Ad

Category: Accidents

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के ऐ सी प्लांट में विस्फोट से एक मेकैनिक की मृत्यु दूसरा गंभीर घायल:स्कूल जांच के लिए बंद

[मेरठ] (२१ अप्रैल)राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आज एयर कंडीशनर के अचानक फंटने से एक मेकैनिक की मृत्यु हो गई और एक अन्य मेकैनिक घायल हो गया जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है |
राधा गोबिंद ग्रुप आफ कॉलेजेस के गढ रोड़ स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के पिछले भाग में स्थित एयरकन्डीशनर प्लांट रुम मे सामान्य सर्विस के लिये क्लाईमेंटाजर नामक कम्पनी से मेकैनिक बुलवाये गए थे इस कंपनी को स्कूल के एयरकन्डीशनरो का वार्षिक रखरखाव का अनुबंध स्कूल प्रंबधकों द्वारा दिया गया है|
इस कम्पनी के दो मेकैनिक सादिक एवं इफतकार प्लांट रुम के अन्दर सुबह 11ः30 बजे सर्विस करने गये । मेंटेनेंस के दौरान अज्ञात कारणो से प्लांट में विस्फोट हो गया |। जिसके फलस्वरूप सादिक गम्भीर रुप से घायल हो गया।उसको तत्काल निकटतम [सितारा] आंनद अस्पताल मे ले जाया गया जहा से सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली के लिये रेफर कर दिया गया जबकि इफतकार की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।छेत्र वासियों और परिजनों में शोक में डूबे हैं |शिक्षण संस्थान प्रबंधन द्वारा परिजनो के प्रति गहरी संवेदनाकी गई है सभी छात्र शिक्षक एवं कर्मचारी सुरक्षित है। अगले आदेश तक स्कूल सुरक्षा जांच के लिए बंद कर दिया गया है।

कारगिल युद्ध के डिजायनर परवेज मुशर्रफ रावल पिंडी में बम हमले में बाल बाल बचे

कारगिल युद्ध के डिजायनर पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ आज एक शक्तिशाली बम हमले में बाल बाल बचे|मुशर्रफ पर बीते दिनों एक अदालत ने देशद्रोह[Treason] के आरोप तय किये हैं|
शहर के बाहरी इलाके में जनरल मुशर्रफ के फार्महाउस केलगभग तीन किलो मीटर दूरी पर सड़क पर विस्फोट हुआ।फैजाबाद और रावल दम चौक के बीच वीवीआईपी रोड पर 70 वर्षीय मुशर्रफ का काफिला गुजरने के एक घंटे के बाद यह धमाका हुआ।
विस्फोट की वजह से घटनास्थल पर गहरा गढ्ढा बन गया। मीडिया खबरों के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि हमले का मकसद पूर्व राष्ट्रपति को निशाना बनाना था।खबरों के मुताबिक, बम को फुटपाथ से जुड़ी एक ड्रेनेज पाइप में लगाया गया था।मुशरर्फ आलपाकिस्तान मुस्लिम लीग के सर्वोच्च नेता हैं

भारत ने लापता मलेशियाई विमान के लिए नई रणनीति के इंतजार में अपना तलाशी अभियान फिलहाल रोका

