Ad

Category: Accidents

Barack Obama Condoles Terrible Loss of Malaysia Airlines,Assured Assistance In investigations

American President Barack Obama Condoles The Terrible Loss of Malaysia Airlines F 17 And ,Assured All Possible Assistance In International investigations.
American President Barack Obama Placed Separate Telephone Calls to[1] President Poroshenko of Ukraine and[2] Prime Minister Najib of Malaysia And Discussed the Tragic Crash of Malaysia Airlines Flight 17.
This afternoon [aboard Air Force One] President Obama placed separate telephone calls to President Poroshenko of Ukraine and Prime Minister Najib of Malaysia . Obama spoke with Ukrainian President Poroshenko and President Poroshenko welcomed the assistance of international investigators to ensure a thorough and transparent investigation of the crash site.
President Obama assured him that U.S. experts will offer all possible assistance immediately. The Presidents emphasized that all evidence from the crash site must remain in place on the territory of Ukraine until international investigators are able to examine all aspects of the tragedy.
[2]And a readout of President Obama’s call with Prime Minister Najib of Malaysia:
President Obama called Malaysian Prime Minister Najib today to express condolences to the people of Malaysia for the terrible loss of Malaysia Airlines Flight 17 in Ukraine, as well as all the families who lost loved ones in this tragic event. The President told the Prime Minister that United States has offered immediate assistance to support a prompt international investigation. President Obama reaffirmed the strength of the friendship between the United States and Malaysia and underscored that the United States stands ready to provide any assistance or support necessary.
Source White House

खुर्जा के उपजिलाधिकारी सहित दो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु :सी एम ने शोक वक्त किया

खुर्जा के उपजिलाधिकारी और उनके वाहन चालक का एक सड़क दुर्घटना में दुखद निधन हो गया| सी एम अखिलेश यादव ने गहरा दुःख व्यक्त किया है
जनपद फतेहपुर में एक सड़क दुर्घटना में श्री इन्द्रेश कुमार[४५]और उनके वाहन चालक विजय[३५] का दुखद निधन हो गया|
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज सुबह सड़क दुर्घटना में वरिष्ठ पीसीएस खुर्जा के उपजिलाधिकारी श्री इन्द्रेश कुमार सहित दो व्यक्तियों की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकरी के अनुसार कानपुर से आ रही जीप सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकरायी जिससे खुर्जा बुलंदशहर के उप जिलाधिकारी इंद्रेश कुमार और उनके ड्राइवर विजय की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया गया है कि श्री इंद्रेश कुमार किसी अदालती मामले के सिलसिले में इलाहाबाद जा रहे थे।
मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है|
है

Nirmala Sitharaman,From China,Deeply Condoled Loss of Lives in GAIL Gas Pipeline Explosion

Nirmala Sitharaman,From China, Condoles Loss of Lives in GAIL Gas Pipeline Explosion in Andhra Pradesh
Oil Minister Dharmendra Pradhan has already ordered a high-level inquiry into the GAIL pipeline fire that killed at least 14 persons.
The Minister of State for Commerce & Industry (Independent Charge), Finance and Corporate Affairs, Smt. Nirmala Sitharaman, who is on official tour to China as part of the delegation of the Hon’ble Vice President, Shri Hamid Ansari, has deeply condoled the loss of lives in the explosion at GAIL plant at Nagaram village in Mamidikuduru mandal of East Godavari district in Andhra Pradesh.
In a message from China, the Minister said “I am deeply shocked to hear about the loss of lives in the explosion of a GAIL gas pipeline in East Godavari District of Andhra Pradesh.
The Government is committed to provide all necessary help to the affected people and families. I convey my deepest condolences to the bereaved families. I wish speedy recovery to the injured people and will be in touch with authorities to ensure that the needful is done on an urgent basis.”
At least 14 people were killed and several others injured in a fire following a blast in a gas pipeline belonging to GAIL in Andhra Pradesh’s East Godavari district today,Prime Minister Has Already Announced Ex Gratia relief Of Rs 2 Lakhs For Next Kin Of decease
FilePhoto

