Ad

Category: Glamour

सदी के महान कलाकार” एंड प्राण” के लिए दादा साहेब फाल्के पुरूस्कार घोषित

हीरो से विलेन और फिर चरित्र अभिनेता के रूप में हिंदी सिनेमा पर लगातार ५ दशक तक राज करने वाले एंड प्राण को दादा साहेब फाल्के एवार्ड देने की घोषणा की गई है|अपनी बेहतरीन अभिनय क्षमता की बदौलत धाक जमाने वाले गुजरे जमाने के अभिनेता एंड प्राण ने लगभग 350 फिल्‍मों में काम किया है| उन्‍हें 93 साल की उम्र में दादा साहब फाल्‍के सम्‍मान मिलने जा रहा है|
1998 में फिल्‍मों से रिटायर हो चुके एंड प्राण को 2001 में ‘पद्मभूषण’ से सम्‍मानित किया जा चुका है. यमला जट्ट+ हलाकू+जिस देश में गंगा बहती है+शहीद +उपकार +जंजीर +राम और श्याम+ जिद्दी+कश्मीर की कली+ आदमी+ पत्थर के सनम +गुमनाम जैसी ढेरों सुपरहिट फिल्‍मों में प्राण के अभिनय को खूब सराहा गया.
फिल्मों में खलनायक के किरदार में जान फूंकने के कारण पर्दे पर घृणा पात्र के प्रतीक बन गए| उन्होंने चरित्र अभिनेता के रूप में भी अपनी जबर्दस्त छाप छोड़ी. उपकार में उनके मंगल चाचा के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी तरह जंजीर कठोर लेकिन दयालु पठान के रूप आज भी लोग उन्हें भुला नहीं पाए हैं.
एंड प्राण की प्रमुख फिल्मों में छलिया,+ दो बदन+, जानी मेरा नाम+ गुड्डी+, +परिचय+, विक्टोरिया नंबर २०३+, बाबी,+ अमर अकबर एंथनी+, डान+शराबी आदि शामिल हैं.
एंड प्राण को सम्‍मान दिए जाने पर फिल्म जगत ने भी ख़ुशी जाहिर की है| सेलेब्रेटीज का मानना है कि यह पुरूस्कार एंड प्राण को बहुत पहले मिल जाना चाहिए था| एंड प्राण को चरित्र अभिनेता में ढालने वाले सीनियर कलाकार मनोज कुमार ने एक टी वी चैनल पर इस एवार्ड को अधूरा बताते हुए एंड प्राण के लिए भारत रत्न पर्याप्त सम्मान बताया| उन्होंने सदी के इस महान कलाकार को किसी भी रोल में फिट होजाने वाला भारत का एंथोनी क्वीन[हालीवुडस्टार] बताया |एंड प्राण पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं कई बार अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है एक बार तो उनके देहांत का समाचार |भी उड़ा दिया गया था|एंड प्राण के किताब का विमोचन अमिताभ बच्चन ने किया है| प्राण के लिए एंड प्राण लिखा गया है क्योंकि फिल्म की कास्ट में हमेशा उन्हें एंड प्राण लिख कर सम्मान दिया जाता रहा है|
गौरतलब है कि दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड सिनेमा जगत का सबसे बड़ा सम्‍मान है. वैसे इस सम्‍मान के तहत स्वर्ण कमल, एक शॉल तथा नकद राशि दी जाती है.

आर एस एस ने अनुशासनबद्ध पथसंचालन करके शहर को नव वर्ष की बधाई दी

आर एस एस ने अनुशासनबद्ध पथसंचालन करके शहर को नव वर्ष की बधाई दी

आर एस एस ने अनुशासनबद्ध पथसंचालन करके शहर को नव वर्ष की बधाई दी

राष्ट्रीय सवयम सेवक संघ [आर एस एस ]के सवयम सेवकों ने गणवेश[खाकी निकर+सफ़ेद शर्ट] धारण करके आज सुबह पथ संचालन किया और नव वर्ष की बधाईयाँ लुटाई | पथ सञ्चालन के दौरान अपने अनुशासन से आकर्षण का केंद्र बने रहे|आज प्रात कनोहर लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में सवयम सेवक बड़ी संख्या में इकट्टा हुए|वहां से पथ संचालन के लिए कतार बद्ध होकर शहर के विभिन्न छेत्रों से निकले| अनेकों छेत्रों में उनका स्वागत भी किया गया |

एल के अडवाणी के ब्लाग से:ईश्वर के संयोग

एन डी ऐ के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृषण आडवाणी ने अपने एक ब्लाग के पाश्च्य लेख[टेल पीस] में दो अमेरिकन राष्ट्रपतियों के जीवन में अनेकों रोचक संयोग के माध्यम से ईश्वर के कार्य करने की प्रणाली का उल्लेख किया है|प्रस्तुत है एल के आडवाणी के ब्लाग से:
अब्राहम लिंकन जॉन ऍफ़ कैनेडी
कांग्रेस में चयन १८४६ १८४६ १९४६
राष्ट्रपति के पद पर चयन १८६० १९६०
सिविल राईट्स से सम्बन्ध हाँ हाँ
पत्नी ने व्हाईट हाउस में बच्चा खोया हाँ हाँ
मृत्यु शुक्रवार शुक्रवार
गोली मारी गई सर में सर में
सचिव का नामांकरण कैनेडी लिंकन
किसने मारा दक्षिण वासी दक्षिण वासी
उत्तराधिकारी दक्षिण वासी एंड्रयू जॉनसन दक्षिण वासी ल्यंदों जॉनसन

[१]उपरोक्त के अतिरिक्त दोनों कातिल तीन नामों से जाने जाते हैं और दोनों के नामो में १५ अक्षर हैं|
[२] लिंकन को फोर्ड नामक थियेटर में गोली मारी गई जबकि कैनेडी को फोर्ड नामक कम्पनी की लिंकन कार में मारा गया| .
[३]लिंकन का हत्यारा थियेटर से भाग कर गौदाम में जा छुपा और कैनेडी के हत्यारे ने गौदाम से गोली चला कर थियेटर में शरण ली
उपरोक्त संयोगों के माध्यम से ब्लॉगर आडवाणी ने अल्बर्ट आइंस्टीन के हवाले से कहा है कि संयोगों के चमत्कार को उत्पन्न करके स्वयम को गुमनाम रखने की ईश्वर की यह अपनी ही कार्यप्रणाली है
Albert Einstein once remarked Coincidence is God’s वे of remaining anonymous.

आल माईटीज लेडीज क्लब ने गरिमा अग्रवाल को बेस्ट मिसेज पंजाबी का ख़िताब दिया

 आल माईटीज लेडीज क्लब ने गरिमा अग्रवाल को बेस्ट मिसेज पंजाबी का ख़िताब दिया

लेडीज क्लब ने गरिमा अग्रवाल को बेस्ट मिसेज पंजाबी का ख़िताब दिया

[मेरठ]आल माईटी लेडीज क्लब की सदस्यायों ने क्लब की मासिक सभा में आज बैसाखी और नव वर्ष की खुशियाँ लूटी|
आई एम् ऐ सभागार में आयोजित इस सभा को स्वागत गान से प्रारम्भ किया गया|इसमें अंशु+माला+आशा ने आकर्षक नृत्य किया| कमलेश अग्रवाल के कुशल मंच संचालन में पंजाबी थीम पर डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया|पंजाबी लोक गीत

काला शाह काला, मेरा काला ऐ सरदार गोरेयां नू दफा करो

आदि की धूम रही|हास्य लघु नाटिका भी बेहद सराही गई|
इस प्रतियोगिता में [१]गरिमा अग्रवाल को बेस्ट मिसेज पंजाबी [२]तनिका को बेस्ट चूडा [कलाई श्रंगार]सज्जा [३]बेस्ट परांदा[केश श्रंगार के लिए प्रयोग होने वाली डोरी] वर्ग में अनुभूति और थाली सज्जा के लिए वर्षा गुप्ता को पुरुस्कृत किया गया |
क्लब अध्यक्षा संगीता मक्कड़ के साथ कोषाध्यक्ष अरुणा अग्रवाल+सचिव शालू गुप्ता +नीरा+अलका+मधु+रेशमा+कनक+रिचता+तर+रूचि+मिताली+गरिमा+अंशु+कमलेश आदि ने सहयोग दिया|

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों ने तकनीकी समारोह में अपनी क्रियेटिविटी का लोहा मनवाया

राधा गोबिंद इंजनियरिंग कालेज के छात्रों ने क्रियेटर २ नामक एक तकनीकी समारोह में अपनी क्रियेटिविटी का लोहा मनवाया
गाजियाबाद स्थित एस आर एम् विश्विद्यालय में बीते सप्ताह क्रिएटर शीषर्क से एक तकनीकी समारोह का आयोजन किया गया |इसमें २० तकनीकी कालेजों ने भाग लिया| R G E C के निशांत राणा+आशीष+चन्द्र प्रताप सिंह की टीम ने वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम और ऑटो केड[आकृति ] में उपविजेता रहे|
शोध पत्र के वर्ग में १५००/= का नकद पुरूस्कार भी जीता|
पेप्सिको इंडिया +अम्बुजा सीमेंट आयोजक रहे | निदेशक डा . मनोज कुमार पांडे ने सबको धन्यवाद दिया और चेयर मेन योगेश त्यागी +प्रो . एच आर सिंह+ शाहिक खान ने बधाई दी

ब्रिटिश इंदिरा लोह महिला मार्गरेट थैचर नहीं रही A Tribute To Margaret Thatcher

ब्रिटिश इंदिरा लोह महिला मार्गरेट थैचर नहीं रही| पुरुष प्रधान ब्रिटिश [ शीर्ष]राजनीति में पहली महिला पी एम् और लगातार तीन टेंयौर के लिए पी एम् बन कर राष्ट्रहित में कड़े फैसले लेने वाली आयरन लेडी [कंजर्वेटिव] मार्गरेट थैचर की लम्बी बीमारी के उपरान्त देहांत हो गया है|मार्क और करोल थैचर के हवाले से ब्रिटिश मीडिया ने यह दुखद समाचार प्रकाशित किया है|
दुनिया के दो छोर पर ऑयरन लेडी के नाम से दो मशहूर महिलाएं पी एम् थीं। [१] यूरोप में मारग्रेट थैचर का दबदबा था और[२]भारतीय उपमहाद्वीप में श्रीमति[कांग्रेस] इंदिरा गांधी के नाम का डंका बज रहा था। श्रीमति थैचर 1979 में ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनीं और 1980 के आम चुनावों में इंदिरा गांधी की शानदार वापसी हुई|उस समय श्रीमति इंदिरा गांधी ने वित्तीय संकट से देश को उबारने के लिए अनेको सुधारात्मक कड़े कदम उठाये थे |उनमे से एक महंगाई भत्ते को प्रोविडेंट फंड में डालना भी था||उस समय ब्रिटेन में भी कुछ ऐसे ही कड़े कदम उठाये गए थे जिनके फलस्वरूप थैचर और इंदिरा में समानता देखी जाती थी| इन दोनों शक्तियों ने अपने समय में एक दूसरे को सम्मान भी दिया | १९८४ में प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी के शव पर पुष्पचक्र रखते हुए तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर ने कहा भी था कि , ‘मैं श्रीमती इंदिरा गांधी को बहुत मिस करूंगी|इससे पूर्व मार्गरेट को उनके इंडिया आगमन पर भरपूर सम्मान भी दिया गया था|
13 अक्टूबर, 1925 को जन्मीं मारग्रेट हिल्डा रॉबर्ट्स ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से रिसर्च कैमिस्ट की डिग्री लेने के बाद 1954 में वकालत की परीक्षा पास की। पिता अल्फ्रेड[मेथोडिस्ट] ग्रांथम शहर के मेयर थे।-२६ वर्ष की आयु में समृद्ध बिजनेसमैन डेनिस थैचर से शादी की। उनके एक पुत्र और पुत्री है। ५२ वर्ष के वैवाहिक जीवन के पश्चात थैचर के पति का निधन हो गया|
1975 में थैचर को प्रमुख विपक्षी नेता बनाया गया । 1979 में पार्टी के सत्ता में आने के बाद पहली बार उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया गया|
– उन्होंने[१] सरकारी कंपनियों के निजीकरण की वकालत की।[२] ट्रेड यूनियनों में सुधार किया।[३] टैक्स घटाया और[४] सामाजिक खर्च को कम किया। इन कदमो से मुद्रास्फीति बेशक घटी लेकिन बेरोजगारी भी बढ़ी।
अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन से उनके संबंध अच्छे रहे। सुधारवादी सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव ने उनको ऑयरन लेडी का खिताब दिया।
-1987 के आम चुनावों में वह जीत तो जरूर गई, लेकिन घरेलू स्तर पर उनकी नीतियों के प्रति असंतोष बढ़ने लगा था। लिहाजा नवंबर, 1990 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया 1992 में उन्होंने हाउस ऑफ कामंस को छोड़ दिया। 2002 में बीमारियों के चलते सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लिया।

जी डी पी बढाने के लिए महिलाओं को शक्ति देकर उन्हें वास्तविक भागेदार बनाना होगा: फिक्की में नरेंदर मोदी

गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लामेरीडियन होटल में आयोजित फिक्की की महिला इकाई के सम्मलेन में जी डी पी ग्रोथ बढाने के लिए उद्योगों का विकास जरुरी बताया और इसके लिए महिलाओं की निर्णय लेने में भागे दारी और उसके लिए महिला सशक्तिकरण का मन्त्र दिया|
दिल्ली की तरफ कदम दर कदम बढ रहे नरेन्द्र मोदी ने फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ (फिक्की) की महिला शाखा की वार्षिक आमसभा को संबोधित करते हुए अनेक भावनात्मक पहलुओं को छुआ और पिछड़ी महिलाओं के विकास में सरकारी सहायता उपलब्ध कराये जाने के अनेकों उदहारण दिए|उन्होंने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए + जानकारी +सुविधा+तकनीक + आदि को मुहैया करावाया जाना जरुरी बताया |कांग्रेस पर राजनीतिक प्रहार किये और अपने विरुद्ध कार्य कर रहे मीडिया के एक विशेष वर्ग पर भी कटाक्ष किये|

अपने भाषण में उन्होंने कई बार श्रोताओं को हंसा कर मंच से लगातार जोड़े रखा

पहले तो उन्होंने अपने भाषण को प्रवचन कहा यह संभवत कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उपदेशात्मक भाषणों पर व्यंग था |इस पर सभागार में ठहाके गूँज गए|
[२]पुरुषों के लिए भी बधाई मांग बैठेजिसके उत्तर में सभी हंसने लगे|
[३]अहमदाबाद में जसु बेन के पिज्जा का उदहारण देते हुए मुख्य वक्ता ने उसे राहुल गांधी की खोज कलावती से जोड़ दिया और कहा कि अभी कुछ लोग अहमदाबाद पहुँच जायेंगे और कलावती की तर्ज़ पर जसु बेन को ढूँढेंगे |उन्हें यह बताना जरुरी है कि जसु बेन का देहांत ५ साल पहले हो चूका है|इस रहस्योद्घाटन से भी महिलाओं की हँसी गूँज गई|
[४]

क्या खाने का समय हो गया

थोड़ी देर बोलने के पश्चात नरेन्द्र मोदी ने संचालक से पूछा कि क्या खाने का समय हो गया अगर आप कहें तो मै भाषण बंद कर दूं वैसे मुझे ४ बजे दूसरे प्रोग्राम में जाना है|इस पर खुल कर ठहाके लगे|

कांग्रेस पर प्रहार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा
[१]पहले गावं के सरपंच को झंडा फहराने के लिए भी अपने जेब से झंडा खरीदना पड़ता था और अब उन्ही गावों का गावों का बजट लगभग २ करोड़ का है|
[२]उपलब्धि और प्रतिबद्धता के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक कांग्रेस ने जो गड्डे भरे हैं उन्हें भरा जाना जरुरी था अब उस पर एक भव्य गुजरात का निर्माण किया जाना है|
[३] महिलाओं के लिए आरक्षण सम्बन्धी पूछे गए सवाल के उत्तर में मोदी ने कहा कि उन्होंने गुजरात एसेम्बली में एक बिल पास कराया है जिसके अनुसार स्वराज्य की स्थानीय इकाईयों में महिलाओं के लिए ५०% के आरक्षण का प्रावधान है लेकिन गुजरात की महिला गवर्नर ने उसे दबा रखा है|गौरतलब है कि गुजरात की गवर्नर पर कांग्रेस के वरदहस्त के आरोप लगते रहे हैं|
नरेन्द्र मोदी ने अपने राज्य में विकास के मॉडल का उल्लेख करते हुए बताया कि ग्रामीण महिलाओं को ज्ञान +सुविधा+ तकनीक +बाज़ार की जानकारी दिला कर प्रदेश के विकास में भागेदार बनाया गया है|गंगा बा के चरखे से शुरू करके भाजपा के मुख्य मंत्री ने लिज्जत पापड़+जसु बेन के पिज्जा आदि के अनेकों उदहारण दिए |उन्होंने बताया कि देश कि आबादी का ५०५ महिलाओं का है और इन्हें ज्ञान +सुविधा+ तकनीक +बाज़ार की जानकारी देकर देश के
महिलाओं की सीधे सीधे भागे दारीके लिए उन्हें निर्णय लेने की शक्ति देनी जरुरी है| इस दिशा में किये जा रहे कार्यों का ब्यौरा देते हुए कहा कि गुजरात में सरकारी भूमि का आवंटन घर की महिला के नाम किया जा रहा है[२]महिला के नाम खरेदी जा रही संम्पति पर स्टाम्प शुल्क फ्री कर दी गई है|महिला पंचों वाले ३०० से अधिक गावों को विशेष दर्जा और सुविधा दी जा रही है|
नरेन्द्र मोदी ने वर्तमान विसंगतियों की और तरफ भी इशारा किया कहा कि हमारी परंपरा में मां सबसे ऊपर है। लेकिन जैसे-जैसे हम आधुनिक होते गए वैसे-वैसे महिलाओं के प्रति हमारी सोच बिगड़ती रही और उसमें विकृतियां बढ़ती गईं। इस समय महिलाओं की हालत 18वीं सदी से भी बदतर हो गई है। रूंधे गले से बताया कि १८ वी शताब्दी में कन्यायों को पैदा होने के बाद मर डाला जाता था लेकिन आज कल तो माँ के गर्भ में ही कन्या भ्रूण कि हत्या करा दी जाती है|
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग को धन्यवाद दिया, जिसकी सहायता से बहुत बड़ी संख्या में महिलाओं ने उनसे संपर्क किया, और सुझाव दिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि वर्ष के अंत में एक ऐसा दस्तावेज प्रकाशित किया जाना चाहिए जिसमे महिला उधमियों के संघर्ष और विकास की कहानियां समाहित हो जिससे आने वाली पीडियों को भी लाभ होगा|

बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

 बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

बराक ओबामा ने कमला हेरिस को श्रंगार रस के शब्दों से सबोधित किया तो बवाल मचा:ओबामा ने माफी माँगी

