Ad

Category: Politics

कहीं के वृद्ध और कहीं के युवा को इकट्ठा करके बना तीसरा मोर्चा बासी पड़ चुकी सत्ता की कढ़ी में उबाल ला पायेगा ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

थर्ड फ्रंट का चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये हसाडे वड्डों ने सारे विरोधों को पार किया और दिल्ली में सर जोड़ कर तीसरा मोर्चा बना ही लिया ओये अब तो कांग्रेस के भ्रष्टाचार और भाजपा की साम्प्रदाइकता से देश को छुटकारा मिल जायेगा| हर तरफ दूध की नदियां बहेंगी और फिर से मुल्क बन जायेगा सोने की चिड़िया |

झल्ला

ओ मेंरे चतुर सुजाण गल अपनी वी सुण देकर थोड़ा सा ध्यान| आप जी के वड्डों ने दायें से वृद्ध और बाएं से युवा ऊपर से से पहलवान इकट्ठे करके ये तीसरा कथित एकता का चूल्हा जला तो लिया है मगर इस पर तीसरे मोर्चे की खट्टी पड़ चुकी सत्ता रूपी कढ़ी में उबाल आ पायेगा इस पर झल्ले को शत प्रतिशत संशय हेगा जी |नहीं समझे अरे हुजूर इंटरनेट पर पास वर्ड तीसरी बार गलत डालने पर गूगल तक कुट्टी कर लेता है|और यूनिवर्सिटी में तीनबार फ़ैल होने पर कोई दूसरा व्यवसाय करने की सलाह दी जाने लगती हैं | आप जी के ये १४ दल अपने ९० सांसदों को ही चुनावों में बचा लें तो गनीमत होगी | हाँ वैसे पुराणी कहावत के अनुसार तीसरे नंबर पऱ आने वाला धावक भी खुशियां मन सकता है क्योंकि मुकाबिला केवल तीन धावकों में ही है | क्यों ठीक है ना ठीक ?

Nation Paid Homage To Ist Iron Lady Ruler Indira Gandhi

[New Delhi] The nation today remembered former Prime Minister Indira Gandhi on her 29th death anniversary. President Pranab Mukherjee and other leaders Paid tributes to the First Iron Lady Ruler Smt. Indira Gandhi .

The President, Shri Pranab Mukherjee paying floral tributes at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.

The President, Shri Pranab Mukherjee paying floral tributes at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.


President Pranab Mukherjee paid floral tributes at Shakti Sthal, the memorial of Smt. Indira . Prime Minister Dr Man mohan Singh and Congress chief Sonia Gandhi were also present on the occasion.
Union Ministers Sushilkumar Shinde+ Kamal Nath+ Oscar Fernandes, M Veerappa Moily and Krishna Tirath also paid Their Homage
Devotional songs were played at the venue.
Photo Caption
[1]The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh performing parikrama at the Samadhi of former Prime Minister, Late Smt. Indira Gandhi, on her death anniversary, at Shakti Sthal, in Delhi on October 31, 2013.

बिहार में गुटखा,पान मसाला की रोकथाम के लिए फ्लाइंग स्क्वाड बनेगा

[पटना]गुटखा,पान मसाला की रोकथाम के लिए बिहार में फ्लाइंग स्क्वाड[flying Squad ]का गठन किया जायेगा |
स्वास्थ्य सह कार्यपालक निदेशक संजय कुमार ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से मानव स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है|और उपभोक्ता अनेको गम्भीर बीमारियों का शिकार हो जाता है| इसीलिए फ्लाइंग स्क्वाड का गठन किया है ऎसी पहल करने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है|यह धावा दल सभी जिलों में छापे मारी करेगी|

चुनावी मौसम में मोदी को एस पी जी सुरक्षा देने का मतलब है कांग्रेसी भैंस गई पानी में

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

निराश भाजपाई

ओये झल्लेया ये कांग्रेसी तो एकदम नंगई पर उतर आये हैं देख तो इनके शहजादे राहुल गांधी कहते फिर रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है लेकिन जेड पलस सुरक्षा वाले हसाडे नरेंद्र मोदी की तो पूरी रैली को ही उड़ाने के प्रयास बिहार में हो चुके है इस पर भी गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने मोदी जी को एस पी जी सिक्यूरिटी मुहैय्याकरवाने से साफ़ इंकार कर दिया |

झल्ला

ओहो सेठ जी आप बार बार ये भूल जाते हो कि ये कांग्रेसी सदियों पुरानी पार्टी है इसमें घाट घाट से पानी लाकर नेताओं को तैयार किया जाता है| इसीलिए इन्हे मालूम है कि अगर इस स्टेज पर मोदी को प्रधान मंत्री को मिलने वाली एस पी जी सुरक्षा दे दी गई तो समझो कांग्रेस ने मोदी को दे दिया विजयी भव का वरदान

