Ad

Category: Politics

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद का स्थगन संस्कार का रूप लेती जा रही है:Italian Marines

इटली से जुडा कोई भी मुद्दा हो उसे लेकर संसद को स्थगित करने की मंशा एक संस्कार का रूप लेती जा रही है | बोफोर्स से लेकर अगस्त वेस्टलैंड चापर डील के बाद भारतीय मछुआरों की ह्त्या का ट्रायल फेस कर रहे इटली के नाविकों का भारत आने से इंकार किये जाने पर आज संसद में हंगामा मचा और दोनों सदन दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं| भाजपा सांसद तरुण विजय के अनुसार अगर इटली से हत्यारे नाविकों को भारत में न्याय नही दिया जाता तो संसद चलने नहीं दी जायेगी| भाजपा ने इसे न्यायिक प्रक्रिया का अपमान और भारतीय कूटनीति की विफलता बताया है| आज सुबह से ही[१] प्रमुख राजनीतिकों के संबंधियों के जमीन सौदों में कथित गड़बड़ी[२] इटली द्वारा भारतीय मछुआरों की हत्या के आरोपी अपने नाविकों को भारत भेजने से इंकार [३] श्रीलंका में तमिलों की दुर्दशा के मुद्दे पर भाजपा+ अन्नाद्रमुक तथा कांग्रेस की सहयोगी द्रमुक के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। स्थिति के नहीं सुधरने के कारण दो बजे तक के लिए स्थगन की घोषणा कर दी गई|

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

 एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही

एंटी रेप बिल पर केन्द्रीय केबिनेट कोई निर्णय लेने के प्रति स्ट्रोंग विल पावर का प्रदर्शन करने में विफल रही| आज आहत कैबिनेट में पूरे भारत को सुलगाने वाले इस ज्वलंत मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई| फिलहाल इस पर फैसला टाल दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालयों में आये विरोधाभासों को सुलझाया नहीं जा सका इसी लिए कैबिनेट में बिल के कई बिंदुओं पर मतभेद नजर आए। अब इसे मंत्री समूह यानी जीओएम[G O M] को भेजा जाना है| जीओएम में चर्चा के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा।
सबसे बड़ा मतभेद सहमति से सेक्स की उम्र घटाने को लेकर था|

यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया

वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने अपनी भारतीय जनता पार्टी में यश नहीं दिए जाने से नाराज होकर पार्टी के लिए अपयश का उत्पादन करने की तैय्यारी कर ली है |इसके पहले चरण में पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी छोड़ने की तैय्यारी किये जाने की बात कही जा रही है|
सुनने में आया रहा है कि झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र राय को पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष पद दिए जाने को लेकर श्री सिन्हा नाराज है| फ़िलहाल पार्टी अध्यक्ष राज नाथ सिंह कोलकत्ता का दौरा कर रहे हैं वहां से लौटने पर ही श्री सिन्हा की मांगों पर गौर किया जा सकेगा| सियासी गलियारों से छन्न कर आ रही खबरों के अनुसार यशवंत सिन्हा ने अभी तक पार्टी हाईकमान को इस्तीफा नहीं भेजा है|

 यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया

यशवंत सिन्हा ने बी जे पी के लिए अपयश का उत्पादन करने के लिए झाड़खंड अध्यक्ष की न्युक्ति को मुद्दा बनाया


वहीं पार्टी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए कहा है कि , यशवंत सिन्हा पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं+वह पार्टी के फायदे के लिए काम करते रहे हैं+ वे पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
गौरतलब है कि संसद का सत्र अभी जारी है। हर रोज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी की बैठक होती है जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी करते हैं। आज जैसे ही ये बैठक शुरू हुई पार्टी नेता यशवंत सिन्हा ने आडवाणी के पैर छुए और अपनी नाराजगी प्रगट करके श्री सिन्हा पार्टी से बाहर चले गए।

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी |


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक परेशान भाजपाई

ओये झल्लेया ये हसाडी सोणी भाजपा को किसकी बुरी नज़र लग गई |ओये एक तरफ गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्टन फोरम कोजवाब देने के लिए धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा को ही बदल दिया | हिदू फर्स्ट हिंदुस्तान फर्स्ट को छोड़ छाड़ कर N R I जमावड़े को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘इंडिया फर्स्ट इंडिया फर्स्ट का उपदेश देने लग गए तो दूसरी तरफ वयोवृद्ध [डाडा] लाल कृषण आडवाणी भी कांग्रेस को घेरते घेरते अपनी पार्टी से भी निराशा उछालते जा रहे हैं| कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा +पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी की खुले आम आलोचना करते फिर रहे हैं |मेग्जीनो में इंटर व्यू देते फिर रहे हैं कि जनता का मूड कांग्रेस के खिलाफ है और इसके साथ ही उनकी [भाजपा]पार्टी से भी लोग निराश हैं। ओये अगर हसाड़े ये दोनों सितारे ऐसे ही चलते रहे तो पार्टी के सितारे कभी भी गर्दिश से बाहर नही आ पायेंगे|

