Ad

Archive for: January 2021

NIXI Offer a Free IDN 22 Official Indian Language

(New Delhi)NIXI Offer a Free IDN 22 Official Indian Language
The National Internet Exchange of India (NIXI) announced that it will offer a free IDN (Internationalized Domain Name) in any of their preferred 22 official Indian language
Applicant will also get a free email in local language. This offer has been created to stimulate the adoption of भारत (IDN) domain name and proliferation of local language content.
This offer is valid for new .in users who register up to 31st January 2021. This offer is also extended to those existing in users who renew their domain in the month of January 2021.
NIXI is a not for profit organization working since 2003 for spreading the internet technology to the citizens of India through the following activities: –
i) Internet Exchanges through which the internet data is exchanged amongst ISPs and between ISPs and CDNs.
ii) IN Registry, managing and operation of IN country code domain and भारत IDN domain for India.
iii) IRINN, managing and operating Internet protocol (IPv4/IPv6).

किसान+कोरोना वायरस से त्रस्त दिल्ली में अवैद्ध हथियारों का जखीरा पकड़ा

(नयी दिल्ली)किसान+कोरोना वायरस से त्रस्त दिल्ली में रिपब्लिक डे परेड से पूर्व अवैद्ध हथियारों का जखीरा पकड़ा गया।
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अवैध तौर पर हथियारों की आपूर्ति करने वाले उत्तरप्रदेश निवासी आशीष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आशीष की कार से 35 अर्द्ध-स्वचालित पिस्तौल और 60 राउंड जीवित कारतूस जब्त किए गए।

अब तो गांधीआश्रम के लिए मुफ्त कुछ नही है इसीलिए कर्ज़ अदायगी के लिए सम्पत्ति तो बिके ही बिके

#चतुरकांग्रेसी
ओए झल्लेया ये क्या हो रहा है? ओए ऐतिहासिक #मेरठ के #गांधीआश्रम को #कपूर परिवार से दान में मिली खादी केंद्र की बेशकीमती (खसरा5852)भूमि को कौड़ियों के दाम नीलाम करने की साजिश रची जा रही है ।ओए इस तरह चलता रहा तो गांधी जी के सपने के खादी की तो वाट लग जाणी है
#झल्ला
चतुर सुज़ान जी !
आप लोगों की नीतियों के कारण ही ये आश्रम 6 करोड़ ₹ के कर्ज में डूबा है।और वर्तमान सरकार खादी के वाई आई सी का नारा तो लगा रही है ।गांधी की 150 वी जयंती का ढोल पीट रही है लेकिन बकौल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इसमें में ऐसी परोपकारी संस्थाओं के लिए मुफ्त कुछ नही है इसीलिए कर्ज़ अदायगी के लिए सम्पत्ति तो बिके ही बिके

Haryana DGP Yadava’s Tenure Extended Till Further Orders

(Chd Haryana )Haryana DGP Manoj Yadava’s Tenure Extended Till Further Orders
Yadava was appointed as state’s director-general of police on February 21, 2019 for two years.
The 1988-batch, Haryana-cadre IPS officer, who earlier worked as an additional director in the Intelligence Bureau for several years, was among the three Indian Police Service officers recommended by a committee of the Union Public Service Commission (UPSC) for appointment as the state police chief.
The officer had returned to his parent cadre after a 15-year stint with the IB.

विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्रों (अमेरिका+भारत)पर संकट गहराया

(वाशिंगटन डीसी,दिल्ली)विश्व के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्रों (अमेरिका+भारत)पर संकट गहराया
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक कैपिटल परिसर में घुस गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं।इधर भारत मे किसानों ने दिल्ली में ट्रेक्टर मार्च निकाल कर केंद्र सरकार को अलोकतांत्रिक तरीके से अपनी शक्ति दिखाइ और धमकी दी है कि अगर केंद्र सरकार यूँकि मांगों के समक्ष नही झुकी तो 26 जनवरिकी रिपब्लिक डे परेड को बाधित किया जाएगा।अनेकों मंत्रियों का आरोप है कि यह विद्रोही गतिविधियों को विपक्ष द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है
कांग्रेस के सदस्य बुधवार को ‘इलेक्टोरल कॉलेज वोट’ की गिनती कर रहे थे, इसी दौरान बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थक सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए कैपिटल परिसर में घुस गए। पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
इन हालात में प्रतिनिधि सभा और सीनेट तथा पूरे कैपिटल को बंद कर दिया गया। उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सांसदों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
बिगड़ते हालात के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मेयर मुरियल बोसर ने कर्फ्यू लगा दिया लेकिन बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए सड़कों पर उतर आए।
डोनाल्ड ट्रंप, जो पहले अपने समर्थकों को बढ़ावा दे रहे थे, हिंसा के बाद उन्होंने उनसे कानून का पालन करने और घर जाने की अपील की।
ट्रंप ने एक वीडियो संदेश में कहा था, ‘‘ यह चुनाव धोखाधड़ी भरे थे, लेकिन हम ऐसा कुछ नहीं कर सकते, जिससे खुद को नुकसान पहुंचे और दूसरों को फायदा। हमें शांति चाहिए ही चाहिए। इसलिए घर जाएं।’’
राष्ट्रपति चुनाव में धांधली संबंधी पोस्ट लगातार करने पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर बुधवार को 12 घंटे के लिए रोक लगा दी।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस पूरी घटना पर कहा कि वह स्तब्ध और काफी दुखी हैं कि अमेरिका को ऐसा दिन देखना पड़ा।
बाइडन ने राष्ट्र के नाम एक संबोधन में कहा, ‘‘ इस समय, हमारे लोकतंत्र पर अप्रत्याक्षित हमला हो रहा है। हमने आधुनिक समय में ऐसा कभी नहीं देखा। स्वतंत्रता के गढ़, कैपिटल पर हमला। लोगों का प्रतिनिधित्व करने वालों और कैपिटल हिल पुलिस…और लोक सेवक जो हमारे गणतंत्र के मंदिर में काम करते हैं उन पर हमला…’’ उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, ‘‘ मैं राष्ट्रपति ट्रंप से अपनी शपथ का मान रखते हुए, राष्ट्रीय टेलीविजन पर जाकर इसके अंत की मांग करते हुए संविधान की रक्षा करने की अपील करता हूं।’’ अमेरिका के सभी चार जीवित पूर्व राष्ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिम्मी कार्टर ने भी हमले की निंदा की है।

