Ad

Category: Social Cause

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

भारतीय मूल की पूनम भटकल[१३]की स्की के दौरान गिरने से मौत

13 साल की एक छात्रा की स्की के दौरान अचानक गिराने से मौत हो गई| भारतीय मूल की बताई जा रही है|भारतीय मूल की इस अभागी छात्रा का नाम पूनम भटकल है| समाचार एजेंसियों द्वारा जारी विवरण के अनुसार इटली में आल्पस पर्वत पर स्की के दौरान 20 फुट की ऊंचाई से गिरने पर भारतीय मूल की पूनम भटकल की मौतहुई है
पूनम भटकल इस यात्रा पर अपने स्कूली दोस्तों के साथ थी। अस्पताल ले जाने के दौरान एंबुलेंस में उसकी मौत हो गई। यह दुखद हादसा शुक्रवार की सुबह को हुआ

भारतीय सेना और निजी एयर लाइन्स के अधिकारियों की अपराधिक गठबंधन की जड़ों तक जाना जरुरी है

भारतीय सेना अनुशासन में रहने के लिए विश्व भर में प्रसिद्द है और एयर लाइन्स [नागरिक उड्डयन ] में इंडिगो एयर लाइन्स को सस्ती और प्रॉफिट मेकिंग के लिए नंबर वन कहा जा रहा है मगर पिछले सप्ताह मणि पुर पोलिस ने सीमांत[पल्लेल] गाँव के समीप से 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ कुछ ड्रग्स तस्करों को भी पकड़ा ।दुर्भाग्य से इनमे से एक भारतीय सेना में कर्नल रैंक के अजय चौधरी और इंडिगो एयर लाइन्स के सहायक प्रबंधक ब्रिजेन्द्र सिंह भी पकडे गए हैं।सेना ने अपनी साख बचाने के लिए कार्यवाही के आदेश भी दे दिए हैं। Law , no doubt, will take its own course लेकिन प्रॉफिट मेकिंग एयर लाइन्स इंडिगो की तरफ से कोई ब्यान या स्टेटमेंट या स्पष्टिकरण ही नहीं दिया गया है।सिविल एविएशन मंत्रालय भी किंकर्तव्य विमुड दिख रहा है।यह बार्डर पर घटी एक सामान्य तस्करी के घटना नहीं है वरन राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी है | एक कर्नल की अशांत छेत्र में चार साल से पोस्टिंग और एक निजी एयर लाइन्स के एसिस्टेंट मैनेजर का यह अपराधिक गठबंधन की जांच निश्चित समय सीमा में पूर्ण की जानी चाहिए इसके लिए सेना को महज़ छेत्रिय पोलिस के भरोसे जांच को छोड़ कर अपनी जिम्मेदारी से बचने के बजाय स्वयम इसकी जड़ों तक जाने की जरूरत है|

डाक्टर मन मोहन सिंह ने आज हैदराबाद बम्ब ब्लास्ट के पीड़ितों का दुःख दर्द बांटा:सहायता का आश्वासन दिया

