Ad

Category: Crime

“आप” पार्टी ने कपिल सिब्बल पर बल्ली मारां में रुपये बांटने का आरोप लगाया

[नई दिल्ली]आम आदमी पार्टी[आप] ने कपिल सिब्बल पर वोटरों में धन बांटने का आरोप लगाया है|
चांदनी चौक के आर ओ/पि सी/ डी ई ओ [नॉर्थ]को लिखे पत्र में आप आपर्ति ने यह आरोप लगाया है कि दिनाक ८ अप्रैल को बल्ली मारान छेत्र में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वोटर्स में लिफाफे बांटते देखा गया है इन लिफाफों में करेंसी थी आरोप लगाया गया है कि ये धन वोट खरीदने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कपिल सिब्बल कि तरफ से दिए जा रहे हैं |आई पी सी की धारा १७१ ई के अंतर्गत अपराध है और मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट का घोर उल्लंघन है | आप पार्टी के चांदनी चौक कन्वेनोर अंतरिक्ष पाठक द्वारा हस्ताक्षरित इस आरोप पत्र में इसकी जाँच और रोकथाम की मांग की गई है |इस विषय में केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल से कोई टिपण्णी प्राप्त नहीं हुई है

माओवादी हमले में घायल सुरक्षा कर्मियों को हेलीकाप्टर उपलब्ध नहीं कराने के आरोपों का बिहार सरकार ने खंडन किया

माओ वादी हमले में घायल हुए सुरक्षा कर्मियों को हेलीकाप्टर उपलब्ध करने में सरकार की शिथिलता के आरोपों का बिहार सरकार द्वारा खंडन किया गया और सुरक्षा कर्मियों की शहादत को मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने सलाम किया है|
बिहार सरकार के प्रधान गृह सचिव आमिर सुबहानी द्वारा जारी स्प्ष्टीकरण में बताया गया है कि ७ अप्रैलको हुए बारूदी सुरंग धमाके में घायल सी आर पी ऍफ़ और पोलिस कर्मियों को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए तत्काल हेलीकाप्टर मुहैय्या करवा दिए गए थे|इसके बावजूद एयर फाॅर्स के हेलीकाप्टर का उपयोग होने के आरोप का बचाव करते हुए गृह सचिव ने कहा कि एयर फाॅर्स का एम् आई १७ शक्तिशाली और बड़े आकार का है इसमें एक उड़ान में चार मरीजों को लेजाने की व्यवस्था होती है इसीलिए राज्य सरकार के बजाय एयर फाॅर्स का हेलीकाप्टर एम् आई १७ को लगाया गया |
गौरतलब है कि ७ अप्रैल को ओरंगाबाद जिले के ढिबरा ठाणे के बरंडा मौड़ पर हुए बारूदी सुरंग धमाके में सी आर पी ऍफ़ और पोलिस कर्मी जख्मी हुए थे |जिन्हे चिकित्सा मुहैय्या करवाने के लिए बिहार सरकार के बजाय एयर फाॅर्स के हेलीकाप्टर एम् आई १७ का प्रयोग किया गया थाजिसकी मीडिया और राजनीती में बहुत आलोचना हुई थी |इस हमले में एक डिप्टी कमांडेंट और दो सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं |इसीके बचाव में राज्य सरकार ने यह स्प्ष्टीकरण दिया है|
सी एम् नितीश कुमार ने सुरक्षा कर्मियों की शहादत पर शोक व्यक्त किया और दुखी परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है

अरविन्द केजरीवाल को बापू ने कहा होगा “भली करेंगे राम” या फिर “हे राम”

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी का चिंतित चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये सच्च की लड़ाई लड़ रहे हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल को काले झंडे दिखाए जा रहे हैं+स्याही फैकी जा रही है और थप्पड़ पे थप्पड़ मारे जा रहे हैं|अब तो उनकी नन्ही जान को भी खतरा पैदा हो गया है |यारा ऐसे लोक तंत्र थोड़े न चलता है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी इस राज रोग के लिए पुराणी कहावत है कि “जिन्ना खाइयां चोपड़ियां टिड पीड़ उन्ना दी” वैसे नवीनतम थप्पड़ खाने के तुरंत बाद आप जी के चतुर केजरीवाल साहब महात्मा गांधी की समाधि पर हो आये हैं| झल्लेविचारानुसारकेजरीवाल ने बापू से पुछा होगा कि बापू “आप”ने कहा था कि कोई अगर एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर देना चाहिए मगर यहाँ तो थप्पड़ पे थप्पड़ मारे जा रहे हैंइस पर बापू ने कहा होगा” भली करेंगे राम” या फिर “हे राम”

