Ad

भाजपा के सदस्यों ने २ जी पर बनी जे पी सी की रिपोर्ट को असत्य बता कर रिपोर्ट पर ६ पेजों के असहमति पत्र दाखिल किये

भाजपा के छह सदस्यों ने आज जे पी सी की रिपोर्ट पर असहमति पत्र दाखिल किये |आज प्रेस कांफ्रेंस में यशवंत सिन्हा+जसवंत सिंह+रविशंकर प्रसाद+गोपी नाथ मुंडे+हरिन पाठक ने जे पी सी पर अपने असहमति[ Dessent ] की जानकारी दी|यशवंत सिन्हा ने बताया कि यदपि पार्लियामेंट के पटल पर रखे जाने से पूर्व इस पर चर्चा करान नियम के विरुद्ध है लेकिन जे पी सी के अध्यक्ष चाको ने इसकी शुरुआत करते हुए मीडिया में जानकारियाँ लीक करनी सुरु कर दी इसीलिए मजबूरन आज यह प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी है| उन्होंने बताया कि जी पी सी ने अरबों रुपये के घोटाले पर पर्दा डालने के लिए असत्य+अर्ध सत्य+ धोखा धडी को आधार बना कर रिपोर्ट बनाई है इसीलिए भाजपा के सदस्यों ने इस पर डिसेंट नोट दिया है| टेलीकम्यूनिकेशन की दरो को निर्धारित किये जाने पर कैग की आपत्तियों पर घेरे में आई केंद्र सरकार के विरुद्ध जी पी सी की कमिटी में यह मामला विचाराधीन था सात माह पश्चात इस की बैठक २७ सितम्बर को बुलाई गई और २ जी स्पेक्ट्रम के घोटाले पर पर्दा डाला गया है|