Ad

Category: Defence

पोलिस शस्त्रागार में पड़े शस्त्र जंग खा रहे हैं तो बेचारे बावर्दी पोलिस कर्मी भी पिट रहे हैं

[मेरठ]

I P S K Satyanarayan Promoted as D I G

एक जमाना था जब पोलिस के आने की आहट से ही अपराधियों के क्या आम जनता के भी पसीने छूटने लगते थे और अब ये आलम है कि बावर्दी बेचारे बने हुए हैं और रोजाना पिट रहे हैं | उनके अपने शस्त्रागार उपेक्षित पड़े जंग खा रहे हैं| अपराध , जनाक्रोश का सामना करने के लिए पोलिस को सक्षम बनाने के तमाम दावे ४ जनवरी को उस समय धराशाई होगये जब बावर्दी पोलिस कर्मी के रसूख और शस्त्रागार की दो अलग अलग घटनाओं में पोल खुली |
पुलिस लाइन में एसएसपी से डी आई जी बने आई पी एस के. सत्यनारायण ने औचक निरीक्षण किया और पाया कि वज्र वाहन में जंग लग चुका है+ सुरक्षा हेलमेट + शस्त्रागार में आंसू गैस के गोले नाकाबिलेइस्तेमाल मिले
एक छोटी गाड़ी में जंग लगा मिला। सिपाहियों को दिए हेलमेट लापरवाही के साथ पवन मोबाइल में पड़े मिले। हेलमेट को जब्त कर संबंधित पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। गारद से सलामी लेने के बाद कप्तान शस्त्रागार में पहुंचे और हथियारों की जांच-पड़ताल की तो पाया कि आंसू गैस का गोला तीन साल पहले एक्सपायर हो चुका है। दरअसल यह बात कप्तान को तब पता चली जब उन्होंने एक गोले को चलाने की बात कही लेकिन वह लगातार दूसरी बार मिस हो गया। कप्तान ने जांच पड़ताल की तो वह एक्सपायर हो चुका था।

४ जनवरी को सिपाही अशोक उपाध्याय बेचारे सरे बाज़ार पिट गए |

अशोक उपाध्याय वर्तमान में हापुड़ रोड स्थित पीएसी 44वीं वाहिनी में तैनात बताया गया है| शुक्रवार दोपहर वह खंदक बाजार में खरीदारी करने आया था। इसी दौरान कुछ अन्य व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया और उगाही करने का आरोप लगाते हुए पीटना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने बताया कि पांच दिन पूर्व अशोक बाजार में कई दुकानों पर पहुंचा था। अशोक ने बताया कि वह पीएसी में दरोगा है और वर्तमान में उसकी ड्यूटी कोतवाली में है। आरोप है कि अशोक ने बाजार की दुकानों से कई चादरें और अन्य सामान डरा-धमकाकर मुफ्त में ले लिया। बाद में थाने में पता करने पर ज्ञात हुआ कि अशोक नाम का कोई दरोगा पीएसी से यहां नहीं आया है। शुक्रवार को जब अशोक दोबारा खंदक बाजार पहुंचा तो व्यापारियों ने उसे पकड़ लिया और पास की दुकान में बंधक बनाकर पिटाई की। सूचना मिलने पर फैंटम पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही को बचाने का प्रयास किया तो व्यापारी भड़क गए और सिपाहियों से धक्कामुक्की कर दी। करीब एक घंटे बाद थाना पुलिस की जीप मौके पर पहुंची और अशोक उपाध्याय को थाने ले आई। बाद में सीओ की मौजूदगी में थाने में व्यापारियों की बैठक हुई। मालूम हुआ है कि समझौता करा दिया गया यानि कोई रिपोर्ट नहीं लिखी गई |
इन दोनों घटनाओ के परिपेक्ष्य में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक ही है कि [१]बेशक शहर में अमन की ब्यार बह रहे है इसीलिए शस्त्रों कि आवश्यकता नहीं हुई मगर शस्त्रागार में रखे गए शस्त्रों की तो समय समय पर जांच किये जाने के नियम हैं और एक्सपायर होने पर उनकी रिपोर्ट तत्काल ऊपर के कार्यालय में भेजी जानी जरुरी है लेकिन तीन सालसे उपेक्षित पड़े एक्सपायर्ड पड़े आंसू गैस के गोले जवाब देही तो मंगाते ही हैं [२]और उधर खन्दक में उगाही अगर की जा रही थी तो उसकी सज़ा दोषी को तत्काल मिल ही गई मगर इन व्यापारियों से कोई ये तो पूछे कि भई तुमने किस दबाब या डर में उगाही देदी और फिर वर्दी पर हाथ उठाया फिर रिपोर्ट भी नही लिखी गई अर्थार्त कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है

