Ad

Category: Unrest Strikes

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला की गूँज में कोई बिजनेस नहीं हुआ

लोक सभा में चीन की घुसपैंठ +बंगाल के लिए विशेष पॅकेज और कोयला घोटाला के अलावा प्रथक तेलंगाना की गूँज के बावजूद भी कोई बिजनेस नहीं हुआ |अब गुरूवार को अगली बैठक होगी|
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा किया गया जिसके फलस्वरूप मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।बुधवार को महावीर जयंती का अवकाश है|
[१] सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लद्दाख क्षेत्र में चीनी घुसपैठ के खिलाफ विरोध करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के नजदीक [वेल]पहुंच गए, जिसके कारण कार्यवाही बाधित हुई थी।
गौरतलब है कि लद्दाख के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सीमा के तकरीबन 10 किलोमीटर अंदर लगभग 15-20 चीनी सैनिक 15 अप्रैल से ही एक शिविर बनाकर रह रहे हैं। भारतीय फौज भी उनके सामने डटी हुई है|यह शुरू से ही विवादित छेत्र होने के कारण चीन ने इस बात से इंकार किया है कि उसके सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। दोनों पक्षों के सैन्य कमांडर बीते सप्ताह ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत के लिए मिले थे, लेकिन वे गतिरोध दूर करने में नाकाम रहे।
[२]तृणमूल कांग्रेस [टी एम् सी]के सांसद भी पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन [वेल]के नजदीक पहुंच गए। लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार ने कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो
[३] भाजपा सदस्यों ने कोयला ब्लॉक आवंटन पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी। इसके बाद पीठासीन अधिकारी, आल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के एम. थम्बीदुरई सदन की कार्यवाही नही चला पाए सो उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी।

आन्दोलनरत आम आदमी पार्टी ने बिजली पानी के बिलों को लेकर अब पत्राचार की ओपचारिकता निभाई

आम आदमी पार्टी [आप]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को एक पत्र लिख कर बिजली पानी के बिलों को लेकर असहयोगी बने साडे दस लाख लोगों के पत्रों को रिसीव करने के लिए व्यवस्था कराने को कहा है|
गौरतलब है कि दिल्ली में बिजली पानी के बिलों में भ्रष्टाचार को लेकर पार्टी ने घोषणा की है कि २८ अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पर साडे दस लाख पत्रों के साथ इकट्ठा होंगे इससे पूर्व इकट्ठा हुए आठ लाख पत्रों को रिसीव कराने के लिए मुख्य मंत्री के निवास की तरफ मार्च किया गया था जिसे पोलिस द्वारा विफल कर दिया गया था |अब सी एम् निवास की तरफ मार्च से पूर्व पत्राचार की ओपचारिकता निभाई गई है|यह एक सकारात्मक कदम है इससे टकराव टाला जा सकेगा|

आप पार्टी महिला सुरक्षा दल के माध्यम से दिल्ली में सिस्टम बदलेगी

आये दिन धरना प्रदर्शन करके सरकार की नाक में दम करने वाली आम आदमी पार्टी[आप]ने अब दिल्ली में महिला सुरक्षा दल बनाने की घोषणा की है| सिस्टम को बदलने की दिशा में यह एक सकारात्मक कदम कहा जा सकता है|पार्टी का दावा है कि दिल्ली पुलिस रेपिस्ट के भीतर डर पैदा करने की जगह उसे निश्चिंत बनाती है. अपनी बच्चियों-बेटियों को सुरक्षित रखना है तो केवल दिल्ली पुलिस पर निर्भर नहीं रहा जा सकता. अब समय आ गया है कि दिल्ली के नागरिक, नेताओं की जी-हुजूरी करने को ही अपना फ़र्ज़ समझने वाली, पुलिस के ऊपर सीधा नियंत्रण करें.इसके लिए पार्टी ने तय किया है कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए हर कालेज और विधानसभा स्तर पर नागरिकों का एक महिला सुरक्षा दल खड़ा किया जायेगा. इस दल के निम्न काम होंगे –
[1.] कालेज या विधानसभा में किसी भी महिला या लड़की के साथ कोई गलत हरकत होती है, और पुलिस अपना काम ठीक से नहीं करती है, तो उस विधानसभा का यह महिला सुरक्षा दल पुलिस से संपर्क करेगी यदि पुलिस नहीं मानती है तो दवाब डालकर, धरना प्रदर्शन कर कार्रवाई के लिए मजबूर किया जाएगा.
[२]. पीडिता को जरुरत के अनुसार अच्छे अस्पताल दिलवाने में भी मदद की जायेगी.|
गौरतलब है कि गांधी नगर में पांच साल की बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले से पूरा देश सदमे में है। दामिनी के[१६/१२] बलात्कार के बाद देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री से लेकर संसद तक ने सिस्टम को चुस्त-दुरुस्त बनाने के कई दावे किए थे, तमाम नेताओं ने आंसू बहाए थे, शीला दीक्षित ने रैली निकाली थी, जस्टिस वर्मा कमीशन बना[जस्टिस वर्मा कि मृत्यु हो गई], संसद में बहस हुई, एक कानून भी बना. लेकिन इस सबके बावजूद गांधीनगर की घटना प्रमाण है कि हमारा सिस्टम कतई नहीं बदला है। हमारी पुलिस बलात्कारियों से ज्यादा क्रूर और संवेदनहीन है और हमारे नेता खुद को असहाय साबित कर चुकी है.

