Ad

Category: Accidents

भोले की नगरी केदारघाटी में मानव कंकाल मिलने से राहत कोषों के उपयोग की जांच तो बनती ही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया इन कांग्रेसियों की नंगई तो देख जरा |केंद्र में सरकार गवाने के बावजूद भी इन्होने अपनी कार्यशैली नहीं बदली |उत्तराखंड का उदाहरण ही ले लो | एक साल पहले यहां प्राकृतिक आपदा आई थी जिसमे सैकड़ों लोग मारे गए थे +हजारों छेत्र वासी तबाह हो गए थे|तभी से केंद्र सरकार और जनता से धन लेकर इनके पुनर्वास और सभी शव बरामद कर लिए जाने के तमाम दावे किये जा रहे थे| हेलीकाप्टर द्वारा लोगों को जीवित निकालने के दावे किये जा रहे थे |दुर्भाग्य वश भोले शंकर की केदार घाटी में एक साल के बाद भी श्रद्धालूओं के शवों के कंकाल मिल रहे हैं|जंगल चट्टी+रामबाड़ा आदि में मात्र तीन दिनों की काम्बिंग में ३४ शव बरामद हो चुके हैं |ये शव किसी मलबे में दबे हुए नहीं थे वरन किसी पेड या पहाड़ की शरण में थे| अब उत्तरा खंड की सरकार के मुखिया हरीश रावत अपनी गलती से घायल होकर aiims में भर्ती हो गए हैं |यारा धार्मिक नगरी में आपदा से निबटने के लिए कोई वास्ता रखेगा कि नहीं?

झल्ला

ये बात तो वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है|प्रधान मंत्री+मुख्यमंत्रियों के राहत कोष में आये अरबों रुपयों के चंदे का हिसाब जरूर माँगा जाना चाहिए और बिना सियासत के केदार घाटी को राज्य और केंद्र दोनों के दवारा शुद्धिकरण अभियान शुरू किया जाना चाहिए|

हिमाचल प्रदेश में मानवीय भूल से हैदराबाद से आये २४ होनहार इंजीनियरिंग छात्र+छात्राएं बह गए

हिमाचल प्रदेश में मानवीय भूल से हैदराबाद से आये २४ होनहार इंजीनियरिंग छात्र बह गए|
कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में मंडी के निकट ,मानवीय भूल से,ब्यास नदी में बहे इंजीनियरिंग के छात्रों की तलाश में केंद्र सरकार ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है |
मानव संसाधन विकास मंत्रीस्मृति जुबिन ईरानी ने थलोट मंडी में हुए हादसे पर गहरी चिंता और संबद्ध परिवारों के प्रति सहानुभूति व्‍यक्‍त की है | लार्गी हाइडिल पावर प्रोजेक्ट Largi Hydel Power Project में प्रभावी चेतावनी/ सूचना के बगैर पानी छोड़े जाने से हैदराबाद के वी एन आर विग्नना ज्योति इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग& टेक्नोलॉजी कालेज VNR Vignana Jyothi Institute of Engineering & Technology, Hyderabad से आये २४ छात्र+छात्राओं के बह जाने की आशंका है|
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्‍मृति‍ ने 24 विद्यार्थियों के हिमाचल प्रदेश में मंडी के निकट नदी में बह जाने की आशंका पर गहरी चिंता व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री को केंद्र की ओर से सभी प्रकार की सहायता और समर्थन का आश्‍वासन दिया है। श्रीमती ईरानी ने कॉलेज के प्रिंसिपल को इस दुखद अवसर पर सहयोग का आश्‍वासन दिया है। श्रीमती स्‍मृति ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सम्‍बद्ध परिवारों के साथ हमारी सहानुभूति है।
हिमाचल प्रदेश के मंडी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल +एनडीआरएफ के दो दलों को राहत के लिए रवाना कर दिया गया है। भाषा ने भाजपा अध्यक्ष राज नाथ सिंह के अधिकारी के हवाले से बताया है के एनडीआरएफ के इन दो दलों में 84 कर्मी शामिल हैं।आंध्र प्रदेश सरकार का भी सहयोग लिया जा रहा है
सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति मनाली में जाकर एयर राहत कार्यों का सुपरविजन करेंगे |संबद्ध परिवार सदस्यों को वायुयान से दुर्घटना स्थल/मनाली लाने की व्यवस्था की जा रही है |मानवीय भूल से हुए इस दुखद हादसे से मनाली से हैदराबाद तक शोक की लहर व्याप्त है|
चीफ मिनिस्टर वीरभद्र सिंह ने मजिस्ट्रीयल इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं|
सोर्स :एजेंसी+ब्यूरो+कालेज साइट