भारत ने लापता मलेशियाई विमान के लिए नई रणनीति के इंतजार में अपना तलाशी अभियान फिलहाल रोक दिया है |मलेशियाई प्रशासन से ताजे निर्देश का इंतजार है। मलेशिया विमान का पता लगाने के लिए नये क्षेत्रों पर गौर सकता है।
लापता मलेशियाई विमान की तलाश के बारे में मलेशिया के अधिकारियों ने अब छानबीन पर आधारित संकेत दिया है कि तलाश अभियान नए चरण में पहुंच गया है और आगे की तलाश के लिए एक रणनीति तैयार की जा रही है। इसे देखते हुए तलाश अभियान स्थगित कर दिया है और इस काम में लगे भारतीय जहाजों, विमानों और साजो-सामान को हालांकि तैयार रहने को कहा गया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत ने अपनी वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक दल के कई विमानों, जहाजों और साजों-सामान को लापता मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएच-370 की खोज के लिए लगाया है। अंडमान निकोबार कमान, पूर्वी नौसेना कमान और भारतीय वायुसेना तथा भारतीय तटरक्षक दल के कुल छह विमानों और छह जहाजों तथा इनके हेलिकॉप्टरों को तलाश काम में लगाया गया था जिन्होनें अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में फैले विस्तृत क्षेत्र में निर्धारित स्थानों पर मिलकर खोज का काम किया। पूर्वी नौसेना कमान के अतिरिक्त साजो-सामान को तत्काल जरूरत के लिए तैयार रखा गया था। समाचार एजेंसी भाषा ने अंडमान निकोबार कमान के प्रवक्ता कर्नल हरमीत सिंह के हवाले से कहा है कि पांच जंगी जहाज और छह निगरानी विमान के साथ मिलकर चलाये जाने वाले तलाशी अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारतीय नौसेना ने अपनी प्रमुख भूमिका के रूप में नई दिल्ली स्थित समुद्री प्रचालन केन्द्र से शाही मलेशियाई नौसेना और शाही मलेशियाई वायुसेना के साथ सक्रिय समन्वय बनाया हुआ है। नई दिल्ली स्थित केन्द्र 24 घंटे काम कर रहा है।
लापता विमान की तलाश में विभिन्न निर्धारित क्षेत्रों में जुटी इकाइयों ने अभी तक लापता विमान को देखे जाने या उसके बारे में कुछ और जानकारी होने की कोई खबर नहीं दी है।

President Of India Conveys Deep Concern Over Missing Malaysian Airlines Flight And Offers help

President of India conveys deep concern and sympathy over missing Malaysian airlines flight
The President of India, Pranab Mukherjee has conveyed his deep concern and sympathy over the Malaysian Airlines flight, which has been missing since Friday night.
In a message to the King of Malaysia, the President has said, “On behalf of the Government and people of India and on my own behalf, I wish to convey our deep concern and sympathy to the Government of Malaysia and to the families of those who were aboard the Malaysian Airlines flight, missing since Friday night. In addition to the many Malaysians and other nationalities, five Indian nationals were also on board the flight.
Our officials have been in constant contact with concerned Malaysian authorities in this regard. We appreciate the efforts of the Government of Malaysia to locate the missing aircraft and are ready to provide any help needed.
Our sympathies and prayers are with the families of those on that flight and we pray for those people”.

Surprisingly Navy Chief D K Joshi’s Resignation Is Accepted promptly

Spate of mishaps involving naval warship SindhuRatan has awaken the moral of Navy’s .top brass He Has resigned which is accepted
Navy Chief Admiral D K Joshi, ,resigned taking “moral responsibility” over the spate of mishaps involving naval warship Sindhu Ratan [in Mumbai Coast]In the last seven months.Surprisingly this resignation was promptly accepted by Defence Minister A K Antony.
Admiral Joshi, who had more then one year left in service, submitted his resignation hours after submarine INS Sindhuratna had a mishap in which seven sailors were taken seriously ill and two officers were still missing.
This ill fated Warship was Russian-origin Kilo Class submarine INS Sindhuratna,

सिंधु रक्षक क्या डूबा मुम्बई में सिंधु रत्न[पनडुब्बी] से भी धूआं उठ गया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी नौ सैनिक

ओये झल्लेया लगता है कि मुम्बई का समुद्र अब सुरक्षित नहीं रहा| पिछले अगस्त में सोणी सिंधु रक्षक[ SindhuRakshak पनडुब्बी] मुम्बई के समुद्र में क्या डूबी अब सिंधु रत्न [SindhuRatnaपनडुब्बी]पर भी आफत आ गई है|अभी तक पहले वाली दुर्घटना की जांच मुकम्मल नहीं हुई के ये नई घरेड़ पड गई|ओये अगस्त में अट्ठारह होनहार शहीद हुए थे और पी टी आई ने आज अभी तक ५ के बेहोश होने की पुष्टि कर दी है |इसके अलावा टी वी रिपोर्ट्स के अनुसार दो लापता बताये जा रहे हैं|ओये ओनली सात महीनों में यह तीसरी घटना हो चुकी है लेकिन विदेशों से आयातित महंगे युद्धपोतों की सुरक्षा के प्रति सरकारी मोहल्लों में संवेदनशीलता नदारत हैथोड़ा बहुत मुआवजा दे कर अगले काण्ड का इन्तेजार शुरू हो जायेगा |यारा सिन्धुरक्षक के डूबने से हसाडे सिंधुरत्न खतरे में पड गए| यार ऐसे में समुद्री रास्तों से हमला होने पर उसे कैसे रोका जा सकेगा?