बलात्कार पीडिता बच्ची की आहों ने लोक सभा की पहले दिन की कार्यवाही को ठप्प कराया

संसद के बजट के दूसरे सत्र के पहले दिन ही विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने दिल्ली में कानून व्यवस्था के झंडे के साथ लोक सभा के वेल पर कब्जा कर बिजनेस ठप्प कर दिया जिसके फलस्वरूप संसद की कार्यवाही को पहले बारह बजे फिर दो बजे तक और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया|
मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के साथ टी एम् सी और लेफ्टिस्ट के अलावा तेलंगाना समर्थक भी एक जुट दिखाई दिए|भाजपा ने , दिल्ली में गुडिया के साथ हुए जघन्य +घिनौना+विभत्स बलात्कार पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने को लेकर , गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इस्तीफे की मांग की |तेलंगाना के समर्थक भी प्ले कार्ड्स लिए हुए नारे लगा रहे थे|टी एम् सी के सांसद पिछले दिनों मुख्य मंत्री ममता बेनर्जी के साथ एस ऍफ़ आई के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए दुर्व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की| भाजपा पहले ही प्रश्न काल को स्थगित किये जाने की मांग दर्ज़ करवा चुकी थी |इस सब हंगामे के चलते बिजनेस ठप्प होता देख कर स्पीकर मीरा कुमार ने हाउस की कार्यवाही को सोमवार के लिए स्थगित कर दिया|

भारतीय थल सेना के विरोध में १६ गावों के हजारों सिविलियन्स उतरे

मेरठ]भारतीय थल सेना और सिविलियंस में एक पुल को लेकर आई नाराजगी अब धीरे धीरे टकराव में बदलती जा रही ही|सेना की कार्यवाही के विरोध में अब १६ गावँ उतर आये हैं|
सुरक्षा कारण के आधार पर खटकाना पुल से सैन्य छेत्र में सिविलियन्स के आवागमन पर रोक लगाने के लिए सेना ने दीवार लगा कर मार्ग बंद करने की कार्यवाही सोम वार को शुरू कीजिसके विरोध में १६ गावों के लोग उतर आये और उनकी सेना और पोलिस से हाथापाई भी हुई|सिविलियन्स का विरोध इतना जबरदस्त था की उन्होंने दीवारबनाने के लिए खोदी गई नीवं को भर दिया और फौजियों के परिवार जनों के सिविल एरिया में प्रवेश पर भी रोक लगाई|जिसे बाद में खुलवा दिया गया|पोलिस और सेना की सूझ बूझ से कोई बड़ा टकराव नही हुआ लेकिन समस्या का समाधान भी नहीं हुआ है|यहाँ ट्रैफिक रोक कर उसे मवाना रोड पर डायवर्ट किया जाना है जबकि वहां पहले से ही जरुरत से ज्यादा ट्रैफिक है|चूंकि इस मार्ग का प्रयोग शुरू से ही १६ गावों के हज़ारों लोगों और उनके नाते-रिश्तेदारों द्वारा किया जाता रहा है ऐसे में इस मार्ग को बंद करने के स्थान पर कोई स्वीकार्य वैकल्पिक व्यवस्था की जानी जरुरी है|