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी

पी एम् इन वेटिंग का पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैं ऐसे में अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी

झल्ला

ओह सेठ जी अब देखो ये तो आप भी मानोगे न कि नरेन्द्र मोदी की पुरानी मान्यताओं की आलोचना करके आपके अपने नेताओं द्वारा उनके पी एम् मार्ग में गड्डे खोदे जा रहे हैं अब उन गड्डों को पाटने के लिए अन्तराष्ट्रीय प्लेटफार्म पर स्वीकार्य नई धर्म निरपेक्षता को लाना जरूरी है| जहां तक रहे बात डाडा आडवाणी की तो उम्र के इस पड़ाव में आ कर आप लोग उनसे पी एम् इन वेटिंग का काल्पनिक पद भी छीन लेने को उतारू हो रहे हैंऐसे में तो अच्छे अच्छों का पार्टी मोह भंग हो जाएगा जी |

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

बसपा ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर जम कर भड़ास निकाली

समाज वादी सरकार द्वारा प्रतिदिन अपमानित हो रहे बहुजन समाजवादी की मेरठ इकाई ने आज प्रदेश सरकार पर जम कर भड़ास निकली | बसपा के सांसद व वेस्ट यूपी प्रभारी मुनकाद अली कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश सरकार की कानून व्यवस्था पर खुल कर भड़केऔर यूं पी में राष्ट्रपति शासन की मांग की|
पी एल शर्मा स्मारक में आयोजित एक कैम्प में उन्होंने कहा कि कुंडा में सीओ व शाहजहांपुर में डाक्टर शमीम अहमद की हत्या इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। इसके बाद भी प्रधानमंत्री उप्र की कानून-व्यवस्था को लेकर चुप हैं। जरूरी है कि उप्र में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए।
९ मार्च , शनिवार को बसपा शहर विस क्षेत्र के कैंडर कैंप को संबोधित करते हुए मुनकाद अली ने कहा कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बने एक साल बीत चुका है पर उप्र में कानून-व्यवस्था तो ध्वस्त ही चुकी है। इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी बुरा हाल है|
मेरठ-हापुड़ लोस क्षेत्र से बसपा के घोषित प्रत्याशी हाजी शाहिद अखलाक ने बसपा सुप्रीमो माया वती की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहन मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए राजा भैया को जेल में बंद रखा था लेकिन सपा सरकार में राजा भैया को ही कैबिनेट मंत्री बनाकर जनता पर जुल्म और ज्यादती करने के लिए खुला छोड़ दिया गया है। पूर्व विधायक विनोद हरित ने मुस्लिम उत्पीडन की आवाज उठाते हुए कहा कि सपा ने जिन मुसलमानों के वोट हासिल कर सत्ता पाई आज सबसे अधिक शोषण उन्हीं का हो रहा है। एमएलसी लोकेश प्रजापति ने कहा कि दलित एवं मुस्लिम गठजोड़ लोकसभा चुनाव में मायावती को प्रधानमंत्री बनाएगा। मेरठ दक्षिण विस से प्रत्याशी रहे हाजी राशिद अखलाक, दयाराम प्रजापति ने भी संबोधित किया। संचालन शाहजहां सैफी ने किया।

रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

 रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

रेलवे से बेरोजगार हुए विकलांगों की रोज़ी रोटी के लिए प्रयासरत सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया गया

[मेरठ]विकलांगों ने आज मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को सम्मानित किया|
गौरतलब है कि भारतीय रेल वे द्वारा रेलवे स्टेशनों से पी सी ओ की समाप्ति से विकलांगों का रोज़गार छिन्न गया है |इन्हें रोज़गार दिलाने के लिए सांसद ने संसद में इस मुद्दे को जोर शोर से उठाया था जिसके फलस्वरूप रेल मंत्री पवन बंसल ने बेरोजगार हुए विकलांगों को वैकल्पिक रोज़गार मुहैय्या करवाने के लिए आश्वासन दिया है| इसके लिए धन्यवाद देने आये विकलांगों ने सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का माल्यापर्ण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया|इस अवसर पर विकलांगों ने अन्य दूसरी समस्यायों से भी श्री अग्रवाल को अवगत कराया | ट्राई साइकिल की जरुरत भी बताई गई|इस पर सांसद ने विकलांगों की समस्यायों के निवारण के लिए भरसक प्रयास करने का आश्वासन दिया| उन्होंने विकलांगों को ट्राई साइकिल दिलवाने के लिए भरोसा दिया|

