Ad

Category: Politics

श्रीमती जयंती नटराजन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया: मोइली को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

२०१४ में होने वाले आम चुनावों में उतरने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं को फेंटना शुरू कर दिया है|इसी कड़ी में पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती जयंती नटराजन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया जिसे प्रधान मंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने स्वीकार भी कर लिया |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री वीरप्पा मोइली पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।आम चुनावों में पार्टी की कमान सम्भालने के लिए मंत्रियों को मैदान में उतारने की तैय्यारी की जा रही है |सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज तर्रार जयंती को पार्टी प्रचार के लिए मंत्री के दायित्व से मुक्त किया गया है इसी क्रम में अभी और मंत्रियों के इस्तीफे आ सकते हैं और इन्हें पार्टी प्रचार के लिए तैनात किया जा सकता है |इसे कांग्रेस के चुनावी निशान “हाथ” की बिगड़ रही लकीरों को कुछ हद तक दुरुस्त करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है |

नरेंद्र मोदी ने पवित्र गंगा उद्धार के लिए दिल्ली और लखनऊ की सफाई को वाराणसी में शंखनाद किया

नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ[गुजरात] की भूमि से बाबा विश्वनाथ[वाराणसी] की भूमि पर आकर पवित्र गंगा के उद्धार के लिए शंखनाद किया|
भारतीय जनता पार्टी के प्रधान मंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी की विशाल रैली में कहा कि सम्भवत पहली बार जनता दिल्ली की सरकार उखाड़ फेंकने के लिए उतावली हो रही है। उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव देश की जनता लड़ेगी इस देश का हर मतदाता लड़ेगा|
नरेंदर मोदी ने कहा,हमारे लिए गंगा मां है+ यह हमारी संस्कृति की धारा है+ इस गंगा की सफाई के लिए न जाने हजारों करोडो रुपयों की योजनाएं बनीं लेकिन पता नहीं चला कि गंगा के अंदर ये रुपये कब और कैसे और किसके लिए बह गए।
यूपीए ने गंगा शुद्धिकरण के लिए योजना बनाई, बहुत प्रचार किया और लोगों को लगने लगा कि कुछ होगा, लेकिन पांच साल में तीन मीटिंग करने के सिवा कोई काम नहीं किया। गंगा के नाम पर लोगों के साथ धोखा हुआ है जबकि गुजरात की साबरमती जो गंदी नाली बन गई थी, अब साफ-स्वच्छ नदी है और गुजरात के विकास में सहायक है ।
खजुरी स्थित इस रैली में मोदी ने कहा कि हम केवल वादे नहीं करते वरन इरादे लेकर आए हैं और उसे पूरा करने की क्षमता रखते हैं। हम [भाजपा]खोखले वादे करने वाले लोग नहीं हैं।
यूपी को महज सरकार बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है जबकि यूं पी राजनीति के खेल का मैदान नहीं है।
यूपी के किसान की दिल की बात दिल्ली की सरकार नहीं सुन पाती+ दिल्ली की सरकार धान को सड़ने देती है+ गरीबों को नहीं बांटती+ उस अनाज को 80 पैसे की दर से शराब बनाने वाली कंपनियों को बेच देती है। यह किसानों का अपमान है। यह हमारे देश के गरीबों का मजाक है।
उन्होंने कांग्रेस की गरीबी हटाओ के नारे का मखौल उड़ाते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है तो कांग्रेस पार्टी गरीब-गरीब की माला फेरने लगती है और मन में सोचती है कि इनका आशीर्वाद मिल जाए तो नैया पार हो जाएगी।
ये लोग देश के गरीबों से कितनी नफरत करते हैं यह पता चलता है जब वह कहते हैं कि एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है क्या? हमें चाय बेचना मंजूर है, देश बेचना नहीं।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक ही परिवार गरीबी का दोषी है। वह आगे बोले कि कांग्रेस कहती है कि बीजेपी वाले चोर हैं तो हां हम चोर हैं, हमने आपकी नींद चुराई है।
मोदी ने कहा कि बनारस के साड़ी उद्योग को ठीक तरह से चलाया गया होता तो यहां के नौजवानों को खूब रोजगार मिला होता। यहां अगर ठीक से विकास हुआ होता तो यहां के नौजवान को अपनी घर न छोड़ना पड़ता।
बीजेपी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह+ पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी + यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह+प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कान्त वाजपई+अमित शाह समेत कई वरिष्ठ नेता रैली में मौजूद थे