President condoles the loss of lives in Gail gas pipeline explosion

President condoles the loss of lives in Gail gas pipeline explosion In Andhra Pradesh
The President of India, Shri Pranab Mukherjee has condoled the loss of lives in an explosion of a GAIL gas pipeline in Andhra Pradesh today (June 27, 2014).
In his message to Shri E.S.L. Narasimhan, Governor of Andhra Pradesh, the President has said “I am extremely saddened to learn about the explosion of a GAIL gas pipeline in East Godavari District of Andhra Pradesh in which some persons have lost their lives and many others are injured. I am sure that the State Government and other agencies are taking necessary steps to provide urgent medical assistance to the injured and all possible aid to the bereaved families, who have lost their near and dear ones.
Please convey my heartfelt condolences to the families of the deceased. I wish speedy recovery to the injured persons”

आंध्र प्रदेश गेल रिफायनरी की पाइप लाइन में आग से १४ की मौत :पी एम ने शोक व्यक्त किया, राहत राशि दी

नव गठित आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के नगरम गावं में गेल रिफायनरी की पाइप लाइन में आग लगने से १४ लोगों की मौत और १६ जख्मी हो गए हैं अनेकों मकान भी जल गए हैं | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के लिए शोक व्‍यक्‍त किया और मृतकों के आश्रितों को २ लाख और गंभीर घायलों के लिए ५० हजार रुपयों की सहायता राशि की घोषणा की |यह राशि पेट्रोलियम मंत्रालय+राज्य द्वारा जारी राशि से अतिरिक्त होगी |
आग लगाने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं|
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज सुबह आंध्रप्रदेश के गेल पाइपलाइन अग्निकांड में मृतकों के लिए शोक व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने पेट्रोलियम मंत्री, कैबिनेट सचिव और गेल के अध्‍यक्ष से बात की और उन्‍हें यह सुनिश्चित करने को कहा कि दुर्घटनास्‍थल पर राहत कार्य सुचारू रूप से चले।
प्रधानमंत्री का ट्वीट :
”मेरी सहानुभूति उन परिवारों के साथ है, जिनके सदस्‍य गेल पाइपलाइन अग्निकांड में अपनी जान गंवा बैठे हैं, घायल व्‍यक्तियों के लिए मेरी प्रार्थना।
मैंने पेट्रोलियम मंत्री, कैबिनेट सचिव और गेल के अध्‍यक्ष के साथ बात की है और उन्‍हें दुर्घटनास्‍थल पर राहतकार्य सुनिश्चित करने को कहा है।”

एयर पोर्ट अथॉरिटी ने एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा से किसी समझौते से इंकार किया

एयर पोर्ट अथॉरिटी ने एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा से किसी समझौते से इंकार करते हुए मीडिया के सेक्शन पर आरोप लगाया कि यह भ्रामक खबर सनसनी पैदा करने के लिए चलाई गई थी|
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण[ AAI ] ने आज स्पष्ट किया है कि पटना से नई दिल्ली के एआई 410 उड़ान के दौरान सुरक्षा नियम या उड़ान सुरक्षा संबंधी नियम का उल्लंघन नहीं हुआ।
गौरतलब है कि बीते दिनों एयर इंडिया के 410 विमान के पटना से दिल्ली उड़ान के बारे में कुछ अखबारों में यह खबर आई थी कि यह विमान आकाश में क्षणभर में खतरनाक रूप से 5000 फीट नीचे आ गया था।
अधिकारीयों के अनुसार विमान पटना हवाई अड्डे से सवेरे 9 बजकर 37वें मिनट पर उड़ान भरकर वाराणसी तथा दिल्ली के नियंत्रण कक्ष के राडार जांच दायरे में था। विमान के पायलट + विमान के राडार डाटा से एआई 410 के नीचे आने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है|
एयर इंडिया के इस विमान को ३२००० फीट की ऊँचाई पर उड़ने की अनुमति थी।
बताया गया है कि भारतीय समय के अनुसार 9 बजकर 56 मिनट पर 33 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहे तुर्की एयर लाइन का विमान टीएचवाई 70 के गुजरने के समय एआई 410 विमान को 34 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भरने की अनुमति मिली। स्वीट्जरलैंड का एक विमान एसडब्ल्यूआर-138 35 हजार फीट ऊंचाई पर उड़ान भरते हुए एआई 410 से गुजरा। इन एआई 410 और उपरोक्त दोनों विमानों की ऊंचाई में उर्ध्व रूप से 1000 फीट का अलगाव था। यह मानक उर्ध्व अलगाव होता है। इसलिए एयर इंडिया के विमान 410 और उपरोक्त दोनों विमानो के बीच सामान्य मानक को अपनाया गया। इसलिए किसी भी परिस्थिति में एयर इंडिया का 410 विमान नीचे नहीं आया। मालूम हो कि मीडिया के एक सेक्शन ने खबर दी थी कि विमान क्षणभर में 5000 फीट नीचे आ गया। चूंकि इस प्लेन में यूनियन एग्रीकल्चर मिनिस्टर राधा मोहन सिंह और पूर्व पोलिस महानिदेशक डी एन गौतम आदि भी थे इसीलिए इस खबर को सनसनी पैदा करने के लिए चलाई गई थी।

