Ad

Category: Crime

ब्लॉगर लाल कृषण अडवाणी ने सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पत्रकार लाल कृषण अडवाणी ने अपने ब्लॉग में सोम नाथ मंदिर के उद्घाटन को लेकर कांग्रेस के छद्म धर्म निरपेक्षता को उजागर किया|
अपने नवीनतम ब्लॉग के टेलपीस [पश्च्य लेख] में अडवाणी ने लिखा है कि सोमनाथ मंदिर जब बन कर तैयार हुआ तब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ राजेंदर प्रसाद को मंदिर का उद्घाटन करने के लिए ज्योतिर्लिन्ग्हम [Jyotirlingam. ] स्थापित करने का आमत्रण दिया गया |इस कार्य के लिए तत्कालीन प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु आपत्ति उठा चुके थे लेकिन प्रधान मंत्री की आपत्ति को दरकिनार करते हुए राजेंद्र बाबू ने यह कहते आमंत्रण स्वीकार किया कि मस्जिद या चर्च में अगर ऐसा आयोजन होता तो भी में सहर्ष स्वीकार करता| अडवाणी ने कहा किहमारा राष्ट्र धर्म विरुद्ध या अधार्मिक नहीं है बल्कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद के भाव देश के सच्चे सेकुलरिज्म को दर्शाते हैं | राष्ट्रपति ने अपने प्रधान मंत्री के विरोध के बावजूद धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य अथिति की भूमिका निभा कर यह प्रमाणित भी किया .

i

Group of Ministers Says ,Concerns of Andhra Pradesh Would be Addressed with “Fairness and Objectivity”.

[New Delhi]The Group of Ministers (GoM) on Telangana met for the first time today and gave assurance that the concerns of Andhra Pradesh would be addressed with “fairness and objectivity”.
Elaborate discussions on the issue will now be held on October 19 as two Senior ministers [1] A K Antony and [2]P Chidambaram could not attend this meet, Defence Minister Shri Antony is indisposed and the Finance Minister shri Chidambram Being out of the country.
Meeting of the Group of Ministers (GoM) Was presided over by Shri Sushilkumar Shinde, the Union Home Minister and considered issues relating to the bifurcation of the State of Andhra Pradesh and formation of a new State of Telangana was held here today.
The GoM discussed the approach and methodology to be adopted by it. The GoM would like to assure all the people of Andhra Pradesh that the relevant issues as well as their concerns would be addressed with fairness and objectivity. The GoM would take the opinion of stakeholders on all important subjects while formulating its recommendations.
The GoM has finalized the different nodal Ministries and Departments of the Central Government who will prepare status reports which will be submitted to the GoM on the subjects in the Terms of Reference. Information in this regard will also be sought from the State Government and this process will start immediately.
The next meeting of the GoM will be held on 19th October, 2013
photo caption
.[1] The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde presiding the first meeting of GoM to consider issues of bifurcation of the state of Andhra Pradesh and formation of a new state of Telangana, in New Delhi on October 11, 2013.

उत्तर प्रदेश की सत्ता में दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की वापिसी हो गई है