डाक्टर मनमोहन सिंह ने आज रविवार २४ फरवरी को हैदराबाद बम्ब ब्लास्ट के पीड़ितों का दुःख दर्द बांटाऔर इस संकट की घड़ी में धेर्य नहीं खोने के लिए हैदराबाद के नागरिकों को धन्यवाद और बधाई दी | उन्होंने घटनास्थल के निरीक्षण के साथ ही यशोदा [१५ मिनट्स]और ओमनी[१० मिनट्स] [ yashoda and Omni. ] हॉस्पिटल्स में घायलों के दुःख दर्द को बांटा और सभी प्रकार की सहायता का आश्वासन दियाऔर व्यवस्थापकों के दिशा निर्देश भी दिए|पी एम् ने स्वयम कहा कि मै आप लोगों का दुःख दर्द बांटने आया हूँ |पी एम् का स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने किया। इसके फौरन बाद उनका काफिला दिलसुखनगर और फिर यशोदा अस्पताल की तरफ मुड़ गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। यहां पर उन्होंने पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि वह यहां पर पीड़ितों का दर्द बांटने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि इस हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि गुरुवार को पांच मिनट्स के अंतराल में हुए दो बम ब्लास्ट में 16 लोगों की मौत हो गई थीऔर ११९ घायल हो गए| प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हैदराबाद के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए गुरुवार को हुए विस्फोटों के स्थलों का आज दौरा किया और अस्पतालों में भर्ती घायलों से मुलाकात की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शांति की अपील करते हुए नगर के लोगों की सराहना की कि वे उकसाने वाली कार्रवाई से अप्रभावित रहे।
प्रधानमंत्री ने अस्पतालों में विस्फोट पीड़ितों से मुलाकात करने के बाद कहा, मैं यहां हैदराबाद के लोगों का दुख बांटने आया हूं। मैं शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करना हूं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को सभी मेडिकल सहायता का आश्वासन दिया है। दिल्ली से वायुसेना के एक विशेष विमान से हैदराबाद पहुंचे मनमोहन सिंह ने कहा, राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि इलाज के लिए हर मदद दी जाएगी।
प्रधानमंत्री ने शांति की अपील करते हुए कहा, मैं लोगों से दुख की इस घड़ी में शांति बनाए रखने का आह्वान करता हूं। मुझे खुशी है कि हैदराबाद के लागों ने उकसाने वाली पर ध्यान नहीं दिया। प्रधानमंत्री ने विस्फोटों की निंदा करते हुए कहा था कि इस कायराना हरकत के जिम्मेदार लोग दंड से नहीं बच सकेंगे।
विस्फोटों में घायल हुए के परमेश्वर की मां को दिलासा देते हए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके पुत्र का हरसंभव ख्याल रखा जाएगा।
दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी से ऐसे उपाय करने को कहा, जिसके तहत विस्फोटों के कारण शारीरिक रूप से अशक्त हो गए और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रोजगार मुहैया कराया जा सके।
डाक्टर मनमोहन सिंह ने मुख्यमंत्री और राज्य के मंत्रियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने मामले की जांच में हुई प्रगति से उन्हें अवगत कराया। प्रधानमंत्री को बताया गया कि क्लोज सर्किट कैमरों से मिले फुटेज और जेल में कुछ संदिग्ध लोगों से हुई पूछताछ से ‘ठोस सुराग’ मिले हैं। डीजीपी ने प्रधानमंत्री से कहा, हम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ तालमेल में काम कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्दी ही मामले को सुलझा लिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की तीन घंटे की यात्रा के दौरान उन्हें सूचित किया कि हैदराबाद में निगरानी बढ़ाने के लिए करीब 3500 क्लोज सर्किट कैमरे लगाए जा रहे हैं।

पेड के नीचे दबने से एक फार्मेसिस्ट की मृत्यु:मेडिकलकालेज के प्रचार्या का घेराव

[मेरठ]पश्चिमी विक्षोभ के लौटने से आई बारिश और हवाओं के तेज़ चलने से गिरे सफेदे के एक पेड के नीचे दब कर महिला फार्मेसिस्ट की मृत्यु हो गई| लाला लाज पत राय में आज सुबह डाक्टर ऋषि पाल की पत्नी श्रीमती रेखा अपनी ड्यूटी के लिए परिसर स्थित निवास से निकली मार्ग में अचानक युकेलिप्टस [सफेदे] का पेड जड़ से उखड कर गिर गया जिसके नीचे श्री मति रेखा दब गई |उन्हें परिसर के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया इससे परिसर में असंतोष की लहर दौड़ गई|आक्रोशित स्टाफ ने कालेज के प्रचार्या और अधीक्षक को बंधक बना लिया |डाक्टर डर कर वार्ड छोड़ कर भाग खड़े हुए | इमरजेंसी वार्ड में तत्काल पहुंचाई गई श्रीमती रेखा को जिन उपकरणों पर रखा गया उन्हें ख़राब बताया जा आरहा है जिसके फलस्वरूप घायल को बचाया नहीं जा सका| जिससे स्टाफ सदस्य भड़क गए और हंगामा किया |मेडिकल कि सेवायें ठप्प कर दी गई|मरीज असहाय नज़रआये

पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर अपने रोद्र बारिश का रूप धरे लौट आया है

पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर अपने रोद्र रूप के साथ लौट आया है रात से ही बारिश और तेज़ हवाएं जन जीवन को प्रभावित करने में लगी हैं| उत्तर प्रदेश में बारिश का पैमाना ढाई के अंक को छू गया है| सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में बेहद परेशानी का सामना करना पडा |कंकर खेडा में प्रभु दयाल ढल्ला के निवास पर आयोजित माता के जागरण के बीच लग भाग तीन बजे यकायक पंडाल कांप उठे|भक्तों ने छाते हाथ में लेकर जय माता दी के जय कारे लगाने शुरू कर दिए| इसके अलावा आज सुबह लाला लाज पत राय मेडिकल कालेज में सफेदे का एक पेड गिरने से एक विवाहिता नर्स की मृत्यु हो गई| डाक्टर ऋषि पाल की पत्नी फार्मेसिस्ट श्री मति रेखा ड्यूटी पर जाते समय पेड के नीचे आकर दब गई | घायल अवस्था में निकाली गई फार्मेसिस्ट को जीवन दान देने के लिए इमरजेंसी के उपकरण काम नहीं कर पाए| इससे परिसर स्थित चिकित्सा जगत में असंतोष व्याप्त हो गया| मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह पूरा सप्ताह प्रभावित रहेगा| उधर पहाडी छेत्रों में बर्फबारी की सूचना है |