सस्ती+समयबद्ध और सुरक्षा के दावेवाली+इंडिगो एयरलाइन का एक और विमान दुर्घटना का शिकार:यात्री सुरक्षित

इंडिगो एयर लाइन का एक और यात्री विमान हवा में हादसे से दो चार हुआ | उड़ान में सवार सवा सौ यात्री सुरक्षित बताये गए हैं|
बजट एयर लाइन होने का दावा करने वाली “इंडिगो”एयर लाइन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाने की रफ़्तार कम नहीं हुई है| अब इसकी विंड शील्ड चटखने की घटना हुई है| बुधवार को इंडिगो एयर लाइन का एक और यात्री विमान हादसे का शिकार हुआ |”भाषा” के अनुसार उड़ान में सवार सभी १२५ यात्री सुरक्षित हैं| भुवनेश्वर से विशाखापत्तनम के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान में सवार 125 यात्री आज उस समय बाल बाल बच गये जब इसके कॉकपिट के विंडशील्ड में दरार पड़ गयी। हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार विमान को सुरक्षित उतार लिया गया और सभी यात्री महफूजबताये गए हैं|
ऐसा नहीं के सस्ती+सुरक्षित +समयबद्ध हवाई यात्रा कराने के बड़े बड़े ड्रम पीटने वाली इस इंडिगो एयर लाइन में यह पहला हादसा हुआ हो साल के प्रारम्भ में ही जिन तीन एयर लाइन्स को सुरक्षा से सम्बंधित निर्देशों का उल्‍लंघन करने के लिए दण्डित करते हुए दिल्‍ली से निर्धारित समय अवधि[ time slots ] को वापस लिया गया था उनमे से एक इंडिगो एयर लाइन भी थी |घने कोहरे के कारण दृश्‍यात्‍मकता बेहद कम होने के बावजूद उड़ान स्थगित नहीं की गई और यात्रियों के प्राणों को संकट में डाल कर उड़ाने भरी गई|
नागरिक विमानन महानिदेशालय[ DGCA ] ने दिल्‍ली से संचालित होने वाली इंडिगो के टाइम स्लॉट 6E-०२४ और 6E-३१६ को तत्‍काल प्रभाव से वापस ले लिया गया था ।मार्च के शुरूआती दूसरे सप्ताह में चंडीगढ़ से १४० यात्रियों के साथ मुम्बई आ रही इंडिगो एयर लाइन्स की फ्लाईट ६ ई ४३३ रनवे पर ही फिसल गई

केंद्र ने भाजपा शासित छत्तीसगढ़ के भिलाई प्लांट में गैस लीकेज की जांच के लिए समिति बनाई

