Ad

Category: Crime

एयर पोर्ट्स पर अलर्ट घोषित

गुप्तचर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर देश के एयर पोर्ट्स पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है|रिपोर्ट में १५ अगस्त को आतंकवादी संगठन लश्करे तैय्यबा द्वारा विमान को हाई जेक किये जाने की आशंका जताई गई है|बताया जा रहा है कि देश में घुसे लश्कर के आतंकवादी एयर पोर्ट्स कि रेकी कर चुके हैं और इनमे से एक विवाहित जोड़ा भी है|इसी लिए जे&के और दिल्ली के साथ उत्तरी भारत के एयर पोर्ट्स पर विशेष तौर पर अलर्ट घोषित करके सुरक्षा बड़ा दी गई है|
कमर्शियल कारण बता कर निजी एयर लाइन्स द्वारा भी कल १५ अगस्त को कई डोमेस्टिक फ्लाइट्स केंसिल भी कर दी गई है|

कांग्रेसी विरोधी योग सिखा कर बाबा राम देव आज ने अनशन समाप्त किया

कांग्रेसी विरोधी योग सिखा कर बाबा राम देव आज ने अनशन समाप्त किया
योग गुरु बाबा रामदेव ने आज पांच दिन के बाद अनशन को समाप्त कर दिया और आन्दोलन को कांग्रेसी विरोधी दिशा देकर हरिद्वार के लिए अपरान्ह लगभग १२.३० पर आंबेडकर स्टेडियम छोड़ गए|
इस अवसर बाबा की कई पूर्व घोषित घोषणाएं मात्र घोषणा ही साबित हुई तो कई नई मान्यताएं भी बनी |हार जीत के हिसाब से अगर देखा जाये तो बस किसी तरह से इज्ज़त बच गई|
पहले उन्होंने मंच से किसी का नाम ना लिए जाने को लेकर अन्ना टीम के केजरीवाल से भी पंगा ले लिया था मगर आज उन्होंने स्वयम डाक्टर मन मोहन सिंह+ यूं पी ऐ अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी+ राहुल गाँधी+दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमति शीला दीक्षित पर खुल कर राजनीतिक निशाने साधे इनके अलावा वरिष्ठ वकील और भाजपा के नेता राम जेठ मलानी तक ने भी मंच का प्रयोग कांग्रेस के महासचिव राहुल गाँधी को भी निशाना बनाया |
बाबा ने १५ अगस्त को दिल्ली में झंडा फहराने की घोषणा की थी मगर आज ही मोर्चा छोड़ना पड़ा |इससे ये बात भी साबित हुई की बाबा के लिए अभी दिल्ली दूर ही है| बाबा के सहयोगी आचार्य बाल कृष्ण की हिरासत अवधि बड़ा डी गई+पातंजली योगपीठ के लिए आयकर विभाग का शिकंजा कास दिया गया |
सरकार ने भी बाबा को कोई भाव नहीं दिया उलटे कांग्रेसियों द्वारा उनका मज़ाक ही उड़ाया गया |
उपलब्धियों के रूप में दिल्ली पोलिस की गलती से छींका टूट गया |जिस मार्ग से बाबा को जेल लेजाया गया उस मार्ग में लोग जुड़ते चले गए और दिल्ली थम सी गई |[१]आम्बेडकर स्टेडियम का निर्णय भी घातक सिद्ध हुआ|पी एम् के मार्ग की जानकारी मिलते ही बाबा की मान मनोव्वल करते पोलिस की साँसें फूल गई
[२] बाबा के मंच से एंडी ऐ के अलावा सपा +बसपा एन सी पी+आई एन एल डी+अगप अदि जुड़ते दिखाई दिए |संसद में भी लगातार दबाब बनाया गया और लगातार दो दिन संसद भंग हुई |
अनशन तो समाप्त हो गया और भविष्य में इस प्रकार के अनशन से तौबा भी कर ली गई है मगर अभी आन्दोलन जारी रखने की घोषणा जरुर की गई है इसका स्वरुप समय आने पर बताया जाना है|
हाँ जाते समय बाबा ने अपने भक्तों को कांग्रेस विरोधी योग का मन्त्र जरुर दिया

बीते दिनों ईरान में आये भूकम्प में मारे गए लोगों को आज राज्य सभा ने दी श्रधांजलि

राज्यसभा में आज ईरान में आये भूकम्प में मारे गए लोगों को श्रधांजलि
राज्यसभा में आज दो मिनट का मौन रख कर ईरान में आये भूकम्प से मारे गए २५० नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई| चेयर की तरफ से उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी द्वारा पड़े गए शोक सन्देश का सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन करके खड़े होकर दिवंगतों को श्रधांजलि दी गई|
गौरतलब है की ईरान में बीते दिनों भयंकर भूकंप आया था जिसमे २५० लोग मारे गए अनेकों घायल हुए और कई गावं तबाह हो गए|
इस भूकंप की विभीषिका को देखते हुए ईरान के धुर्र विरोधी अमेरिका ने भी सहायता का एलान किया है