[लखनऊ] उत्तर प्रदेश की सत्ता में दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की वापिसी हो गई है| मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुंडा प्रतापगढ़: के निर्दलीय दबंग विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को पुन: अपने मंत्रिपरिषद में शामिल कर लिया है।
राजभवन में आयोजित एक सादा समारोह में राज्यपाल बीएल जोशी ने रघुराज प्रताप सिंह को कैबिनेट मंत्री के रुप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अलावा सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और वरिष्ठ मंत्री आजम खां+कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। |
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगों के बाद राजनीतिक संतुलन साधने को सपा सरकार ने निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया एक बार फिर मंत्रिपरिषद में जगह दे दी है। राज भैय्या के माध्यम से अब ठाकुरों को मनाने की शुरुआत की जायेगी |
गौरतलब है के इसी वर्ष मार्च में प्रतापगढ़ के कुंडा में पुलिस क्षेत्राधिकारी जियाउल हक की हत्या के मामले में नाम आने पर राजा भैया को मंत्रिमंडल से हटना पड़ा था।
यह डेढ़ साल पुरानी अखिलेश यादव सरकार का चौथा मंत्रिपरिषद विस्तार होगा।
उल्लेखनीय है कि लगातार पांच बार से कुंडा विधानसभा से चुनाव जीतने वाले निर्दलीय विधायक राजा भैया अखिलेश सरकार में खाद्य रसद तथा कारागार मंत्री थे। बीते मार्च में डीएसपी जिया उल हक की कुंडा में हुई हत्या के मामले में डीएसपी की पत्‍‌नी ने राजा भैया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके चलते राजा भैया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। डीएसपी हत्याकांड की सीबीआइ जांच में राजा भैया को निर्दोष बताया गया है ।
राजा भैया पहली बार सन 1993 में कुंडा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिकॉर्ड मतों से जीते थे। इसके बाद से अभी तक उन्होंने कभी हार का स्वाद नहीं चखा है |
2002 में मायावती की अगुवाई में गठबंधन की सरकार बनी तो बगावत करते हुए निर्दलीय विधायकों के अगुवा बन राजा भैया ने 25 अक्टूबर, 2002 को मायावती सरकार से समर्थन ले लिया था।

सेना के बाक्सर जवानों और अफसरों में स्पोर्ट से सम्बंधित किसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार घायल

सेना के बाक्सर जवानों और अफसरों में स्पोर्ट से सम्बंधित किसी विवाद को लेकर मारपीट हुई मेरठ के दबथुवा में ट्रेनिंग पर आए सिख लाइट रेजिमेंट के जवान व अफसरों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई| सूत्रों के अनुसार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया हैजबकि अधिकारीयों को दूसरी यूनिट में शिफ्ट कराया गया है| वर्तमान में थल सेना के जनरल बिक्रम सिंह इसी बटा. के कर्नल रह चुके हैं| पूरे मामले की जाच के आदेश दे दिए हैं।
, दिल्ली के कुछ जवान व अफसर मेरठ के आर्मी क्षेत्र में ट्रेनिंग के लिए आए हैं। ट्रेनिंग मेरठ के चार्जिंग रैम के अंडर में हो रही है। कल देर रात बोक्सिंग में किसी विवाद को लेकर जवानों व अफसरों में बहस हो गई। बात बढ़ने पर जवानों और अफसरों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो मेजर व दो जवान घायल हो गए। सेना ने पुलिस और पत्रकारों को यह कहते हुए मौके पर नहीं जाने दिया कि यह सेना का आतरिक मामला है।

चुनावों में मीडिया की भूमिका पर चुनाव आयोग ने कड़े दिशा निर्देश जारी किये: उल्लंघन पर दो साल की कैद और सजा

