Ad

Category: Politics

India And China Agreed To Keep The Border Cool And Gear Up Trade

India And China Will Not Use Their Respective Military Strengths Against Each Other.
The Government of the Republic of India and the Government of the People’s Republic of China (hereinafter referred to as the ‘two sides’), Firmly believing that the India-China Strategic and Cooperative Partnership for Peace and Prosperity serves the fundamental interests of the people of the two countries,
Reiterating that neither side shall use its military capability against the other side and that their respective military strengths shall not be used to attack the other side,
Recognizing the importance of materializing the spirit of the Agreement between the Government of the Republic of India and Government of the People’s Republic of China on the Maintenance of Peace and Tranquility Along the Line of Actual Control in the India-China Border Areassigned on 7th September 1993, the Agreement between the Government of the Republic of India and the Government of the People’s Republic of China on Confidence Building Measures in the Military Field Along the Line of Actual Control in the India-China Border Areassigned on 29th November 1996, the Protocol between the Government of the Republic of India and the Government of the People’s Republic of China on Modalities for the Implementation of Confidence Building Measures in the Military Field Along the Line of Actual Control in India-China Border Areas signed on 11th April 2005 and the Agreement between the Government of the Republic of India and the Government of the People’s Republic of China on the Establishment of a Working Mechanism for Consultation and Coordination on India-China Border Affairssigned on 17th January 2012,
Have agreed On Following Ten Points
Article [I]
The two sides shall carry out border defence cooperation on the basis of their respective laws and relevant bilateral agreements.
Article [II]
The two sides shall implement border defence cooperation in the following ways:
1] Exchange information-including information about military exercises, aircrafts, demolition operations and unmarked mines-and take consequent measures conducive to the maintenance of peace, stability and tranquility along the line of actual control in the India-China border areas,
2] Jointly combat smuggling of arms, wildlife, wildlife articles and other contrabands,
3] Assist the other side in locating personnel, livestock, means of transport and aerial vehicles that may have crossed or are possibly in the process of crossing the line of actual control in the India-China border areas,
4] Work with the other side in combating natural disasters or infectious diseases that may affect or spread to the other side,
5] Any other way mutually agreed upon by the two sides.
Article III
Border deference cooperation visualized in this agreement shall be implemented through the following mechanisms:
1] Flag meetings or border personnel meetings at designated places along the line of actual control in the India-China border areas.
2]Periodic meetings between officers of the relevant Military Regions of China and Army Commands of India and between departments responsible for military operations.
3] Periodic meetings of the representatives of the Ministry of Defence of the Government of India and the Ministry of National Defence of the People’s Republic of China.
4] Meetings of the Working Mechanism for Consultation and Coordination on India-China Border Affairs.
5] Meetings of the India-China Annual Defence Dialogue.
Article [IV]
In implementing border defence cooperation and to facilitate contacts and meetings between relevant organizations, the two sides may establish Border Personnel Meeting sites in all sectors, as well as telephone contacts and telecommunication links at mutually agreed locations along the line of actual control. The two sides may also consider establishing a Hotline between the military headquarters of the two countries. Specific arrangements shall be decided upon through mutual consultations between the two sides.
Article[ V]
In order to enhance understanding and cooperation between the border defence forces of the two sides, each side may invite the other side for joint celebrations on major national or military days or festivals and organize cultural activities, non-contact sports events and small scale tactical exercises along the line of actual control in the India-China border areas. In addition, the two sides may also conduct joint military training exercises, at Army level, in each other’s country on a regular basis. The theme of such joint exercises will be decided through mutual consultations.
Article [VI]
The two sides agree that they shall not follow or tail patrols of the other side in areas where there is no common understanding of the line of actual control in the India-China border areas.
Article [VII]
In case a doubtful situation arises with reference to any activity by either side in border areas where there is no common understanding of the line of actual control, either side has the right to seek a clarification from the other side. In such cases, the clarification shall be sought and replies to them shall be conveyed through any of the mechanisms established under Article III of this Agreement.
Article [VIII]
The two sides agree that if the border defence forces of the two sides come to a face-to-face situation in areas where there is no common understanding of the line of actual control, both sides shall exercise maximum self-restraint, refrain from any provocative actions, not use force or threaten to use force against the other side, treat each other with courtesy and prevent exchange of fire or armed conflict.
Article [IX]
The two sides shall implement this Agreement without prejudice to their respective positions on the alignment of the line of actual control as well as on the boundary question.
Article [X]
This Agreement shall come into force on the date of its signature. It may be revised, amended or terminated with the consent of the two sides. Any revision or amendment, mutually agreed by the two sides, shall form an integral part of this Agreement.
Photo Caption
The Prime Minister, Dr. Manmohan Singh being received by the Premier of the People’s Republic of China, Mr Li Keqiang at the welcome ceremony, at the Great Hall of People in, Beijing China on October 23, 2013.

