Ad

Category: Politics

चौधरी चरण सिंह को ११० वी जयंती पर रालोद और भाजपा ने अर्पित किये श्रधासुमन

चौधरी चरण सिंह को ११० वी जयंती पर रालोद और भाजपा ने अर्पित किये श्रधासुमन

मेरठ से उभरे [ पूर्व ]प्रधानमंत्री [स्वर्गीय] चौधरी चरण सिंह की ११०वी जयंती पर आज अनेकों कार्यक्रम हुए |चौधरी साहब की अपनी राजनितिक पार्टी जो अब रालोद के नाम से पंजीकृत है और भाजपा ने मेरठ की कमिशनरी चौक पर अपने प्रिय नेता को श्रधान्जली अर्पित की|
रालोद ने कमिशनरी चौक पर चौधरी साहब की मूर्ति के समक्ष हवन किया| इसमें पूर्व प्रधान मंत्री के पुत्र चौधरी अजित सिंह [नागरिक उड्डयन मंत्री] की रालोद से जुड़े चौधरी यशवीर सिंह,डाक्टर राजकुमार सांगवान,मुकेश जैन [पेट्रोल पम्प वाले]हाजी याकूब कुरैशी,हाजी इमरान,रणवीर राणा,राहुल,धीरज,नरेश आदि शामिल हुए|
उधर इस चौराहे पर स्थापित चौधरी चरण सिंह की आदम कद मूर्ति पर भाजपा के नेताओं ने माल्यापर्ण करके अपने श्रधा सुमन अर्पित किये | भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, छावनी विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल,आदि उपस्थित थे|

सरकार ने मीडिया के माध्यम से गैंग रेप के विरोध में उतरे हज़ारों प्रदर्शन कारियों से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया Govt.Is Serious about strong action

PM &Home minister SERIOUS ON GANG RAPE CASE

चलती चार्टर्ड बस में [१६/दिस]जॉयराईडर्स ग्रुप द्वारा एक फिजियोथेरेपिस्ट से किये गए घिनौने गैंगरेप के विरोध में रायसीना हिल्स पर इकट्ठा हुए हज़ारों प्रदर्शन कारियों के साथ केंद्र सरकार ने मीडिया के माध्यम से संवाद स्थापित करने का प्रयास किया| और उनसे घर लौटने का आग्रह किया |दिल्ली में सारे दिन जबर्दस्त विरोध प्रदर्शनों के बाद गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने अपने गृह राज्य मंत्री गृह सचिव और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के साथ देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि रेप के रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामले में फांसी की सजा शामिल करने के लिए कानून में संशोधन जरुरी है इसके लिए कानून मंत्रालय से मशविरा किया जा रहा है| उन्होंने बताया कहा कि गैंगरेप वाले रूट पर लापरवाही बरतने वाले पञ्च पोलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है| लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मामले की न्यायायिक जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज की घटना की जांच करने का भी आश्वासन दिया| और उनसे हिंसा का सहारा नहीं लेने और घर लौटने को भी कहा| प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री शिंदे ने भावुक हो कर कहा, ‘जनता के गुस्से को समझा जा सकता है। उनकी भी तीन बेटियां हैं।’ उनके गृह राज्य मंत्री के भी तीन बेटियाँ हैं हमारे कोई बेटा नहीं है|इस लिए हम लोगों की भावनाओं को समझते हैं और कार्यवाही के प्रति बेहद गंभीर हैं|
इससे पहले शनिवार को दिल्ली का विजय चौक विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बन गया। सैकड़ों की तादाद में युवा सुबह से वहां डटे रहे। लाख मनाने के बाद भी लोग वहां से हटने को तैयार नहीं हुए, तो पुलिस ने शाम को तीसरी बार लाठीचार्ज कर विजय चौक को खाली करवा दिया। जनता के इस उबाल ने मिस्र के ‘तहरीर चौक’ के विरोध-प्रदर्शनों की याद ताजा कर दी है। इससे पहले शनिवार सुबह भी हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन करते हुए रायसीना हिल्स से राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च किया। भीड़ ने इस दौरान कई बार फिर सुरक्षा घेरा तोड़ा। इस पर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, आंसूगैस के[डबल डिजिट्स] गोलों और पानी की बौछार की गई।
उधर राजनीती के गलियारे में भी समस्या को सुलझाने केलिए हलचल रही| कांग्रेस और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और पीएम ने गृहमंत्री से बात की है।उन्होंने इस मामले में कड़े कदम उठाने को कहा गृह मंत्री ने विपक्ष के नेता एल के अडवानी से भी सहयोग के लिए कहा|।भाजपा नेत्री सुषमा स्वराज ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की |आप के मनीष शिशोदिया ने भी वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई|
गृह मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस के बाद भी प्रदर्शन कारियों ने प्रदर्शन स्थल नहीं छोड़ा इस कांफ्रेंस के बाद भी उनपर हल्का लाठी चार्ज किया गया| और रत दस बजे तक प्रदर्शन कारी घर लौटने को तैयार नहीं थे | लोगों का कहना था कि फांसी कि सज़ा के लिए संसद की स्वीकृति जरुरी बताई गई है और विपक्ष की विशेष सत्र की मांग को गृह मंत्री ने इस प्रेस कांफ्रेंस में नकार दिया है अब यह मामला बजट सत्र तक टल गया है| कहना होगा कि सरकार मीडिया के माध्यम से प्रदर्शन कारियों का विशवास जीतने में असफल रही है जानकारों का कहना है कि सारे दिन लाठी चार्ज+वाटर गन और आंसू गैस के गोले कई बार छोड़ने पर भी भीड़ को वी आई पी एरिया से हटाया नहीं जा सका|अगर दिन में ही विजय चौक [इंडिया गेट] या फिर राष्ट्रपति भवन के बाहर समय रहते कोई न्रेत्त्व भीड़ की संवेदनाओं को महत्त्व देते हुए उनसे संवाद स्थापित करता तो शायद दमनात्मक कार्यवाही के लांछन से बचा जा सकता था |