दिल्ली के सभी पोलिस थानों में महिला दरोगा और सिपाही भी तैनात होंगें

दिल्ली के सभी पोलिस थानों में महिला दरोगा और सिपाही भी तैनात होंगें

दिल्ली पोलिस की छवी सुधारने के लिए दिल्ली के सभी १६६ पोलिस थानों में महिला दरोगा और सिपाही तैनात किये जायेंगे |चलती चार्टर्ड स्कूल बस में हुए गैंग रेप के बाद आक्रोश की सुनामी के मध्य नज़र प्रत्येक थाणे में दो सब इन्पेक्टर और सात पोलिस कर्मी महिलायें तैनात की जायेंगी | समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार महिलाओं में जाग्रति फैलाने और उनके विश्वास में वृद्धि के लिए इन पोस्ट पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी

रक्षा लेखा विभाग में रिक्तियों,अलाउंस,वेतन मान और मौलिक अधिकारों के लिए १७ जनवरी को नागपुर में राष्ट्रीय कांफ्रेंस Defence accounts Department

अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी संघ के कोलकत्ता स्थित मुख्यालय की ५९वी सभा का आयोजन १७ और १८ जनवरी को नागपुर में होगा|इसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी विशेष रूप से |रक्षा लेखा विभाग में रिक्तियों,अलाउंस,वेतन मान और मौलिक अधिकारों के लिए १७ जनवरी को नागपुर में आयोजित इस कांफ्रेंस में चर्चा होगी|
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतीन्द्र चौधरी और सचिव जी पी दत्ता द्वारा जारी मांग पत्र के अंतर्गत केन्द्रीय सरकार के कर्मियों और ग्रामीण डाक सेवक के लिए रिवाईजड वेतन मान को १-१- २०११ से दिया जाए
[२]इसी थिति से महंगी भत्ते को मूल वेतन में शामिल किया जाये|
[३]अनुकम्पा मूलक आधार पर भर्ती पर लगे रोक को हटाया जाए|
[४]ग्रामीण डाक सेवकों को केन्द्रीय कर्मी के सामान वेतन दिया जाए|
[५]विभागीय रिक्तियों को तत्काल भरा जाए और नए पद क्रिएट किये जाएँ|
[६]आउट सोर्सिंग से कार कराने की निति को तत्काल बदला जाए
[७]बोनस के लिए वेतन सीलिंग को समाप्त किया जाए|

Yatinder Choudhry President of AIDAEA[HQS] KOLKATA


[८]ओवर टाईम +नाईट ड्यूटी अलाउंस+ यूनिफार्म अलाउंस को तत्काल बदाया जाए|
[९]नई पेंशन स्कीम को हटाया जाय|
[१०] सभी आर्बिट्रेशन एवार्ड्स को लागू किया जाए|
[११]हड़ताल के मौलिक अधिकार वापिस दिए जाएँ
[१२]सेवा अवधि में कम से कम पांच प्रोमोशन दिए जाएँ
यातिंदर चौधरी ने बड़ी संख्या में कर्मियों को नागपुर पहुँच कर कांफ्रेंस में अपनी समस्या बताने की अपील की है|

२ जनवरी को पोलिस के २ गुड वर्क: अवैध असलाह फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया और नई चौकी भी बनाई