भाजपाई “कमल” पर लक्ष्मी की सुनामी लाने का वायदा कर रहे हैं ऐसे में इसी “कमल” से वोट निकालने का कांग्रेसी हक़ तो बनता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आक्रोशित भाजपाई

ओये झल्लेया कांग्रेसियों को अपनी हार पच नहीं रही है देख तो मध्य प्रदेश में कांग्रेसियों को तालाबों में खिले नयनाभिराम कमल भी फूटी आँख नहीं भा रहे | इनका बावला पण तो देखोतलब के कमल को भाजपा के चुनावी कमल बता रहे हैं | मालवा+बुंदेल खंड और महा कौशल में तालाबों को ढकवाने के लिए पर्यावरण विरोधी कदम उठाने को चुनाव आयोग के तरले करने पर जुटे हैं| ओये हमने भी कह दिया है कि पर्यावरण के विनाश के लिए अगर तालाबों को ढका जाएगा तो हमने भी इनके शरीर पर लगे हाथों [कांग्रेसी चुनाव चिन्ह]को ढके जाने की मांग कर देनी है

|

झल्ला

अरे सेठ जी आप लोग चुनावी मौसम में पूरे देश में कमल के फूल पर लक्ष्मी की सुनामी लाने का आश्वासन देते नहीं थक रहे ऐसे में कमल से वोट निकालने का हक़ तो कांग्रेसियों का बनता ही है|हाँ अगर तालाब ही ढके जायेंगे तो लक्ष्मी और वोट दोनों रुष्ठ हो सकते हैं|सो सोच लो

पहलवानों को सी बी आई के पंजो से आजाद करवाने का खामियाजा तो “बेचारों” को भुगतना ही होगा

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

आजम गढ़ से सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे पहलवान मुलायम सिंह यादव जी का दांव|ओये आजम गढ़ की रैली में माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने पार्टी की कमान फिर से सम्भाल लीओये उन्होंने तो पकिस्तान के खिलाफ प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह को बेचारा बनाने केलिए कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है| बेचारे डॉ मन मोहन सिंह कोई फैंसला कड़ाई से नहीं ले पा रहे हैं| ओये २०१४ के चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करके ही अब हम मानेंगे

झल्ला

छोटे पहलवान जी बेचारे मन मोहने पी एम् ने कड़ाई से एक फैंसला करा कर आप जी के पहलवान जी को सी बी आई के पंजो से आजाद करवा कर जो गलती की है उसका खामियाजा अभी तक भुगत रहे हैं

सरदार पटेल की विरासत को लेकर डॉ मन मोहन सिंह और नरेंदर मोदी भिड़े

जैसी कि आशंका थी ,लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल की विरासत पर आज दो सरदार भिड़ ही गए | स्टेज था अहमदाबाद में सरदार पटेल संग्रहालय के उद्घाटन समारोह का और पात्र थे प्रधान मंत्री डॉ मन मोहन सिंह और गुजरात के मुख्य मंत्री नरेंदर मोदी|
नरेंदर मोदी ने अपनी विशिष्ठ शैली में केंद्र में सत्ता रुड कांग्रेस और प्रधानमंत्री पर व्यंग बाण चलाये जिसके जवाब में सदा शांत स्व्भाव वाले मन मोहन सिंह ने भी उसी भाषा में जवाब दिया|
अहमदाबाद में सरदार पटेल स्मारक के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एक घंटे देर से पहुंचे। पहले वह राजीव गांधी भवन में कांग्रेसियों के पास गए थे। कार्यक्रम शुरू होते ही नरेंदर मोदी ने पटेल पर राजीव गांधी को वरीयता देने पर प्रधानमंत्री पर तंज कसा। साथ ही कहा किजवाहर लाल नेहरू के बजाय सरदार वल्ल्भ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते तो देश के हालात कुछ और ही होते |
इसके आलावा मोदी लागातार गुजरात के विकास का भी उल्लेख करते गए गौरतलब है कि गुजरात का विकास मॉडल लागातार केंद्रीय नेताओं के निशाने पर रहा है मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार ने देश में सबसे ज्यादा 90 बार सुशासन के लिए गुजरात सरकार को पुरस्कार दिए हैं।
डॉ मन मोहन सिंह ने अपने सम्बोधन में सरदार वल्ल्भ भाई पटेल की विरासत पर अपनी पार्टी के कॉपी राइट्स का दावा प्रस्तुत करते हुए मोदी के तमाम दावों को ध्वस्त करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सरदार पटेल भारत के महान सपूत थे। उन्होंने देश की एकता-अखंडता के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया। पांच सौ से ज्यादा रजवाड़े एक किए।पीएम ने कहा कि दोनों के बीच गहरा सम्मान और भरोसा था। पटेल वाली कांग्रेस से में[मन मोहन सिंह] भी जुड़ा हूँ| उन्होंने कहा “सरदार साहब हमारे देश के सबसे बड़े नेताओं में से एक माने जाते हैं। उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और आज़ादी के बाद भारत के उप प्रधान मंत्री के रूप में राजाओं और नवाबों की 500 से अधिक रियासतों को भारत में शामिल करने के काम का नेतृत्व किया। यह कहना ग़लत नहीं होगा कि आज दुनिया जिस एक और अखंड भारत को जानती है उसकी बुनियाद रखने में सरदार वल्लभ भाई पटेल का बहुत बड़ा योगदान था। उनकी इच्छा शक्ति और शासन क्षमता अनोखी थीं और इसीलिए उन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है।
सरदार पटेल जी का नज़रिया पूरी तरह से धर्मनि‍र्पेक्ष था। उन्हें भारत की अखंडता में गहरा विश्वास था। उन्होंने कहा था कि पूरा भारत उनका गांव है और सभी संप्रदाय के लोग उनके दोस्त और रिश्तेदार हैं।