नए साल में असान्जे की विकिलीक्स विश्व में खलबली मचाएगी:WikiLeaks again Equiped with 10 Lakhs Documents

Julian असान्जे

अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को सार्वजनिक कर विश्व भर में खलबली मचाने वाली वेबसाइट विकिलीक्स अगले साल[२०१३] 10 लाख दस्तावेज जारी करेगी जिससे विश्व के सभी देश प्रभावित होंगे। जाहिर है की इससे भारत भी प्रभावित होगा| वेब साईट के संस्थापक जूलियन असांजे ने चार महीनो के बाद गुरुवार को लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास की बालकनी से जारी अपने ‘क्रिसमस संदेश’ में यह घोषणा की। गौरतलब है कि श्री असांजे ने स्वीडन प्रत्यर्पन से बचने के लिए पिछले छह महीने से इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली हुई है। उन्होंने कहा कि बातचीत के दरवाजे अभी खुले हुए हैं। उन्होंने यहां इकट्ठा हुए करीब 100 समर्थकों के सामने कहा, ‘अगला साल भी पिछले साल की तरह व्यस्त होगा। विकिलीक्स के पास जारी करने के लिए पहले से ही 10 लाख से अधिक दस्तावेज मौजूद हैं, ऐसे दस्तावेज जिनसे विश्व के सभी देश प्रभावित होंगे,[रिपीट ] विश्व के सभी देश।’
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कंप्यूटर हैकर असांजे ने उन्हें शरण देने के लिए इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरिया का आभार प्रकट किया। असांजे ने कहा, ‘सच्चा लोकतंत्र व्हाइट हाउस या कैमरे नहीं हैं, सच्चा लोकतंत्र सच्चाई के साथ लैस होकर तहरीर से लंदन तक खड़े लोगों का विरोध है। इक्वाडोर के राजूदत की ओर से जारी बयान में असांजे को समर्थन जारी रखने की बात कही गई। असांज बलात्कार और यौन हिंसा के आरोप में स्वीडन प्रत्यार्पित किए जाने से बचने के लिए इक्वेडर के दूतावास मे शरण लिए हुए है जहां उन्हें छह महीने पूरे हो गए हैं.हालांकि इन आरोपों को खारिज किया है| असांज ने ये भी कहा कि ‘उनके दरवाज़े हमेशा बातचीत और समझौता करने के लिए खुले हैं.’इसी बालकनी से 19 अगस्त को लोगों को संबोधित करने के बाद ये उनका पहला भाषण था
ऑस्ट्रेलिया के नागरिक एवं पूर्व कंप्यूटर हैकर असांजे ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति रफेल कोरया का उन्हें शरण देने और अमेरिकी और लंदन जैसे प्रभावशाली देशों का सामना करने के लिए शुक्रिया अदा किया।

नागरिक उड्डयन नियंत्रक ने बिना रिवाइवल प्लान के किंगफिशर का लाइसेंस रिन्यू करने से इंकार किया::किसी को फेवर तो नहीं ?