२ जनवरी को पोलिस के २ गुड वर्क

मेरठ पोलिस ने २ जनवरी को दो गुड वर्क दर्ज़ कराये|[१]अवैध हथियार बनाने के फेक्ट्री का भंडाफोड़ किया और जनता की पुरानी मांग पर एक नई पोलिस चौकी का निर्माण कराया गया |
एसएसपी के सत्यानारायण ने अपने प्रोमोशन के बाद २ जनवरी बुधवार को लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित फतेउल्लापुर क्षेत्र में चौकी का उद्घाटन किया। इस दौरान एसपी सिटी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। एसएसपी दोपहर लिसाड़ी गेट थाने पहुंचे। यहां से सभी पुलिस अधिकारी फतेउल्लापुर मोहल्ला पहुंचे। यहां नवनिर्मित चौकी का उद्घाटन कप्तान ने किया। स्थानीय लोगों से कप्तान ने सहयोग करने को कहा और किसी भी आपात स्थिति में सूचना देने के लिए आगे आने को प्रेरित किया| इसके अलावा थाना पुलिस को भी गश्ती बढ़ाने, रात को चेकिंग करने और लंबित पडे़ मामलों का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया।:
इसके अलावा एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि अवैध असलहा बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ किया गया है। बताया गया कि मंगलवार रात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर टीपीनगर थाना पुलिस ने तैयार व अधबने हथियारों के अलावा उपकरण भी बरामद किए हैं। कप्तान के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
टीपीनगर थाने में हुई पत्रकार वार्ता में के. सत्यनारायण ने बताया कि एसओ टीपीनगर रवेंद्र यादव मंगलवार रात गश्त के दौरान मिली मुखबिर से सूचना के आधार पर मलियाना गांव निवासी सुखबीर के खेत में छापा मारा गया तो वहां अवैध असलहा बनाने का कारखाना चलता मिला। पुलिस ने वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार बड़ी संख्या में बने व अधबने हथियार व बनाने के उपकरण बरामद किए। पकड़े गए बदमाशों के नाम [१]शाहबुद्दीन उर्फ कल्लू पुत्र बाबूदीन,[२] शमशाद उर्फ मुल्ला पुत्र स्व. यासीन व[३] तहसीम पुत्र यामीन मिस्त्री हैं। तीनों सरधना थानान्तर्गत आजाद नगर के निवासी बताए गए हैं। शाहबुद्दीन को मास्टर माइंड बताया गया है और अब तक सौ से अधिक बदमाशों को एक से चार हजार रुपये में 12 बोर की बंदूक व 315 बोर का तमंचा बेच चुका है। । पत्रकार वार्ता में एसपी सिटी ओपी सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी डीपी सिंह व सीओ सिविल लाइन मनीष मिश्र भी मौजूद थे।

यूं पी पोलिस की वर्दी के किस्से आम हुए :Police Uniform Questioned

यूं पी पोलिस की वर्दी के किस्से आम हुए :Police Uniform Questioned

उत्तर प्रदेश की पोलिस के साथ अब पोलिस की वर्दी के किस्से भी आज कल मीडिया की सुर्खियाँ बटोरने लग गए है|अभी एक सिपाही द्वारा मात्र दो किलो सेब और अमरुद के लिए अपनी वर्दी उतर कर गिरवी रखने का मामला ठंडा भी नही पड़ा है किअब हेड कांस्टेबिल की वर्दी फाड़े जाने से वर्दी की धमक पर प्रश्न चिन्ह लगाने स्वाभाविक हैं|
मेरठ के मेडिकल कालेज[एल एल आर एम्] के पास शराब के नशे में धुत दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने वहां पहुंचे हेड कांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ डाली।
लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के पास बांस-बल्ली की दुकान है। वहां ३१ दिसंबर पूर्वाह्न नशे में धुत दो युवक पहुंचे और उत्पात मचाने लगे। दुकानदार ने उन्हें रोका तो वे भिड़ गए। जिससे वहां भीड़ लग गई। इसी दौरान वहां पहुंचे मेडिकल थाने के हेड कांस्टेबल ने शराबियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उसकी वर्दी फाड़ डाली। इसकी जानकारी पाकर मेडिकल थाने की पुलिस वहां पहुंची और उन्हें थाने ले आई। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद जेल भिजवा दिया। एसओ मेडिकल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र निवासी जागृति विहार और मनोज मुरलीपुर गांव भावनपुर निवासी है।
अब स्वयम सिपाही अपनी वर्दी गिरवी रखने लगा है ऐसे उसकी वर्दी की कीमत दूसरा कैसे आंक सकता है|शायद इसीलिए अब वर्दी फटने भी लग गई है|बात फ़िल्मी है मगर गौर करने लायक है राउदी राठोड फिल्म में सिपाही की वर्दी की बेल्ट में उलझ कर एक बदमाश मारा जाता है तब नायक इन्स्पेक्टर अक्षय कुमार कहता है कि सिपाही की वर्दी भी अपना फर्ज़ निभाती है|जिस वर्दी को देख कर बदमाशों के हौसले पस्त होने चाहिए अब उसी वर्दी को गिरवी रखने और फटने तक कि नौबत आ गई है| दिल्ली में बस गैंग रेप से उपजे आक्रोश ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं इनमे से एक पोलिस की कार्यप्रणाली भी है इसीलिए समय रहते सबसे पहले वर्दी की क्रीज बना कर रखनी होगी