जौहर यूनिवर्सिटी के लिए मेरठ में सपाइयों ने की नारे बाज़ी

राम पुर में जौहर अली विश्वविधालय को लेकर मेरठ के सपाईयों ने राज्यपाल के खिलाफ जम कर नारे बाज़ी की |
पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वसीम और युवजन सभा अफजल सैफ़ी आदि ने अपने समर्थको के साथ बच्चा पार्क पर राज्यपाल के विरुद्ध जम कर नारे बाज़ी की|
विश्विद्यालय को मान्यता और प्रदेश सरकार में काबिना मंत्री आज़म खान को उसका कुलपति बनाये जाने की मांग अरसे से की जा रही है अब सपा की सरकार में भी यह मामला लटका हुआ है इसके लिए राज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है|इस अवसर पर राज्यपाल का पुतला फूंकने का भी कार्यक्रम था जिसे बाद में स्थगित कर दिया गया|
प्रदर्शन में डाक्टर राजेश सिंह+नरेश+इरशाद जहां+ महेश चावला+नरेन्द्र +जफ़र+साजिद आदि मौजूद थे |

अमेरिका के अल्ब्कर्की गुरूद्वारे में विस्कांसिन में मारे गए सिखों को श्रधांजलि

अमेरिका के ओक क्रीक विस्कोंसिन गुरुद्वारे में मारे गए छह श्रधालुओं की आत्मा की शांति के लिए अमेरिका के गुरुद्वारों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में अल्ब्कर्की के गुरूद्वारे में १३ अगस्त रविवार में केंडल मार्च किया गया और विश्व शांति +भाई चारे के लिए अरदास की गई|अंत में लंगर भी छकाया गया
गौरतलब है क पांच अगस्त को नार्थ अमेरिका के ओक क्रीक विस्कोंसिन गुरुद्वारे में एक श्वेत नसलवादी आतंकवादी ने अंधा धुंध फायरिंग करके पाच पुरुष और एक महिला को मार डाला था और अनेकों को घायल भी कर दिया था इस आतंकवादी का मुकाबिला करते करते एक श्वेत पोलिस अधिकारी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया |
दशम पादशाही गुरु गोबिंद सिंह के सिखों को पांच ककार धारण करने आवश्यक हैं|[१]केश[२]कंगा[३]कृपान[४]कडा[५]कच्छा
इनमे से आजकल केश और केशों को कवर करने के लिए धारण की जाने वाली पगड़ी के कारण गुरु के सिखों को भी आतंक वादी समझ लिया जाता है औरअसलियत जाने बगैर ही+ग़लतफ़हमी में इन्हें विशेष कर अमेरिका में नस्लवाद का शिकार बना दिया जाता है||
तभी से वहां सिखों के इन ककारों के प्रति जागरूकता अभियान चलाये जाने की मांग हो रही है भारतीय संसद में भी इस विषय को उठाया गया और अमेरिका के राष्ट्रीय ध्वज आधे झुकाए गए | इसी जारुकता अभियान के तहत अब न्युयोर्क पोलिस डिपार्टमेंट [एन वाई पी डी]में सिखों को दाड़ी और पगड़ी रखने की आज्ञा दिए जाने की मांग उठ रही है|गुरुद्वारों में विशेष शांति अरदास की जा रही हैं|

बाबा राम देव ने जेल छोड़ने से इंकार कर दिया

योग गुरु बाबा राम देव ने अब आंबेडकर स्टेडियम में डेरा जमा लिया है और वहां से बाहर आने के लिए दिल्ली पोलिस की अपील को ठुकरा दिया है|
बाबा ने रात लगभग सवा नौ बजे प्रेस को भी संबोधित किया \बाबा ने सीधे सरकार ओअर निशाना साधते हुए कहा की मुम्बई हमले के अपराधी कसाब को जेल में बिरयानी खिलाई जा रही है जबकि यहाँ देश भक्तों को पीने के लिए पानी भी नहीं दिया जा रहा |इसी विरोध में बाबा ने आज पांचवे दिन भी अपना अनशन त्यागने से इंकार कर दिया है|उन्होंने कहा की पोलिस उन्हें यहाँ से जाने के लिए मान मंनोवल कर रही है |लेकिन अगर उन्हें करने दिया गया तो १५ अगस्त को यहीं झंडा फहराएंगे|इसके साथ ही आस पास के छेत्रों से समर्थकों यहीं आंबेडकर स्टेडियम में आने का आह्वाहन किया है|