हिमाचल प्रदेश में भाजपा से सत्ता वापिस लेने के बाद अब कांग्रेस ने बाबा राम देव से 96 बीघा जमीन भी छीनी

[सोलन/दिल्ली ]हिमाचल प्रदेश में भाजपा से सत्ता वापिस लेने के बाद अब कांग्रेस ने बाबा राम देव से 96 बीघा जमीन भी छीन ली है|माना जा रहा है कि कांग्रेस की खिलाफत करने की सज़ा के रूप में योग गुरु राम देव को यह उलट आसन सिखाया जा रहा है|
योग गुरु बाबा रामदेव को लीज पर दिए गए करीब 96 बीघा भूमि के आवंटन को रद्द करने के साथ ही हिमाचल में कांग्रेस की सरकार ने वहां चल रहे अनुष्ठान को खंडित किया और पतंजलि योगपीठ परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे एसपी सोलन, एसडीएम कंडाघाट दल-बल के साथ साधुपुल परिसर पर कब्जा कर लिया।
एसडीएम कंडाघाट एलआर वर्मा ने डीएम सोलन की ओर से आर्डर पतंजलि योग पीठ के संयोजक रामेश्वर दत्त कौशिक को दिया। पतंजलि योग पीठ को दिए गए आर्डर में लिखा गया है कि कंपीटेंट अथॉरिटी ने आपकी लीज कैंसिल कर दी है। लीज खत्म होने के बाद अब योगपीठ जमीन की मालिक नहीं है, इसलिए जमीन को भवनों सहित सरकार के हवाले किया जाए।
आर्डर मिलने के बाद कुछ देर चले ड्रामे के बाद योगपीठ ने परिसर खाली कर दिया और शाम को जमीन के सरकारी अधिग्रहण का नोटिस मुख्य गेट पर चस्पा दिखाई दिया|

घटना क्रम

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार २२ फरवरी शुक्रवार दोपहर को परिसर के आसपास पुलिस हलचल देख पतंजली योग समिति ने अनुष्ठान शुरू कर दिया। कुछ स्थानीय लोग भी समर्थन में अनुष्ठान में बैठे। दोपहर 2.30 बजे एसपी सोलन, एसडीएम कंडाघाट दल-बल के साथ पहुंचे। जमीन खाली करने के लिए घोषणा हुई। लेकिन लाउडस्पीकर पर मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान जारी रहा। पुलिस ने केंद्र की लाइट काट दी और जवानों ने भी पोजिशन ले ली। पुलिस को पोजिशन लेता देख पतंजलि योग समिति के पदाधिकारियों, ग्रामीणों और प्रशासन के बीच चर्चा हुई। करीब दो घंटे के बाद एसडीएम ने अनुष्ठान को खंडित करने की प्रक्रिया पूर्ण की और कब्जा लिया |

बाबा रामदेव की प्रतिक्रया

ताजा घटनाक्रम के बाद बाबा रामदेव के 27 फरवरी को साधुपुल आने पर अब संदेह हो चला है| हालांकि योग गुरु बाबा का यह घोषित दौरा आधिकारिक रूप से रद्द नहीं हुआ है। यह आयोजन कहां होगा? यह अभी साफ नहीं है। सरकार की इस कार्यवाही को बिना नोटिस दिए, बिना सुनवाई किए एकतरफा कार्रवाई बता कर योगपीठ द्वारा इस मसले पर हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाने की भी बातें सुनी जा रही हैं|

भाजपा का स्टैंड

भाजपा सरकार के समय स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री रहे डा. राजीव बिंदल ने पूरी कार्रवाई को शर्मनाक कदम बताया है। इससे निवेशक राज्य के रूप में हिमाचल की बदनामी पूरे देश में होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने आयुर्वेद एवं पर्यटन विकास और जड़ी बूटियों के विपणन के नजरिए से यह कदम उठाया था। लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे राजनीतिक चश्मे से देखा। इसके विपरीत उत्तराखंड में पतंजलि योगपीठ को कांग्रेस की सरकारों का हमेशा सहयोग मिला है।