भारतीय सेना ने भी गैंगरेप पीड़िता के गम में नए साल के सभी पारंपरिक उत्सव मनाने को मना किया

२३ वर्षीय

Army and congress Will Not celebrate new year

की मृत्यु के गम में डूबे देश के साथ भारतीय सेना ने अपने आप को जोड़ते हुए अपनी इकाईयों को नए साल के सभी पारंपरिक उत्सव मनाने को मना कर दिया है| सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह अपनी पत्नी बब्बल सिंह के साथ सेना अस्पताल में मरीजों की सेवा करके नया साल मनाएंगे| इससे पूर्व प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह और सत्तारुड यूं पी ऐ अध्यक्षा श्री मति सोनिया गांधी ने भी पीडिता के गम में शामिल होकर कांग्रेस के १२७वे स्थापना दिवस के अवसर पर ही नए साल की बधाईयाँ लेने और देने की औपचारिकता निभाने से मना कर चुके हैं|अब पुनः कांग्रेस सचिव जनार्दन द्विवेदी ने अपनी अध्यक्षा के आदेश को पुनः दोहराया है|
चलती चार्टर्ड स्कूल बस में हुए २३ वर्षीय गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी आज सोमवार को भी अपनी मुहिम पर डटे हुए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीषण ठंड के बावजूद यहां लोग डटे हुए हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से आए प्रदर्शनकारी सिर्फ और सिर्फ इंसाफ की मांग कर रहे हैं। पीड़ित लड़की की मौत पर संवेदना तो व्यक्त की ही जा रही है, साथ ही नेताओं को जाग जाने की चेतावनी भी दी जा रही है

भाजपा ने कैंट प्रोपर्टी म्यूटेशन का मुद्दा हथियाया :प्रदर्शन किया और परिषद् को ज्ञापन सौंपा

भाजपा ने प्रदर्शन किया और परिषद् को ज्ञापन सौंपा

मेरठ छावनी छेत्र में अपनी संपत्ति के म्यूटेशन के अधिकारों के लिए भाजपा ने आज छावनी परिषद् कार्यालय पर प्रदर्शन किया |पार्टी के छावनी मंडल ने आज सुरेश जैन [ऋतुराज ] की अध्यक्षता में एक मांग पत्र भी परिषद् को सौंपा |मंडल अध्यक्ष गोविन्द सिंह सोनकर ,अमन गुप्ता,उपेन्द्र सिंह,डाक्टर सतीश शर्मा,अनुराग कन्नोजिया,अजय गुप्ता,श्याम सुन्दर अग्रवाल,सौरभ,विजय,रामानंद,मोहन लाल,आशीष,गुलशन,मोहित,संदीप,रामजीलाल,सीमा,बबिता,बीना,संगीता, रमनदीप सिंह, स्वीटी,मन्नू लाल ,पवन,आदि प्रदर्शन में शामिल थे|
गौरतलब है कि बोर्ड के पार्षदों को लगातार दो बैठकों का बहिष्कार करने के बाद अपनी सदस्यता बचाने के लिए तीसरी बैठक के बहिष्कार से बचाना जरुरी हो गया सम्भवत इसीलिए बीती बैठक में सदस्यों ने इस प्रस्ताव का बहिष्कार करने का जोखिम नहीं उठाया और अध्यक्ष मेजर जनरल [जी ओ सी ] ने एक प्रस्ताव पारित करवा लिया जिसके अनुसार एक भी सदस्य द्वारा एतराज किये जाने पर म्यूटेशन का केस कमांड में भेजा जाएगा|इस पर बोर्ड का कोई सदस्य विरोध नहीं कर सका | बताया जा रहा है कि इस म्यूटेशन के कारण छावनी में अपनी संपत्ति को बेचना असंभव हो गया है|परिवार बढने पर एक कमरा भी बनाना गैर कानूनी कर दिया गया है | पार्षदों के असफल रहने पर अब भाजपा ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए मुद्दा बना लिया है|परिषद् के साथ साथ अब पार्षदों की भी आलोचना हो रही है

