Ad

Category: Pakistan

पंजाब विधान सभा में नवजोत सिंह सिद्धू मुर्दाबाद के नारे लगे

[चंडीगढ़,पंजाब] सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम के विरोध में विधान सभा में नारे लगे |
पंजाब असेंबली में आज वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बजट प्रस्तुत किया |उनके भाषण के दौरान शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने जम कर नारे बाजी की
सदन में नवजोत सिंह सिद्धू मुर्दाबाद के नारे लगे और सिद्धू के पाकिस्तानी नेताओं के साथ खींचे गए अनेक फोटो भी लहराए गए |
गौरतलब हे के बीते दिनों पंजाब के कैबिनेट मिनिस्टर नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलवामा टेररिस्ट अटैक पर अपनी टिप्पणी देते हुए पाकिस्तान का बचाव किया था| तभी से सिद्धू विपक्षियों के निशाने पर हैं|
अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू पर इस आक्रमण की कमान संभाली|मालूम हो के सिद्धू मजीठिया पर लगातार ड्रग माफिआ के सरंक्षक होने का आरोप लगाते आ रहे हैं|

पुलवामा ते गल दा फ़ुहाड पे गया,गलां गलां व्हिच सिद्धू गल फा पेगया


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चेयर लीडर

औए झल्लेया ये क्या हो रहा है?हसाड़े सोणे नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान से बातचीत का दानिशमंद सुझाव दिया तो ये सारे अकाली और भाजपाई इनके पीछे ही पढ़ गए| कपिल शर्मा शो से टी इन्ह्ने हटवा ही दिया अब मंत्रिपद से भी हटवाने के लिए सोशल मीडिया पर भी ऐसी की तैसी किये जा रहे हैं |राजनीती का स्तर कितना गिरा दिया इनलोगों ने

झल्ला

चतुर सुजान जी !
“माढ़ा मित्तर किसे दा ना होवै ,सारा मुल्क ही बैरी पे गया” इसीलिए “पुलवामा ते गल दा फ़ुहाड पे गया
गलां गलां व्हिच #सिद्धू गल फा पेगया ”

SAD Asks Rahul Gandhi to Expel Sidhu from Congress For Pak Controversy

[Chd,Pb]SAD Asks Congress to Expel Sidhu from Party For Pak Controversy
Shiromani Akali Dal Saturday asked Congress president Rahul Gandhi to expel Punjab Cabinet minister Navjot Singh Sidhu from the party for calling for dialogue with Pakistan even after the Pulwama terrorist attack in which 40 CRPF jawans died.
Though Sidhu had condemned the “cowardly” attack by a Pakistan-based terror group, he had also called for dialogue to find a “permanent solution” to end the bloodshed.
Sidhu, who had attended the swearing-in ceremony of Imran Khan as Pakistan prime minister last year, had said, “For a handful of people, can you blame the entire nation and can you blame an individual?”
SAD leader Bikram Singh Majithia said if the Congress president does not sack Sidhu, it would mean his statement was “made at the direction of Rahul Gandhi”.
The Akali leader said the credibility of Chief Minister Amarinder Singh was also on test.

Cine Employees Demand Ban On Navjot Singh Sidhu

[Mumbai] Cine Employees Demand Ban On Navjot Singh Sidhu For His Latest Comments On Relations With Pakistan
The Federation of Western India Cine Employees (FWICE) has called for ban on cricketer-turned-politician Navjot Singh Sidhu over his controversial comments in the wake of the Pulwama terror attack.
Sidhu, who appears on “The Kapil Sharma Show”, had condemned the incident but courted a controversy when he asked whether an entire nation can be blamed for a handful of people.
He was among the invitees for the swearing-in ceremony of Imran Khan as Pakistan prime minister last year.
The Punjab cabinet minister’s comments sparked an uproar on social media, with many people asking for his removal from “The Kapil Sharma Show”.
In a statement sent to Sony Entertainment Television on Saturday, FWICE said Sidhu should apologise for his comments that have “not only disturbed the sentiments of the nation, but also have been taken as of an anti-Indian nature”.
There have been reports of Sidhu being sacked by the channel from “The Kapil Sharma Show”, but there is no official confirmation.
The reports claimed that actor Archana Puran Singh, who has been a judge on few comedy shows, has replaced Sidhu.
The actor, however, has rubbished the reports.
Forty CRPF personnel were killed and five injured on Thursday in one of the deadliest terror attacks in Jammu and Kashmir when a Pakistan-based Jaish-e-Mohammad suicide bomber rammed a vehicle carrying over 100 kg of explosives into their bus in Pulwama district.

कैप्टेन ने कहा बहुत हो गया अब मुंह तोड़ जवाब दो :पुलवामा आतंकी हमला

[चंडीगढ़,पंजाब]कैप्टेन ने कहा बहुत हो गया अब मुंह तोड़ जवाब दो :पुलवामा आतंकी हमले पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा “यह उन्हें सबक सिखाने का समय है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति की बात करते हैं और सेना प्रमुख युद्ध की बात करते हैं।”
कैप्टेन नीत पंजाब विधानसभा ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की और विधायकों ने सदन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।
पंजाब विधानसभा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की शुक्रवार को कड़ी निंदा की और पूरे दिन के लिये सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिये एक प्रस्ताव पारित किया। बृहस्पतिवार को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब बहुत हो गया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया।

पुलवामा अपराध के विरोध में भारत ने पाक को दिया मोस्टफवोर्ड नेशन दर्जा वापिस लिया

[नई दिल्ली]भारत ने पाकिस्तान को १९९६ से दिया मोस्ट फवोर्ड नेशन का दर्जा वापिस लिया
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया के अब सेना को पाकिस्तान को जवाब देने के लिए पूरी स्वतंत्रता [फ्री हैंड्स]दे दी गई है|आतंकवादी देश को घेरने के लिए संयुक्त राष्ट्र में दबाब बनाया जाएगा |पुलवामा जघन्य अपराध में शहीद हुए जवानों के सम्मान में २ मिनट का मौन रखा गया

Nanak Dev a Universal Guru So Open Kartarpur Corridor For All:Capt

[Chd,Pb] Nanak Dev a Universal Guru So Kartarpur Corridor Must Be Opened For All
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on Wednesday protested against Pakistan’s proposal to allow only Sikh pilgrims to visit Kartarpur Sahib Gurdwara, pointing out that Sri Guru Nanak Dev Ji was a universal Guru, revered by followers of all religions, especially Hindus.
The Chief Minister has urged the Indian government to take up the issue with Islamabad when the latter sends its draft agreement for regulating entry into its territory through the Kartarpur Corridor.
There was for years the tradition of Hindu families converting their eldest sons to Sikhism, the Chief Minister further noted, adding that the influence of Sikhism in India was so strong that to exclude members of other religions was not something that Pakistan
file photo
.

Capt Lambaste Sampla For Denying Travel Permit For Kartarpur Sahab

[Chd,Pb] Capt Lambaste Sampla For Denying Travel Permit to Sangat For Kartarpur Sahab
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has lambasted Union Minister and former Punjab State BJP President Vijay Sampla for trying to scuttle the dreams of the Sikh community by unnecessarily complicating the process of travel and darshan at the historic Kartarpur Sahib Gurdwara.Earlier Capt wrote a letter to Union Home minister for Passport Waiver For Sangat To Cross Kartarpur Corridor
The statement of Vijay Sampla rejecting the possibility of Passport waiver and making visa mandatory for the poor and illiterate pilgrims crossing the Kartarpur Sahib Corridor had once again shown that neither the ruling Bhartiya Janata Party (BJP) nor its ally SAD were interested in facilitating the devotees by making travel hassle-free, said the Chief Minister.
Sampla’s claim that all Punjabis had Passports was highly irresponsible and wrong, and showed how misinformed and disconnected from the masses the Minister was,
Capt Said,A Travel Permit could suffice to regulate entry and exit through the Kartarpur Corridor, with any official document, like the Aadhar card (which has biometric details of the citizens), as identification proof for those seeking to travel through the Corridor,

वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान नहीं मगर राजस्थान के मसाला मेले में निमंत्रण की संभावना