नन्हे मुन्नों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी भावी उड़ान का सराहनीय प्रदर्शन किया

नन्हे मुन्नों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी भावी उड़ान का सराहनीय प्रदर्शन किया

नन्हे मुन्नों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी भावी उड़ान का सराहनीय प्रदर्शन किया

सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने अनेकों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबके मन को मोह लिया|कार्यक्रम का शुभारम्भ डा.सरोजिनी अग्रवाल ने दीप प्रज्वल्लित करके किया| सर्वप्रथम गायत्री मन्त्र के स्वरों का उच्चारणकिया गया| के जी से लेकर दूसरी कक्षा के नन्हे मुन्नों ने मन मोहक नृत्य भी प्रस्तुत करके अपनी उड़ान का सराहनीय प्रदर्शन किया |
प्रधानाचार्य प्रेम मेहता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया| उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे आने वाले कल का आधार हैं|इसीलिए इस बगिया को सही तरीके से पल्लवित करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य होना चाहिए| संचालन आकांक्षा ग्रोवर ने किया |श्रीमती ऋतू केला+संतोष मेहता आदि ने भे बच्चों को आशीर्वाद दिए|

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

[मेरठ]उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था का गुणगान करने के लिए सपा महासचिव और सांसद प्रो.राम गोपाल यादव ने अपने पार्टी की सरकार के रह चुके ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन के डायलाग्स को अपने शब्दों में पिरो कर कुछ यूं पेश किया | [१]” कानून व्यवस्था के मामले में यूपी में अन्य राज्यों से बेहतर हालात हैं”।[२]अन्य कई प्रदेशों की तुलना में यूपी के हालात बहुत बेहतर है।[३] दूसरे प्रदेशों के आंकड़े गिनाते हुए दिल्ली को ढाल बनाते हुए कहा कि दिल्ली पिछले सात दिन में 20 हत्या हो चुकी हैं।[४]प्रदेश पुलिस पर जगह जगह हो रहे हमले और लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था के बारे में तो एंग्री यंग मैन का रूप धर कर बोले कुंडा में क्या हुआ, कुछ भी नहीं।ये सारा किया कराया मीडिया का ही है| आप लोग शांत हो जाइए सब कुछ ठीक है। न विपक्ष कुछ कह रहा है न ही हालात बुरे हैं। [५]कुंडा में सीओ की न्रिशंश हत्या के मामले में निर्दलीय विधायक राजा भैया की गिरफ्तारी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, इसका जवाब सीबीआइ निदेशक देंगे।इससे पूर्व उन्होंने मीडिया से बात करने से भी इंकार कर दिया था |
गौरतलब है कि सपा की पूर्व की सरकार में टी वी पर एक विज्ञापन चलाया गया था जिसमे अमिताभ बच्चन के मुख से यह कहलवाया गया था कि

यूं पी है दम क्योंकि जुर्म है यहाँ कम

उसके बावजूद सपा सरकार से बाहर हो गई थी|
८ मार्च शुक्रवार को मेरठ बाइपास स्थित

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

प्रो.राम गोपाल यादव ने मीडिया को यूं पी में दम और कम अपराध का लेक्चर पिलाया

के दीक्षांत समारोह में पहुंचे प्रो.रामगोपाल यादव ने पास आउट छात्रों को डिग्रियां वितरित की|
.

ड्राईविंग सीट पर बैठ कर कानून बनाने के बाद उसका कडाई से पालन कराने में अधिकाँश सरकारें बैक सीट पर आ जाती हैं| खैर इंटरनेशल वूमेन डे की बधाईयाँ


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

महिला उत्थान समिति की दुखी प्रेजिडेंट

ओये झल्लेया एक तरफ तो ये सोसायटी हमें देवी मानती है निर्भया कहती है | राष्ट्रीय संसद ने भी हमारे उत्थान के लिए २०१३-१४ के बजट में १००० करोड़ रुपयों का प्रावधान रख छोड़ा है| दायें बाएं से विदेशी इमदाद आती रहते है लेकिन कल संसद में पेश किये गए बलात्कार को हतोत्साहित करने वाले प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए सभी बिदक गए |ओये देश में लगातार रेप के केस का ग्राफ बढता जा रहा है और ऐसे में हमें शक्ति प्रदान करने के बजाये हमें सिर्फ बजट का पैसा दिखा कर खुश करने का प्रयास किया जा रहा है| इंटरनेशल वूमेन डे के एक दिन पहले हसाडे साथ ऐसा भद्दा मजाक और दूसरा नहीं हो सकता |