जेड सिक्युरिटी हटा कर सेना अपने पूर्व जनरल वी के सिंह को सहायक उपलब्ध करा कर शिष्टाचार निभाएगी

Retd.General V K Singh

आर्मी जनरल से सोशल एक्टिविस्ट बने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह से बेशक जेड श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था हटा लेने की घोषणा कर दी गई है मगर भारतीय सेना अपने सेना के ‘‘शिष्टाचार’’ को निभाते हुए अपने इस अधिकारी को सेना कुछ सहायक उपलब्ध कराएगी जो रोजाना के कामकाज में उनकी मदद करेंगे ।
समाचार एजेंसी भाषा ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया है कि जनरल वीके सिंह को सहायक के रूप में कुछ कर्मचारी उपलब्ध कराए जाएंगे जो रोजाना के कामकाज में उनकी सहायता करेंगे । यह शिष्टाचार पूर्व सेना प्रमुखों और रेजीमेंटों के पूर्व कर्नलों को मिलता है । लेकिन श्री सिंह के साथ सुरक्षाकर्मी नहीं होंगे ।

कोहरा आच्छादित सूर्य और दुविधा की धुंध में छुपी सियासत दोनों कष्ट कारी हैं

सूर्य देव कल से ही कोहरे में घिरे हैं और उसी प्रकार केंद्र सरकार भी दुविधा की धुंध में हताश है|पहाड़ों की बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही कड़ाके की ठण्ड से जूझने के लिए सूर्य देव की बेहद जरुरत है इसी प्रकार सियासी नक्षत्र में भी धुंध को छांट कर विकास और शान्ति की स्थापना की गरमी की जरुरत है| कल विपक्ष की सुषमा स्वराज और बसपा की मायावती ने कुछ संसदीय सुझाव दीये थे और श्रीमती सोनिया गांधी ने भी आन्दोलन कारियों से मुलाक़ात करके उनके जख्मो पर सहानुभूति और आश्वासन का मलहम लगाया था लेकिन पोलिस की दमनात्मक कार्यवाही और शासन और प्रशासन की अकर्मण्यता से सब गुड गोबर हो गया|आज प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने आन्दोलन कारियों के प्रति सहानुभूति दर्शाई और इंडिया गेट पर हिंसा की जांच करवाने का आश्वासन दिया । दुर्भाग्य से आज रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के आगमन के कारण व्यवस्था बनाने के लिए इंडिया गेट पर की तरफ आने वाली ९ मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है|मीडिया को हटा दिया गया है वहां कर्फ्यू जैसे हालात पैदा कर दिए गए हैं|यहाँ तक की अपने देश के युवाओं से डर रूस और भारतीय न्रेतत्व की मीटिंग हैदराबाद हाउस के बजाय ७ रेस कोर्स कर के एक अजीब अनावश्यक विवाद को जन्म दे दिया गया|

कोहरा आच्छादित सूर्य और दुविधा की धुंध में छुपी सियासत दोनों कष्ट कारी हैं


अर्थार्त एक कदम स्थिति को सुधारने के लिए उठाया जाता है तो दो कदम उस पहल को नष्ट करने के लिए उठ जाते हैं|
इससे आर्थिक हानि के साथ ही विश्व में बदनामी भी हो रही है| अभी भी समय है देश के शीर्ष न्रेत्त्व +विपक्ष दोनों को स्थिति सुधारने के लिए संयुक्त रूप से आन्दोलन कारियों का विश्वास जीतना होगा और इसके लिए प्रदर्शन स्थल पर जा कर अपनी बात कही जा सकती है ठीक हूँ या क्या में ठीक हूँ