मानवीय संवेदनाओं के प्रति प्रशासनिक निर्दयता से एक और युवक कुचला गया और हाई वे पर घंटों जाम भी लगा

[मेरठ]अक्षम शासन और प्रशासनिक निर्दयता के फलस्वरूप एक युवक की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई और जनता नेशनल हाइवे पर घंटों ट्रैफिक जाम के अभिशाप का शिकार हुए|प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की प्रातः बिल्डिंग मेटेरियल ढोने वाले दस टायरा ट्रक एच आर ई ०७४३ ने साईकिल सवार रेलवे सफाई कर्मी को कुचल दिया जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गई गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा और प्रशानिक अधिकारियों की उपस्थिति की मांग की मगर घटना स्थल से मात्र १५-१६ की मी दूर से किसी भी अधिकारी ने आने की जहमत नहीं उठाई मानवीय संवेदनाओं के प्रति इस प्राशासनिक निर्दयता के कारण ग्रामीणों ने हाई वे के दोनों तरफ ट्रैफिक लगभग ४ घंटे तक जाम रखा| सिवाया [दौराला] गांव में घटे इस हादसे में मरने वाले साइकिल सवार का नाम जगपाल सिंह उर्फ़ पप्पू [४८]पुत्र धर्म सिंह बताया गया है|ट्रक ड्राइवर को टोल प्लाजा पर पकड़ कर भीड़ ने धुन दिया|
पारिवारिक सदस्यों के अनुसार रविवार सुबह पप्पू साइकिल पर हाईवे स्थित ढाबों से जानवरों के लिए राशन लेने गए थे। घर लौटते समय सिवाया के सामने मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे दस टायरा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इससे उनकी मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ट्रक को थाने ले गई। ऐ डी एम [ई] दीपचंद+ मनीष वर्मा,एसडीएम सरधना + ओमप्रकाश एस पी सिटी+ विजय ढुल+ मानसिंह पुंडीर आदि जैम लगाने के चार घंटे बाद पहुंचे |पीड़ित परिवार ने एक सदस्य के लिए नौकरी+10 लाख रुपये हर्जाना +गावं में पट्टा दिलाने की मांग की। अधिकारियों से आश्वासन मिलने पर पर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई और झुलसाती गर्मी की वजह से बीमार+बच्चे भी परेशान होते रहे। टोल प्लाजा के अधिकारियों के फोन भी बंद रहे
ग्रामीणों ने अपना गुस्सा टोल प्लाजा और एन एच ऐ आई पर भी उतारा +ग्रामीणों ने आरोप लगाया के सर्विस रोड +अंडर पास+ नाला ,आदि न बनवाने के कारण हाईवे पर आए दिन ऐसी दर्दनाक दुर्घटनाएं होती रहती हैं

गोपीनाथ मुंडे की दुर्घटना में हुई मृत्यु से सबक लेकर ,डॉ हर्षवर्धन ट्रैफिक के प्रति जागरूकता अभियान चलाएंगे

भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे की सड़क दुर्घटना में मंगलवार को हुई मृत्यु से सबक लेते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है | डॉक्टर हर्षवर्धन ने आज दावा किया है कि अगर गोपीनाथ मुंडे ने सीट बेल्ट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी|
मुंडे का मंगलवार को एक कार हादसे में निधन हो चुका है|डाकटरों की रिपोर्ट के अनुसार आंतरिक चोटें मृत्यु का कारण बनी हैं|
मुंडे के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के बीड जाने से पहले चांदनी चौक से भाजपा के सांसद और केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, के ट्रैफिक के प्रति गलत धारणा के कारण उन्होंने अपना एक अच्छा दोस्त खो दिया|
शोकाकुल सांसद ने पिछली सीट बेल्ट को पहनना उतना ही ज़रूरी बताया जितना आगे की सीट का बेल्ट
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि अधिकांश लोग मानते हैं कि कार में पिछली सीट पर लगाई गयी बेल्‍ट केवल सजावट के उद्देश्‍य से लगाई जाती है। वास्‍तव में अगली सीटों की बैल्‍ट की तरह पिछली सीट पर बैल्‍ट लगाना भी अनिवार्य होता है। किसी अप्रिय स्थिति में यह जीवन बचाने का कारण हो सकती है।
मंगलवार को लाल बत्‍ती को पार कर एक प्राइवेट इंडिका कार ने श्री मुंडे की कार को साइड से टक्‍कर मार दी थी। इस दुर्घटना से उनकी कार को तो अधिक क्षति नहीं पहुंची लेकिन कार को लगे तेज धक्‍के की वजह से श्री मुंडे की गर्दन के जोड़ और उनकी रीढ़ की हड्डी को गंभीर चोट पहुंचीजो घातक सिद्ध हुई
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने अगस्‍त, 1997 में ऐसी ही घटी एक अन्य दुर्घटना में ब्रिटेन की प्रिंसेस डायना की मृत्यु का भी उदाहरण दिया |
इस दुर्घटना ग्रस्त कार में सिर्फ सीट बैल्‍ट लगाने वाला ही एक मात्र बचा था |
इसके अलावा 2007 में दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री साहिब सिंह वर्मा का भी एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि श्री वर्मा ने यदि सीट बैल्‍ट लगाई होती तो उनकी जान बच सकती थी।कभी-कभी ऐसा होता है कि जब व्‍यक्ति दुर्घटना के कारण बाहर नहीं गिरता, तब भी उसके शरीर को गंभीर चोट पहुंचती है। ऐसा ही मुंडे के साथ भी हुआ |
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, अमरीका में अनुसंधान से पता चला है कि सीट बैल्‍ट बांधने से कार की अगली सीट पर बैठे यात्री को जान का जोखिम 45 % कम हो जाता है जबकि सामान्‍य से गंभीर किस्‍म की चोट लगने का जोखिम 50 % घट जाता है। वैन और स्‍पोर्ट युटिलिटी वाहनों की पिछली सीट पर बैठे लोगों ने यदि सीट बैल्‍ट लगा रखी हो तो कार दुर्घटना के दौरान जान का जोखिम 75 % मामलों में बेहतर ढ़ग से टाला जा सकता है।दुर्भाग्य वश भारत में सीट बेल्ट को अब भी गंभीरतापूर्वक लागू नहीं किया गया है। य‍ह गंभीर चिंता का विषय है।
डॉ. हर्षवर्धन ने आश्वासन दिया कि स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय गाड़ी चलाते समय सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरूक करने की पहल करेगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan flagging off the rally of school students to commemorate World No Tobacco Day, in New Delhi on May 30, 2014.

गोपी नाथ मुंडे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए”आप”पार्टी ने ट्रैफिक मैनेजमेंट की आलोचना भी कर डाली

गोपी नाथ पांडुरंग राव मुंडे के अकस्मात् निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने एन सी आर में ट्रैफिक मैनेजमेंट की आलोचना की|
केंद्रीय रूरल डेवलपमेंट मिनिस्टर गोपी नाथ मुंडे के रोड एक्सीडेंट में अकस्मात् निधन पर आम आदमी पार्टी [आप]ने गहरा शोक व्यक्त किया |इस शोक सन्देश में “आप” पार्टी ने यह भी कहा है कि रोड एक्सीडेंट्स में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं|इनमे एन सी आर[NCR ] में वाहनों की तेज रफ़्तार ज्यादा घातक सिद्ध हो रही है|इसीलिए विशेषकर रात और सुबह के समय ट्रैफिक नियमो का पालन कराने के लिए ट्रैफिक मैनेजर्स की सजगता बेहद आवश्यक है|रोड एक्सीडेंट में एक केंद्रीय मंत्री की मृत्यु शर्मनाक हैऐसे समय में सुधारात्मक कदम उठाये जाने जरुरी है \गौरतलब है कि आज सुबह गोपीनाथ मुंडे अपने गृह प्रदेश महाराष्ट्र जाने के लिए हवाई अड्डा के लिए निकले थे मार्ग में एक प्राइवेट इंडिका कार ने टक्कर मार दी मुंडे को तत्काल ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ उन्हें बसहाय नहीं जा सका|बताय जा रहा है कि कार एक्सीडेंट में तो मुंडे को कोई चोट नहीं आई लेकिन उन्हें हृदयाघात हुआ जो उनके लिए काल साबित हुआ

गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे के निधन पर राष्‍ट्रीय ध्‍वज आज आधा झुका रहेगा:भाजपा में शोक की लहर

[नई दिल्ली]राष्‍ट्रीय ध्‍वज आज आधा झुका रहेगा| केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे के अकस्मात् निधन से भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है प्रधान मंत्री सहित नेता गण शोक सन्देश के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं |
केन्‍द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग राव मुंडे, का आज सुबह सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। महाराष्ट्र में भाजपा के ‘अन्य पिछड़ा वर्ग’ +ओबीसी+कद्दावर नेता रहे मुंडे का आज सुबह एक सड़क दुर्घटना के बाद प्रत्यक्षत: आघात और दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
मुंडे आज सुबह जब हवाई अड्डा जा रहे थे तब बीच रास्ते में उनकी कार को एक अन्य प्रायवेट इंडिका कार ने टक्कर मार दी।
सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत मुंडे के सम्‍मान में आज दिल्‍ली एवं सभी राज्‍यों की राजधानियों तथा केन्‍द्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा। उनका जहां अंतिम संस्‍कार होगा, वहां भी उस दिन राष्‍ट्रीय ध्‍वज आधा झुका रहेगा।
प्रधानमंत्री ने श्री गोपीनाथ मुण्डे के निधन पर दु:ख व्यक्त किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुंडे की असमय मृत्यु पर दु:ख प्रकट करते हुए मुण्डे को सच्चा जन नेता बताया जिसने बहुत बुलंदी छुई और जनता की अथक सेवा की। प्रधानमंत्री का ट्विटर पर संदेश इस प्रकार है:
”अपने मित्र और सहयोगी गोपीनाथ मुण्डे जी के निधन से बेहद दु:खी और सदमा। उनका निधन राष्ट्र और सरकार के लिए बड़ी क्षति है।
गोपीनाथ मुण्डे जी सच्चे जननेता थे। समाज के पिछड़े तबके से आकर, वे महान बुलंदी तक गए और जनता की अथक सेवा की।
ओजस्वी नेता को मेरी श्रद्धांजलि जिनके असामयिक निधन ने ऐसी रिक्त पैदा कर दी जिसे भरना मुश्किल होगा।
श्री मुण्डे जी के परिवार के प्रति संवेदना। हम दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। ”
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी ने अपने कलीग मुंडे के निधन पर कहा कि श्री गोपीनाथ मुंडे के निधन से देश ने एक योग्‍य एवं समर्पित नेता खो दिया है।
कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपने साथी मुंडे के निधन पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि श्री मुण्डे के अचानक निधन से राष्ट्र ने देश को महान बुलंदी तक ले जाने की दूरदृष्टि वाला नेता खो दिया है।
कौशल विकास, उद्यमिता, युवा मामले और खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सर्बानंद सोनवाल ने मुंडे के असामयिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि राष्‍ट्र ने एक महान देशभक्‍त और सही मायने में एक जन नायक को खो दिया है। श्री सोनवाल ने शोकसंतप्‍त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है और संकट के इस घड़ी में उन्‍हें संबल प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की है।

केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ पांडुरंग मुंडे का आज प्रातःएक व्हीकल एक्सीडेंट में निधन हो गया:भाजपा को झटका

[नई दिल्ली]केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री + वरिष्ठ भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे का आज प्रातः व्हीकल एक्सीडेंट में निधन हो गया ।
64 वर्षीय मुंडे अपनी कार से आई जी आई जा रहे थे तभी पृथ्वीराज रोड-तुगलक रोड गोल चक्कर पर सुबह करीब साढ़े छह बजे एक प्राइवेट इंडिका कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
भाषा ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हवाले से बताया कि मुंडे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां सात बजकर 50 मिनट पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।ग्रामीण विकास मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन का दु:खद समाचार मिलते ही उनके गृहनगर परली में शोक के बादल छा गए।भाजपा के महाराष्ट्र में कद्दावर नेता के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थकों समेत कई लोगों ने सड़कों पर प्रार्थनाएं कीं। उन्हें उम्मीद थी कि उनका नेता जिंदगी और मौत की जंग जीत लेगा लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उन्हें मुंडे के निधन की सूचना मिली। जहाँ उनके स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछा कर समर्थक फूल मालाएं लिए इन्तेजार में खड़े थे दुर्घटना का समाचार मिलते ही वहां मातम छा गया |लोग छोटे-छोटे समूहों में सड़कों पर निकल आए।तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्ट मार्टम किये जानेके पश्चात पार्थिव शव महाराष्ट्र के बीड ले जाया जाएगा | गौरतलब है कि गोपी नाथ पांडुरंग मुंडे भाजपा के ही वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन के करीब रिश्तेदार थे और उनका निधन भी ३ मई २००६ को हुआ था |

