Ad

अनिलविज ने बाबा रामदेव+गौहत्या पर घिरी अपनी सरकार को उभारने के लिए गौमांस के समर्थकों को घेरा

[चंडीगढ़]बाबा रामदेव और गौहत्या के मुद्दों पर घिरी सरकार को उभारने के लिए अनिल विज ने गौमांस के समर्थकों को घेरा |
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गौहत्या के समर्थकों पर हमला बोलते हुए आज कहा कि
“आज के लिए गौहत्या पर सख्त क़ानून लाने के विरोध में कुछ लोग गौमास खाने वालों की भावना की कदर करने की दलील दे रहे हैं | यदि कल को कोई कौम मानव का मास खाने की आदत डाल ले तो क्या हमें उनकी भावना की भी कदर करनी होगी ?”सोशल साइट ट्विटर पर ट्वीट करके श्री विज ने एक तरह से गौमांस भक्षकों और उनके समर्थकों को समाज द्रोही कि संज्ञा देकर उनसे सख्ती से निबटने का सन्देश दे दिया है|
गौरतलब है कि गऊ हत्या पर प्रतिबंध लगाने लिए हरियाणा में भाजपा की सरकार तैयारी कर रही है। विधानसभा में चल रहे मौजूदा बजट सत्र में मनोहर लाल खट्टर की सरकार ऐसा कानून लाने कि घोषण भी कर चुकी है गोहत्‍या करने वाले को धारा ३०२ के अंतर्गत मौत की सजा देने का प्रावधान भी किया जा सकता है
डब्बा बंद गोमांस भी बेचने और रखने दोनों पर पाबंदी की जा सकती है । गायों की रक्षा और देखभाल के लिए प्रस्तावित ‘गोवंश संरक्षण और गऊ संवर्द्धन के लिए महाराष्‍ट्र सरकार भी कानून ला चुकी है।
गाय की तस्करी को लेकर पहले भी काफी सख्ती दिखाई जा चुकी है। इसकी आड़ में निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप भी लगते रहे हैं। ऐसे में नए कानून को लेकर विरोध होना तय माना जा रहा है।विधान सभा में इस बिल को रोकने के लिए आये दिन कोई न कोई हंगाम किया जा रहा है |बीते दिन योग गुरु बाबा राम देव
को हरियाणा में ब्रांड एम्बेसडर बनाये जानेपर हंगामा किया गया |मालूम हो कि बाबा राम देव भी गौ रक्षा और आयुर्वेद के सवयंभू ब्रांड एम्बेसडर हैं | उल्‍लेखनीय है कि विभिन्न एनजीओ द्वारा चलाई जा रही गोशालाओं में लगभग 3000 गायें हैं।इसके अलावा करीब डेढ़ लाख गायें खेतों या गलियों में आवारा घूमती हैं।केंद्र और पश्चिमी बंगाल में कांग्रेस की समर्थक रही टीएमसी के वरिष्ठ नेता और बुद्धिजीवी डेरेक ओ ब्रायन राज्य सभा में महाराष्ट्र में गौहत्या पर लगे प्रतिबन्ध का विरोध जता चुके हैं |इसके लिए उन्होंने गौमांस को गरीबों का भोजन बताया है इससे पूर्व भी नार्थ ईस्ट के कांग्रेस समर्थक सांसद गौमांस की पैरवी करते रहे हैं |महाराष्ट्र में भी विपक्ष राज्य सरकार के कानून की मुखालफत कर रहे हैं |