छावनी परिषद् के आठों पार्षदों ने परिषद् पर शक्ति प्रदर्शन किया: 21 Points Memorandum To Defense Minister

Meerut छावनी परिषद् के आठों पार्षदों ने परिषद् पर शक्ति प्रदर्शन किया:

मेरठ छावनी के आठों पार्षदों ने आज परिषद् कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया सभी पार्षद अपने छेत्रों के समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचे और रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा|आज सुबह आश्चर्यजनक रूप से परिषद अधिकारियों ने परिसर के सारे गेट बंद करवा दिए और पार्षदों के प्रवेश पर भी पाबंदी लगा दी जिस पर सभी भड़क गए और गेट पर ही सभा शुरू हो गई और बोर्ड अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाने शुरू हो गए |थोड़ी देर के बाद स्थिति को काबू करने के लिए छेत्र के पोलिस अधिकारियों ने अन्दर जाकर अधिकारीयों से संपर्क किया तब जाकर दो पार्षदों के लिए गेट खोला गया |डाक्टर संजीव कुमार गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित २१ सूत्रीय ज्ञापन मुख्य अधिशासी अधिकारी को सौंपा गया| इसके बाद धरना पर्दर्शन समाप्त कर दिया गया|पोलिस अधिकारियों के विवेकपूर्ण कदम से वहां कोई अप्रिय घटना होने से बच गई और प्रदर्शन शान्ति पूर्वक निबट गया|
गौरतलब है कि देश में ६२ छावनियों में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी छावनी मेरठ में विकास के बजाय पार्षदों और परिषद् में टकराव बढ़ता जा रहा है| इसीके फलस्वरूप आज सोमवार को आठों पार्षद ने परिषद् कार्यालय पर धरना दिया और प्रदर्शन किया |पार्षदों ने परिषद् अध्यक्ष मेजर जनरल वी के यादव ,मुख्य अधिशासी अधिकारी और दशकों से परिषद् में जमे अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया है| अखिल भारतीय केंट बोर्ड उपाध्यक्ष संघ के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली में रक्षा मंत्रालय में मामले को ले जाने का आश्वासन दिया|
पार्षद अजमल कमाल [लालकुर्ती]और जगमोहन शाकाल [सदर] के अनुसार मेरठ के पार्षदों का हौंसला बढाने के लिए छावनी परिषदों के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर संजीव गुप्ता [झांसी]के साथ अनेकों छावनियों के उपाध्यक्ष दिल्ली जायेंगे |
गौरतलब है की छेत्र में विकास के नाम पर केवल खाना पूर्ति की जा रही है|इसके लिए धनाभाव का रोना रोया जाता है जबकि सैनिक अधिकारियों के छेत्रों में ही कार्य कराये जा रहे हैं|ये आरोप लगाते हुए असंतुष्ट पार्षदों ने कहा है कि [१]गृह कर और जल कर में की गई वृद्धि को तत्काल वापिस लिया जाए|[२]विकास कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराये जाये|[३]चेंज आफ परपस को चालू किया जाए[४]नक्शा पास करने के प्रक्रिया तेज की जाए[५]बंगलो एरिया में बिजली पानी और सड़क सुविधा दी जाये|[५]कर्मियों का स्थानातरण किया जाये
इसके अलावा सुझाव भी दिया गया कि छावनी परिषद् में किये जा रहे चालान को कोर्ट में भेजने के बजाये चालानपर बोर्ड द्वारा ही निर्णय कराया जाना चाहिए इससे बोर्ड को अतिरिक्त आमदनी होगी| कम्पाउंड प्रक्रिया को गति दी जानी चाहिए|एन ओ सी देने में की जारी देरी को रोक जाना चाहिए|एतिहासिक स्थलों का सौन्द्रियकरण हो और फ्रीहोल्ड प्रक्रिया यथा शीघ्र शुरू की जाए |