New P M Narendra Modi,Issues Ist Direction For Smooth Relief For,Gorakhdham Rail Accident, Victims

New P M Narendra Modi, Directs Smooth Relief For ,Gorakhdham Rail Accident, Victims
PM calls for best possible treatment for Gorakhdham rail accident injured.
New Prime Minister Narendra Modi, has Issued First directions to the Railway Ministry to ensure that the relief operations following the Gorakhdham rail accident are carried out smoothly.
Shri Modi said that it must be seen that all the injured are provided the best possible medical care.
The P M Also sanctioned an ex-gratia payment of
Rs 2 lakh each to the next of kin those deceased from the Prime Minister`s National Relief Fund and
Rs 50,000 each of those seriously injured in the accident.
The death toll in the Gorakhdham train accident in U P Yesterday mounted to 25 with recovery of more bodies since last night.
Photo Caption
New Prime Minister Narendra Modi taking charge In the office of the Prime Minister of India, at South Block, in New Delhi on May 27, 2014.

यूं पी के मंत्री सतई राम यादव, मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर, ट्रैन की चपेट में आये:सी एम ने दुःख व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्री सतई राम यादव का एक दुर्घटना में देहांत हो गया | मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर उनकी कार ट्रैन से टकरा गई जिसके फलस्वरूप अंग रक्षक श्री विक्रम वर्मा और वाहन चालक श्री रोहित दीक्षित भी मारे गए|समाजवादी पार्टी के जनपदीय स्तम्भ रहे सतई राम राज्य भूमि उपयोग परिषद के उपाध्यक्ष थे|
प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने मंत्री+अंगरक्षक+वाहन चालक की इस आकस्मिक मृत्यु पर दुःख व्यक्त किया है |मुख्य मंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना के साथ शोक संतप्त परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की
आज सुबह लगभग सवा दस बजे जनपद जौनपुर में श्री सतई राम का इंनोवा वाहन अचानक ट्रैन की चपेट में आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके फलस्वरूप उनके साथ वाहन चालक और अंगरक्षक की मृत्यु हो गई|

अति सुरक्षितPMOमें उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये हमने कौन सी किसी की भैस खोल ली है देख तो आये दिन हर छोटी बड़ी बात का बतंगड़ बना कर हसाडे सोणे ते मन मोहने पी एम की साफ सुथरी पगड़ी उछाली जा रही है|
अब देख तो साउथ ब्लॉक के पी एम ओ के एक छोटे से कमरे में मंगल वार की सुबह एक छोटे से कंप्यूटर के यूं पी एस में से कुछ चिंगारियां क्या निकल गई कि भाजपा वालों ने कहना शुरू कर दिया है कि हमने सरकारी फाईलें जला डाली|ओये ये हमें कहीं का रहने भी देंगे या नही ?

झल्ला

चतुर सुजाण जी ये तो आप भी मानोगे ना कि अति सुरक्षित पी एम ओ में उठने वाली प्रत्येक चिंगारी अपने आप में राजनीतिक ज्वाला का काम करती हैइसके अलावा आग का समय सुबह के लगभग साढ़े छह बजे बताया जा रहा है और आग को बुझाने के लिए साढ़े सात का समय उछाला जा रहा है ऐसे में एक घंटे की आग को बुझाने के लिए आई दमकल गाड़ियों को भी अंदर नहीं जाने दिया गयाइसके अलावा झल्लेविचारानुसार दमकल के महा निदेशक का अस्थाई Satireकार्यभार भी इसी दिन किसी और को सौंपा गया है इसीलिए बौखलाने की जरुरत नही ऐसे में सवाल उठने तो लाजमी ही हैं टालने के बजाय इनका उत्तर अपलोड किया जाना चाहिए