After 50 Years American President Again Signed To Combat Gender Based Pay Discrimination

After 50 Years American President Signed Document For The Equal Pay Day Saying “It’s Nice to Have a Day, But It’s Even Better to Have Equal Pay”
Fifty years ago, President Kennedy signed the Equal Pay Act into law to combat gender-based wage discrimination, and in the decades since, women have made extraordinary progress. But there is still a great amount of work that needs to be done. Women still make just 77 cents on average for every dollar a man earns, and continue to face prejudice in the workplace. And that number hasn’t improved — the pay gap has stayed constant since 2002.
That’s why today, on Equal Pay Day, President Barack Obama signed an Executive Order and a Presidential Memorandum to help combat pay discrimination and strengthen the enforcement of equal pay laws.

अरविंद केजरीवाल पर आज फिर हमला हुआ इसके लिए भाजपा पर ही भड़ास निकाली

पिछले चार दिन में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर आज फिर हमला हुआ इसके लिए उन्होंने फिर भाजपा पर ही भड़ास निकाली
उत्तर पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रोडशो के दौरान अज्ञात शख्स ने उन्हें थप्पड़ मार दिया। चार दिनों में केजरीवाल पर यह दूसरी बार हमला हुआ है हमेशा की तरह केजरीवाल ने इसके लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया है |इस पर भाजपा के दिल्ली इलेक्शन इंचार्ज वी के मल्हौत्रा ने केजरीवाल की पिटाई को पब्लिसिटी स्टंट बता कर “आप” पार्टी का मखौल उड़ाया|मल्हौत्रा के इस बयान की “आप” ने यह कह कर निंदा की है कि इस हमले की भ्रत्सना करने के बजाय नरेंद्र मोदी की कटुता को बढ़ावा दिया है| पार्टी ने आरोप लगाया है कि इसी के फलस्वरूप पिछले पांच हफ़्तों में गुजरात+वाराणसी+दिल्ली +हरियाणा में केजरीवाल पर पांच अटैक हो चुके हैं|

बिहार राज्य में महावीर जयंती के अवसर पर निरामिष दिवस मनाया जायेगा

बिहार राज्य में महावीर जयंती के अवसर पर निरामिष दिवस मनाया जायेगा|
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार १३ अप्रैल को महावीर जयंती के शुभ अवसर पर पोरे बिहार राज्य में निरामिष दिवस मानय जायेगा|गौरतलब है कि भगवन महावीर और भगवान बुद्ध की जयंतियों पर निरामिष दिवस मनाए के लिए आदेश पूर्वसे जारी हैंइसीके अनुसार इन तिथियों को हिंसा मुक्त दिवस घोषित किया गया है |इसीलिए इन दिनों में निरामिष दिवस मनाया जाता है|आदेश संख्या २९७ के अंतर्गत सभी प्रमंडलीय आयुक्तों+जिलाधिकारियों को पशु +पक्षी+मत्स्यादि के वध को रुकवाने के लिए दिशा निर्देश जारी किये गए हैं

दुर्गा अष्ठमी के पावन अवसर पर आज [दुर्गा स्वरुप] कन्यायों का विधिवत पूजन किया गया

दुर्गा अष्ठमी पूजन

दुर्गा अष्ठमी पूजन

दुर्गा अष्ठमी के पावन अवसर पर आज [दुर्गा स्वरुप] कन्यायों का विधिवत पूजन किया गया| आज नवरात्र की अष्टमी तिथि है, मां दुर्गा की आठवीं शक्ति का नाम महागौरी है।[शैल पुत्री+ब्रह्मचारिणी+चंद्रघंटा+कुष्मांडा+स्कंदमाता+कात्यायनी +कालरात्रि+ महागौरी]
गृहस्थों ने कन्यायों का देवी के स्वरुप में आज पूजन किया| सबसे पहले कन्यायों के पाँव धोये गए |मस्तिष्क पर रौली+चावल का टीका लगाया गया+और फिर उनके हाथ की कलाई में कलावा बाँधा गया |इसके पश्चात कन्यायों के चरण छू करजीवन में सौम्य प्रभावों की कामना की गई| हलवा+ पूड़ी+चना+नारियल+के साथ क्षमतानुसार दक्षिणा देकर कन्यायों को विदा किया गया |
मान्यताओं के अनुसार मां के पूजन +ध्यान से साधक को आस्था+श्रद्धा + विश्वास रूपी प्रकाश को जीवन में धारण करने की प्रेरणा मिलती है | माँ के स्वरूपों के पूजन से तामसी प्रवृतियों से छुटकारा मिलता है | उपवास+उपासना से जीवन में त्याग+ संयम की भावनाओं का संचार होता है|