“दिल्ली” की सत्ता गवाने के बावजूद बरस रही “आप” की गालियों से बेमजा होने लगी कांग्रेस:लवली पलट वार

[नई दिल्ली]”आप” पार्टी के बढते नकारात्मक रुख के प्रति कांग्रेस का धेर्य जवाब देने लग गया है | अर्थार्त दिल्ली का तख़्त गवाने के बावजूद “आप” की गालियां खा कर बेमजा होने लग गई है |
इसकी झलक आज अरविंदर सिंह लवली के ब्यान में दिखाई दी |
दिल्ली प्रदेश के नए अध्यक्ष बने कांग्रेसी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है |
अभी तक आप पार्टी को कांग्रेस बिना शर्त समर्थन देने का दावा करती आ रहे थी आज पलटते हुए लवली ने कहा कि “आप” पार्टी को नही बल्कि “आप” के मेनिफेस्टो को समर्थन है। और यह समर्थन सरकार से बाहर रह कर दिया जायेगा |
लवली का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से झूठे वायदे किए हैं और उसके झूठ की पोल खोलने के लिए ‘आप’ को समर्थन दिया है। उधर, जवाब में ‘आप’ नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट करके कांग्रेस को धोखेबाज करार दिया और कहा कि वह दो मुंहे सांप की तरह है।इसके साथ ही दो मुंहें सांप की तस्वीर भी अप लोड की गई है| आप पार्टी के प्रवक्ता और विधायक मनीष सिशोदिआ ने भी एक चैनल के कैमरे के सामने कहा है कि कांग्रेस से समर्थन मिलने पर कांग्रेस की बुराईयों को उजागर करना बंद नहीं किया जा सकता |बुरे को बुरा कहा ही जाता रहेगा| बीते दिन संजय सिंह ने भी कहा था कि उनकी पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री के प्रति जवाब देह नहीं है |

लो जी अब AIADMKजयललिता भी प्रधान मंत्री बनना चाह रही है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

दुखी भाजपाई

ओये झल्लेया देख तो जय ललिता के नखरे + रस्सी जल गई मगर अभी तक बल नहीं गए+ बुढ़ापा आ गया मगर हीरोइनों वाली मांग अभी भी किये जा रही हैं |ओये AIADMKकी मीटिंग में कहने लग गई कि प्रधान मंत्री तो में ही बनूंगी यारा अभी तक तो पंजाब+यूं पी+ही हसाडे गुजराती मोदी का रास्ता रोक रहे थे लेकिन ये तो तमिल नाडु से भी ताळ ठुकने लग गई

झल्ला

अरे भोले सेठ जी तिरुचिरापल्‍ली की रैली के बाद जब जय ललिता ने आपजी के नरेंदर मोदी से मिलने से इंकार किया था तभी आप को उनकी चाल को समझ जाना चाहिए था अरे भापा जी लोक सभा के लिए २०१४ में चुनाव होने हैं और अपनी जान के दुश्मन डी एम् के एम् करूणानिधि को पटखनी देने के लिए ४० सीटों पर कब्ज़ा ज़माना भी जरूरी हैं और यह तभी सम्भव है जब तमिल नाडु की जनता को लगे कि अबकी बार उनका नेता भी पी एम् बन सकता है |वैसे झल्लेविचारानुसार कांग्रेस की आस्तीन में पी चिदंबरम का पत्ता भी छुपा हुआ है उसकी काट भी तो जरूरी है

देवयानी की नौकरानी संगीता के [भगोड़े] पति के “देश” छोड़ने से भारतीय व्यवस्था पर भी प्रश्न चिन्ह है