एन डी ऐ की केंद्र सरकार ने भाजपा शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के भिलाई प्लांट में १२ जून को हुई गैस लीकेज की जांच के लिए एक समिति का गठन किया |
यह समिति भिलाई इस्‍पात संयंत्र में गैस लीक होने के कारणों का पता लगाएगी और टाइम बाउंड रिपोर्ट पेश करेगी |सरकार ने भिलाई इस्‍पात संयंत्र में 12 जून, 2014 को गैस लीक होने के कारणों का पता लगाने के लिए एक स्‍वतंत्र उच्‍चस्‍तरीय समिति गठित की है। तीन सदस्‍यीय समिति का गठन संयंत्र के चेयरमैन और एमईसीओएन के पूर्व मुख्‍य प्रबंध निदेशक श्री के के मल्‍होत्रा[ Shri K.K. Mehrotra, former CMD, MECON, ] की अध्‍यक्षता में किया गया है।
इसमें बोकारो इस्‍पात संयंत्र के पूर्व प्रबंध निदेशक श्री के ए पी सिंह,[ Shri K.A.P. Singh, Former M.D. Bokaro Steel Plant, ] मुंबई स्थित डायरेक्‍ट्रेट जनरल ऑफ फैक्‍ट्री एडवाइस सर्विस एंड लेबर इंस्‍टीट्यूट (डीजीएफएएसएलआई) के महानिदेशक श्री एस बी माथुर [ Shri S. B. Mathur, Director General, Directorate General of Factory Advice Service & Labour Institute (DGFASLI), Mumbai ]और राष्‍ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला, जमशेदपुर के मुख्‍य वैज्ञानिक डॉ. सौमित्र [ Dr. Soumitra Tarafder, Chief Scientist, National Metallurgical Laboratory (NML), Jamshedpur. ] शामिल हैं।
समिति इस्‍पात मंत्रालय में सचिव को 17 जुलाई, 2014 तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट में गैस लीकेज के कारण छह लोगों की मृत्यु और इसके पांच गुना अधिक लोग घायल हुए थे

साध्वी उमा भारती ने केदारनाथ जैसी त्रासदी की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभिन्‍न उपायों की घोषणा की

[नई दिल्ली]साध्वी उमा भारती ने केदारनाथ जैसी त्रासदी की पुनरावृत्ति रोकने के लिए विभिन्‍न उपायों की घोषणा की|
जल संसाधन मंत्री सुश्री उमा भारती ने एक वर्ष पहले हुई केदारनाथ जैसी त्रासदी को रोकने के लिए विभिन्‍न उपायों की घोषणा की।
मीडिया को संबोधित करते हुए सुश्री उमा भर्ती ने कहा कि उनका मंत्रालय बाढ़ प्रबंधन योजना के अन्‍तर्गत नदियों के उन तटबंधों की मरम्‍मत करेगा जिनका इस त्रासदी के दौरान नुकसान हुआ है। सुश्री उमा भारती ने कहा कि उनका मंत्रालय इस काम में पर्यावरण और पर्यटन मंत्रालय का भी सहयोग लेगा।
उन्होंने कहा कि नदियों में बाढ़ की अग्रिम चेतावनी देने वाले केन्‍द्रीय जल आयोग को अब उंचाई वाले स्‍थानों पर स्थित 50 हेक्‍टेयर से अधिक बडी झीलों में जल स्‍तर बढ़ने पर चेतावनी देने के निर्देश दिये गए हैं।
आयोग इन सूचनाओं को संबंधित राज्‍यों को भेजेगा।
केन्‍द्रीय जल संसाधन मंत्री ने कहा कि केदारनाथ त्रासदी की पहली वर्षगांठ पर एक राष्‍ट्रव्‍यापी वृक्षारोपण अभियान और सार्वजनिक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। वृक्षारोपण अभियान गंगोत्री, हरिद्वार, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, पटना, नवद्वीप और गंगासागर में होगा।

टी वी पत्रकार मो0 खालिक(40 ) और शायर अजीज गाजीपुरी का निधन:अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया

टी वी पत्रकार मो0 खालिक(40 ) का एक ट्रैन दुर्घटना में दुखद निधन हो गया| मो. खालिक टाइम्सनाउ / ए0बी0पी0 न्यूज चैनल के इटावा से पत्रकार थे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव +प्रदेश मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकार मो0 खालिक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना जताई है।
प्रख्यात शायर अजीज गाजीपुरी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया| गाजीपुर के बरबरहना मुहल्ले में जन्मे अजीज गाजीपुरी का शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । उनकी अंतिम रस्म अदायगी रविवार को जौहर के नमाज के बाद गाजीपुर शहर स्थित कब्रिस्तान में की गयी।मुलायम सिंह यादव+ अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त करते हुए संतप्त परिवार जनों के प्रति संवेदना जताई है|
सोर्स: समाज वादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी