Ad

Tag: 2G

भाजपा के सदस्यों ने २ जी पर बनी जे पी सी की रिपोर्ट को असत्य बता कर रिपोर्ट पर ६ पेजों के असहमति पत्र दाखिल किये

भाजपा के छह सदस्यों ने आज जे पी सी की रिपोर्ट पर असहमति पत्र दाखिल किये |आज प्रेस कांफ्रेंस में यशवंत सिन्हा+जसवंत सिंह+रविशंकर प्रसाद+गोपी नाथ मुंडे+हरिन पाठक ने जे पी सी पर अपने असहमति[ Dessent ] की जानकारी दी|यशवंत सिन्हा ने बताया कि यदपि पार्लियामेंट के पटल पर रखे जाने से पूर्व इस पर चर्चा करान नियम के विरुद्ध है लेकिन जे पी सी के अध्यक्ष चाको ने इसकी शुरुआत करते हुए मीडिया में जानकारियाँ लीक करनी सुरु कर दी इसीलिए मजबूरन आज यह प्रेस कांफ्रेंस करनी पड़ी है| उन्होंने बताया कि जी पी सी ने अरबों रुपये के घोटाले पर पर्दा डालने के लिए असत्य+अर्ध सत्य+ धोखा धडी को आधार बना कर रिपोर्ट बनाई है इसीलिए भाजपा के सदस्यों ने इस पर डिसेंट नोट दिया है| टेलीकम्यूनिकेशन की दरो को निर्धारित किये जाने पर कैग की आपत्तियों पर घेरे में आई केंद्र सरकार के विरुद्ध जी पी सी की कमिटी में यह मामला विचाराधीन था सात माह पश्चात इस की बैठक २७ सितम्बर को बुलाई गई और २ जी स्पेक्ट्रम के घोटाले पर पर्दा डाला गया है|

कांग्रेस ने कैग के किले में रिटायर्ड आडिटर से सेंध लगवाई


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई

ओये झल्लेया ये लोक तंत्र का क्या मखौल उड़ाया जा रहा है|संसद के शीत कालीन सत्र में भाजपा पर दबाब बनाने के लिए कांग्रेस ने अपनी कैग पर ही कीचड उछालना शुरू कर दिया है| सीएजी में अंकेक्षण विभाग के पूर्व महानिदेशक आर. पी. सिंह को उनके रिटायर्मेंट के एक साल बाद सामने ला कर लोक तंत्र के इस संवैधानिक विभाग कैग को कटघरे में लाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है| ओये अब ये आर पी सिंह बिना किसी के पूछे ही बता रहे हैं कि २ जी में घाटा बड़ा चडा कर बताया गया है| ओये हसाडी पार्टी के नेता व संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के इस पूर्व अधिकारी आर. पी. सिंह के दावे को खारिज कर दिया है और कह दिया है कि सरकार अपनी गलतियों को छिपाने के लिए सीएजी को निशाना बना रही है|.अब नीलामी में कम कीमत लगवा कर इस रिटायर्ड आडिटर को सामने ला कर सारे चौड़े हुए जा रहे हैं|यहाँ तक कि श्रीमती सोनिया गांधी भी कैग के खिलाफ बोलने लग गई है|

कांग्रेस ने कैग के किले में रिटायर्ड आडिटर से सेंध लगवाई

झल्ला .

ओ भोले सेठ जी ये नुक्सान की सारी केलकुलेशन अनुमानों पर आधारित है|चिता जल चुकी है उसकी बुझी राख में से चिंगारी तलाशी जा रही है| हमारे यहाँ एक पुरानी कहावत है कि मन विच दूने मन विच तीने मन विच ही रह गए अद्धे |अकलमंद वोही कहलाया जिसने बेच के पल्ले से बांधे और खा पी के जेल जाके डकार कड़ड़े|