देश में ७७ पासपोर्ट केंद्र हैं एअरपोर्ट पर विशेष जांच व्यवस्था है अनेकों जांच एजेंसियां हैं उसके बावजूद भी संगीता रिचर्ड के भगोड़ा करार दिए गए पति फिलिप रिचर्ड के सुरक्षित अमेरिका पहुँचने पर जहां अमेरिकन प्रशासन की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं वहीं भारतीय[लचर] व्यवस्था की भी पोल भी खुल रही है |
अमेरिका में तैनात भारतीय उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे [Devyani Khobragade]की सहायिका [maid] संगीता रिचर्ड और उसके पति फिलिप रिचर्ड के विरुद्ध भारत में धोखाधड़ी+ब्लैक मेलिंग के केस दर्ज है और उन्हें भगोड़ा घोषित करके वारंट निकाले जा चुके हैं |इसके बावजूद भी फिलिप ने अमेरिकी वीजा प्राप्त किया और भारत छोड़ने में सफलता प्राप्त कर ली | इसके इतर संगीता की शिकायत पर राजनयिक को अरेस्ट करके उसकी जामा तलाशी ली गई
जिसके विरोध में संसद से सड़क तक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैंजिसके दबाब में भारत ने अमेरिकी राजनयिकों एवं उनके परिवार के लोगों के विशेषाधिकार छीनने उनके सभी हवाईअड्डा पास वापस लेने तथा अमेरिकी दूतावास के लिए आयात मंजूरी रोकने सहित कई सख्त कदम उठाए है

American Parliament

American Parliament

|प्रशासनिक हलकों में कहा जा रहा है कि देवयानी के विरुद्ध षड्यंत्र रचा गया है |अमेरिका ने यधपि खेद जताया लेकिन माफ़ी अभी तक नहीं माँगी है |अभी तक अमेरिका में दूसरे शत्रु देशों के बागी नेताओं को राजनितिक शरण दी जाती रही है मगर सम्भवत पहली बार भारत जैसे मित्र देश के सामान्य भगोड़े अपराधी को शरण दी गई है यह अपनेआप में एक आश्चर्यजनक है| आसाराम+नारायण साईं+आदि जैसों के पीछे रेड अलर्ट और लुक आउट जैसे कदम लिए जा रहे हैं मगर अंतराष्ट्रीय अपराधी के विरुद्ध अभी तक अमेरिका से प्रत्यर्पण की मांग भी नहीं की गई हैयहाँ तक कि मैनहट्टन न्यू यॉर्क के प्रासीक्यूटर प्रीत भरारा द्वारा भारतीय नयायालय का अपमान किये जेन के उपरान्त भी भारत से कोई न्यायिक प्रतिक्रिया नहीं हुई है | अमेरिकी पक्षधर संगीता को पीड़िता बता कर उसे न्याय देने के लिए सवयम को खुदाई खिदमतगार साबित करने में जुटे हैं तो भारतीय पक्षधर देवयानी को पीड़िता बताकर संगीता को ब्लैक मेलर बता रहे हैं |अमेरिकी शासन द्वारा संगीता को स्लेव वेजेस देने की बात कह रहा है जबकि भारतीय दृष्टिकोण से संगीता को लॉजिंग+बोर्डिंग की सुविधा के साथ मानक वेतन दिया जा रहा है

बंगला देश को भूमि देने के लिए लाये गए कंस्टीटूशनल अमेंडमेंट [११९] का भाजपा ने विरोध किया

बंगला देश को असाम प्रदेश की १७ ००० एकड़ भूमि देने के लिए कंस्टीटूशनल अमेंडमेंट [११९] लाने के लिए राज्य सभा में प्रस्तुत किये गए बिल का आज भाजपा ने पुरजोर विरोध किया और इसे असाम में होने वाले चुनावो की मध्य नजर घुसपैठियों के प्रति तुष्टिकरण नीति बताया |
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और सांसद रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी पार्टी का यह स्टैंड प्रस्तुत किया |उन्होंने बताया कि बीते दिन तमाम विरोधों के बावजूद राज्य सभा के उपसभा पति ने यह विवादित बिल प्रस्तुत करा दियाइसके अंतर्गत असाम से बँगला देश की सीमा का विवाद सुलझाने का दावा किया जा रहा है| इसके अंतर्गत ७००० एकड़ भूमि भारत को मिलेगी और बंगला देश को १०००० एकड़ भूमि जायेगी|इसके बावजूद भी बंगला देश से जुडी समस्याएं कड़ी रहेंगी
रवि शंकर प्रसाद के साथ पार्टी के असाम से चार सांसद भी थे