तेलंगाना मुद्दे पर पर्यटन मंत्रालय त्यागने वाले चिरंजीवी ने होटल इंडस्ट्रीज नियमों सुधारों के लिए वित्त मंत्री के कदम का स्वागत किया

तेलंगाना के मुद्दे पर मंत्री पद त्यागने वाले केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डा० के. चिरंजीवी ने तेलंगाना के मुद्दे के कुछ ठंडा होने पर अब फिर से अपने मंत्रालय का काम काज देखना शुरू कर दिया है| होटल और सम्मेलनों के प्रति वित्त मंत्री के निर्णय के स्वागत के साथ उन्होंने इसकी शुरुआत की है|
डा० के. चिरंजीवी ने वित्त मंत्रालय द्वारा देश में कहीं भी 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले होटलों और 300 करोड़ की अधिक लागत वाले सम्मेलन केन्द्रों को आधारभूत संरचना क्षेत्र के उप-क्षेत्र मान लेने का स्वागत किया है। ऐसे होटलों और सम्मेलन केन्द्रों को आधारभूत संरचना क्षेत्र के उप-क्षेत्रों की संशोधित मास्टर सूची में शामिल कर लिए जाने संबंधी सुविधाएं तत्संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद तीन वर्ष तक उपलब्ध होंगी। होटलों और सम्मेलन केन्द्रों की उक्त लागत में जमीन की कीमत अथवा उसका किराया शामिल नहीं होगा। किन्तु निर्माण् कार्य की लागत अवश्य शामिल होगी।
डा० के. चिरंजीवी ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने, रोजगार सर्जन, और देश के समग्र आर्थिक विकास की दृष्टि से वित्त मंत्रायल का यह एक सकारात्मक और सार्थक कदम है। वह काफी दिन से ऐसा चाहते थे और उन्होंने इस सिलसिलें में वित्त मंत्री श्री पी.चिदम्बरम से भेंट की थी|

योगगुरु बाबा राम देव के भाई पर अपहरण का केस , बाबा ने इसे अपने विरुद्ध कांग्रेस की साजिश बताया