हैंगर्स में पार्क्ड कर्ज़ में डूबी किंगफिशर एयरलाइंस के लाइसेंस को रिन्यू करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर को खत्म हो रही है। लेकिन नागरिक उड्डयन नियंत्रक [डीजीसीए] ने साफ कर दिया है कि बिना रिवाइवल प्लान के किंगफिशर का लाइसेंस रिन्यू नहीं होगा।इससे सवाल पैदा होना स्वाभाविक है कि क्या किसी दूसरी कमपनी को फायदा पहुंचाने के लिए किंग फ़िशर एयर लाइन्स को उठाने नहीं दिया जा रहा|
किंगफिशर एयरलाइंस ने डीजीसीए को लाइसेंस रिन्यू का आवेदन दिया है लेकिन डीजीसीए ने कहा है कि बिना रिवाइवल प्लान के आवेदन देना केवल औपचारिकता है। 31 दिसंबर को किंगफिशर का फ्लाइंग लाइसेंस खत्म हो रहा है। 31 दिसंबर के बाद किंगफिशर को नए सिरे से फ्लाइट और ऑपरेटिंग मैनुअल पास कराना होगा।इस अवधि के पश्चात भी 2 साल तक किंगफिशर लाइसेंस रिन्यू करा सकती है|
लाइसेंस रिन्यू कराने के लिए किंगफिशर एयरलाइंस को अपने रिवाइवल प्लान में[१] फंड का प्रूफ, [२]कर्मचारियों के भुगतान का सबूत देना होगा। [३] एयरपोर्ट, तेल कंपनियों के बकाया भुगतान का एग्रीमेंट भी देना होगा।[४] दोबारा उड़ान में कोई बाधा नहीं आने का भरोसा देना होगा। रिवाइवल प्लान पर किंगफिशर ने चुप्पी साध रखी है। पहले किंगफिशर ने सीमित उड़ान शुरू करने का इरादा जताया था लेकिन इसके लाइसेंस की अवधि 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है।
वित्तीय संकट से जूझ रही कंपनी का परिचालन अक्टूबर से ही ठप है। इसकी वजह से डीजीसीए ने इसका उड़ान लाइसेंस अस्थाई रूप से निलंबित कर रखा है सूत्रों के मुताबिक बिना वित्तीय योजना पेश किए विजय माल्या की एयरलाइंस का लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हो पाएगा। कंपनी 9,000 करोड़ रुपये के घाटे में है और इस पर 7,524 करोड़ रुपये का कर्ज भी है।
दारू किंग विजय माल्या की किंग फ़िशर एयर लाइन्स के ग्राउंड पर आ जाने का लाभ एयर इंडिया और निजी कम्पनी इंडिगो,जेट एयर वेज,स्पाईस जेट को मिल रहा है|किंग फ़िशर के मैदान से हटने से इंडिगो और एयर इंडिया पहले और दूसरे नंबर पर आगये हैं ऐसे में प्रतिस्पर्द्धी किंग फ़िशर के बाहर रहने में ही इंडिगो और एयर इंडिया का फायदा है|इसी प्रकार की नाजायज़ गतिविधियों के आरोप जर्मन के अन्तराष्ट्रीय फायनेंसर डी वी बी ने डी जी सी ऐ पर लगाये हैं|यहाँ यह कहना तर्क संगत ही होगा कि एक तरफ तो इस फील्ड में विदेशी
निवेशकों के लिए बाज़ार को खोलने के दावे किये जा रहे हैं स्वयम एयर इंडिया के लिए बैल आउट पॅकेज लिए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ हज़ारों कर्मियों के रोज़गार और बैंको के ७०००+करोड़ रुपयों को नज़रंदाज़ करके एक कम्पनी को ऊपर उठाने के लिए सहारा देने के बजाय उसे और नीचे गिराने का उपाय किया जा रहा है|