पञ्च राज्यों में होने वाले चुनावों में मीडिया की भूमिका पर चुनाव आयोग ने कड़े दिशा निर्देश जारी किये हैं|
राजस्थान+ मध्यप्रदेश+ छत्तीसगढ़+ मिजोरम + राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की राज्य विधानसभाओं के आम चुनाव-2013 कराये जाने हैं | जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 में उल्लिखित अवधि के दौरान मीडिया कवरेज /चुनाव सामग्री को प्रदर्शित करने पर पाबन्दी लगा दी गई है|
चुनाव आयोग द्वारा जारी डायरेक्टिव के अनुसार जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 में निर्वाचन क्षेत्र में मतदान के लिए तय समय से 48 घंटे पूर्व अवधि के दौरान टेलीविजन या इसी प्रकार के उपकरण के साथ-साथ किसी अन्य माध्यम द्वारा चुनाव सामग्री को प्रदर्शित करने की मनाही है। कथित 126 धारा के संबंधित अंशों को नीचे उद्धृत किया गया है-
“मतदान होने के लिए निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान सार्वजनिक सभाओं पर रोक”
(1) कोई व्यक्ति –
(ए)किसी चुनाव में मतदान के लिए तय निर्धारित समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान सिनेमा, टेलीविजन या इसी तरह के प्रचार माध्यम द्वारा जनता में किसी तरह की प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नहीं करेगा।
(बी) किसी मतदान क्षेत्र में मतदान के लिए निर्धारित अवधि से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान ऐसी किसी सामग्री को प्रदर्शित नहीं करेगा:
(2)जो व्यक्ति उप-धारा-1 के प्रावधानों का उल्लंघन करता है, वह अधिकतम दो साल तक की
अवधि की सज़ा या जुर्माना या दोनों प्रकार के दंड का भागी होगा।
(3)इस धारा में ‘चुनाव सामग्री’ की अभिव्यक्ति का अर्थ है, किसी चुनाव के परिणाम को परिकलित या प्रभावित करने के आशय वाली सामग्री
{२}. चुनाव के दौरान पैनल चर्चा/बहस और अन्य समाचारों एवं समसामयिक कार्यक्रमों के प्रसार में टीवी चैनलों द्वारा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की उपर्युक्त धारा 126 के प्रावधानों के उल्लंघन के कुछ आरोप लगते रहे हैं। आयोग ने विगत में यह स्पष्ट किया है कि कथित धारा 126 में टेलीविजन या इसी प्रकार के उपकरणों सहित अन्य माध्यमों द्वारा किसी चुनाव क्षेत्र में मतदान के लिए तय अवधि से 48 घंटे पूर्व की अवधि के दौरान किसी चुनाव सामग्री के प्रदर्शन पर प्रतिबंध है। इस धारा में चुनाव सामग्री को किसी चुनाव के प्रभाव को परिकलित या प्रभावित करने के आशय वाली सामग्री के रुप में परिभाषित किया गया है। धारा 126 के उपरोक्त प्रावधानों का उल्लंघन होने पर अधिकतम दो वर्ष तक की अवधि की सज़ा या जुर्माना या दोनों दंड दिए जाने का प्रावधान है।
{३}. इस संबंध में जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126-ए की और ध्यान आकर्षित किया जाता है, जिसमें उल्लिखित अवधि के दौरान पहले चरण में मतदान शुरू होने के लिए निर्धारित समय में और सभी राज्यों में आखिरी चरण में मतदान समाप्त होने के लिए निर्धारित समय के आधे घंटे बाद एक्जिट पोल आयोजित करने और उनके परिणाम प्रसारित करने पर प्रतिबंध है।