3 महीने पहले ही तो मुल्क को बर्डफ्लू मुक्त घोषित किया था

#भाजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!हसाडी सरकार हर मुसीबत भरे मोर्चे पर मुस्तैद जूझ रही है।#कॉरोनानुसरों को परास्त करने के लिए जहां दो वैक्सीन ईजाद कर ली वही अब पांच राज्यों में नई मुसीबत #बर्डफ्लू को भी बहादुरी से झेल रहे है लेकिन हमने इससे निबटने के लिए दिल्ली में कंट्रोल रूम बना लिया है।पॉल्ट्री उत्पादों को लाने लेजाने पर तत्काल पाबन्दी लगा दी है।वाहनों को बॉर्डर पर सेनिटाइज़ किया जा रहा है।
#झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी!
आप जी की इसी सरकार ने महज तीन माह पूर्व ही मुल्क को बर्डफ्लू से मुक्त घोषित किया था ।अब जान छुड़ाने के लिए प्रवासी पक्षियों को दोषी बताया जा रहा है।अरे भाई प्रवासी पक्षियों से देसी कौवों+पॉल्ट्रीफॉर्म उत्पादों पर संक्रमण कुछ समझ से परे है।अगर आप की बात मान भी ली जाए तो प्रवासियों का परीक्षण की व्यवस्था क्यूँ नही हुई।वैसे तीन माह पूर्व बनी छत मुरादनगर के श्मशान में गिर चुकी है
सोर्स लिंक
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1686587

मोदीभापे !यूं लूटने को तो मुल्क में नेता बेशुमार हैं

#मोदीभापे
हुक्मरां तो हमे चाहिए थे न्याय के लिए
यूं लूटने को तो मुल्क में नेता बेशुमार हैं
#कंपनसेशन/#रिहैबिलिटेशन क्लेम की सरकारी लूट
#PMOPG/E/2016/0125052
नोट ;यूपी गाजियाबाद के मुरादनगर #NCR में श्मशान स्थल में 45 लाख ₹ की छत महज तीन माह में गिर गई जिसके नीचे 24 लोग मारे गए ठेकेदार अजय त्यागी ने प्रशासकों को मोटी रिश्वत देने की बात कबूली है

Dr Jitendra Assures Work-Friendly Promotion Process in Punjab

(New Delhi) Dr Jitendra Assures Work-Friendly Promotion Process in Punjab
Union Minister Dr.Jitendra Singh said that the DoPT (Department of Personnel & Training) is constantly striving to expedite the promotions and empanelment of officers, so that each of the government functionary gets his due on time and remains motivated to offer his or her services to the best of potential and ability.
Speaking to a delegation of senior officers of Punjab Civil Services (PCS), who called on him with a request to expedite their cases of induction into IAS (Indian Administrative Services), Dr.Jitendra Singh said, there was a tendency for delay in the past but over the last six years the processes have been streamlined with optimum utilisation of modern technology. He said, in the last few years, DoPT has followed a proactive approach in coordination with different Ministries and Departments of the Government of India as well as different State/UT governments to overcome bottlenecks or hurdles coming in the way of promotions or empanelment.

वैक्सीन लाभार्थी को #डाक्यूमेंट्स/ कागज दिखाने ही होंगे

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!!
ओये कोरोना के लिए वैक्सीन लगवाने वाले लाभार्थी को #कयूआर #यूनिकआईडी अलॉट की जाएगी।इससे लाभार्थी का चिकित्सीय इतिहास डिजिटल कर लिया जाएगा।
#झल्ला
लो! वही हुआ जिसका विरोधियों को डर था । अब तो लाभार्थी को #डाक्यूमेंट्स/ कागज दिखाने ही होंगे

संसद भवन में नए विचारों वाले परोपकारी सांसद भी तो चाहिए ,वरना तो तो तो

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया!मुबारकां!! ओए उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को बहुमत से फैसला सुनाते हुए सेंट्रल विस्टा परियोजना की खातिर पर्यावरण मंजूरी और भूमि उपयोग में बदलाव की अधिसूचना को बरकरार रखा है अब तो नए संसद भवन का निर्माण कोई माई का लाल भी रोक नही सकेगा ।
इस सेंट्रल विस्टा परियोजना की घोषणा सितंबर 2019 में की गई थी। त्रिकोण के आकार वाले नए संसद भवन में 900 से 1,200 सांसदों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसका निर्माण अगस्त 2022 तक पूरा होना है। उसी वर्ष भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। ओए इसमे 1000 करोड़ ₹ की बचत भी होगी
#झल्ला
चतुर सेठ जी!नए संसद भवन में नए विचारों वाले परोपकारी सांसद भी तो आने चाहिए वरना तो कहा जायेगा
अपना नाम कमाए खातिर,खज़ाना दिया लुटाए
सांसद कोई आवे नही,जो आवे भिड़ भिड़ जाए