Ad

Category: Unrest Strikes

असाम में भड़के जातीय दंगों के लिए भाजपा ने सरकार को घेरा

असाम में भड़के जातीय दंगों के लिए आज भाजपा ने केंद्र सरकार को घेरा| दंगाग्रस्त छेत्रों का दौरा करके लौटे वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवानी ने वहां भड़की हिंसा के लिए प्रवासी बँगला देशियों को जिम्मेदार ठहराया है औरसंकट से निबटने में देरी का आरोप सरकार पर लगाया है\
असाम के वर्तमान हालत पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री अडवानी ने कहा कि इस घटना से पहले लक्ष्ण मौजूद होने के उपरान्त भी असली जड़ को नहीं छुआ गया है|बँगला देश से हो रही अवैध घुसपेठ को उन्होंने असली जड़ बताया
असाम में लगभग ४००००० विस्थापितों की तुलना काश्मीरी विस्थापितों से करते हुए बी जे पी और एन डी ऐ के वरिष्ठ नेता श्री आडवानी ने असाम और केंद्र सरकार से समस्या कि जड़ तलाशने के लिए आत्म मंथन किये जाने कि मांग की
बताते चलें कि १९ जुलाई से शुरू हुए इन दंगों में अब तक ५५ लोग मारे जा चुके हैं और लगभग ४००००० लोग बेघर हो चुके हैं |राहत शिविरों में बीमारी फ़ैलाने का खतरा पैदा होता जा रहा है|और प्रधान मंत्री ने अपने दौरे में प्रदेश में बंगला देशी नागरिकों के अस्तित्व को नकार चुके हैं|

असाम से बँगला देशियों को निकालो = ऐ बी वी पी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद [ऐ बी.वी.पी]के सदस्यों ने अज दी एम् के माध्यम से पी एम् को एक ज्ञापन प्रेषित किया है |इसमें असाम में हो रहे दंगों पर चिंता व्यक्त की गई है और विदेशी घुसपेठियों को बाहर निकालने की मांग की गई है |ज्ञापन में बताया गया है कि बांग्ला देश से आये रिफ्युजिओं के कारण वहां के स्थानीय नागरिकों का जीना हराम हो रहा है इसीलिए उन्हें तत्काल बाहर निकाल देना चाहिए |

अब तीन पावर ग्रिड ट्रिप हो गए

आज अपराह्न दो ग्रिड के ट्रिप होने के बाद अब इसमें एक और ग्रिड फेल्यौर का इजाफा हो गया है |नार्दन, इस्टर्न के बाद अब नार्दन इस्टर्न ग्रिड भी ट्रिप हो गई है इससे देश के २० राज्य और २ यूं टी में बिजली गुल हुई है | लगभग ६० करोड़ देश वासियों को बिजली रुला रही है |मंत्री सुशील कुमार शिंदे और बिजली चेयर मेन नायक ने राज्यों द्वारा कोटे से अधिक बिजली लिए जाने को कारण बताया है मगर दोषिओं को पिन पाईंट करने से बचते रहे \अभी अभी श्री शिंदे ने एक से डेड़ घंटे में बिजली रेस्टोर हो जाने का भरोसा दिलाया है और श्री नायक ने ७ बजे के टार्गेट की घोषणा की है| अभी अभी ५०% बिजली मुहेय्या करवा दिए जाने का दावा भी किया है|
किसी सेबोटेज से इनकार किया गया है और दोषी राज्यों पर जुर्माना और कटौती लगाने की घोषणा की गई है लेकिन दोषी राज्यों को पिन पाईंट करने से सभी बचते रहे |इस बड़े फेल्यौर के मूल कारणों को बताने से भी अज्ञानता ही प्रकट की जा रहीहै

नार्दन के साथ इस्टर्न ग्रिड भी ट्रिप बिजली का संकट गहराया

पावर ग्रिड फिर ट्रिप कर गई है अबकी बार नार्थ के साथ ईस्ट की ग्रिड भी बैठ गई है |इससे १३ राज्यों की बत्ती गुल हो गई है|सोमवार को नार्दन ग्रिड में आई खराबी को दूर कर लिए जाने के दावों के साथ ही महज़ २४ घंटों में ही कल से भी बड़ा झटका लग गया है|
इससे ट्रेन+अस्पताल+मेट्रो उद्योग के साथ ही रोड ट्रैफिक भी प्रभावित हो रहा है|
आज नार्दन ग्रिड के अलावा वेस्ट बंगाल और बिहार आदि में भी बिजली प्रभावित हो रहे है|बीते दिन ग्रिड में ई खराबी को दूर करने के लिए अपनी पीठ थपथपा रहे बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे आज अभी तक बयाँ देने से बच रहे हैं