[हरिद्वार]योग गुरु बाबा रामदेव के भाई रामभरत पर कनखल में अपहरण के साथ अनेकों धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पोलिस के अनुसार उन्होंने पतंजलि योग पीठ फेस-2 में छापेमारी कर कथित तौर पर बंधक बनाये गए नितिन त्यागी को बरामद कर लिया है जिसके पश्चात रामदेव के भाई राम भरत को फरार बताया जा रहा है|
कहा जा रहा है कि नितिन त्यागी ने पतंजलि में काम करना छोड़ खुद का काम शुरू कर दिया था आरोप है कि 18 अक्टूबर को नितिन को रामभरत और कुछ अन्य लोग उठा कर ले गए थे। नितिन पतंजलि योग पीठ में काम करता था | बाबा रामदेव ने नितिन पर गबन का आरोप लगाया है|
बाबा रामदेव ने अपने भाई का बचाव करते हुए कहा कि यह मामला कांग्रेस के एक विशेष विभाग के इशारे पर उत्तराखंड पुलिस का दुरूपयोग करते हुए कायम किया गया इसका मुख्य उदेश्य केवल उन्हें बदनाम करना ही है|उन्होंने [इंदोर] आज एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि सरकार उन्हें यौन अपराध, सेक्स रैकेट समेत हत्या जैसे घृणित अपराधों में फंसाकर जेल भेजना चाहती है। रामदेव ने कहा कि उनका परिसर बेहद विशाल है। इस वजह से परिसर में गलत धंधा करने वालों को पहले भेजकर फिर वहां से गिरफ्तार करके सरकार उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रही है।उन्होंने कांग्रेस की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार पर बरसते हुए कहा, “यह नीचता की हद है+ कांग्रेस बौखलाई हुई है + सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है.”
बाबा ने आरोप लगाया है कि उनके भाई पर नितिन त्यागी के अपहरण और उसे बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है,जबकि नितिन हरिद्वार स्थित पतंजलि योग पीठ में चोरी[गबन] करते पकड़ा गया था और पीठ के सुरक्षा कर्मियों ने उससे पूछताछ भी की थी| पुलिस अपने आकाओं के इशारे पर झूठा प्रचार कर रही है कि त्यागी का अपहरण कर लिया और उसे पतंजलि योग पीठ पर छापा मारकर छुड़ाया गया।उन्होंने पोलिस कि कर्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि नितिन को पीठ के बाहर से गिरफ्तार किया गया है ऐसे में अपहरण की बात कहाँ से पैदा हो गई|
रामदेव ने एक सवाल पर कहा कि उनका भाई राम भरत फरार नहीं है और पुलिस ने उसे मामले में पूछताछ के लिये अब तक नहीं बुलाया है।

समोसे में आलू तो रहेगा मगर लोक सभा में कम से कम दस सालों के लिए बेचारा “लालू” नहीं रहेगा


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी सरकार ने रशीद मसूद के बाद अपने ही सहयोगी दल आर जे डी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की लोक सभा में सदस्यता दस साल के लिए समाप्त करवा दी ओये अब मानता है न कि हम लोग लोक तंत्र के लिए अपने गुनाह गारों को भी नहीं बक्शते |

झल्ला

चतुर सुजान जी जब रात घटने लगती है तो खैरात भी खुद बखुद ही बंटने लगती है | नहीं समझे अपने राजा को बचाने के लिए अपने वजीर तक को मरवा दिया जाता है इसीलिए वजीर तो बेचारा गया पांच साल के लिए जेल में | |अब समोसे में आलू तो रहेगा मगर लोक सभा में कम से कम दस सालों के लिए बेचारा लालू नहीं रहेगा

एल के अडवाणी ने २ साल पहले इमरजेंसी पर फिल्मो की आवश्यकता बताई वोह अब शोधपरक धारावाहिक “प्रधानमंत्री” ने पूरी की