{४}. आयोग एक बार फिर यह दोहराता है कि टीवी /रेडियो चैनल और केबल नेटवर्क यह सुनिश्चित करें कि धारा 126 में निर्दिष्ट 48 घंटे की अवधि के दौरान टेलीकास्ट/प्रसारित/प्रदर्शित कार्यक्रमों की विषयवस्तु में पैनल व्यक्तियों/प्रतिभागियों के विचारों / अपील सहित ऐसी कोई सामग्री नहीं होनी चाहिए, जो किसी पार्टी विशेष या उम्मीदवार (रों) की संभावनाओं को प्रोत्साहित करने वाली / पक्षपातपूर्ण या चुनाव के परिणाम को प्रभावित करती हो।
{५}. धारा 126 या धारा 126-ए के अंतर्गत आने वाली अवधि के दौरान संबंधित टीवी/ रेडियो/केबल/एफएम चैनल प्रसारण संबंधित घटनाओं को आयोजित करने के लिए राज्य/जिला/स्थानीय पदाधिकारियों से आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वे घटनाएं शालीनता, साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के संबंध में सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा केबल नेटवर्क (विनियम) अधिनियम के अधीन उल्लिखित आचरण एवं व्यवहार के मॉडल कोड के प्रावधानों की भी पुष्टि करें। उन्हें पेड़-न्यूज एवं संबंधित मामलों के संबंध में आयोग के दिनांक 27 अगस्त 2012 के दिशा निर्देशों के प्रावधानों के अंतर्गत बने रहना भी अपेक्षित है। संबंधित मुख्य निर्वाचन अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ऐसी अनुमति देते समय कानून एवं व्यवस्था सहित सभी संबंधित पहलुओं को ध्यान में रखेंगे।
{६}. समस्त मीडिया का ध्यान चुनाव के दौरान भारतीय प्रेस परिषद द्वारा जारी निम्नलिखित दिशा निर्देशों के अनुपालन की ओर आकर्षित किया जाता है-
(1) चुनाव और उम्मीदवारों के बारे में उद्देश्यपूर्ण रिपोर्ट देना प्रेस का कर्तव्य है। चुनाव के दौरान समाचार पत्रों से गलत चुनाव अभियान, किसी व्यक्ति/पार्टी या घटना के बारे में अतिश्‍यो क्तिपूर्ण रिपोर्ट प्रकाशित करने की उम्मीद नहीं है। प्रचलन के अनुसार नजदीकी मुकाबले के दो या तीन उम्मीदवार मीडिया का ध्यान आकर्षित करते हैं। वास्तविक अभियान की रिपोर्ट करते समय समाचार पत्र को उम्मीदवार द्वारा उठाए गए मुख्य मुद्दे को नहीं छोड़ना चाहिए और उसके विरोधी पर हमला नहीं बोलना चाहिए।
(2) चुनाव नियमों के अधीन साम्प्रदायिक या जाति के आधार पर चुनाव अभियान पर प्रतिबंध है। इसलिए प्रेस को ऐसी रिपोर्ट नहीं करनी चाहिए, जो धर्म, वंश, जाति, सम्प्रदाय या भाषा के आधार पर जनता के बीच नफरत या दुश्मनी की भावना को बढ़ावा देती हों।
(3) प्रेस को चुनाव में किसी उम्मीदवार की संभावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए उम्मीदवार या उसके संबंधी के चरित्र और व्यक्तिगत आचरण या किसी उम्मीदवार की नाम वापसी या उसकी उम्मीदवारी के संबंध में कोई झूठा या आलोचनात्मक बयान प्रकाशित करने से बचना चाहिए।
(4) प्रेस किसी उम्मीदवार या पार्टी को प्रोजेक्ट करने के लिए किसी प्रकार का वित्तीय या अन्य प्रलोभन स्वीकार नहीं करेगा। वह किसी उम्मीदवार या पार्टी की ओर से दिए गए आतिथ्य या अन्य सुविधाओं को स्वीकार नहीं करेगा।
(5) प्रेस से किसी विशेष उम्मीदवार या पार्टी का प्रचार करने की उम्मीद नहीं है। अगर ऐसा किया जाता है तो उसे अन्य उम्मीदवार/पार्टी को इसका जवाब देना होगा।
(6) प्रेस किसी व्यक्ति /शासन करने वाली सरकार की उपलब्धियों के संबंध में राष्ट्रीय कोषागार की लागत से प्राप्त होने वाले विज्ञापन को स्वीकार/प्रकाशित नहीं करेगा।
(7) प्रेस निर्वाचन आयोग/निर्वाचन अधिकारियों या मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी सभी निर्देशों/आदेशों/अनुदेशों का अनुपालन करेगा।