आंबेडकर स्टेडियम जेल में खाना पीना नहीं

योग गुरु बाबा रामदेव का अनशन योग के गिरफ्तारी आसन से दिल्ली पोलिस और सरकार सकते में आ गए हैं|बाबा को हज़ारों समर्थकों के साथ आंबेडकर स्टेडियम में ले तो जाया गया है मगर वहां खाना तो दूर पीने के लिए पानी तक मुहेय्या नहीं करवाया जा रहा है इसीलिए वहां अब असंतोष भी बड़ता जा रहा है|
जैसा की पहले इसी कालम में आशंका व्यक्त की जा चुकी है की आंबेडकर स्टेडियम में खाने पीने की व्यवस्था की अव्यवस्था जरूर रहेगी |उस विषय में रात साडे आठ बजे तक कोई इन्तेजाम नहें किये जा सके थे |
ऐ बी पी न्यूज चेनल पर कांग्रेस के एक नेता का यह कहना था कि बाबा क्यूं नहीं बवाना गए वहां सब तरह के इंतज़ाम थे मगर जब एंकर ने कहा कि यह कम तो पोलिस का था तब कोई जवाब देते नहीं बन पडा हां यह जेल नियमों का हवाला देते हुए यह जरुर कहा गया कि चार बजे से पहले पहुँचाने वाले कैदी को ही खाना मिलता है|
इसके अलावा बाबा ने अभी तक जेल छोडी नहीं है इसीलिए अब १५ अगस्त कि समस्या भी मूह बाय खड़ी दिखाई दे रही है|
१५ अगस्त को प्रधान मंत्री आंबेडकर स्टेडियम मार्ग से होकर ही लाल किले कि प्राचीर पर झंडा फहराने जाते हैं|अब अगर बाबा यहाँ से अपने लाव लश्कर के साथ रवाना नहीं हुए तो फिर सुरक्षा कि समस्या उठ खडी होगी |
ऐसा लगता है कि यूपी ऐ कि अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी और केंद्र के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की दिल्ली में अनुपस्थिति से निर्णय लेने में किसी क्षमतावान नेता का अभाव दिखाई दे रहा है|

अमेरिका में सिखों ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की प्रशंसा करी

अमेरिकन सिख समुदाय राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक ज्ञापन भेजने पर विचार कर रहा है जिसमें ओक क्रीक विन्कोसिन गुरूद्वारे में सिखों की हत्या की के मद्देनजर अमेरिकी समाज के उच्च मूल्यों और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को व्यक्त किया जाएगा।गौर तलब है कि गुरुद्वारे कि घटना के बाद सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय झंडों को आधा झुका दिया गया था और स्वयम बराक ओबामा ने उस हत्याकांड को अमेरिकी प्रभुसत्ता पर हमला बताया था|
व्हाइट हाउस में रविवार को सिखों के शांतिपूर्ण कैंडल मार्च के आयोजन के दौरान इस पत्र का मजमून पढ़ा गया। इस मार्च में ग्रेटर वॉशिंगटन एरिया के सैंकड़ों सिख शामिल हुए। ज्ञापन में कहा गया है कि गोलीबारी में मारे गए लोगों और उनके परिजनों के लिए ओबामा की ओर से प्रदर्शित संवेदना की हम प्रशंसा करते है। हम पीड़ितों के सम्मान में राष्ट्र ध्वज को आधा झुकाने के लिए विभिन्न प्रांतों के गर्वनरों को भी धन्यवाद देना चाहते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि अमेरिका निश्चय ही भरपूर अवसरों वाला देश है। सिख यहां एक सदी से भी ज्यादा पहले से हैं और वे जीवन के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं।
व्हाइट हाउस के एक विभाग के एसोसिएट निदेशक पाल मोंत्रियो, वर्जीनिया के पूर्व सीनेटर जॉर्ज एलेन के अलावा कई अन्य राजनेताओं और सिख समुदाय ने इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। सिखों ने पुलिस अधिकारी ब्रायन मर्फी की खासतौर पर प्रशंसा की जिन्होने हमलवार बंदूकधारी को काबू में करने के दौरान अपनी जान को खतरे में डाल दिया। मर्फी इस समय अस्पताल में हैं। उनकी हालत में सुधार हो रहा है[[एजेंसी]