अन्ना के अनशनकारियों की सेहत बिगड़ी

अन्ना टीम के स्तम्भ अरविन्द केजरीवाल और गोपाल राय की आज अनशन के सातवें दिन हालत बिगड़ रही है|१२ बजे के हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि इन दोनों की सेहत गिर रही है और डाक्टरों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराने का परामर्श दिया है |इन दोनों अनशन कारियों ने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया है |तीसरे अनशन कारी मनीष शिशोदिया कि स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है|

हिंसा हुई तो आन्दोलन स्थगित कर दूंगा=अन्ना हजारे

अन्ना हजारे और उनकी टीम के स्तम्भ अरविन्द केजरीवाल ने अज पत्रकारों से कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बदसुलूकी के लिए माफ़ी मांगी |
कल कुछ कार्यकर्ताओं ने जन्तर मंतर पर कवरेज के लिए गए पत्रकारों से कुछ कार्यकर्ताओं ने बदसुलूकी की \पत्रकारों के संघ ने इसके लिए अन्ना से माफ़ी माँगने की मांग की थी|
आज अनशन का सातवा दिन है और अन्ना के फास्ट का तीसरा दिन है \
आज सुबह अन्ना ने कार्यकर्ताओं से धेर्य रखने को कहा |अन्ना और अरविन्द ने कहा की अगर इसी प्रकार की बदतमीजी दोबारा हुई या हिंसा का सहारा लिया गया तो आन्दोलन को उसी समय स्थगित कर दिया जाएगा| बीते दिन पत्रकारों ने अपने साथ बदसुलूकी किये जाने की शिकायत करते हुए अन्ना से माफ़ी माँगने को कहा था |
आज़ादी की लड़ाई के लिए महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए अहिंसा के आन्दोलन में भी जब कभी हिंसक घटनाएँ हुई तो उन्होंने भी अपने आन्दोलन को स्थगित किया था फिर उसके बाद पुनः पूरे जोशोखरोश से आन्दोलन शुरू कर दिया था|अब भ्रष्टाचार से आज़ादी की इस लड़ाई में भी अगर आन्दोलन स्थगित करना पड़ता है तो उससे दोबारा नई उर्जा मिलेगी ऐसा अन्ना टीम का मानना है|

आज़म से हारे शाहिद ने कराया सी एम् ओ का तबादला

आज़म से हारे शाहिद ने कराया सी एम् ओ का तबादला
शाहिद मंज़ूर बेशक आज़म खान से वर्चस्व की जंग हार गए मगर थप्पड़ प्रकरण में पार्टी और मंत्री की हुई जग हंसाई के लिए मेरठ के सी एम् ओ डाक्टर सुबोध कुमार तिवारी को मेरठ से बाहर करवाने में जरूर कामयाब हो गए हैं| डाक्टर तिवारी के स्थान पर अब डाक्टर आमिर सिंह को नया सी एम् ओ बनाया गया है \
पिछले दिनों शाहिद मंज़ूर की उपस्थिति में एक सपा नेता ने डाक्टर तिवारी के मातहत अप्रिशिक्षित चिकत्सा सेल प्रभारी डाक्टर वी के गुप्ता थप्पड़ मार दिया था इस प्रकरण से ना केवल थप्पड़ मारने वाले को जेल हुई वरन शाहिद और सरकार की भी किरकिरी हुई \
माना गया कि थप्पड़ मारने वाले के खिलाफ ऍफ़ आई आर लिखवाने के लिए डाक्टर तिवारी ने ही डाक्टर गुप्ता को आगे किया था यधपि इस तबादले कि खबर बहुत पहले लीक हो गई थे मगर दोनों पक्ष इससे मुकरते रहे अब तबादले को अमली जमा पहना दिया गया है|मेरठ के प्रभार मंत्री आज़म खान ने स्वयम भी डाक्टर को थप्पड़ मारने की घटना की निंदा की थी मगर अब इस तबादले के बाद उनकी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लगता है की मेरठ में उन्होंने शाहिद के वर्चस्व को स्वीकार कर लिया है\Permalink: http://jamosnews.com