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

बिजली विभाग के अधिकारीयों एसी से बाहर निकलो और बेतहाशा कटौती से बेहाल जनता का दर्द देखो:भाजपा इसे मुद्दा बनायेगी

आप लोग तो मजे से एयर कंडीशनरों[ ]ऐ सी में बैठे हो और जनता बेचारी बेहताशा बिजली कटौती से बेहाल है|भाजपा ने बिजली अधिकारियों को घेरा और ये ताने सुनाये |भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल ने शनिवार को पीवीवीएनएल एमडी समेत तमाम आलाधिकारियों को एसी से बाहर निकलकर जनता का दर्द देखने की नसीहत दी। चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं का उत्पीड़न का आरोप लगाया गया । सांसद ने जल्द व्यवस्था नहीं सुधारने पर बिजली अधिकारियों को बंधक बनाने तथा सड़क पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल+ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल+दक्षिण विधायक रवींद्र भडा़ना+ महापौर हरिकांत अहलूवालिया+महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, क्षेत्रीय मंत्री कमल दत्त शर्मा+ कार्यकर्ता पीवीवीएनएल के एमडी विजय विश्वास पंत से मुलाकात करने पहुंचे। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंडल मुख्यालय पर आठ से दस घंटे की कटौती की जा रही है जबकि इससे कम राजस्व देने वाले जिलों को बीस से बाइस घंटे बिजली दी जा रही है। बेहताशा बिजली कटौती से शहर में हाहाकार मचा हुआ है। न पानी मिल रहा है और न बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं। विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि 80 % राजस्व देने वाली कालोनियों में विजिलेंस टीम छापेमारी करती हैलेकिन जिन इलाकों में 80 फीसदी बिजली चोरी है वहां पर विभागीय अधिकारी फटकते भी नहीं हैं। एमडी के नाम ज्ञापन में चेताया कि अगर एक-दो दिन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन को मजबूर होंगे। इस दौरान राजकुमार मुन्ना, मुकेश सिंघल, वीनस शर्मा, ललित नागदेव, कुसुम गोस्वामी,आदि भी मौजूद रहे।

आई आई एम् टी में बी एड के अनुसूचित छात्रों को फीस के लिए यूनिवर्सिटी का फ़ार्म नही भरने दिया जा रहा

मेरठ के एक प्रतिष्ठित प्रबंध कालेज द्वारा छात्र वृति को लेकर अनुसूचितजाति के बी एड छात्रों को यूनिवर्सिटी का फार्म नहीं भरने दिया जा रहा है|जिसे लेकर छात्रों ने समाज कल्याण अधिकारी के दरबार में फ़रियाद की है|आई आई एम् टी कालेज के कुछ छात्रों ने समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में अपनी विपदा का वर्णन करते हुए बताया कि कालेज प्रशासन द्वारा उन्हें यूनिवर्सिटी का फार्म नहीं भरने दिया जा रहा है| कालेज प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि सरकार से अभी तक इनकी छात्र वृति प्राप्त नहीं हुई है|जिसके फलस्वरूप फीस लंबित है|

दिल्ली पोलिस के कितने चेहरे हैं


झल्ले दी झाल्लियाँ गल्लां

आम आदमी पार्टी का नया नया नेता

ओये झल्लेया ये हसाडी सोणी दिल्ली को बचाने वाली पोलिस के कितने चेहरे हैं ?एक पोलिस अधिकारी ऍफ़ आई आर दर्ज करने के बजाय बलात्कार की पीडिता बच्ची के इलाज के लिए २००० रुपये दे कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया | हसाडी पार्टी ने मुख्य मंत्री शीला दीक्षित को पत्र लिखने के साथ ही जब अस्पताल के सामने पीडिता गुडियाको न्याय के लिए प्रदर्शन किया तो एक पोलिस आफिसर ने हसाडी एक कार्यकर्ता के कान प़र थप्पड़ मार कर घायल कर दिया||ओये सरकार एक तरफ तो कड़े बिल पास करने का दावा कर रही है लेकिन दूसरी तरफ जमीन पर अपराध लगातार बढते जा रहे हैं| निर्भया काण्ड के बाद बलात्कार के केस कई गुना बढ गए|ओये यहाँ सरकार है भी के नहीं?