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh inaugurated the Sardar Vallabhbhai Patel Museum, in Ahmedabad on October 29, 2013. The Governor of Gujarat, Smt. Kamla Beniwal, the Chief Minister of Gujarat, Shri Narendra Modi and the Union Minister for Mines, Shri Dinsha J. Patel are also seen.

The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh inaugurated the Sardar Vallabhbhai Patel Museum, in Ahmedabad on October 29, 2013.
The Governor of Gujarat, Smt. Kamla Beniwal, the Chief Minister of Gujarat, Shri Narendra Modi and the Union Minister for Mines, Shri Dinsha J. Patel are also seen.


सरदार पटेल जी एक जमीन से जुड़े हुए नेता थे। उनका जन्म गुजरात के एक ग्रामीण इलाके में हुआ उन्होंने हमेशा सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोगों और ख़ास तौर पर किसानों की भलाई के लिए उम्रभर काम किया। खेड़ा, बलसाड़ और बारदोली के किसानों को उन्होंने जिस तरह से संगठित करके सवि‍नय अवज्ञा आंदोलन में शामिल किया उसे आज भी याद किया जाता है।”
उन्होंने बताया” इस संग्रहालय में सरदार पटेल और आज़ादी की लड़ाई से संबंधित लगभग 1000 से ज्यादा फोटो, सरदार पटेल के भाषण, उनके पत्र और उनके व्यक्तिगत उपयोग में आई वस्तुएं उपलब्ध रहेंगे। अब से इस राष्ट्रीय स्मारक में भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर एक 3D साउंड एण्‍ड लाईट कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ करेगा।”
पी एम् ने कहा “मैं अपनी बात खत्म करने से पहले सरदार पटेल के महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के साथ किस प्रकार के संबंध थे इसका ज़िक्र करना चाहूंगा। सरदार पटेल जी का मानना था कि महात्मा गांधी उनको उसी तरह का प्यार देते हैं जैसे उन्हें अपने पिता से मिलता। और गांधी जी भी सरदार पटेल को अपने बेटे की तरह मानते थे। दोनों नेताओं ने यरवदा जेल में 1930 के दशक में 16 महीने साथ गुज़ारे। सरदार पटेल का कहना था कि यह 16 महीने बापू के साथ की वजह से बहुत खुशी में गुज़रे।” “कई बार दोनों के बीच मतभेदों का ज़िक्र आता है। लेकिन यह याद रखना बहुत ज़रूरी है कि दोनों के बीच सहमति के विषय कहीं ज़्यादा थे और दोनों नेता एक दूसरे के विचारों का बहुत सम्मान करते थे।
photo caption
[1]” The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh unveiling the plaque to inaugurate the statue of Sardar Vallabhbhai Patel, at the inauguration of the Sardar Vallabhbhai Patel Museum, in Ahmedabad on October 29, 2013.
The Governor of Gujarat, Smt. Kamla Beniwal, the Chief Minister of Gujarat, Shri Narendra Modi and the Union Minister for Heavy Industries and Public Enterprises, Shri Praful Patel are also seen.

अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं

ओबामा केअर के सौजन्य से अब अमेरिकन यंग एडल्ट्स मात्र ५० $s में मेडिकल हेल्थ इन्शुरन्स का लाभ उठा सकते हैं | प्रेसिडेंट ओबामा के एक सहायक डेविड सिमस के अनुसार पहली अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अफोर्डेबल केअर एक्ट यंग जेनेरेशन के लिए बेहद लाभ कारी साबित हो रहा है | हेल्थ &ह्यूमन सर्विस रिपोर्ट में बताया गया है कि हेल्थ इन्शुरन्स मार्किट प्लेस के आधे यंग एडल्ट लाभार्थियों को मात्र प्रति माह ५० $ का भुगतान ही करना होगा| एडवोकेसी ग्रुप [Jesse Lee ] जेस्सी ली ने अपने ब्लॉग में यह दावा किया है कि यंग अमेरिकन्स बड़ी संख्या में अफोर्डेबल केअर एक्ट के समर्थन में आ गए हैं|जनरेशन प्रोग्रेस की ऐनी जॉनसन [ Anne Johnson ] का दावा है कि यह स्कीम और अफोर्डेबल हो सकेगी|

“आप” पार्टी ने सुल्तानपुर और कस्तूरबा नगर के लिए दस सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की

आम आदमी पार्टी[आप ] ने आज दिल्ली के सुल्तान पुर और कस्तूरबा नगर विधान सभा छेत्रों के लिए दस सम्भावित प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की इनमे दो महिलायें हैं|
[अ] सुल्तानपुर माजरा से 5 जारी संभावित प्रत्याशिओं की लिस्ट निम्न है: :
[1]नाम- मंजू
शिक्षा-एम.फिल, बीएड।
खाली समय में गरीब बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया ।
[2]नाम- संदीप कुमार
शिक्षा- विधि स्नातक।
वाल्मिीकि समाज़ के लिए हर कार्य करने को सदैव तत्पर रहते हैं।
[3]नाम- सुरेंदर कुमार
शिक्षा : छठी पास
सुरेन्द्र कुमार भारतीय बाल्मीकि जन कल्याण महासंघ के उत्तर-पश्चिमी छेत्र के अध्यक्ष है.
[4]नाम- जितेंद्र
शिक्षा- स्नातक।
परिवर्तन एक जुनून संगठन के 2 वर्ष अध्यक्ष रहे।
[5] नाम- मांगे राम निम्मल
[आ] कस्तूरबा नगर विधानसभा से 5 संभावित उम्मीदवारों सूची निम्न है.
१]. नाम-कैलाश चंद्र जैन
पता-ईस्ट ऑफ कैलाश, नई दिल्ली
शिक्षा-बी.कॉम, (चार्टेड एकाउंटेंट)
झुग्गी बस्ती में सेवा भारती के साथ मिलकर प्रत्येक सप्ताह चिकित्सा कैंपों का आयोजन करते हैं।
२]. नाम – मंजू दत्ता
पता-गढ़ी, नई दिल्ली।
शिक्षा- एम.कॉम ।
अपने क्षेत्र में गरीबों, निरक्षरों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अभियान पर लम्बे समय से हैं।
३]. नाम- निपुन विज़
पता- साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1, नई दिल्ली-49.
शिक्षा- पीजीडीएम, आईआईएम-कलकत्ता।
पिछले 2 वर्षो से सप्ताह के अंतिम दिनों में अपने माता-पिता के साथ सफदरजंग अस्पताल में जाकर इन जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।
४]. नाम – रवि बजाज
पता- मुबारक पुर, नई दिल्ली।
शिक्षा- एमएससी -भूगोल।
कांग्रेस की पृष्ठ भूमि के कारण राजनीति की अच्छी समझ रखने की बात करते हैं।
५]. नाम -मदन लाल
पता-कोटला
शिक्षा – एम.ए.एल.एल.बी.
समाज के पिछड़े, लाचार, अनुसूचित जाति के विकास हेतु प्रयासरत हैं. बार एसोसिएशन साकेत कोर्ट के संस्थापक अध्य़क्ष रहे.

वल्ल्भ भाई के नाम पर इकट्ठे होंगे दो सरदार एक मन मोहणा ते दूजा भाजपाई सिपहसालार

वल्ल्भ भाई के नाम पर इकट्ठे होंगे दो सरदार
मन मोहणा ते दूजा भाजापाई सिपहसालार
वल्ल्भ भाई के स्मारक पर बनेगा विशाल स्टेचू

Dr Man mohan Singh

Dr Man mohan Singh

जिसका लोह कद होगा दुनिया में सबसे उदार
कहते हैं कि स्टेचू आफ लिबर्टी से ऊंचा होगा
लेकिन इसकी सुरक्षा का जिम्मा किसके सर होगा
स्टेचू आफ लिबर्टी को अंग्रेजी तोपों से बचाने को
किया गया था स्टेचू के नीचे एक दुर्ग का भी निर्माण
क्योंकि भारत में गुजरात पर है आतंक का साया
Narender Modi

Narender Modi


राज्य और केंद्र पर छाया अविश्वास का घना साया
अभी तो पटेल पर कांग्रेसी और भाजपाई कर रहे दावा
सरदार वल्ल्भ भाई पटेल टेड़ा है पर मेरा ही है लेकिन
अताताईयों से लोहा लेने का काम किसके जिम्मे आया ?