pervstate Animal Husbandry Department
“The government of Punjab imposes complete ban on import of live birds, including poultry and unprocessed poultry meat, for any purpose into the state of Punjab,”
The state government also declared the whole state a ‘controlled area’ in view of the outbreak of avian influenza in the neighbouring states, an official release said.
Additional Chief Secretary V K Janjua has said both the decisions were taken in consultation with Animal Husbandry Minister Tript Rajinder Singh Bajwa.