झल्ला

ओ सोणेयों बात तो आपकी अक्षरह सत्य है लेकिन ये तो आप भी मानोगे कि ये पोलिस भी तो हमारी बिगड़ती जा रही सोसाईटी का ही हिस्सा है इसीलिए इन्हें आर्मी की तर्ज़ पर सुधाराजाना जरुरी है |इसके लिए केवल कानून बनाने से कुछ नहीं होगा वरन करने से ही नतीजे मिलेंगे | अब समय आ गया है जब केवल लाईसेंस दिखाने से अपराध कम नही होंगे बल्कि गन उठाने और ना केवल उठाने वरन उसे दिखाने का भी समय आ गया है| जहाँ तक सरकार का सवाल है तो भई सरकार का दावा है कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है और सरकार को कोई खतरा नहीं है|

छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

 छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

छावनी के मार्गों को खुलवाने के लिए भाजपा ने छावनी परिषद् पर चढ़ाई की

[मेरठ]सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने छावनी छेत्र के मार्गों को सिविलियंस के लिए खुलवाने के लिए छावनी परिषद् के सैन्य अधिकारियों पर चडाई कर दी|सांसद ने मामले को रक्षा मंत्रालय में ले जाने की बात भी कही है| सांसद के साथ छावनी विधायक और महापौर के अलावा बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे|
सब एरिया कमांडर + जी ओ सी + मेजर जनरल वी के यादव ने इस दबाब में आ कर स्थिति की पुनः समीक्षा का आश्वासन दिया है|गौरतलब है कि सेना द्वारा पिछले पांच दिन से कैंट के अधिकांश मार्गों को संवेदनशील बताते हुए सिविलियंस के लिए बंद कर दिए गए है|इसके लिए सुरक्षा कारण बताया जा रहा है|जब सांसद को सुरक्षा का हवाला दिया गया तो सांसद ने कहा कि कोई भी नागरिक सुरक्षा से समझौता नहीं चाहता लेकिन इसकी आड़ में सिविलियंस का उत्पीडन बर्दाश्त नही किया जाएगा|उन्होंने समस्या के समाधान के लिए नागरिक प्रशासन+जन प्रतिनिधि+सेना द्वारा संयुक्त रूप से कदम उठाने चाहिए|इसके लिए कमिश्नर से भी बात की गई है |सांसद ने भरोसा दिलाया है कि आगामी दो -तीन दिन में समस्या का समाधान कर लिया जाएगा|
गौरतलब है कि सिविलियन्स के लिए मार्ग बंद किये जाने से जनता में बेहद आक्रोश है और भाजपा ने इस आक्रोश को आज सैन्य प्रशासन तक पहुंचाया |वैस एमामले की गूँज दिल्ली और लखनऊ तक पहुँच चुकी है|

दारू के बहकावे में आकर भ्रष्ट नेता को नही चुनना है:अन्ना हज़ारे

समाज सेवी अन्ना बाबू राव हजारे ने आज मेरठ में अनेको जन सभाओं को सम्बोधित किया|
और भ्रष्टाचारियों को वोट नहीं देने की अपील की|| सिसौली के पशु अस्पताल मैदान +गढ़ रोड स्थित राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज+ जेल चुंगी+कमिशनरी चौराहा+कचहरी पुल+बेगम पुल + शहीद स्मारक आदि में हज़ारों की संख्या में लोगों ने अन्ना को धेर्य से सुना |अन्ना के साथ पूर्व सेना अध्यक्ष वी के सिंह भी थे|
सिसौली में अन्ना ने कहा के दारू पीकर बहकावे आ कर वोट नहीं देना|सी ऐ जी और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को मजबूत करना है| राधा गोबिंद कालेज के गेट पर अन्ना ने भ्रष्टाचारियों को वोट नही देने के लिए छात्रों को शपथ भी दिलाई |उन्होंने कहा के भ्रष्टाचार के विरुद्ध छेड़ी गई यह लड़ाई लोक पाल के साथ खत्म नहीं होनी चाहिए| युवाओं को कसम खानी चाहिए के भ्रष्ट नेता को चुनाव में वोट नहीं देंगे फिर जो सरकार आयेगी वह गरीबों और जन सामान्य की होगी|
अन्ना ने समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा के जो लोग समाज सेवा के लिए मरते हैं वोह हमेशा ज़िंदा रहते हैं|गेट पर चेयर मैन योगेश त्यागी ने अन्ना और जनरल सिंह को माल्यापर्ण करके सम्मानित किया|डा. अमित शर्मा आदि भी उपस्थित थे|