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पत्रकार एल के अडवाणी ने १९७५ की इमरजेंसी पर फिल्म नहीं बनने पर , दो वर्ष पूर्व , फिल्म निर्माण में जो व्याप्त शून्य की तरफ इंगित किया था वोह शून्य अब शोधपरक धारावाहिक प्रधानमंत्री के माध्यम से भरा जा सका है| इसके लिए अडवाणी ने टी वी चैनल और निर्माताओं को बधाई दी है और इस धारावाहिक की प्रशंसा भी की है| प्रस्तुत है सीधे एल के अडवाणी के ब्लॉग से:
1जनवरी, 2011 के अपने एक ब्लॉग में, मैंने ब्रिटिश शासन के विरुध्द चटगांव विद्रोह से जुड़ी प्रसिध्द फिल्म निर्माता आशुतोष गॉवरीकर द्वारा निर्मित हिन्दी फिल्म के बारे में लिखा था। फिल्म का नाम था खेलें हम जी जान से और यह दि टेलीग्राफ की मानिनी चटर्जी द्वारा लिखी गई अत्यन्त शोधपरक पुस्तक पर आधारित थी।
गॉवरीकर की दो पूर्व देशभक्तिपूर्ण फिल्में लगान और स्वदेश काफी लोकप्रिय रहीं। हालांकि इस ब्लॉग विशेष का जोर इस पर था कि ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्ति के भारतीय संघर्ष पर तो कुछ फिल्में बनी हैं परन्तु हमारी अपनी भारत सरकार द्वारा 1975 में लोकतंत्र का गला घोंटने और कैसे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में लोगों ने आपातकाल के विरुध्द लड़ाई लड़ी तथा लोकतंत्र को समाप्त करने के शासकों के मसूबों पर पानी फेरा-को लेकर एक भी फिल्म नहीं बनी है।
आज के मेरे ब्लॉग का उद्देश्य एबीपी[ABP ] न्यूज को बधाई देना है कि न केवल उन्होंने उस शून्य को भरा है जो मैंने 2011 के ब्लॉग में इंगित किया था अपितु एक अत्यन्त शोधपरक धारावाहिक प्रधानमंत्री के माध्यम से आजादी के बाद से सभी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में दर्शकों को शिक्षित भी किया है।
अभी तक मैं लगभग आधा दर्जन एपिसोड-[१]ऑपरेशन ब्लू स्टार, [२]श्रीमती गांधी की हत्या,[३] भारत-पाक युध्द में लालबहादुर शास्त्री की विजय, [४]ताशकंद शिखर वार्ता और[६] ताशकंद में शास्त्रीजी की मृत्यु,
श्रीमती गांधी का आपातकाल, और 1977 के चुनावों में मोरारजी देसाई की विजय-से सम्बन्धित देख पाया हूं। मुझे ज्ञात हुआ कि इसका शोध, स्क्रिप्ट, सम्पादन, निर्देशन इत्यादि सभी चैनल के भीतर ही किया गया है। मैं अवश्य ही कहूंगा कि इसके प्रस्तोता शेखर कपूर के साथ यह धारावाहिक दिलचस्प और शिक्षित भी कर रहा है।
अभी तक इस धारावाहिक की 14 या 15 कड़ियां प्रसारित हो चुकी हैं। रात्रि (19 अक्तूबर) को दिखाई गई कड़ी में शाहबानो प्रकरण और न्यायालय द्वारा अयोध्या में रामजन्म भूमि के द्वार खोलने सम्बन्धी घटनाक्रम दिखाया गया।
धारावाहिक में कार्यक्रम प्रस्ताता ने प्रस्तुत किया कि कैसे सरकार ने बारी-बारी, पहले मुस्लिम वोट बैंक और फिर हिन्दू वोट बैंक को लुभाने की योजना रची।
इस धारावाहिक के निर्माताओं ने इसे यूटयूब पर डालकर बुध्दिमानी का काम किया है। मैंने व्यक्तिगत रुप से कोलकाता में अविक बाबू और दिल्ली में एमसीसी के ग्रुप एडीटर (जिसमें एबीपी न्यूज भी शामिल है) शाजी जमां को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी है।

एमबीबीएस सीट घोटाले में सजा पाए काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त