भाजपा के सदस्यों ने २ जी पर बनी जे पी सी की रिपोर्ट को असत्य बता कर रिपोर्ट पर ६ पेजों के असहमति पत्र दाखिल किये

भाजपा के छह सदस्यों ने आज जे पी सी की रिपोर्ट पर असहमति पत्र दाखिल किये |आज प्रेस कांफ्रेंस में यशवंत सिन्हा+जसवंत सिंह+रविशंकर प्रसाद+गोपी नाथ मुंडे+हरिन पाठक ने जे पी सी पर अपने असहमति[ Dessent ] की जानकारी दी|यशवंत सिन्हा ने बताया कि यदपि पार्लियामेंट के पटल पर रखे जाने से पूर्व इस पर चर्चा करान नियम के विरुद्ध है लेकिन जे पी सी के अध्यक्ष चाको ने इसकी शुरुआत करते हुए मीडिया में जानकारियाँ लीक करनी सुरु कर दी इसीलिए मजबूरन आज यह प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी है| उन्होंने बताया कि जी पी सी ने अरबों रुपये के घोटाले पर पर्दा डालने के लिए असत्य+अर्ध सत्य+ धोखा धडी को आधार बना कर रिपोर्ट बनाई है इसीलिए भाजपा के सदस्यों ने इस पर डिसेंट नोट दिया है| टेलीकम्यूनिकेशन की दरो को निर्धारित किये जाने पर कैग की आपत्तियों पर घेरे में आई केंद्र सरकार के विरुद्ध जी पी सी की कमिटी में यह मामला विचाराधीन था सात माह पश्चात इस की बैठक २७ सितम्बर को बुलाई गई और २ जी स्पेक्ट्रम के घोटाले पर पर्दा डाला गया है|

बाबा रामदेव जी पतंजलि योग पीठ में चाणक्य राजनीती योग का प्रशिक्षण शुरू करवा लो शत प्रतिशत लाभ मिलेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

बाबा राम देव भक्त

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी सरकार हसाड़े सच्चे ते सोणे फ़क़ीर बाबा जी के पीछे ही पड़ गई है ओये 15 विधानसभाओं में योग दीक्षा के कार्यक्रमों में नरेंद्र मोदी और रमन सिंह के पक्ष में बोलने को अपराध बताया जा रहा है |
[१]पहले चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में बाबा जी का राजकीय अतिथि का दर्जा छीन लिया
[२]बालोद ज़िले में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बाबा रामदेव के खिलाफ झूटी रिपोर्ट दर्ज़ करवा दी ,
भाजपा के पीएम इन वेटिंग नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का प्रचार करना महंगा पड़ा है।
[३]और तो और मंगलवार की शाम छत्तीसगढ़ से दिल्ली वापस लौटते समय रायपुर एयरपोर्ट पर बाबा जी के पीछे कांग्रेसी महिलाओं को चूड़ी +बिंदियों के साथ लगा दिया|बाबा जी को दूसरे गेट से बाहर आना पडा
[४]अब बाबा की योग शिविरों को चुनावी सभा बता कर उसे भाजपा के खर्च में शामिल किया जाएगा|

झल्ला

अरे बाबा जी ये तो राजनीती योग है अब इस यौगिक क्रिया में निपुणता पाए बगैर ही आपजी के बाबा जी ने अपने शिविरों में चाणक्य की भूमिका में उठक बैठक शुरू कर दी |अभी भी समय है पतंजलि योग पीठ में केन्द्रीय राजनीती योग का प्रशिक्षण शुरू करवा लो शत प्रतिशत लाभ मिलेगा |

ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकारों की सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया

[पटना] पत्रकारों की ,[ विशेष तौर पर ग्रामीण छेत्रों में कार्यरत ] सुविधाएं बढ़ाने पर बिहार सरकार ने विचार करने का आश्वासन दिया है |सूचना एवं जन संपर्क मंत्री वृषिण पटेल ने पत्रकार कल्याण मंच के शिष्ट मंडल को यह आश्वासन दिया |श्री पटेल के अनुसार प्रखंड +ग्रामीण स्तर पर कार्यरत पत्रकार अवैतनिक प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए जन साधारण की समस्यायों को समाज और सरकार तक पहुंचाते हैं|
सरकार स्तर पर इन्हें मान्यता देने+बीमित करने+सरकारी बसून में स्थान आरक्षित करने की सुविधाएं दी जा सकती है|सचिव ब्रिजेश मेहरोत्रा को इस विषय में आगे की कार्यवाही के लिए निर्देश भी दिए|
पत्रकारों के इस शिष्ट मंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमे टोल टैक्स से मुक्ति+एक स्थान दिए जाने के साथ ही बच्चो को उच्च शिक्षा में आरक्षण एवं छात्रवृति की मांग की गई| निदेशक प्रभाकर झा+मंच के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह+महा सचिव मुमताज अहमद आदि उपस्थित थे|

President Barack Obama Broken the silence,stretched hands for compromise and Explained the Shutdown

President Barack Obama Broken the silence , stretched hands for compromise and Explained the Shutdown
America Is suffering the shutdown since last eight days.
President Obama today showed some liberal views and spoke from the White House about the need for Republicans in Congress to stop threatening another recession just to sabotage Obamacare.
Obama said “stop demanding ransom just for doing their jobs, and just vote to reopen the government” He talked about the toll this shutdown is already taking on the country and the economy, and warned against the dire consequences of a default if Congress doesn’t act to prevent an economic shutdown.
Keeping the government running and paying the nation’s bills aren’t bargaining chips or a matter of negotiation – they’re a fundamental part of Congress’s job. Here’s how the President put it yesterday:
“If you’re in negotiations around buying somebody’s house, you don’t get to say, ‘Well, let’s talk about the price I’m going to pay, and if you don’t give the price then I’m going to burn down your house.’ That’s not how negotiations work. In the same way, members of Congress — and the House Republicans in particular — don’t get to demand ransom in exchange for doing their jobs. And two of their very basic jobs are passing a budget and making sure that America is paying its bills.”
As the President has made clear — and the press has reported — the government could be reopened, today, with the votes of reasonable Republicans and Democrats if Tea Party Republicans would allow a simple yes-or-no vote on a Senate-passed compromise bill to fund the United States government. It’s time for Congress to just vote and end this government shutdown now.
Courtesy :White House

प्रदेश सरकार जेल का डर दिखा रही है तो जेलों का निर्माण करा ले क्योंकि भाजपा कार्यकर्त्ता जेलों को भरने के लिए तैयार है:धरने का ७वा दिन

[मेरठ]अगर प्रदेश सरकार जेल का डर दिखाना चाहती है तो जेलों का निर्माण करा ले क्योंकि भाजपा कार्यकर्त्ता जेलों को भरने के लिए तैयार है|मुजफ्फर नगर में हिंसा को लेकर सरकार की तुष्ठी कारन की निति के विरुद्ध चलाये जा रहे आन्दोलन के सातवें दिन आज भारतीय जनता पार्टी के सहारनपुर से विधायक राघव लखन पाल ने अपने कार्यकर्ताओं का यह हौंसला दिखाया|
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि हम सम्मान करना जानते हैं तो अपमान का बदला भी लेना जानते हैं| खेडा में हुई हिंसा को उन्होंने जलियांवाला बाग़ कि पुनरावर्ती बताया|
किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवाब सिंह नागर ने अपराधियों के भय मुक्त होने के पीछे मुलायम सिंह यादव की पी एम् बनाने की महत्वकांक्षा बताया |मीडिया प्रभारी अलोक सिशोदिया ने बताया कि आज २२३६ कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी |
सांसद राजेंद्र अग्रवाल+विधायक रविन्द्र भडाना +विमल शर्मा+राखी त्यागी+जसवंत सैनी+जैपाल सिंह आदि ने भी विचार व्यक्त किये|धरने का आज अंतिम दिन होने के कारण कमिश्नरी के आस पास पर्याप्त पोलिस व्यवस्था थी