संसद के अन्दर और संसद के बाहर गूंजा काला धन वापिस लाओ

संसद के बाहर बाबा राम देव ने काले धन और संसद में एन डी ऐ ने काले धन के साथ साथ मुम्बई में हुए दंगे और पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे आत्याचारों पर सरकार को घेरे रखा
बाबा को आज आंबेडकर जेल मिली तो लोक सभा भी आज के लिए स्थगित कर दी गई राज्य सभा की कार्यवाही भी बाधित रही|
हाउस के सप्ताह के पहले दिन बी जे पी के हरिन पाठक ने काले धन के मुद्दे को उठाने की आज्ञा माँगी लेकिन स्पीकर मीरा कुमार ने इस मुद्दे के लिए जीरो आवर में राज नाथ सिंह और गुरुदास गुप्ता को समय दिए जाने की बात कही|
असंतुष्ट बी जे पी और शिव सेना के सदस्यों ने काला धान वापिस लाओ और पाकिस्तान में हिन्दुओं पर आत्याचार बंद हो के नारे लगते हुए वेळ को भर दिया|
जीरो आवर में शिव सैनिक अनंत गीते ने मुम्बई में रेली के लिए इज़ाज़त दिए जाने और दंगे के विषय में पोलिस फेल्यौर पर सवाल उठाये|
भगवा ब्रिगेड से कांग्रेस में आये संजय निरुपम ने अपनी आदत के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के बचाव का प्रयास कियातब समूचा विपक्ष भड़क गया|

बाबा को बवाना के बजाये आंबेडकर स्टेडियम ले जाया गया

बाबा राम देव को आज शाम लगभग सवा छह बजे बवाना के बजाये आंबेडकर स्टेडियम ले जाया गया है|
भारी हुजूम जे साथ साथ चलने से बवाना जाना मुश्किल हो गया | चार घंटे में केवल चार सौ मीटर का ही रास्ता तय हो पाया
रास्ते भर में अनेक मार्गों पर ट्रेफिक जाम हो गया |
बाबा को पोलिस द्वारा बस के नीचे उतरने को कहा गया तब उन्होंने बस से नीचे उतरने से मना कर दिया |बाबा ने अपने समर्थकों के लिए भी बस की मांग शुरू कर दी |इस पर स्थिति बिगड़ती देख कर दिल्ली पोलिस द्वारा बाबा को समीप के आंबेडकर स्टेडियम में जाने की घोषणा हुई जिसे बाबा ने स्वीकार कर लिया |
स्टेडियम के बाहर बाबा ने पहले अपने समर्थको कप स्टेडियम के अन्दर जाने के लिए कहा बाबा का कहना था की अगर पहले वोह स्वयम स्टेडियम के अन्दर चले गए तब उन सबके लिए अन्दर जाना मुश्किल हो जाएगा|
अब इतनी बड़ी संख्या में समर्थकों द्वारा गिरफ्तारी देने से आंबेडकर स्टेडियम में बनाई गई अस्थाई जेल में व्यस्थाओं की अव्यवस्थाएं भी हावी रहेंगी जिससे सरकार की किरकिरी होने की संभावनाएं बढ जायेंगी|बाबा और उनके समर्थक पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जेल में अपना पांच दिन का अनशन तोड़ेंगे |ऐसे में इतने जल्दी जेल प्रशासन द्वारा व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह लगाने शुरू हो गए हैं|
संभवत इसी सब कारणों से बाबा राम देव के चहेरे पर विजयी भाव साफ़ टूर पर देखे जा सकते थे|
बाबा राम देव को आज दिल्ली पोलिस द्वारा दोपहर लगभग पौने दो बजे रंजीत सिंह फ्लाई ओवर के समीप से धारा १४४ के अंतर्गत हिरासत में लिया गया था |और डी टी सी की बस में बवाना राजीव गांधी स्टेडियम अस्थाई जेल में ले जाना शुरू किया गया मगर उनके हज़ारों [बाबा के अनुसार ५००००]समर्थकों के कारण चार घंटे में बमुश्किल ४०० मीटर दूरी तक ही लेजाया जा सका है|बस के अन्दर नहीं वरन बस की छत पर है और बार बार इलेक्ट्रिक मीडियाको संबोधित करने के साथ ही जुलुस में शामिल समर्थकों को शान्ति बनाए रखने की अपील करते जा रहे हैं|समर्थकों की भीड़ को देखते हुए शांति व्यवस्था और डिसिप्लिन को देखते हुए पोलिस भी जबरदस्ती से बचती दिख रही है |ऐसा लगता है की अपनी गिरफ्तारी का यह अभियान स्वयम बाबा द्वारा ही संचालित किया जा रहा है|
इसी बीच जनार्दन दिवेदी के बाद संसदीय कार्यों के राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी बाबा के अभियान की आलोचना की है और कहा है की बी जे पी के छह साल के राज्य में ४८ रुपये भी ब्लेक मणि नहीं लई जा सकी जबकि यूं पी ऐ की सर्कार अब तक ४८ लाख करोड़ रुपये ला चुकी है इसके बावजूद भी कांग्रेस को ही दोषी ठहराया जा रहा है|
उधर बाबा हिरासत से ही बस के ऊपर बैठे बैठे दिल्ली के २५० किलो मीटर के एरिया के निवासियों को इस जुलुस में शामिल होने का आह्वाहन भी करते जा रहे हैं|