ग्रिड फेल्यौर की जांच रिपोर्ट आई नहीं और आरोपी तय हो गए

पावर ग्रिड फेल्यौर की जांच के लिए ऐ बक्शी की अध्यक्षता में गठित कमिटी की रिपोर्ट १५ दिन बाद आयेगी मगर इसके दोषी अभी से घोषित कर दिए गए हैं ना केवल घोषित वरन एक को तो दण्डित भी कर दिया गया है|
नार्दन ग्रिड कल ६ घंटे तक ६०% और शेष शाम तक ठीक हो पाई\बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने ३ सदस्यीय जांच कमिटी बिठा दी है इसकी रिपोर्ट १५ दिन में दी जानी है मगर जांच कमिटी के गठन से पहले ही मंत्री महोदय ने तीन राज्यों को अधिक बिजली लेने के लिए दोषी ठहरा दिया |बाद में बताया गया कि उत्तर प्रदेश द्वारा कोटे से ज्यादा बिजली ड्रा की गई जिसके फलस्वरूप ग्रिड ट्रिप हो गई यूं पी के अलावा पंजाब हरियाणा और राजस्थान को भी दोषी बताया गया है|
उत्तर प्रदेश ने तत्काल इन आरोपों को नकार दिया और सारा दोष केंद्र सरकार द्वारा संचालित ग्रिड प्रभारी पर डाल दिया लेकिन इसके साथ ही दबाब पड़ने पर अपने वरिष्ठ अधिकारी अवनीश अवस्थी को तत्काल पद मुक्त कर दिया और प्रतीक्षा सूची में डाल कर दण्डित भी कर दिया गया है|
बताते चलें कि सोमवार लगभग २.३५ बजे आगरा के समीप नार्दन पावर ग्रिड के ट्रिप हो जाने से ९ राज्यों में बिजली गुल हो गई |जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया अन्ना हजारे टीम ने इसके लिए केंद्र सरकार कि साजिश बताया\यूं पी सरकार ने भी इस फेल्यौर के लिए केंद्र पर ही ठीकरा फोड़ा |केंद्र सरकार ने अल्पावधि में दोष दूर करने का क्रेडिट लिया और एन डी ऐ सरकार कि आलोचना शुरू कर दी| हर रुकावट या एक्सीडेंट के पीछे कोई न कोई विदेशी हाथ या सेबोटाज की संभावनाएं तलाशने में माहिर सरकारें इस दशक के सबसे बड़े और पहले पावर फेल्यौर के लिए आरोप प्रत्यारोपों के गेम में ही क्यूं मशगूल है |

शरद पवार के घर आटा दाल से विरोध

अन्ना हजारे टीम के अनशन का आज छठा दिन है \आज अन्ना आन्दोलन के कुछ समर्थकों ने कृषि मंत्री शरद पवार के आवास पर दाल आटा चावल ले कर पहुंचे |और विरोध किया पोलिस ने प्रदर्शन कारियों को गिरफ्तार कर लिया |बीते दिन प्रधान मंत्री के निवास पर कोयला ले कर पहुँच कर विरोध दर्ज कराया जा चुका है इस प्रकार के प्रदर्शन जनता के आक्रोश को व्यक्त करने का माध्यम बन रहे हैं|उधर सरकार के जिम्मेदार नेताओं की सुरक्षा बडाई जा रहे है इससे लगता है की सरकार भी मुकाबिले का मन बना रही है\
भ्रष्ट १५ मंत्रिओं की सूचि में प्रधान मंत्री और कृषि मंत्री के नाम भी शामिल हैं

९ राज्यौं में ६ घंटे तक बिजली रही गुल

नार्दन ग्रिड में आगरा में आई खराबी से पश्चिमी भारत के ९ राज्यों में ६ घंटे बिजली का संकट रहा |बेशक बिजली की गुल होने से करोड़ों लोगों के दिल जल रहे हैं मगर बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्ना हजारे टीम इस आग पर अपनी रोटियाँ सेंकने में लगे हैं|तीन सदस्य जांच समिति बना दी गई है
रात ढाई बजे नार्दन ग्रिड फेल हो गया | यह फेल्यौर २००१ और २००२ के बाद हुआ है |ट्रेन +प्लेन +उद्योग +पानी+अस्पताल और रोड ट्रेफिक सिस्टम भी फेल हो गया || रमजान के इस महीने में भी परेशानी बताई जा रही है | टी वी नियुज़ चेनलों पर दोपहर बारह बजे तक गाड़ियों को रेंगते हुए ही दिखाया गया है | यूं पी=हरियाणा+राजस्थान+महाराष्ट्र आदि ९ राज्य प्रभावित हुए हैं|
लोगों के असंतोष को देखते हुए श्री शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया की सुबह ८ बजे खराबी को ६०% ठीक कर लिया गया है |भूटान से भी बिजली ली जा रही है|उन्होंने इस फेल्यौर का ठीकरा कुछ राज्यों के सर पर फोड़ा और कहा की कुछ राज्यों ने कोटे से अधिक बिजली ले ली जिसके फलस्वरूप ग्रिड बैठ गई |
श्री शिंदे ने अपनी पीठ थपथपाते हुए बताया की रिकार्ड समय में खराबी दूर कर ली गई है |लाखों गावों को बिजली दी जा चुकी है|इसके साथ ही एंडी ऐ को निशाना बनांने का मौका भी नहीं छोड़ा और कहा कि एन डी ऐ के शासन में तो यह कई बार हुआ | २०११ और २००२ के बाद अब का यह फेल्यौर कुछ राज्यौं द्वारा अधिक बिजली लिए जाने से हुआ है मगर राज्यों का नाम बताने से बचते रहे \
उधर अन्ना हजारे टीम के कुमार विशवास ने इस ग्रिड फेल्यौर के पीछे सरकारी षड्यंत्र बताया |उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के अनशन में आने से लोगों को रोकने के लिए जानबूझ कर बिजली काटी गई है |