घटनाक्रम

[१] इससे पूर्व जनवरी 2010: धूमल सरकार की कैबिनेट ने बाबा रामदेव को सोलन के साधुपुल में 28 एकड़ (करीब 96 बीघा) भूमि लीज पर दी और पतंजलि योगपीठ का दूसरा केंद्र हिमाचल में स्थापित करने का निमंत्रण दिया
[२]जून 2010: बाबा रामदेव ने मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की उपस्थित में परिसर में भूमि पूजन और शिलान्यास किया। हालांकि यहां निर्माण कार्य 2011 के अंत में शुरू हुआ।
[३]जनवरी 2013: नई कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री कौल सिंह ने शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला में कहा कि बाबा रामदेव को गैरकानूनी तरीके से लीज पर जमीन दी गई है, जिसकी जांच करने की घोषणा की गई ।
[४]19 फरवरी 2013: कैबिनेट ने लीज डीड रद्द कर दी।
22 फरवरी 2013: डीसी सोलन ने लीज रद करने का आर्डर पतंजलि योगपीठ को सुनाया। एसडीएम कंडाघाट ने पुलिस की मदद से परिसर अपने कब्जे में लिया।

बसपा सुप्रीमो माया वती ने आतंकवाद से लड़ने के लिए संसद में सरकार को तीन सूत्र सुझाये

बहुजन समाजवादी पार्टी[B S P ] सुप्रीमो माया वती[राज्य सभा] ने आज संसद में चल रही बहस में हिस्सा लेते हुए आतंक वाद से लड़ने के लिए केंद्र सरकार को ३ सूत्रीय सुझाव दिए| उन्होंने कहा की आतंक वाद से लड़ाई को केवल राज्यों के भरोसे नही छोड़ा जा सकता |इस छेत्र में राज्यों के पास सीमित जानकारी होती है ऐसे में तत्काल कार्यवाही नहीं हो पाती| अत आतंक वाद से लड़ाई के लिए केंद्र को अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी|उन्होंने कहा कि सूचना तंत्र को मजबूत करके आतंक वादियों के ग्रुप +उनके ठिकाने और उनके समर्थकों के खिलाफ यौजना बद्द तरीके से कमर तोड़ने वाली कार्यवाही करने होगी इसके लिए पूरा सदन सरकार के साथ है|

मुलायम सिंह यादव ने हैदराबाद ब्लास्ट पर कडा रुख अपनाते हुए लोक सभा में कड़े प्रश्न किये

हैदराबाद में हुए कल बम ब्लास्ट पर लोक सभा में आज समाज वादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कडा रुख दिखाया और सरकार से विफलता पर केडे प्रश्न किये| मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज पूरी देश भक्त फौज है| संसद का सपोर्ट सरकार को है और आतंकवाद पर पूरा देश सहयोग देने को सदैव तैयार है |इस पर भी आतंक वादी हमले हो रहे हैं और निर्दोष मारे जा रहे हैं|सरकार का यह फेल्यौर है|इसके कारण सरकार द्वारा दश को बताने चाहिए |आज कोई भी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहा |पैदल या वाहन सवार भी दहशत में जी रहा है| इससे निबटने के लिए सरकार की अगर कोई रण नीति हैं तो उसे देश को बताया जाना चाहिए|

संसद में बजट सत्र को आज हैदराबाद में हुए कल के बम ब्लास्ट का ग्रहण लगा

बजट सत्र आज को हैदराबाद में कल हुए ब्लास्ट का ग्रहण लग गया |संसद की कार्य वाही भारी हंगामे की भेंट चढ़ गई और संसद के के दोनों सदनों को बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया|आज सदन में सबसे पहले हैदराबाद में मारे गए निर्दोष नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया |दो मिनट मुश्किल से खत्म ही हुए थे की लोक सभा और राज्य सभा में शोर शराबा शुरू हो गया | राज्यसभा में भाजपा के नेता वेंकैय्या नायडू प्रश्न काल को समाप्त कर के हैदराबाद बम ब्लास्ट पर चर्चा की मांग कर रहे थे|इसके लिए मंत्री राजीव शुक्ला को भी बोलने नहीं दिया गया| केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री आर पी सिंह ने बताया की गृह मंत्री ढाई बजे तक संसद में आयेंगे | लोक सभा में भी अनेक सदस्य वेळ में आ कर श्री लंकाँ के प्रेजिडेंट के विरुद्ध नारे बाज़ी करते देखे गए| लोक सभा में स्पीकर मीरा कुमार और राज्य सभा के चेयर मैन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की तमाम अपीलों के बावजूद जब शांति नहीं बनी तो दोनों सदनों की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई| प्रधान मंत्री डाक्टर मन मोहन सिंह ने इस बजट सत्र में सकारात्मक और विकास के मार्ग खुलने की आशा व्यक्त की थी मगर फ्लोर मैनेजमेंट अ बेहद कमजोर दिखा