[जयपुर] वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान नहीं मगर राजस्थान के मसाला मेले में निमंत्रण की संभावना | राजस्थान में मई माह में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले को अंतराष्ट्रीय स्वरुप देने के लिए सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी आमंत्रित किया जायेगा जिनमे पाक भी शामिल है|इससे पूर्व रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने पाकिस्तान की सहभागिता को नकारा था | उसके पश्चात् एक नै पोस्ट अपलोड की गई जिसमे पाकिस्तान शब्द को हटाया गया है जिसका अभिप्राय लगाया जा सकता है के अब पाकिस्तान को आमंत्रित किया जाएगा|उधर वाइब्रेंट गुजरात में पाकिस्तान की भागेदारी को नकारा जा चूका है|
राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड की गई नई पोस्ट के अनुसार
सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी किया जायेगा आमंत्रित
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बुधवार को बताया कि सहकारिता विभाग इस वर्ष मई माह में जयपुर के निवासियों को राजस्थान ही नहीं भारत के अन्य प्रदेशों के उत्कृष्ट मसालों की सौगात उपलब्ध कराने जा रहा है। आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले को इस बार अन्तरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करने का निर्णय किया गया है और इस मेले में सार्क देशों की सहकारी समितियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रदेश के अधिकतर जिलों में विशिष्ट मसालों की उपज होती है जो उन जिलों की पहचान है। उन्होंने बताया कि नागौर की मैथी एवं कैर सांगरी, सोजत की अथाना मिर्च एवं मेंहदी, जालोर भीनमाल का जीरा, कोटा रामगंजमण्डी का धनिया, मथानिया की मिर्च, कोटा-बूंदी का चावल एवं पोहा, प्रतापगढ़ की हींग व आम पापड़ की अपनी पहचान है। हमारी सहकारी संस्थायें उनकी उपज के क्षेत्र से ही उनका संधारण एवं प्रसंस्करण कर उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायेंगी ताकि उनकी महक एवं शुद्धता बरकरार रहे।
डॉ. पवन ने बताया कि मेले में केरल की लोंग, कालीमिर्च, इलायची सहित लिक्विड मसाले, तमिलनाड़ु की हल्दी, कुंकुम, धनिया, मिर्च के पाउडर, गुंटूर आन्ध्र प्रदेश की मिर्च, नार्थ ईस्ट प्रदेशों के मसाले, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश के नामचीन उत्पाद उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर वासियों को दक्षिण भारतीय व्यंजनों के स्वाद से रूबरू कराने के लिये रेडिमेड सांभर एवं रसम के मसाले भी उपलब्ध करायें जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मेले में प्रदेश के सभी संभागों तथा अन्य राज्यों से आने वाली सहकारी संस्थाओं को अलग-अलग डोम में स्टॉल आवंटित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि मेले में मसालों की फ्लेवर एवं शुद्धता बनाये रखने के लिये पिसाई मशीन लगाई जायेंगी ताकि उपभोक्ता साबुत मसालों की अपने सामने पिसाई करवा सकेगा। यह निःशुल्क होगी।
रजिस्ट्रार ने बताया कि मेले में भुसावर के अचार एवं मुरब्बे, आगरा का पैंठा एवं दालमोठ, राजसमन्द की ठण्डाई, सवाईमाधोपुर का खस का शरबत, कोटा का शरबती गेहूं, सीकर का प्याज भी उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं को बच्चों के साथ मसालों की खरीददारी में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये किड्स जोन भी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जायेगा जिससे आगन्तुक खरीददारी के साथ-साथ दिन भर की थकावट को दूर कर सके।
डॉ. पवन ने बताया कि मेले का आयोजन भव्य तरीके से करने तथा जयपुर के वासियों को मसालों एवं खाद्य सामग्री के उत्ककृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की कमी न रहे इसके लिये कमेटियों का गठन कर दिया गया है।

No Pakistan Delegation at Vibrant Gujarat Summit: Rupani

[Ahmedabad]No Pakistan Delegation at Vibrant Gujarat Summit: Rupani.Rajasthan Govt has alsodecided not to invite Pakistan in its Masala Mela
As per Chief Minister Vijay Rupani ,Heads of state of some countries are expected to reach Gandhinagar for the 9th edition of the Vibrant Gujarat Summit beginning January 18.
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate the event and hold one-on-one meetings with the leaders on the sidelines of the summit.
There was a controversy when the Gujarat Chamber of Commerce and Industry (GCCI), while inviting global trade bodies for the investors’ meet, had also invited the Karachi Chamber of Commerce for the mega event.
Indo-Pak diplomatic ties have been strained in recent times over the issue of terrorism.
No Pakistani delegation was invited for the investor meets held in 2015 and 2017.
The summit was initiated in 2003 by Modi when he was the chief minister, to promote investment in Gujarat and to establish it as the preferred investment destination in India.