झल्ला

पहले इम्पोर्टेड[चीन को छोड़ कर] सामान के प्रति गुणवत्ता की गारंटी दी जाती थी लेकिन अब तो बेहद महंगी+ भारी भरकम इम्पोर्टेड सबमरीन में खोट से हसाडे होनहार सिपाहियों की अमूल्य जान भी जाने लग गई है मगर हसाडे सारे अली कुली चुनावों में अपनी गोटियां बैठाने में बिज़ी हैं जब इनकी कुर्सी बच जायेगी तभी सब मरीन के विषय में सोचा जायेगा

.

नीडो तानियम की दिल्ली में नृशंस हत्या को डॉ मन मोहन सिंह ने दुखद और शर्मनाक बताया

अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम की दिल्ली में नृशंस हत्या को प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने दुखद और शर्मनाक बताया |
“अरूणाचल प्रदेश के छात्र नीडो तानियम पर हमला अत्यधिक निन्दनीय है, जबकि नीडो तानियम की मृत्यु के वास्तविक कारण का पता ऑटॉप्सी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही चलेगा, जिस हिंसा के कारण उसकी मृत्यु हुई है वह दुखद और शर्मनाक है। हमारी सरकार दोषी को दंडित करने और देश के अन्य हिस्सों, विशेषकर पूर्वोत्तर से आकर दिल्ली में रहने अथवा यहां का दौरा करने वाले छात्रों और नागरिकों को कारगर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी संभव प्रयास करेगी”।
संसद में सभी राजनीतिक पार्टियों ने सहमति जाहिर की है कि प्रत्‍येक भारतीय को यह सुनिश्चित करना होगा कि उत्‍तर पूर्व के हमारे नागरिक सुरक्षित महसूस करें और देश के हर हिस्‍से में उनका स्‍वागत हो। इस समय मानव मूल्‍य, सामाजिक सौहार्द, देश की एकता और अखण्‍डता का प्रश्‍न है।
नई दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी है और एक वैविध्‍य पूर्ण तथा जीवंत शहर भी जिसे देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से आए लोगों ने अपना घर बनाया है और उसकी बेहतरी में योगदान दिया है। उत्‍तर पूर्व जैसे देश के अन्‍य हिस्‍सों के लोग इस शहर का वैसे ही अभिन्‍न अंग हैं जैसे कोई अन्‍य। सभी नागरिकों को मिलकर काम करना होगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि उत्‍तर पूर्व से आए हमारे भाई-बहन दिल्‍ली में खुद को पूरी तरह से सुरक्षित महसूस कर सकें।

डॉ मन मोहन सिंह ने अंडमान निकोबार में नौका दुर्घटना पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया और तत्काल सहायता के आदेश दिए

प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने अंडमान निकोबार में नौका दुर्घटना से हुई जानमाल की हानि पर शोक व्‍यक्‍त किया
प्रधानमंत्री ने सभी केन्‍द्रीय एजेंसियों को आदेश दिया है कि वे राहत और बचाव कार्यों में तत्‍काल सहायता करें। रविवार शाम एक समुद्री नौका[एक्वा मरीन] बंगाल की खाड़ी में पोर्ट ब्‍लेयर के निकट रोस द्वीप और नॉर्थ बे के बीच समुद्र में डूब गयी थी|
नौका पर सवार कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव पर क्षमता से दोगुने लोग सवार थे ।दक्षिण अंडमान जिला प्रशासन ने 21 लोगों की मौत की पुष्टि की है 13 लोगों को बचाने का दावा किया है | हादसे में बचाए गये पर्यटकों को पोर्ट ब्लेयर के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नाव पर तमिलनाडु के कांचीपुरम और मुंबई के पर्यटक सवार थे।
कोस्ट गार्ड+ सुरक्षा कर्मी + सिविल के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया बचाव अभियान जारी है।
उप राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल [सेवानिवृत्त] एके सिंह ने मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।,

सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए “पहले आप“ की भावना अपनाएं:सचिव विजय छिब्बर

सड़क सुरक्षा को सामाजिक आंदोलन बनाने के लिए आज देशव्यापी सड़क सुरक्षा दौड़ का आयोजन किया गया इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव श्री विजय छिब्बर ने “पहले आप“ की भावना अपनाने का आह्वाहन किया |
दुर्घटनाओं से बचने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सड़कें इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों को “पहले आप“ की भावना पर अमल करना चाहिए। सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर ने आज सुबह सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर पर यह बात कही।

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर बोलते हुए

सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव विजय छिब्बर सड़क सुरक्षा दौड़ के शुभारंभ के अवसर बोलते हुए

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इंडिया गेट पर आज इस दौड़ का आयोजन किया। सचिव छिब्बर ने कहा कि पहले आप का दृष्टिकोण लखनवी तहजीब में है और इसमें सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहन देने की क्षमता है और यह सड़कों पर लोगों के व्यवहार में परिवर्तन में मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय सड़क सुरक्षा के बारे में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों में व्यापक समुदायों और हितधारकों को जोड़ने के जरिए सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु को कम करने के प्रयास जारी रखेगा।
सड़क सुरक्षा के लिए आयोजित इस दूसरी दौड़ में विजय छिब्बर+ विशेष पुलिस आयुक्त ताज हसन+ विभिन्न हितधारक संगठनों के प्रतिनिधि और विभिन्न स्कूलों के बच्चे तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी ऐसी ही दौड़ आयोजित की जा रही हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस वर्ष 11 – 17 जनवरी के दौरान 25वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर रहा है। यह सप्ताह देशभर में हर साल जनवरी में मनाया जाता है।
सड़क सुरक्षा दौड़ आयोजित करने के साथ मंत्रालय ने देशभर में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया है। इसके लिए मंत्रालय सभी राज्यों में 5 लाख रुपये वितरित कर रहा है। सभी केंद्रीय मंत्रालयों से भी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने का अनुरोध किया गया है।
फ़ोटो कैप्शन
[१] Students holding banners at the “Road Safety Walk” for involving youth, school and college students and all stakeholders including Police, Transport Departments and others to work together to raise awareness about road safety issues, organised by the Ministry of Road Transport and Highways, in New Delhi on January 12, 2014.

एयर इंडिया के बाद अब गो एयर की फलाइट में भी एलार्म बज गया: रिटायर्ड जनरल वी के सिंह सुरक्षित

एयर इंडिया के बाद अब गो एयर की फलाइट में भी एलार्म बज गया: रिटायर्ड जनरल वी के सिंह सुरक्षित
अन सिक्योर्ड गेट वाली फलाइट में ४०० यात्रियों को लाने वाली एयर इंडिया के बाद आज आठ साल पुराणी निजी एयर लाइन्स गो एयर में भी फायर अलार्म बज गया | इस फलाइट में आज कल चर्चा में छाये थल सेना के रिटायर्ड जनरल वी के सिंह भी थे |
जनरल वी के सिंह समेत लगभग 100 यात्रियों को मुंबई जा रहे गो एयर के एयरबस ए-320 को आज फायर अलार्म बजने के बाद इंदिरा गांधी हवाईअड्डे पर लैंड कराना पड़ा।
टेक आफ के बाद 40 मिनट तक उड़ान भरने के पश्चात विमान को इमेरजेंसी में दिल्ली के आई जी आई हवाईअड्डे पर लौटना पड़ा।यात्रियों को दुसरे जहाज में मुंबई भेजा गया। जनरल सिंह महाराष्ट्र की राजधानी में चल रहे मुंबई साहित्य समारोह में अपनी किताब के विमोचन के लिए जा रहे थे।
गोएयर 21 शहरों से सप्ताह में 840 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है|आठवीं वर्षगांठ के मौके पर कंपनी ने अगले आठ दिनों के लिए सभी बुकिंग पर ८८८/= की छूट का एलान भी किया है