सामान्य अपराधी संगीता रिचर्ड के भगोड़े पति को शरण देकर अमेरिका ने कोई गलती तो नहीं कर दी

अभी तक अमेरिका में राजनयिक शरण देने का चलन था लेकिन अब लगता है कि उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे [Devyani Khobragade]की सहायिका [maid] संगीता रिचर्ड के षड्यंत्र में फंस कर उनके [ भारत में] भगोड़े पति [फिलिप रिचर्ड]को वीजा दे दिया और सामान्य अपराधियों को अपने यहाँ शरण देने की गलती कर दी है |
अब भारतीय संसद+सोशल मीडिया से होते हुए सडकों तक अमेरिका के विरोध में स्वर उठने लग गए हैं |
भारत ने आज कहा कि न्यूयार्क में तैनात उप महावाणिज्य दूत देवयानी खोबरागडे को किसी साजिश में फंसाया गया है। उन्हें पिछले सप्ताह अपनी सहायिका के उत्पीड़न के आरोप में एक तरफ़ कार्यवाही करते हुए देवयानी को अपमान जनक रूप से गिरफ्तार कर हथकडी लगायी गयी और अपराधियों के साथ हवालात में बंद कर दिया गया था |भारत ने इसे ‘बर्बर’ कार्रवाई बताते हुए अमेरिकी राजनयिकों एवं उनके परिवार के लोगों के विशेषाधिकार छीनने उनके सभी हवाईअड्डा पास वापस लेने तथा अमेरिकी दूतावास के लिए आयात मंजूरी रोकने सहित कई सख्त कदम उठाए है । इसके लिए मुख्य षड्यंत्र कारी बताये जा रहे प्रीत बरारा [ USProsecutorPreetBarara ]ने उलटे भारतीय न्यायलय व्यवस्था की ही आलोचना कर दी है
कम बोलने वाले और अमेरिका से अच्छे सम्बन्धों के पक्षधर रहे भारतीय प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह ने भी अमेरिका में हुई इस कार्यवाही को शोचनीय /दयनीय बताया है |देवयानी के समर्थन में कोलकत्ता+हैदराबाद +मेरठ+आदि में भी प्रदर्शन हुए और अमेरिकन प्रेसिडेंट बराक ओबामा के पुतले फूंके गए |देवयानी के पिता ने भी अनशन करने की चेतावनी दी है

लोक सभा के चुनावों के लिए कांग्रेस ने हारे हुए राज्यों में अपने अध्यक्षों को बदलना शुरू किया:दिल्ली की कमान लवली को

कांग्रेस ने चार राज्यों के विधान सभा चुनावों में मिली करारी हार का ठीकरा आखिर कारपार्टी प्रदेश अध्यक्षों के सर फोड़ ही दिया| पार्टी ने इनके भरोसे लोक सभा के चुनावों में उतरने से परहेज करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बदलने शुरू कर दिए हैं|
कांग्रेस ने इन राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के चेहरे बदलने का काम शुरू कर दिया है। दिल्ली और छत्तीसगढ़ के लिए आज नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं |[१]दिल्ली के लिए पूर्व मंत्री ४६ वर्षीय अरविंदर सिंह लवली को यह कमान सोंपी गई है | दिल्ली में आप पार्टी के हाथों करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए जय प्रकाश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था पहले तो पार्टी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने इस्तीफा लेने से इंकार कार दिया मगर आज पार्टी अध्यक्ष बदल दिया गया |
[२]छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री और विधायक भूपेश बाघेल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

उर्दू पत्रकारिता में भारतीय जन संचार संस्‍थान ने पांच महीने का डिप्‍लोमा कोर्स शुरू किया