कांग्रेस नेता और पूर्व स्वास्थ्य राज्य मंत्री काजी रशीद मसूद की राज्यसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है।यह भ्रष्टाचार के एक मामले में सजा होने के कारण किया गया है
राज्यसभा सचिवालय ने सोमवार को मसूद की सदस्यता एक अकटूबर 2013 से समाप्त कर दी , इसी दिन 22 साल पुराने मेडिकल भर्ती घोटाले में दिल्ली की एक अदालत ने आरोपी को चार साल की सजा सुनाई है
इस प्रकार रशीद मसूद सजायाफ्ता सांसदों और विधायकों की सदस्यता पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार राज्यसभा सदस्यता खोने वाले पहले राजनेता हैं।
गौर तलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 जून को आदेश दिया था कि दो साल से ज्यादा सजा पा चुके सांसद और विधायक चुनाव लड़ने के अयोग्य माने जाएंगे और उनकी सदस्यता भी रद्द हो जाएगी।इस निर्णय को पलटने के लिए लाये गए आर्डिनेंस को भी वापिस ले लिया गया है इसीलिए अब इसकी तलवार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जदयू नेता जगदीश शर्मा पर भी लटक रही है। लोकसभा ने इन्हें भी अयोग्य करार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लालू यादव और शर्मा को चारा घोटाले में सजा मिल चुकी है।
बताते चलें कि रशीद मसूद को 22 साल पुराने एमबीबीएस सीट घोटाला मामले में सितंबर में दोषी पाया गया था। कोर्ट ने इस मामले में 16 अन्य लोगों को भी सजा सुनाई थी। मसूद को चार साल की सजा के साथ ६०००० रुपए जुर्माना लगाया गया था।
घोटाले के समय रशीद मसूद केंद्र में स्वास्थ्य राज्य मंत्री थे।उनके कार्यकाल में 1990-91 के शैक्षिक सत्र में केंद्रीय पूल से त्रिपुरा के लिए आवंटित सीटों पर दूसरे राज्यों के छात्रों को एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में दाखिला दिलाकर फर्जीवाड़ा किया गया था।

वन्य जीव अगर किसी की फसल को नुकसान पहुंचाएंगे तो प्रदेश सरकार एक माह में मुआवजा देगी

[लखनऊ ]वन्य जीव अगर किसी की फसल को नुकसान पहुंचाएंगे तो प्रदेश सरकार एक माह में मुआवजा देने पर विचार कर रही है|उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित राज्य वन जीव बोर्ड की चौथी बैठक में यह निर्णय लिया गया|
इस बैठक में अवैतनिक वन्य जीव प्रतिपालकों की न्युक्ति के साथ ही वन्य जीवों द्वारा जन हानि की दशा में कृषक दुर्घटना बीमा यौजना के अनुरूप मुआवजा दिए जाने पर भी विचार करने का निर्णय लिया गया |बैठक में राज्य मंत्री जंतु उद्धान डॉ शिव प्रताप यादव+प्रमुख सचिव राकेश गर्ग+वी एन गर्ग+आदि की उपस्थिति में १५ प्रस्तावों पर संतुति प्रदान की गई|

पुलि‍स स्‍मृति‍ दि‍वस पर ,शहीद हुए पुलि‍स वालों को ,आज पुलि‍स स्‍मारक पर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की गई

[नई दिल्ली] पुलि‍स स्‍मृति‍ दि‍वस पर शहीद हुए पुलि‍स वालों को आज भाव पूर्ण श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की गई
पुलि‍स स्‍मारक, चाणक्‍यपुरी, नई दि‍ल्‍ली में पुलि‍स का स्‍मृति‍ दि‍वस मनाया गया।
केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस भावुक आयोजन में भाग लि‍या और शहीद हुए पुलि‍स वालों को श्रद्धांजलि‍ अर्पि‍त की। उनके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष ति‍वारी+गृह मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह+ वि‍त्‍त मंत्रालय में राज्‍य मंत्री श्री नमो नारायण मीना+ केंद्रीय मंत्रि‍मंडल के सचि‍व, गृह सचि‍व, प्रधानमंत्री कार्यालय में सुरक्षा सचि‍व, खुफि‍या ब्‍यूरो के नि‍देशक तथा वि‍भि‍न्‍न पुलि‍स तथा अर्धसैनि‍क बलों के प्रमुख दि‍ल्‍ली के पुलि‍स कमि‍श्‍नर के साथ उपस्‍थि‍त थे।