आज़म खान ने ट्रेन में कोच अटेंडेंट को मुर्गा बनाया

उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का विवादों से पुराना नाता है अब फिर एक नया विवाद इनके नाम के साथ जोड़ा जाने लगा है लेकिन ये विवाद किसी सेलेब्रेटी से जुदा नहीं है वरन सौ साल पूरे करने वाली पंजाब मेल के सी ग्रुप के एक कोच अटेंडेंट से जुड़ा है| प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़म खान के खिलाफ मारपीट की शिकायत की गई है| जबकि आज़म खान ने केवल बहस होने की बात कही है| पंजाब मेल

Aazam Khan V/S Indian Railways

निर्मल मुर्मू द्वारा अमृतसर में रेलवे पुलिस से यह शिकायत की गई है|.रेलवे पुलिस ने शिकायत रामपुर जीआरपी को भेज दी है |निर्मल मुर्मू के मुताबिक आजम खान ने उनकी पिटाई की और कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई|
बताया गया है कि हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल[३००५अप] से वरिष्ठ मंत्री आजम खान 18 दिसंबर को लखनऊ से रामपुर जा रहे थे|
आजम खान ने इस आरोप को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने[मंत्री] ट्रेन में बिस्तर गंदा होने की बात जरूर कही थी जिस पर रेलवे स्टाफ के साथ उनकी बहस भी हुई थी

गुजरात में किंकर्तव्य विमूड हुई कांग्रेस हिमाचल में एब्सोल्यूट मेजोरिटी को सेलेब्रेट नहीं कर पा रही है:Himachal Changeover

Himachal Pradesh Election

गुजरात में नरेन्द्र मोदी के जीत से किंकर्तव्य विमूड की स्थिति से जूझ रही कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में प्राप्त पार्टी की एब्सोल्यूट मेजोरिटी को भी उत्साह पूर्वक सेलेब्रेट नहीं कर पा रही है| बेशक हिमाचल की जनता ने पिछली हर बार की तरह सत्ता परिवर्तन करते हुए कांग्रेस को राज्य की बागडोर थमा दी है। कांग्रेस को कुल 68 सीटों में से 13 सीटों के फायदे के साथ 36 सीटें मिली हैं, जबकि बीजेपी 15 सीटों के नुकसान के बाद 26 सीटों पर सिमट गई है। छह सीटों पर अन्य उम्मीदवारों को जीत मिली है।यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है|भाजपा के भ्रष्टाचारों के आरोपों का सामना कर रहे ७८ वर्षीय वीर भद्र सिंह ने राहुल गांधी की पांच चुनावी सभाओं में कांग्रेस को जितवाकर राहुल गांधी का कद बढाया हैऔर पूर्ण सत्ता की डोर अपनी पार्टी की आलाकमान श्रीमति सोनिया गाँधी के हाथों में थमाई है उसे देखते हुए इसे कांग्रेस के बजाये वीर भद्र सिंह की जीत कहा जा सकता है|
प्रेम प्रकाश धूमल की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार में आए भ्रष्टाचार के मामले उसी पर भारी पड़े और जनता ने धूमल की राजनीतिक छवी को धूमिल करके कांग्रेस के हाथ का साथ दिया।
प्रदेश में इस बार एक ही चरण में मतदान 4 नवंबर को कराया गया था जिसमे रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी। एक्जिट पोलों के मुताबिक हिमाचल में कांग्रेस को बढ़त की संभावना पहले ही जताई जा रही थी।, ।गुजरात में बीजेपी के कुछ उम्मीदवार अपनी जीत को लेकर इतने आश्वस्त थे कि उन्होंने रात में ही अपनी जीत के पोस्टर लगा दिए थे जगह जश्न का महौल बनाया जा रहा है मगर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोपों को बी जे पी की तरफ मौड़ कर विजयश्री चूमने वाले वीर भद्र सिंह को क्रेडिट दिया जाना जायज़ ही कहा जाना चाहिए

राहुल गांधी को ज्यादा सीटों पर बुलाया जाता तो स्थिति कुछ और ही होती Rahul Restricted Modi Before 2/3rd Majority


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओय देखा दिल्ली के युवराज राहुल गांधी का फेक्टर बिहार,यूं पी के बाद अब गुजरात में भी फेल हो गया| राहुल गांधी के दौरे के बावजूद हसाड़े नरेन्द्र मोदी ने ११५ सीटें ले कर जीत जी हैट्रिक बना ली |मोदी की धन्यवाद रैली में पी एम् पी एम् और दिल्ली दिल्ली के नारे भी लग गए|ओये कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोड्वादिया भी १७००० से ज्यादा वोटों से हार गए मतलब राहुल गांधी यहाँ भी नहीं चले|