उर्दू भाषा में पत्रकारिता करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए उर्दू पत्रकारिता में पांच महीने का डिप्‍लोमा कोर्स शुरू किया है यह भारतीय जन संचार संस्‍थान ने शुरू किया है |
उर्दू पत्रकारिता में एक बड़ा कदम उठाते हुए, भारतीय जन संचार संस्‍थान, नई दिल्‍ली ने उर्दू पत्रकारिता में पांच महीने का एक डिप्‍लोमा पाठयक्रम शुरू किया है। इस कोर्स का उद्देश्‍य उर्दू भाषा में अखबारों में काम कर रहे पत्रकारों की कुशलता बढ़ाना और उर्दू भाषा में मीडिया व्यावसायिकों की क्षमता वृद्धि करना है।
सूचना + प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी की पहल पर इस पाठ्यक्रम की शुरूआत हुई है।
पाठ्यक्रम शुरू करने से पहले श्री तिवारी ने उर्दू संपादकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन में कार्यरत पत्रकारों और उर्दू अखबारों के संपादकों से विस्‍तृत विचार-विमर्श किया। चर्चा के दौरान उर्दू अखबारों के प्रतिनिधियों ने मंत्री से अनुरोध किया कि वे मीडिया में काम करने वालों की क्षमता और कौशल बढ़ाने के लिए पहल करें।
इस पाठ्यक्रम को इस समय गैर-आवासीय प्रकार का बताय गया है। इसके दौरान पत्रकारिता में सम-सामयिक प्रवृत्तियों, प्रौद्योगिकी के इस्‍तेमाल, कॉपी राइटिंग और टेलीविज़न के लिए लेखन पर जोर दिया जाना है । इसका उद्देश्‍य प्रतिभागियों की क्षमता और कौशल में वृद्धि करना है।
गौरतलब है कि भारतीय जनसंचार संस्‍थान ने 16 सितम्‍बर, 2013 को हिन्‍दी और उर्दू के बड़े अखबारों में विज्ञापन छपवाकर पाठ्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। प्रवेश परीक्षा 20 अक्‍तूबर, 2013 को हुई। साक्षात्‍कार 09 नवम्‍बर, 2013 को लिए गए। यह पाठयक्रम 02 दिसम्‍बर, 2013 को 8 छात्रों के साथ शुरू हो चुका है। प्रवेश परीक्षा में कुल 12 उम्‍मीदवार बैठे थे, जिनमें से 11 उम्‍मीदवारों को साक्षात्‍कार के लिए चुना गया था। अप्रैल 2014 तक पाठ्यक्रम पूरा होने की उम्‍मीद है।

मोहन भागवत के नए आर एस सी नुस्खे से छिटके हुए छुट भैय्ये दल भाजपा को २७२ की रेखा पार करवा सकते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे आर एस एस के सोणे+माननीय+आदरणीय मोहन जी भागवत जी ने डड्डा लाल कृषण अडवाणी को सत्ता लालच से दूर रहने का उपदेश देते हुए भाजपा में बने रहने का निर्देश दे दिया है | डड्डा आडवाणी की किताबों के विमोचन समारोह में संघ प्रमुख ने कहानी संकेतों में भाजपा को आडवाणी की जरूरत बता बताते हुए याहन तक कह दिया कि अडवाणी जी के भाजपा छोड़ जाने पर पार्टी में आग लग जायेगी

झल्ला

अरे सेठ जी डड्डा अडवाणी खुद ही फरमाते फिर रहे हैं कि २०१४ में कांग्रेस को १०० से अधिक सीटे नहीं मिलेगीं लेकिन यह भी सत्य है कि भाजपा के लिए २७२ सीटों की लक्षमण रेखा पार करना भी टेडी खीर हो सकती है |ऐसे में अंटी में एक तुरुप [अडवाणी]का पत्ता छिपा कर रखना और वक्त बेवक्त की जरुरत पर उसका इस्तेमाल करना समझ दारी साबित हो सकता है
इस नुस्खे से एन डी ऐ से छिटके हुए छुट भैय्ये दल आप जी कि भाजपा को २७२ की रेखा पार करवा सकते हैं