Police Commemoration Day

Police Commemoration Day


‘ वतन की राह पर वतन के नौ जवान शहीद हों ‘ की धुन पर धीमी गति‍से मार्च करते हुए पुलि‍स वाले शहीद पुस्‍ति‍का स्‍मारक तक लाए। नि‍देशक, खुफि‍या ब्‍यूरो ने 579 शहीदों के नाम पढ़े जि‍न्‍होंने 01 अक्‍टूबर, 2012 से 31 अगस्‍त, 2013 के बीच देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्‍योछावर कि‍ए। जि‍स समय गणमान्‍य व्‍यक्‍ति‍यों ने शहीदों को सम्‍मान देते हुए माल्‍यार्पण कि‍या, उस समय बैंड द्वारा ‘हथरोई’ धुन बजायी जा रही थी। ‘सलामी शस्‍त्र’ दि‍या गया, तुरही बजाई गई और सभी बलों ने अपने झंडे अर्धनत कि‍ए। दो मि‍नट का मौन रखने के बाद बैंड पर ‘अबाइड वि‍थ मी’ की धुन बजाया गया। ‘सलामी शस्‍त्र’ के अंति‍म पल पर बलों ने अपने झंडे पूर्ण मस्‍तूल पर लहराए और बैंड ने ‘ ऐ मेरे वतन के लोगों ‘ की धुन बजाया जि‍सके साथ ही आयोजन सम्‍पन्‍न हुआ।
फोटो कैप्शन
[१]The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari laying wreath at the Police Memorial, on the occasion of the Police Commemoration Day Parade, in New Delhi on October 21, 2013.
[२]The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde, the Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari, the Minister of State for Home, Shri R.P.N. Singh, the Minister of State for Finance, Shri Namo Narain Meena and other dignitaries, at the Police Commemoration Day Parade, in New Delhi on October 21, 2013

अब चूंकि किले की खुदाई में स्वर्ण और सत्ता दोनों हैं ऐसे में माफ़ करना सर फुटटोवल तो होनी ही है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उग्र भाजपाई

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?देख तो शोभन सरकार के नाम पर उनके परम शिष्य [एक्स कांग्रेसी नेता ] ॐ अवस्थी ने हसाड़े सोणे नरेंदर मोदी के खिलाफ सियासी जंग ही छेड़ दी है | राजा[तालुकेदार] राम बक्श सिंह के उन्नाव किले में खुदाई करवा कर एक हजार टन सोना पैदा करने के घोषणा अभी साकार नहीं हुई है और बाबा ॐ अवस्थी जी ने सियासी तेवर अपनाने शुरू कर दिए हैं लेकिन मोदी भी कोई कच्ची गोलियां नहीं खेले हैंउन्होंने ॐ अवस्थी के बजाय शोभन सरकार के तप और त्याग को प्रणाम करके विवाद समाप्त करने को पहल कर दी अब देखना है कि ये बात कहाँ तक आगे जाती है|

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी बुजुर्गों ने कहा है कि कनक अर्थार्त सोने[स्वर्ण] में १०० गुनी मादकता होती है और सत्ता का मद सबसे अधिक नशीला होता है अब चूंकि किले में सोने के लिए खुदाई हो रही है और केंद्र +राज्य सरकारें इशारे पर चलने लगी है [या इसका उलटा] अर्थार्त स्वर्ण और सत्ता दोनों ही मौजूद हैं ऐसे में माफ़ करना सर फुटटोवल तो होनी ही थी

“आप”ने दिल्ली में अपने राजनीतिक झाड़ू के लिए समर्थन की सींके बटोरने की मुहीम तेज की

दिल्ली की विधान सभा के चुनावों के लिए काउंट डाउन शुरू हो गया है |आम आदमी पार्टी[आप]ने अपने चुनावी चिन्ह झाडू को मोटा और मजबूत करने के लिए समर्थन की सींके इकट्ठा करने की मुहीम भी तेज कर दी है | नरेला में रैली की और पुराणी दिल्ली में पद यात्रा की
आप पार्टी के नॅशनल कन्वीनर अरविन्द केजरीवाल ने नरेला विधान सभा छेत्र में उम्मीदवार बलजीत सिंह मानं के समर्थन में जन संपर्क अभियान शुरू किया मेट्रो विहार में विशाल रैली को भी संबोधित कियाउन्होंने बिजली और पानी से सम्बंधित ज्वलंत मुद्दों को हल करने का आश्वासन दिया अरविन्द केजरीवाल ने वाटर टैंक माफिया को समाप्त करने का भी भरोसा दिलाया|
[फाइल फोटो]
.