ड्राईविंग सीट पर बैठ कर कानून बनाने के बाद उसका कडाई से पालन कराने में अधिकाँश सरकारें बैक सीट पर आ जाती हैं| खैर इंटरनेशल वूमेन डे की बधाईयाँ

ड्राईविंग सीट पर बैठ कर कानून बनाने के बाद उसका कडाई से पालन कराने में अधिकाँश सरकारें बैक सीट पर आ जाती हैं| खैर इंटरनेशल वूमेन डे की बधाईयाँ

झल्ला

हाँ जी यह तो आप जी की बात सही लगती है लेकिन पतनाला तो वहीँ गिरना है|अब देखो बीते बजट में आप लोगों के उत्थान के लिए सरकारी खर्च में बीते खर्च में .०१% बड़ा कर ५.९% की व्यवस्था की गई थी इस वर्ष केन्द्रीय वित्त मंत्री पी चिदम्बरम [शायद अगली बार पी एम् ]ने १००० करोड़ रुपयों का प्रावधान रखा है|इसके अलावा सत्ता रुड यूं पी ऐ और विपक्षी एन डी ऐ ने अपने शीर्ष पदों पर महिलाओं को ही सुशोभित किया हुआ है|इस सबके बावजूद आप का रोना किसी न किसी अन्दर की बात की तरफ इशारा जरूर कर रहा है|झल्लेविचारानुसार एक हज़ार करोड़ के खर्चे की पोल तो पांच साल बाद कैग की रिपोर्ट में खुलेगी लेकिन अगर बलात्कार को हतोत्साहित करने वाला कानून बन गया तो उसकी पोल रोजाना खुलनी शुरू हो जायेगी|क्या कहा ऐसा क्यूं होगा तो इतिहास गवाह है के ड्राईविंग सीट पर बैठ कर कानून बनाने के बाद उसका कडाई से पालन कराने में अधिकाँश सरकारें बैक सीट पर आ जाती हैं| खैर इंटरनेशल वूमेन डे की बधाईयाँ

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

 यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा

यूपीएससी परीक्षा प्रणाली में अब अंग्रेजी भाषा की परीक्षा देना अनिवार्य होगा जिसके नंबर मेरिट में भी जुड़ेंगे। पहले अंग्रेजी के साथ-साथ किसी एक भारतीय भाषा की परीक्षा में न्यूनतम अंक पाना भी अनिवार्य था लेकिन इसके नंबर मेरिट में नहीं जुड़ते थे।इस नए फैसले पर सियासी उबल आ गया है| शिवसेना ने इस फैसले को मराठी अस्मिता के खिलाफ बताते हुए आंदोलन छेड़ दिया है।शिव सेना ने महाराष्ट्र में यूपीएससी की परीक्षाओं को नहीं होने देने का एलान कर दिया है| शेष विपक्ष भी सरकार के इस नए भाषाई फैसले का पुरजोर विरोध कर रहा है।
यूपीएससी की परीक्षा में पास होने वाले ही आईएएस+ आईपीएस+आईएफएस +आईआरएस आदि बनकर देश का प्रशासन संभालते हैं। आयोग की परीक्षा पद्धति में लगभग बीस साल बाद अब कुछ ऐसे परिवर्तन हुए हैं जिससे भाषाई माहौल गर्मा गया है| शिवसेना ने खासतौर पर मराठी की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए चेताया है कि अगर मराठी को वैकल्पिक विषय के रूप में मान्यता नहीं दी गई तो वो महाराष्ट्र में आईएएस की परीक्षा होने ही नहीं देगी। आज ७ मार्च गुरुवार को शिवसेना ने राज्यसभा में भी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया।
नई अधिसूचना के अनुसार 2013 की परीक्षा होगी। इसके मुताबिक अब अंग्रेजी की परीक्षा अनिवार्य होगी। अंग्रेजी परीक्षा में मिलने वाले अंक फ़ाईनल मेरिट में भी जोड़े जाएंगे। इसके अलावा किसी भाषा के साहित्य को बतौर वैकल्पिक विषय वही लोग चुन सकेंगे, जिन्होंने बीए में वो विषय पढ़ा होगा।
उल्लेखनीय है कि पुराने पाठ्यक्रम में अंग्रेजी के साथ-साथ एक भारतीय भाषा में न्यूनतम अंक पाना ही जरूरी था। इन परीक्षाओं के नंबर मेरिट में नहीं जुड़ते थे।
विपक्ष इसे जनविरोधी फैसला बता रहा है।