राहुल गांधी को ज्यादा सीटों पर बुलाया जाता तो स्थिति कुछ और ही होती

झल्ला

ओ भोले सेठ जी मुझे पता था कि चुनावों के बाद राहुल को निशाना जरूर बनाया जाएगा इसीलिए मेने पहले भी कहा था और अब फिर से कांग्रेसियों के दिल की बात कहता हूँ कि राहुल गांधी ने गुजरात में ८ रैलियों को संबोधित किया और वोह आठों सीट कांग्रेस जीत गई है और भाजपा २/३ मेजोरिटी लेने से रोक दी गई है|अगर राहुल को ज्यादा सीटों पर बुलाया जाता तो स्थिति कुछ और ही होती|क्यों ठीक है न ठीक ???

नरेन्द्र मोदी ने ११६ सीटों के साथ गुजरात में जीत की हैट्रिक बनाई Narendra Modi Has Scored A Hat trick

ठीक है ठीक है अगर आप की इच्छा है तो में एक दिन के लिए दिल्ली हो आऊंगा|यह आश्वासन आज नरेन्द्र मोदी ने दिया|गुजरात विधान सभा के नतीजों में कांग्रेस के साठ के मुकाबिले ११६ सीटें हासिल करके जीत की हेट्रिक बनाने वाले मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया| इस अवसर पर बोलते हुए एक समय ऐसा आया जब श्रोताओं ने बड़े स्वर में दिल्ली जाने अर्थार्त मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की इच्छा व्यक्त की| इस मांग को हंस कर टालते हुए मोदी ने कहा की ठीक है चलो एक दिन के लिए में दिल्ली हो आउंगा| उन्होंने कहा के गुजरात का विकास करके देश सेवा की जा सकती है मगर इसके साठ ही उन्होंने गुजरात के साथ दूसरे प्रदेशों को जोड़ते हुए कहा के गुजरात को विशेष कर रोज़गार और स्वास्थ्य के छेत्र में ऐसा विकसित करना है जिसके फलस्वरूप दूसरे किसी प्रदेश का कोई भी जरुरत मंद नागरिक गुजरात में आये तो उसे यहाँ इलाज और रोज़गार मिल जाए|

Narendra Modi Has Scored A Hat trick

उन्होंने अपने संबोधन में अपने आलोचकों को निशाना बनाते हुए कहा के लोग जो पत्थर उन्हें मारते हैं वोह[मोदी]उन पत्थरों की सीडी बना लेते है और यह प्रदेश में तीसरी बार सीडी बनी है|केचाद उछालने वाले भूल गए के कमल[भाजपा का चुनाव चिन्ह] तो कीचड में ही खिलता है |जितना ज्यादा कीचड उछाला गया उतना ही ज्यादा कमल खिला है|
उन्होंने कहा की उनके विकास कार्यों को मान्यता नहीं दी गई|मगर अब जनता के विश्वास की तो कद्र की ही जानी चाहिए|यह शायद मीडिया की तरफ भी इशारा था|
गुजरात के चुनावों में अधिकतर गुजराती में भाषण देते रहे मोदी ने आज हिंदी में ही बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ताओं को संबोधित किया|उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए दुनिया भर से टेक्निशियंस को आमत्रित भी किया|इन चुनावों में कांग्रेस के चेहरे मोद्वादिया को १७०००+के अंतर से हरा कर मोदी ने जहाँ आलोचकों को ईन दिखाया है वहीं इन चुनावों के प्रति एग्जिट पोल को भे सत्य ठहरा दिया है| इसके साथ ही विकास के नाम पर देश और दुनिया को जोड़ने का संकेत दे कर भविष्य के यौजनाओं का सन्देश भी दे दिया|

डेमोक्रेट प्रेजिडेंट बराक ओबामा को आर्किटेक्ट ऑफ न्यू अमेरिका’और ‘पर्सन ऑफ द इयर’ के खिताब

.