नोयडा में पहले दिन के हड़तालियों ने आज आठ सो करोड़ रुपयों का नुक्सान और अनेकों को घायल भी किया

प्रधान मंत्री की हड़ताल नहीं करने की अपील को ठुकरा कर हड़ताल की गई| हड़ताली नेताओं की शांति पूर्वक अहिंसक आन्दोलन की अपील दरकिनार करके नोएडा और अम्बाला में हिंसा हुई |इससे हड़ताल की सफलता पर स्वाभाविक प्रश्न चिन्ह लगाया जाने लगा है|: नॉएडा फेस २ में तो हिंसक घटनाओं के कारण ६०० से लेकर ८०० करोड़ तक का नुक्सान होने के बात कही जा रही है|
ट्रेड यूनियनों की दो दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के पहले दिन आज २० जनवरी को दिल्ली से सटे नोएडा में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यकायक हंगामा शुरू कर दिया और कई फैक्टरियों में तोड़फोड़ की गई| कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त किया गया आगजनी और तोड़-फोड़ में कथित रूप से शामिल 32 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। फेक्ट्री मालिकों द्वारा बताया जा रहा है कि उग्र प्रदर्शनकारियों ने पहले फैक्टरियों में तोड़फोड़ शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें काबू करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में एक व्यक्ति बेहोश हो गया, जिसके बाद गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों को आग लगा दी। इसके बाद आग पर काबू करने के लिए पहुंची फायर ब्रिगेड को भी नहीं बख्शा और तोड़फोड़ जारी रही | फेक्ट्री मालिकों का आरोप है कि हड़तालियों ने फेक्टरियों में तोड़ फोड़ के अलावा सामान की लूट भी की |
बताया जा रहा है कि पांच बसों समेत 40 गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई, जबकि हिंसा में 12 लोग जख्मी हो गए। इनमें पांच पुलिसकर्मी भी हैं। इस हिंसा को समय पर नहें रोक पाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और पोलिस दोनों की आलोचना की जा रही है| वैसे यूपी पुलिस ने इस घटना को देखते हुए बंद के दूसरे दिन खास चौकसी बरतने की घोषणा कर दी है। आगजनी की ये घटना नोएडा सेक्टर 82 और 83 में हुई है.नोएडा फेज-टू में हड़ताल समर्थक हड़ताल के दौरान भड़क गए और उन्होंने कई वाहनों में आग लगा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने नोएडा फेज-टू के हौजरी कांप्‍लेक्‍स की करीब 400 फैक्ट्रियों में तोड़फोड़ की। फेज-टू के सीओ की गाड़ी भी प्रदर्शनकारियों ने जला दी। नोएडा के सेक्टर-63 में भी तोड़फोड़ हुई। नोएडा के सेक्‍टर 57 और लेबर चौक के आसपास के ऑफिसों में हड़ताल समर्थकों ने जमकर उत्‍पात मचाया। नोएडा पुलिस के अलावा गाजियाबाद से भी पुलिस बल को बुलाया गया। एडीजी (एनसीआर) ओपी सिंह ने एहतियातन नोएडा पहुंचकर खुद हालात का जायजा लिया। कई प्रदर्शनकारियों पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उधर अम्बाला में एक व्यक्ति के मारे जाने का समाचार है|
वरिष्‍ठ माकपा नेता श्रीमति वृंदा करात ने हिंसा की घटनाओं की निंदा की। इंटक अध्‍यक्ष संजीवा रेड्डी ने कहा कि हम शांतिपूर्वक हड़ताल कर अपनी बात सरकार तक रखना चाहते हैं, लेकिन ऐसी हिंसा के हम कतई पक्षधर नहीं है। यह सही नहीं है। हमें अफसोस है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस घटना की संगठन जांच-पड़ताल करेगा और संगठन के संबंधित पदाधिकारियों से इस बाबत जवाब मांगा जाएगा।