अमेरिकन मीडिया के दबाब में अमेरिका के प्रेजिडेंट बराक हुसैन ओबामा ने भारतीय मूल की [केलिफोर्निया ] एटार्नी जनरल कमला हेरिस से क्षमा मांग कर विवाद को समाप्त करने का प्रयास किया है| अमेरिकन मीडिया के अग्रणी वाशिंगटन पोस्ट आदि ने प्रेजिडेंट निवास[ व्हाईट हाउस ]के प्रेस सेक्रेटरी जे कार्नी के हवाले से यह क्षमा याचना प्रकाशित की है|गौरतलब है कि बीते दिन [फंड रेजिंग ] समारोह में राष्ट्रपति ओबामा ने अपने भाषण के दौरान श्रंगार रस के वशीभूत होकर भारतीय मूलकी एटोर्नी जनरल कमला हेरिस की कार्यक्षमता की प्रशंसा की और इस बीच अटार्नी जनरल की खूबसूरती की भी तारीफ़ करके सबको चौंका दिया|राष्ट्रपति ने कहा कि कमला हेरिस अब तक की अटर्नी जनरल में से सबसे खूबसूरत अटर्नी जनरल है|और इस वाक्य को दोहराया भी |इसे मीडिया ने खूब उछाला इसी दबाब में यह क्षमायाचना आई है|जे कार्नी के अनुसार प्रेजिडेंट ने कमला को एक समर्पित+मेहनती अटार्नी जनरल बतायाहाई लेकिन उनके बयान को [DISTRACT]दूसरी तरफ मौड़ दिया गया है|कमला और ओबामा पुराने अच्छे मित्र हैं और उनकी कार्यक्षमता पर कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है|

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

नव वर्ष [संवत] के स्वागत में पतंगोत्सव

[मेरठ]नव संवत पर आज मेरठ हापुड़ से भाजपा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने छेत्र वासिओं को नव वर्ष [संवत]की बधाई दी |इस अवसर पर जीम खाना मैदान में पतंग उत्सव भी मनाया गया |जिसमे सभी आयु वर्ग के लोगों ने पतंगे उदा कर नव वर्ष[संवत] का स्वागत किया

उपवासी नेता अरविन्द केजरीवाल अपने अनिश्चितकालीन उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करेंगे

आम आदमी पार्टी [आप ]के सर्वोच्च नेता अरविन्द केजरीवाल ने २३ मार्च से जारी अपने उपवास को ६ अप्रैल सांय पांच बजे समाप्त करने की घोषण कर दी है|
उन्होंने सुन्दर नगरी स्थित उपवास स्थल पर ए समर्थकों को संबोधितकरते हुए कहा कि बेशक उनका उपवास समाप्त होगा लेकिन भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन जारी रहेगा| |इस अवसर पर एक नई ऊर्जा के साथ उन्होंने कहा कि बिजली पानी के बिलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध १० लाख ५२ हज़ार दिल्ली वासियों ने हस्ताक्षर किये है|इनके परिवार के सदस्यों को अगर मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा दिल्ली कि मुख्य मंत्री श्री मति शीला दीक्षित को मिली वोटों से कही जयादा होगा|ऐसे में श्री मति दीक्षित को बिजली पानी पर निर्णय बदल लेना चाहिए|उन्होंने इस पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि साडे दस लाख में से ४०% भी लोग बिजली +पानी के अनाधिकृत बिल नहीं देते हैं तो यह आन्दोलन सफल आन्दोलन होगा लोगों के दिलों से सरकार का दर खत्म होगा और यही इस आन्दोलन का उद्देश्य भी है|
उपवासी नेता ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि अन्ना बाबू राव हजारे के हाथों से जूस पी कर उपवास को समाप्त करता लेकिन व्यस्त रहने के कारण अन्ना का आना मुश्किल हो गया है लेकिन उनका आशीर्वाद मिल गया है|
इस अवसर पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कल ६ अप्रैल को महात्मा मोहन दास करम चंद गांधी ने नमक कानून को तोड़ा था उनसे प्रेरणा लेकर कल से बिजली पानी के काटे गए केंक्ष्नों को जोड़ा जाएगा|उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को कहा कि कल अपने वार्ड में घूम घूम कर लोगों कि मदद से कनेक्शन जोड़े जाएँ