अमित शाह के खिलाफ “बदला” लेने सम्बन्धी बयान के मामले में बिजनौर में ऍफ़ आई आर दर्ज हुई

अमित शाह के खिलाफ ‘बदला लेने’ सम्बन्धी हाल के बयान के मामले में बिजनौर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।अमित शाह भारतीय जनता पार्टी[भाजपा] की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी है और नरेंद्र मोदी के खास विश्वासपात्र हैं | राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने आज यहां समाचार एजेंसी ‘भाषा’ ने ‘‘बिजनौर जिला प्रशासन के हवाले से यह प्रकाशित किया है कि भाजपा लीडर अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। चुनाव आयोग नरेन्द्र मोदी के नजदीकी अमित शाह की विवादास्पद ‘बदले’ वाली टिप्पणी की जांच कर रहा है । इसके साथ ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में शाह की गिरफ्तारी और चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध की मांग की है ।
उत्तर प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर में शाह द्वारा की गयी टिप्पणी की सीडी और जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है
गौरतलब है कि चुनाव अभियान के दौरान बृहस्पतिवार को अमित शाह ने मुजफ्फर नगर में हुई नाइंसाफी का इंतेक़ाम लेने के लिए जाटों की सभा में भाजपा को वोट देने की अपील की थी जिसे शुक्रवार को दोहराया भी गया|

“आप” ने १६ असामाजिक नेताओं को बाहर निकाला:ये आंतरिक लोक पाल नहीं ,मीडिया में छपने के रिएक्शन हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हम जो कहते हैं वोही करते भी हैंओये हसाडे सोणे अरविन्द केजरीवाल ने अश्विनी उपाध्याय को पार्टी से निकाल के बाहर रख दिया ओये अब तक १६ असामाजिक नेताओं को “आप” पार्टी से बाहर निकाला जा चुका है अब तो मानता है न कि हसाड़ी पार्टी ही असली लोक तांत्रिक पार्टी हैं

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाणा लगता है आप जी ने वोह कथा सुन ली है जिसमे गुरूजी के चेले बढ़ने से गुरु जी घबराते नहीं उलटे कह देते हैं कि चेले बढ़ेंगे तो अपने आप भूखे मरेंगे आप जी ने भी चेलों के आगमन पर कोई जाँच पड़ताल नहीं की वर्ना उसी समय दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता इन नेताओं को “पार्टी निकाला” आदेश तो “आप” जी के आंतरिक लोक पाल ने नहीं बल्कि मीडिया में छपने के बाद रिएक्शन हैं

.

जाटों को”आरक्षण”के कांग्रेसी मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले” का भाजपाई अग्नि बाण चलना ही था

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

खिसियाया कांग्रेसीचीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ओये इतनी मुश्किलों से पापड बेल कर हसाड़ी सोणी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया जी गांधी जी ने जाटों को आरक्षण के चुम्बक से अपनी और खींचा|+शाही इमाम सैय्यद अहमद बुखारी से अपील नशर करवा कर मुस्लिमो को कांग्रेसी की तरफ झुकाया लेकिन ये गुजरात से यूं पी में आये अमित शाह को अभी जुम्मा जुम्मा आठ दिन भी नहीं हुए कि उसने एक झटके में मुजफ्फर नगर के दंगों का बदला लेने की बात उछाल कर जाटों को अपनी तरफ कर लिया और मुस्लिमो को समाज वादी पार्टी की तरफ मौड़ दिया ओये हुन वेस्टर्न यूं पी में जाटों के सहारे चुनाव लड़ रहे हसाडे रालोदाई चौधरी अजित सिंह का क्या होगा ?

झल्ला

ओये मेरे चतुर सुजाण जाटों को “जाट आरक्षण” के मोहपाश से बाहर निकालने के लिए “बदले”का अग्नि बाण तो चलना ही था| लगता है आप लोग “मंडल” के जवाब में कभी आये “कमंडल” को भूल गए हो और जहाँ तक सवाल शाही इमाम के फतवे के असर का है तो चतुर सुजाणा शाही इमाम की अपील का असर खत्म करने के लिए उनके अपने भाई और दूसरे दीनी आलिम फाजिल लोगों के आ रहे ब्यान ही काफी हैं