डेमोक्रेट प्रेजिडेंट बराक ओबामा

अमेरिकी राष्ट्रपति डेमोक्रेट बराक ओबामा को विश्व प्रसिद्द टाइम मैगजीन ने ‘पर्सन ऑफ द इयर’ का खिताब दिया है। ओबामा को ‘आर्किटेक्ट ऑफ न्यू अमेरिका’ का तमगा भी दिया गया है । ओबामा को 2008 में भी मैगजीन ने यह खिताब दिया था।
अंग्रेज़ी की इस पत्रिका के अनुसार ओबामा ने अपनी कमजोरियों को अवसर में बदला एवं संघ को और बेहद कठिन परिस्थितियों में अधिक पूर्ण संघ बनाने का आह्वान किया।पत्रिका के संपादक रिक स्टेनजेल ने एनबीसी [टी वी चेनल]पर कहा कि वह मूलत: नए अमेरिका जिसमें नई संस्कृति, नई जनांकीकी के लेखक एवं लाभार्थी हैं। वह अब इसके प्रतीक हैं। रिक ने कहा कि उन्होंने तब दोबारा चुनाव जीता जब 70 सालों में उच्चतर स्तर पर बेरोजगारी दर थी। ऍफ़ . रुजवेल्ट के बाद ओबामा पहले डेमोक्रेट हैं जिन्होंने लगातार दो बार चुनाव 50 % से अधिक मतों को प्राप्त कर जीता है।पत्रिका ने कहा कि दोबारा चुनाव जीतने का अर्थ है कि ओबामा प्रभाव अल्पकालिक नहीं था। यह चुनाव प्रचार के नए तरीकों और नए चेहरों में देखा जा सकता था जो घंटों मतदान के लिए पंक्तियों में खड़े थे। चार वर्षों में एशिया में अपनी मौजूदगी और कूटनीतिक संवाद बढाने के लिए अमेरिका ने इस साल चर्चा के बाद निर्णय लिया है कि इतिहास में ओबामा का कार्यकाल अनायास सफलता[बुलबुला] के तौर पर दर्ज नहीं हो|
इस मामले में पाकिस्तान की 14 साल की बच्ची मलाला यूसुफजई दूसरे नंबर पर रही। मलाला को अक्टूबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने गोली मार दी थी। उसका ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज चल रहा है।तालिबान की खिलाफत करते हुए लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने की वजह से मलाला आतंकियों के निशाने पर थी। मैगजीन ने जिन अन्य नामों पर विचार किया था उनमें एपल के सीईओ टिम कुक और मिस्र में लोकतांत्रिक ढंग से राष्ट्रपति चुने गए मोहम्मद मुर्सी भी शामिल थे।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने प्रोमोशन में रिजर्वेशन के विरोधियों को सपा के बहकावे ना आने की सलाह: Reservation On Promotion

Dr Lakshmi Kant Vajpai State President Of B.J.P.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई ने आज प्रोमोशन में आरक्षण के विरोधियों को भ्रमित बताते हुए उन्हें प्रदेश में सत्तारुड सपा के बहकावे से बाहर निकल कर देश हित में सोचने की सलाह दी है|
गौरतलब है कि बीते दिन प्रोमोशन में रिजर्वेशन के विरोधियों ने मेरठ शहर में स्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वाजपई के निवास पर नारे लगाए और भाजपा से सम्बंधित पोस्टर फाड़ कर अपना विरोध जताया था|जमोस न्यूज़ डाट काम द्वारा इसकी प्रतिक्रया पूछने पर डाक्टर वाजपई ने कहा कि लोक तंत्र में अपनी भावनाएं प्रगट करना सभी का अधिकार है|लेकिन लोक तांत्रिक मर्यादाओं का पालन करते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाना चाहिए|अगर इन विरोधियों को अपनी बात कहनी थी तो इसके लिए उनसे[डाक्टर वाजपई] उनके घर पर,ऑफिस में या फिर फोन पर बात की जा सकती थी|ऐसा कुछ भी करने के बजाय उनके निवास पर हंगामा करना सुनियोजित षड्यंत्र का संकेत देता है| उन्होंने प्रदेश में अपनी विरोधी पार्टी सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी सपा द्वारा भ्रमित हैं|यदि वास्तव में सपा प्रोमोशन में आरक्षण के विरोध में है तो वह[सपा]केंद्र में यूं पी ऐ की सरकार से समर्थन वापिस क्यूं नहीं ले लेती|इसी परिपेक्ष्य में डाक्टर वाजपई ने सपा के बहकावे में ना आने की सलाह दी|